WHATS KNOWLEDGE

भारत के महान नेताओ की कहानिया indian great leaders stories in hindi.

आज हम आपके साथ भारत के कुछ great leaders के जीवन के कुछ किस्सो के बारे में बतायेंगे  जिन्हें पढ़कर आप समझ जाएंगे की आखिर उनका व्यक्तित्व इतना प्रसिद्ध किस वजह से था. यह उन व्यक्तियों में से एक हैं जिनकी आज के समय में भारत को बहुत जरुरत हैं.

indian great leaders Story 1 – बाल गंगाधर तिलक

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एक बार अपने दफ्तर में बैठे एक राष्ट्रीय महत्व के प्रश्न पर विचार विमर्श कर रहे थे। वह प्रश्न बडा ही पेचीदा और देश के भविष्य से जुडा हुआ था। अचानक तिलक के पास एक व्यक्ति हांफता हुआ आया और उनसे बोला- आपके पुत्र की तबीयत बहुत खराब हो गई है, आपको तुरन्त घर बुलाया है।

तिलक ने हां की मुद्रा में सिर हिला दिया और फिर सहयोगियों से उसी प्रश्न पर विचार करने लगे कुछ देर बाद एक सहयोगी को याद आया कि तिलक-जी को घर जाना था यह सोच उसने तिलक जी को कहा आप इस समय घर पहूंचिए, हम लोग कल दोबारा इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर लेंगे।

तिलक ने कहा- मैंने डाक्टर को खबर भिजवाई है जो भी होना होगा वह होकर ही रहेगा। मैं उसे रोक नही पाउंगा। जबकि यह प्रश्न उस मामले से कई अधिक आवश्यक है। क्योंकि यह सारे देश से जुडा हुआ प्रश्न है। यह कहकर वह फिर उसी समस्या पर विचार करने लगे। विचार-विमर्श बहुत देर तक चलता रहा, कईं ऐसे मुद्दे थे जिन पर बहुत विचार करने की आवश्यकता थी।

ऐसे में लोकमान्य तिलक जी को वहां बहुत अधिक समय लग गया। अन्ततः उस समस्या का सही हल खोज निकाला गया,  शाम   को   जब   थके   हारे   घर   पहूं चे   तो   उनका पुत्र   इस   संसार   से   वि दा   हो   चुका   था । ऐसे थे लोकमान्या बालगंगाधर तिलक उनमें राष्ट्रीयता की भावना कुट कुट कर भरी हुई.

indian great leaders Story 2  – स्पष्टवादी   तिलक

बाल्यावस्था से ही बालगंगाधर तिलक निडर व सत्यवादी थे |

एक दिन उनकी कक्षा के छात्रों ने मूंगफली खाकर छिलके फर्श पर ही डाल दिए | शिक्षक ने जब कक्षा में प्रवेश किया तो फर्श पर बिखरे छिलकों को देख कर छात्रों से पूछा, ‘मूंगफली के छिलके किसने डाले हैं ?’

सब छात्र चुप रहे | कोई कुछ नहीं बोला, तब शिक्षक ने सबको खड़ा कर दिया और क्रोधित होकर सबके हाथों पर दो-दो डंडे मारे | जब तिलक का नंबर आया तो वह दो टूक शब्दों में बोले, ‘सर, मैंने मूंगफली खाई ही नहीं तब मेरे द्वारा छिलके फेंकने का सवाल ही कहाँ उठता है, इसलिए न मै दोषी हूँ और न ही मार खाऊंगा |’

‘तब मूंगफली खाकर यह छिलके किसने फेंके… बताओ ?’ ‘सर, में किसी की चुगलखोरी भी नहीं करता, यह मुझे पसंद नहीं है | इसलिए किसी अन्य छात्र का नाम भी नहीं बताऊंगा और मार तो में बिलकुल भी नहीं खाऊंगा |’

इस स्पष्टवादिता से उनका स्कुल अवश्य छूट गया | लेकिन इसी के बल पर भविष्य में वह भारत माँ के महान सपूत अवश्य बन गए |

indian great leaders Story 3 -सरदार पटेल

सरदार वल्ल्भभाई पटेल फौजीदारी के सुप्रसिध्द वकील थे | वह एक केस की पेशी कर रहे थे | मसला काफी संगीन था, जरा भी असावधानी बरती जाती तो संभव था की अभियुक्त को फांसी की सजा हो जाती | इसलिए वह गंभीर होकर जिरह किए जा रहे थे |

उसी समय किसी व्यक्ति ने उनके नाम का एक तार हाथ में था दिया | उन्होंने तार को पढ़ा और जेब में रख कर पून: पेशी करने लगे |

अदालत उठी तो वह जल्दी-जल्दी अहाते से बाहर निकले | उनको हड़बड़ाया देख उनके साथी वकील ने पुछा, ‘ क्या बात है ? तार किस का था ?’

वह बोले, ‘मेरी पत्नी का स्वर्गवास हो गया है ? तार उसी के बारे में था |’ साथी वकील बोला, ‘कमाल है | इतना बड़ा हादसा हो गया और तुम बहस करते रहे | ‘ सरदार पटेल बोले, ‘ करता भी क्या ? वह तो जा ही चुकी थी | क्या इसके पीछे उस अभियुक्त को भी चले जाने देता ?

indian great leaders Story 4  – बालक   राजेंद्र   की   निर्भीकता

उस किशोर को किसी कार्यवश गाँव से शहर की और जाना था | उसकी माँ ने उसे पांच सौ रुपये दिए और विदा करते हुए कहा, ‘बेटा, यह संसार सत्य पर ही टिका है, अत: सत्य को कभी मत छोड़ना |’

उस किशोर ने माँ के चरणो का स्पर्श किया और आशीर्वाद ले शहर की और चल पड़ा | मार्ग में कुछ लूटेरों ने उसे घेरकर कहा, ‘तेरे पास जो कुछ भी है, वह सब निकाल |’

किशोर ने बिना किसी हिचकिचाहट के पांच सौ रुपये निकाल कर दिखा दिए | लूटेरों ने उसकी तब भी तलाशी ली | लेकिन उन्हें कुछ और न मिला | तब वह उसे अपने सरदार के पास ले गए |

सारा वाकया सुनकर लूटेरों के सरदार को भी हैरानी हुई | उसने उस किशोर को गले लगते हूए कहा, धन्य है वह माँ जिसने तुम जैसे सच्चे व ईमानदार बालक को जन्म दिया |’

उस दिन के बाद से उन लूटेरों ने लूटपाट करना छोड़ दिया और सामान्य जीवन जीने की प्रतिज्ञा की | वह किशोर आगे चलकर स्वतंत्रता सेनानी व इस देश का प्रथम राष्ट्रपति बना जिसका नाम था – राजेंद्र प्रसाद |

prithviraj kapoor story-मिटटी   का   मोल  – The value of Mud

प्रसिध्द फिल्म अभिनेता प्राविराज कपूर का पृथ्वी थिएटर्स/theaters उन दिनों घाटी में चल रहा था | पृथ्वीराज कपूर ने क्षतिपूर्ति का एक नायाब तरीका निकाला | जब शो खत्म होता तो वह थिएटर के द्वार पर झोला फैलाकर बैठ जाते थे |

इस तरह जिसकी जैसी श्रद्धा होती, उस झोले में दानस्वरूप कुछ-न-कुछ डाल देता था | एक दिन एक युवक ने मुठ्ठी भर मिटटी उठाई और झोली में डालने लगा | तभी पृथ्वीराज ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा. ‘मित्र! भारत की इस मिटटी के मूल्य से तुम वाकिफ नहीं हो |

हम सब इसी मिटटी में पैदा हुए हैं | मेहरबानी करके इसे इस झोले में न डालकर मेरे सिर पर डाल दो | और वह मिटटी उन्होंने अपने सिर पर ही डलवाई | उनकी इस भावना को देख वह युवक पानी-पानी हो गया | उसकी जेब में जितने भी रुपये थे वह भी उसने दान कर दिए |

यह story हमारे साथ Sheenu Sharma ने शेयर की है. हम इस स्टोरी के लिए  उनका आभार प्रकट करते है

Name : Sheenu Sharma

Blog : hindimind.in

Interest – i likes to read and write inspirational stories and many other things.

यदि आप कोई पोस्ट हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है, पसंद आने पर हम आपका पोस्ट आपकी फोटो और प्रोफाइल के साथ अपने ब्लॉग पर जरूर छापेंगे. 

कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर कीजिये, हमारा फेसबुक पेज लाइक करे और अपने सुझाव कमेंट्स के माध्यम से दे 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Related Posts

रक्षाबंधन से जुडी कहानियाँ

AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप 10 व्यक्तियों की कहानी – Successful Person In India In Hindi

Successful person in india in hindi, भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप 10 व्यक्ति.

जिस प्रकार सूर्य की रौशनी (Sunlight) से सम्पूर्ण पृथ्वी (Earth) का अंधकार (Night) नष्ट हो जाता है और सम्पूर्ण जगत ( Whole World) प्रकाशवान (Lightness) दिखाई देता है सूर्य हालाकि छितिज (Top) पर होता है लेकिन उसके प्रकाश से दूर दूर तक रौशनी दिखाई पड़ता है ठीक उसी प्रकार हमारे देश की धरती पर ऐसे अनेक लोगो (Great Inspirational Person) ने जन्म (Born) लिया है जिनका जीवन (Life) लोगो के लिए प्रेरणा (Motivation) की मिशाल (Symbol) है और जब हमारे जीवन के पथ में अँधेरा (Darkness) दिखलाई पड़ता है तो इनके जीवन के आदर्श विचार (Great Thought) हम सभी को प्रेरणादायक मार्ग (Inspirational Way) का रास्ता दिखाते है.

तो आईये ऐसे ही 10 Inspirational People, Successful Person In India In Hindi के बारे में जानते है जो लोगो की Life के लिए Motivation का काम करते है और उनके द्वारा कही गयी महान बाते (Great Saying) सबको (People) सकरात्मक उर्जा (Positive Energy) से भर देती है.

जीवन को प्रेरित करने वाले 10 मोटिवेशनल व्यक्ति

10 best inspirational personalities of india in hindi.

तो आप सबके बीच आज हम ऐसे 10 लोगो के बारे में बताने जा रहे है जो हम सभी को कही न कही जीवन में प्रेरणा देते है हो, इन दस लोगो के नाम हमने अपने अनुभव के आधार पर बनाया है हो सकता है की आपको कोई और पसंद Motivational Persons हो अगर आपको यह Motivational लोगो की लिस्ट अच्छी लगे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताईयेगा और लोगो के बीच यह पोस्ट शेयर करना न भूले.

Table of Contents :-

Motivational Stories Of Famous Personalities In Hindi

1 Motivational Persons: – एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)

इन्सान अपने कर्मो के बदौलत ही इस दुनिया में पहचाना जाता है आप गरीब पैदा होते है ये कोई बड़ी बात नही लेकिन गरीबी में मरना हमारी खुद की कमजोरी होती है आज के ज़माने में जहा थोड़े से सफलता हासिल कर लेते है खुद को सबसे ऊचा समझने लगते है लेकिन कभी पेपर बेचकर घर की गुजारा कर जीवन की शुरुआत करने वाले एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने अपने जीवन में सफलता की वो हर बुलंदी को हासिल किया,

फिर भी पूरा जीवन सादगी की मिशाल पेश की और उनके द्वारा कहे गये अनमोल वचन जैसे “ सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए नीद तक खो देना बड़ी बात है” हर किसी के लिए उर्जा का कार्य करता है एक वैज्ञानिक के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का नाम “Missile Man” के नाम से से प्रसिद्द है और इस Motivational Persons के रूप में एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का नाम हम पहले स्थान पर रखते है.

पढ़े :- एपीजे अब्दुल कलाम की 5 कहानी

Great Man Of India In Hindi

2 Motivational Persons: – स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda)

भारतीय संस्कृति का सम्यक रूप से विश्वपटल पर प्रचार करने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है पूरी विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) का कहना था की “ किसी भी कार्य को करने के लिए तुरंत उठो, जागो और हमे तब तक नही रुकना है जबतक की हमारा लक्ष्य हासिल न हो जाए” और विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) द्वारा दिया गया भाषण (Speech) सभी के लिए अमृत का काम करता है पूरे विश्व को एक घर मानने वाले स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) के अनमोल विचार हम सभी को जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देते है.

Inspirational Stories Of Great Indian Personalities In Hindi

3 Motivational Persons: – अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha)

हमारे देश की यदि इतिहास को खंगाला जाए तो एक तरफ महिलाओ का जहा अबला कहा जाता रहा है तो दूसरी तरफ इसी धरती पर विरंगनाये भी हुई है जिनके हिम्मत और हौसलों के आगे पूरी दुनिया सलाम करती है इसकी कड़ी में अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) का नाम आता है एक तरफ जहा अपने खुद की कमजोरी से लोग टूट जाते है वही दूसरी तरफ अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) इन सबको किनारे करते हुई अपनी कमजोरी को ताकत बना लेती है कहा जाता है जहा लोग पैर होते हुए भी एवेरस्ट फतह की बात सुनकर दातो तले ऊँगली दबा लेते है,

लेकिन अरुणिमा सिन्हा भले ही हादसे में अपनी पैर गवा दी लेकिन अपनी बुलंद इरादे और हौसलों से एवरेस्ट फतह हासिल किया जो की हम के लिए जीवन में आगे बढने के लिए एक जीता जागता मिशाल है हर कोई खुद के मन से से हारा हुआ व्यक्ति भी अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा ले सकता है.

Motivational Person In Hindi

4 Motivational Persons: – संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

आज के ज़माने में जब 12वी क्लास का कोई भी लड़का अपने Career के सपने बुनता है लेकिन जीवन के उसी काल में संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) कुछ बड़ा करने की सोच के चलते लोगो को टेलीफोनिक Advice देना शुरू कर दिया था शायद जब कोई नया करना चाहता है तो शुरुआत ऐसे ही होती है एक फोटोग्राफर के रूप में संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) की वेबसाइट Imagebazaar .कॉम ऑनलाइन फोटो संग्रह का एक बहुत बड़ा केंद्र है,

और अपने प्रेरणादायक विचारो ( Motivational Speech) से आज के समय में युवाओ की पहली पसंद बन गये है और शायद आप कल्पना भी नही कर सकते है और Motivational Speaker के रूप में सबसे ज्यादा सर्च किये जाते है.

पढ़े :- संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार

Great Personalities Of India In Hindi

5 Motivational Persons: – शिव खेडा (Shiva Khera)

अक्सर कहा जाता है जब समय जीवन में लोगो की परीक्षा लेने लगता है तो अक्सर लोग टूट जाते है लेकिन कुछ लोग इन्ही विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए जीवन में हमेसा आगे बढ़ते चले जाते है और अपने अनुभवो के बल पर पूरी दुनिया को एक नई उर्जायुक्त राह दिखाते है इन्ही व्यक्तियों में से एक है शिव खेडा (Shiva Khera) जिन्होंने अपने जीवन में संघर्षो से निराशायुक्त जीवन को आशा में बदल दिया और आने इसी अनुभवो के बल पर युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत्र है जिसके कारण शिव खेडा (Shiva Khera) के चाहने वालो में ट्विटर पर लाखो लोग मौजूद है.

आप भी पढ़े :- शिव खेड़ा के अनमोल विचार Shiv Khera Quotes

Short Speeches By Famous Indian Personalities In Hindi

6 Motivational Persons: – चेतन भगत (Chetan Bhagat)

एक उपन्यासकार के रूप में चेतन भगत (Chetan Bhagat) सर्वाधिक बुद्धिमान माने जाते है वे एक भारतीय लेखक होने के साथ साथ Motivational Speaker भी है उनके द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी में उपन्यास सर्वाधिक बिकने वाले भारतीय उपन्यासकार है चेतन भगत (Chetan Bhagat) की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उनके द्वारा लिखे गये उपन्यास की 7 मिलियन प्रतिया बिक चूकी है यानी उनकी लिखी गयी बातो की मांग इतनी अधिक है जो सभी को प्रेरित करने का कार्य करती है.

पढ़े :- चेतन भगत के प्रेरक विचार

Famous Personalities Of India In Hindi

7 Motivational Persons: – अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

“एंग्री यंग मैन” के नाम से मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को “सदी के महानायक” के नाम से भी जाना जाता है अभिताभ बच्चन के जिस आवाज़ की दुनिया आज दीवानी है कभी इसी आवाज़ के चलते रेडियो के एक चैनल ने इन्हें काम देने से मना कर दिया था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस किरदार को निभाते है उसमे पूरी तरह से ढल जाते है जिसके जिसके चलते अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आज भी इस उम्र में लाखो फैन है,

यहाँ तक की उनकी उपलब्धी का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है की बड़ी बड़ी कंपनिया, NGO, सरकारे भी अपने प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को स्टार प्रचारक और ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुनती है उनके द्वारा अभिनीत टीवी पर पॉपुलर शो “कौन बनेगा करोडपति” इतना अधिक फेमस हुआ की टीआरपी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए. यदि कोई भी युवा यदि फ़िल्मी दुनिया में जाना चाहता है तो जरुर वह कही न कही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अभिनय से जरुर प्रभावित होता है और इनसे सीख लेते हुए आगे बढने की कोशिश करता है.

पढ़े :- अमिताभ बच्चन के 30 प्रेरक सुविचार

Great Person Biography In Hindi

8 Motivational Persons: – सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

मेहनत और लग्न के बल पर वो सबकुछ हासिल किया जा सकता है जो आप अपने जीवन में पाना चाहते है इसी कहावत को सत्य सिद्ध करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर एकदम सटीक बैठती है एक खिलाडी के रूप में क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट की दुनिया में रनों का एक ऐसा अम्बार लगाया है जिसे पार पाना बहुत ही मुश्किल है और शतको का शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाडी है और इसी उपलब्धी से भारत देश का नाम विश्व में रोशन किया है.

Draupadi Murmu Biography In Hindi

एक क्रिकेटर के साथ साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक अच्छे इन्सान भी है सचिन कहते है की मैंने अपनी तुलना कभी भी दुसरे से नही किया है ऐसे ही महान विचारो के चलते सचिन देश के हर वर्ग के लोगो में काफी लोकप्रिय है और आज का हर युवा जो क्रिकेट में जाना चाहता है वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जरुर प्रेरणा लेता है और भारतीय खिलाडी तो इन्हें अपना आदर्श मानते है.

पढ़े :- सचिन तेंदुलकर के प्रेरणा देते 40 अनमोल विचार

Speech Of Famous Personality In Hindi

9 Motivational Persons: – लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

संगीत की दुनिया में लगभग 7 दशको से अपने सुरीली आवाज़ के दम पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारतीय संगीत की अनमोल कोकिला है दुनिया में सबसे अधिक गाना गाने वाली गायिकाओ में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का नाम सर्वप्रथम पर है जिन्होंने 30 हजार से भी अधिक गानों को गाया है जो की अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है,

और इनकी इसी उपलब्धी पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चूका है सभी भारतीयों में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक लीजेंड के रूप में फेमस है जिसके चलते लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारतीय दिलो की संगीत की धडकन बन चूकी है माँ सरस्वती की इनपर असीम कृपा है जिसके चलते लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोई भी गीत हमेसा नंगे पाव ही गाती है और जो कोई भी भारतीय यदि संगीत की दुनिया में जाना चाहता है वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से प्रभावित हुए बिना नही रह सकता है.

Great Indian Personalities In Hindi

10 Motivational Persons: – कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi)

विश्व भर के बच्चो के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने वाले कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) को पाकिस्तान के मलाला युसुफजई के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है पेशे से इन्जिन्यिर कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) विश्व के लगभग 144 देशो में बाल अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्यक्ष रूप से “बचपन बचाओ” आन्दोलन चलाते है,

मदद करने की भावना से कूट कूट कर भरे हुए कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) पूरी दुनिया को मानवता और मदद करने की भावना को दिखाते है हर बचपन चाहता है की वह भी पढ़े लेकिन किताबो के बगैर पढाई नही हो सकती है इसी कमी को दूर करने के लिए कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) हमेसा गरीब बच्चो को किताबो के माध्यम से भी मदद करते है.

तो आज आपको हमने ऐसे 10 लोगो के बारे में बताया जो की कही न कही हम सभी को जरुर इनकी Famous Personalities In Hindi करती है आप किससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और Inspire करने वाले लोगो पर आधारित यह पोस्ट Top 10 Motivational Persons of India in Hindi कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

Very interesting stories

Very Motivational Stories.

A.p.j.abdul kalam ke Thoughts Nice Sir

LEAVE A RESPONSE Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

इन्हे भी पढे: -

mobile phones essay

मोबाइल का बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर निबंध – 10 Harmful Side Effect Of Mobile Phone In Children In Hindi

Chanankya Suvichar

चाणक्य नीति के अनमोल विचार – Chanankya Suvichar in Hindi for Success in Hindi

PF Online

PF के पैसे ट्रांसफर कैसे करें – Online Pf Transfer Kaise Kare

How to Achieve Goals

लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें जाने महत्वपूर्ण टिप्स – Apna Goal Kaise paaye

Recent posts.

  • यूपीएससी की तैयारी कैसे करे – UPSC Top Kaise Kare
  • होली पर निबंध 150 शब्दों में – Holi Par Nibandh 150 Words Mein
  • होली पर निबंध 100 शब्दों में – Holi Par Nibandh 100 Words Mein
  • होली पर निबंध 500 शब्दों में – Holi Par Nibandh 500 Words Mein
  • होली पर निबंध 250 शब्दों में – Holi Par Essay 250 Words Mein
  • होली पर निबंध 200 शब्दों में – Holi Par Nibandh 200 Words Mein
  • होली पर निबंध 300 शब्दों में – Holi Essay 300 Words Mein
  • बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं – Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hain
  • होली के त्योहार पर लेख हिन्दी मे – Holi Par Lekh Hindi Mein
  • राम मंदिर पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं – Ram Mandir Wishes in Hindi
  • Anmol Vachan
  • Anmol Vichar
  • Health Tips
  • Hindi Essay
  • Hindi Quotes
  • Hindi Slogan
  • Hindi Stories
  • Hindi Story
  • Hindi Thoughts
  • Information
  • Interesting facts
  • Moral Story
  • Motivational Hindi Stories
  • Personal Development
  • Social Work
  • Study Teaching Material
  • Tips in Hindi
  • Wishes Massage
  • अनमोल विचार
  • हिन्दी कविता
  • हिन्दी कहानी
  • हिन्दी निबन्ध

ScrollDroll

15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

'  data-src=

  • Share On Facebook
  • Share On Twitter
  • Share On WhatsApp
  •   shares

India is an extremely diverse country which houses different communities and a rich history, and we have had some incredible leaders who have inspired us through the decades. They all have contributed to the foundation of the nation through their different roles, and continue to be sources of inspiration for many. Here are 15 of the great leaders of India we think you should always remember.

1. Dr B.R. Ambedkar

Bhimrao Ramji Ambedkar was an Indian jurist, economist, social reformer, and political figure who served as the chairman of the committee that drafted the Constitution of India from the discussions in the Constituent Assembly. He also held the position of Law and Justice Minister in Jawaharlal Nehru’s first cabinet and, after renunciating Hinduism, served as an inspiration for the Dalit Buddhist movement. Ambedkar received the Bharat Ratna, the highest civilian honour in India, posthumously in 1990. Followers honour him with the salutation Jai Bhim. Additionally, he goes by the title Babasaheb. He is an unforgettable name when it comes to mentioning the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

2. APJ Abdul Kalam

Scientist in aerospace and statesman Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam led India as its 11th president from 2002 to 2007. He studied physics and aeronautical engineering and was nurtured in Rameswaram, Tamil Nadu. He worked as a scientist and science administrator for the following four decades, primarily at the Indian Space Research Organization (ISRO) and the Defence Research and Development Organization (DRDO). He was heavily involved in both India’s efforts to develop military missiles and its civilian space programme. As a result of his contributions to the advancement of ballistic missile and launch vehicle technology, he earned the moniker “Missile Man of India.” He also had a significant organisational, technical, and political involvement in India’s 1998 Pokhran-II nuclear tests, which were the country’s first since its initial test in 1974.

essay on great leaders of india in hindi

3. Mahatma Gandhi

The victorious struggle for India’s independence from British control was led by Indian lawyer, anti-colonial nationalist, and political ethicist Mohandas Karamchand Gandhi, who later served as an inspiration for movements for civil rights and freedom around the globe. In 1914, in South Africa, the title Mahtm (Sanskrit: “great-souled,” “venerable”) was first used to refer to him. Gandhi’s birthday, 2 October, is observed as an international day of nonviolence and as Gandhi Jayanti, a national holiday in India. Gandhi was known as Bapu and is regarded as the Father of the Nation in India, though not formally. It would be remiss to not mention Gandhi when compiling a list of the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

4. C. Rajagopalachari

Chakravarti Rajagopalachari was a statesman, author, lawyer, and champion for Indian independence. Rajagopalachari served as India’s final governor general before it became a republic in 1950. Additionally, he was the first governor-general who was born in India; all previous occupants of the position were British nationals. Aside from leading the Indian National Congress, he also held the positions of premier of the Madras Presidency, governor of West Bengal, minister of home affairs for the Indian Union, and chief minister of the state of Madras. Rajagopalachari was one of the first individuals to receive the Bharat Ratna, India’s highest civilian honour. He also created the Swatantra Party. He was a strong supporter of world peace and disarmament and fiercely opposed the use of nuclear weapons. Throughout his life, he also picked up the moniker “Mango of Salem.”

essay on great leaders of india in hindi

5. Sardar Vallabhai Patel

The first Deputy Prime Minister of India and the country’s first Home Minister, Vallabhbhai Jhaverbhai Patel, also known as Sardar, was an Indian lawyer, prominent political figure, lawyer, and statesman who served from 1947 to 1950. He is sometimes referred to as “Unifying India.” At a cost of USD 420 million, the Indian government built the Statue of Unity, the tallest statue in the world, which was dedicated to him on October 31, 2018. Its height is roughly 182 metres (597 feet). He was a lawyer and a prominent member of the Indian National Congress who led the country’s independence movement and oversaw its fusion into a single, sovereign state.

essay on great leaders of india in hindi

6. Jawaharlal Nehru

A major personality in India throughout the middle of the 20th century, Jawaharlal Nehru was an anti-colonial patriot, secular humanist, social democrat, and author. In the 1930s and 1940s, Nehru was a key figure in the Indian nationalist movement. He presided over India for 16 years after the country gained its independence in 1947. Nehru greatly influenced India’s development into a modern nation in the 1950s by promoting parliamentary democracy, secularism, science, and technology. He kept India out of the Cold War’s two blocs in foreign affairs. He was a respected novelist who wrote several works while incarcerated, including The Discovery of India (1946), An Autobiography, and Letters from a Father to His Daughter (1929).

essay on great leaders of india in hindi

7. Mother Teresa

Mother Teresa, commonly referred to as Saint Teresa of Calcutta, and a foremost name among the great leaders of India, was an Albanian-Indian Roman Catholic nun who founded the Missionaries of Charity in 1950 and was a prominent member of the order. Despite having the name Mary Teresa Bojaxhiu on her passport, she was actually born Anjez Gonxhe Bojaxhiu in the North Macedonian city of Üsküb (now Skopje). She migrated to Ireland and subsequently India after spending eighteen years there in Skopje, where she spent the majority of her life.

essay on great leaders of india in hindi

8. Atal Bihari Vajpayee

As India’s 10th prime minister, Atal Bihari Vajpayee was an Indian politician and diplomat who held office for three terms: for 13 days in 1996, for 13 months from 1998 to 1999, and then for a full term from 1999 to 2004. One of the Bharat Janata Party’s co-founders and a prominent figure, Vajpayee (BJP). He belonged to the Rashtriya Swayamsevak Sangh, a group of volunteers with Hindu nationalist views. He was the first Indian prime minister to hold office for the whole duration who was not a member of the Indian National Congress. He was also a well-known writer and poet.

essay on great leaders of india in hindi

9. R.K. Laxman

Indian cartoonist, artist, and humorist Rasipuram Krishnaswami Laxman created these works. His best-known works are The Common Man, which he created, and You Said It, a daily cartoon that he began publishing in The Times of India in 1951. R. K. Laxman began his career as a part-time cartoonist, primarily for regional publications and newspapers. He drew his older brother R. K. Narayan’s stories for The Hindu while still a college student. Political cartoonist for The Free Press Journal in Mumbai, that was his first full-time position. Later, he joined The Times of India, where he rose to fame as the fictional character known as The Common Man. This proved to be the turning point in Laxman’s life.

essay on great leaders of india in hindi

10. Baba Amte

Indian social worker and activist Murlidhar Devidas Amte, better known by his stage name Baba Amte, is well renowned for his work in the rehabilitation and empowerment of leprosy patients. He has won various honours and accolades, including the Padma Vibhushan, the Templeton Prize, the Ramon Magsaysay Award, the Gandhi Peace Prize, the Dr. Ambedkar International Award, and the Jamnalal Bajaj Award. He is frequently referred to be India’s contemporary Gandhi, and an unforgettable mention among the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

11. Homi J Bhabha

Homi Jehangir Bhabha, FRS, was an Indian nuclear physicist who founded the Tata Institute of Fundamental Research and served as its founding director and professor of physics (TIFR). Bhabha was the founding director of the Atomic Energy Establishment, Trombay (AEET), which is now known as the Bhabha Atomic Research Centre in his honour. He is also known colloquially as the “Father of the Indian Nuclear Program.” The cornerstones of Indian nuclear weapon development, which Bhabha also oversaw as director, were TIFR and AEET. The Adams Prize (1942) and the Padma Bhushan were given to Homi Bhabha (1954). In 1951 and 1953–1956, he was again a candidate for the Nobel Prize in Physics.

essay on great leaders of india in hindi

12. Aruna Asaf Ali

Aruna Asaf Ali was a publisher, political activist, and educator from India. She was an ardent member of the fight for Indian independence, and she is well known for raising the Indian National flag at the Gowalia Tank Maidan in Bombay in 1942, during the Quit India Movement. She continued involved in politics after independence and was elected as Delhi’s first Mayor.

essay on great leaders of india in hindi

13. Asima Chatterjee

Asima Chatterjee was an Indian organic chemist known for her contributions to phytomedicine and organic chemistry. Her study on vinca alkaloids, invention of anti-epileptic medications, and creation of anti-malarial medications are some of her most well-known accomplishments. She also wrote a sizable amount of material about Indian subcontinental medicinal plants. She was the first female to be awarded a doctorate in science by a university in India.

essay on great leaders of india in hindi

14. Mahashweta Devi

An activist and Bengali writer from India, Mahasweta Devi. Rudali, Aranyer Adhikar, and Hajar Churashir Maa are some of her best-known literary works. She was a socialist who fought for the liberation and empowerment of the Lodha and Shabar tribespeople in the Indian states of West Bengal, Bihar, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh. She received numerous literary honours, including the Padma Shri and Padma Vibhushan, India’s civilian honours, the Jnanpith Award, and the Sahitya Akademi Award (in Bengali). She has been hailed among the great leaders of India for decades.

essay on great leaders of india in hindi

15. Ela Bhatt

Ela Ramesh Bhatt founded the Self-Employed Women’s Association of India (SEWA) in 1972 and held the position of general secretary for the organisation from 1972 until 1996. She is an Indian cooperative organiser, activist, and supporter of Gandhi. She is the Gujarat Vidyapith’s current chancellor. Bhatt, a lawyer by profession, has received numerous national and international honours, including the Padma Bhushan, the Right Livelihood Award, the Ramon Magsaysay Award, and the Right Livelihood Award for “assisting home-based producers to organise for their welfare and self-respect” (1986).

essay on great leaders of india in hindi

We hope we reminded you of these great names who have led our nation’s progress through their own journeys. They will continue to be extremely inspiring for all of us throughout the decades that have gone by and the decades to come.

'  data-src=

Saptaparna likes movies and cats, and is socially awkward. She also likes giving random recommendations to uninterested people.

15 Mesmerizing Krishna Temples In India

All You Need To Know About Aditya L1: India’s First Mission To The Sun

8-year-old Boy From Shivamogga Becomes Inspector For One Day

15 Lesser Known Freedom Fighters Of India Who Died For The Nation

Gauri Sawant- The Transgender Activist on Whom Sushmita Sen’s Latest Web Series…

India Rising: Stories From The Last Month That’ll Inspire You (July 2023)

10 Famous People, Hollywood Stars & Celebs Who Follow Hinduism and Hindu…

India Rising: Stories From The Last Month That’ll Inspire You (June 2023)

14 Kargil War Heroes Whose Stories Will Make Your Heart Swell in Pride!

The 1992 Ajmer Rape Case: The True Story Behind the Movie Ajmer 92

IKamai India

13 गुण जो किसी लीडर में होने ही चाहिए। Leadership Qualities in Hindi.

Leadership Qualities से अभिप्राय किसी नेतृत्व में विद्यमान गुणों से लगाया जा सकता है। इसके अलावा नेतृत्व अर्थात लीडरशिप का अर्थ सामान्य बोलचाल की भाषा में किसी क्षेत्र, दल, कंपनी, समूह इत्यादि के प्रमुख व्यक्ति से लगाया जाता है। जिसका काम अपने निर्णयों द्वारा किसी Business इत्यादि को अधिक से अधिक सफलता दिलाना होता है। वह व्यक्ति जो किसी समूह, विभाग, दल इत्यादि में सबसे आगे खड़ा होता है Leader कहलाता है।

और एक ही संगठन में विभिन्न विभागों के Leaders का समूह Leadership Team कहलाती है। एक लीडर के द्वारा  लिए गए निर्णयों का अनुसरण करने वाले लोग उसकी टीम के सदस्य कहलाते हैं। बड़ी बड़ी कंपनियों संस्थानों में लीडरशिप की पूरी Team होती है, जो समय समय पर अपने अपने अन्दर समाहित लीडरशिप के गुणों का आदान प्रदान करके मिलजुलकर संगठन से जुड़े हुए निर्णय लेते हैं।

इसके अलावा दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की Leadership किसी कंपनी, संस्थान, या दल की आशाओं, आंक्षाओं, इच्छाओं, मह्त्वकांक्षाओ, सपनो इत्यादि को पूरा करने हेतु  लोगो की मांगो, आस्थाओं, व्यवहारों  को प्रभावित करने  वाली एक निरंतर प्रक्रिया है।

लीडरशिप के 13 महत्वपूर्ण गुण (List of 13 essential qualities of leadership in Hindi):

लीडरशिप की 13 महत्वपूर्ण गुणों की लिस्ट नीचे दी जा रही है।

List-of Leadership Qualities in-hindi

1. योग्यता (Ability)

एक अच्छे Leader में किसी भी समूह को अच्छे ढंग से चलाने का सामर्थ्य अर्थात योग्यता (Ability) होनी चाहिए। अच्छा Leader वही होता है, जो समय समय पर अपने Business, समूह, संस्थान या दल को अपने नए नए ideas से सफलता की राह पर ले जाता है। इस Leadership Qualities को हमेशा बनाये रखने के लिए Leader को हमेशा एक विद्यार्थी के रूप में बनके रहना चाहिए। जो मार्केट के अनुरूप समय समय पर अपने skills को अपग्रेड करता जायेगा।

2. प्रभावित करने वाला व्यक्तित्व (Influencing Personality) :  

Influencing Personality से हमारा अभिप्राय इस वाक्य में शारीरिक सुंदरता से बिलकुल नहीं है। इसका अर्थ है की एक Leader में अपने Team के सदस्यों को अपने आहार, व्यवहार द्वारा प्रभावित (Influence) करने की क्षमता होनी चाहिए। ताकि Team के सदस्य काम की ओर अच्छे ढंग से अग्रसित हो सकें। इस गुण के बलबूते leader अपने सदस्यों के बीच अपना प्रभावशाली व्यक्तित्व खड़ा कर पाने में कामयाब हो पायेगा।

3. सदस्यों को परिवार की तरह मानना (Treat team’s member as a Family) :

अक्सर होता क्या है की जो Leader अपनी Team के सदस्यों से कम बात करते हैं, या फिर छोटी सी गलती होने पर उन्हें खरी खोटी सुना देते हैं। तो ऐसी Leadership से Team के सदस्य सकुचाये से रहते हैं । जिससे वे हो सकता है की Leadership से डांट के डर से Real fact छुपाने लगें। और अपने विचार यथावत Leader के सामने नहीं रख पायें।

इसलिए एक अच्छे Leader को चाहिए की वो अपने टीम के सदस्यों के साथ परिवार की तरह रिश्ते बना के रखे। और इस बात से न घबराये की टीम का कोई सदस्य उसके इस प्रकार के घुलने मिलने का कोई गलत फायदा उठाएंगे। बल्कि यह गुण विद्यमान होने से Leader को किसी संगठन या समूह के बारे में वास्तविक जानकारी मिल पायेगी।जिनको आधार मानकर Leader आगे के फैसले लेने में सक्षम हो पायेगा।

4. आदर और महत्वता (Respect and Importance) :

एक अच्छे लीडर को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आदर और महत्व सबके लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए अपनी Team के सदस्यों को हमेशा Respect और Importance देनी चाहिए। ताकि टीम के सदस्यों को आभास रहे की वे उस कंपनी या संस्थान के लिए कितने Important हैं। इसके कारण वे अपना काम और अधिक दक्षता के साथ करेंगे।

और Leadership का यही व्यवहार Team के बाकी सदस्यों के लिए एक प्रेरणास्रोत मार्ग प्रसस्त करेगा। जिससे वे काम  में अपनी सामर्थ्य के मुताबिक मन लगा पाएंगे । इसके अलावा यह गुण leader को सदस्यों और बाहरी लोगो के बीच उसकी Respect देगी।

5. उर्जावान (Energetic) :

Energetic से आशय ऊर्जावान होने से है । चूँकि एक Leader अपने समूह में सबसे अधिक ध्यान केंद्रित वाला व्यक्ति होता है, अर्थात समूह के अधिकतर लोगों का ध्यान उसके आचरण , व्यवहार पर रहता है । इसलिए यह जरुरी हो जाता है, की Leadership अपनी सामर्थ्य के अनुसार हर काम में संग्लित रहने की कोशिश करे । जिससे Team के अन्य सदस्यों में भी काम के प्रति ऊर्जा का प्रवाह होता रहे । और यही वह गुण है जिससे Leader बड़े से बड़े काम को समयानुसार करवा पाने में सफल होगा ।

6. आत्मविश्वास (Self Confidence):

एक Leader को Self confident अर्थात अपने आप पर विश्वास करने वाला होना चाहिए, जो उसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने में हमेशा मदद करेगा । Leadership का काम है की अपने आप पर भरोसा रख के धीर गंभीर होकर निर्णय लेना, और अपनी टीम को भी धैर्य और अनुशासन से काम करने को प्रोत्साहित करना । यह Leadership Qualities जहाँ लीडर को बेवजह परेशान होने से बचाएगी वही अपने द्वारा लिए गए निर्णयों के प्रति मानसिक शांति भी प्रदान करेगी ।

7. निष्पक्षता (Fairness decision) :

Leader को कभी भी तथ्यों को नज़रअंदाज करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, कोई भी  निर्णय लेते वक्त किसी व्यक्तिगत भावनाओ, पसंद नापसंद इत्यादि के वशीभूत नहीं होना चाहिए । Leadership की नज़र में सभी सदस्य एक सामान होने चाहिए, और कोई  पक्षपात पूर्ण क्रिया में Leader की भूमिका नहीं होनी चाहिए ।

अगर किसी के खिलाफ या समर्थन में कुछ कहना भी हो तो तथ्यों के आधार पर कहना चाहिए । लीडर में इस गुण के होने से समूह के अन्य सदस्य बेवजह या बिना तथ्यों के Leader के पास शिकायतों का पुलिंदा लेके नहीं आयेंगे । जिससे बहुत सारे समय की बचत होगी ।

8. आशावादी सोच (Optimistic Thinking):

यदि Leadership द्वारा कोई ऐसा निर्णय लिया गया हो, जिसके परिणाम वर्तमान में नहीं दिखाई दे रहे हों, तो एक अच्छे leader का काम है की वह अपने निर्णय पर तटस्थ रहके आने वाले समय के प्रति आशावादी बना रहे । क्योकि यदि एक लीडर ही निराशावदी सोच रखने लगेगा तो बाकी सदस्यों में आशा का संचार कहाँ से होगा ।

उसको इस पर गहन विचार करना चाहिए की क्यों अभी तक उस निर्णय का परिणाम देखने को नहीं मिला, त्रुटि खोजकर उसका समाधान निकालना भी एक अच्छे Leader का कर्तव्य है । उसको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की मेरे निराशावादी होने से टीम के सदस्य कैसे आशावादी होंगे । यह Leadership quality पूरे समूह या संगठन में आशावादी विचारों को बढाने का काम करती है ।

9. ईमानदारी (Honesty):

honesty अर्थात ईमानदारी से अभिप्राय कम्पनी, समूह, दल, संस्थान और टीम के सदस्यों के प्रति सत्यनिष्ठा और निष्कपट भाव से है । Leadership में सत्यवादिता, प्रमाणिकता, सत्यनिष्ठा इत्यादि गुणों का होना आवश्यक है । इन्ही गुणों के कारण किसी भी Leader को संगठन द्वारा  विश्वासयोग्य समझा जाता है ।

टीम के सदस्यों के साथ निष्पक्ष और निष्कपट भाव के कारण  Leader पर उनका विश्वास बढ़ता है, जिससे सहयोग की भावना का उद्गम होता है । किसी लीडर में इस गुण के होने से समूह या संगठन के अन्य सदस्यों में भी इसका प्रचार प्रसार होता है, जिससे कपटता की भावना में निरंतर कमी होती है ।

10. परानुभूति (Fellow Feeling):

Fellow Feeling यानि की सहानुभूति/परानुभूति अर्थात दूसरों की भावनाओं को समझने और महसूस करने की शक्ति, और भावनाओं का आदान प्रदान करने की क्षमता भी एक Leader में होनी आवश्यक है। क्योकि Leadership की यह Quality लीडर को निर्णय लेने में मदद करती है ।

दूसरा यह Leader को मानवीय मूल्यों, सदस्यों की समस्याओं, अपेक्षाओं, आवश्यकताओं, और शिकायतों का आभास कराने में मदद करेगी । इस Leadership qualities के माध्यम से व्यक्ति एक अच्छे Leader के रूप में ही नहीं, बल्कि लोगों के बीच एक अच्छे इन्सान के रूप में भी जाना जाता है ।

11. समग्रता (Integrity) :

Integrity अर्थात समग्रता का अर्थ ईमानदारी और मजबूत नैतिक सिधान्तों से लगाया जा सकता है । Integrity Leadership की एक महत्वपूर्ण quality है, यह बाहरी एवम आंतरिक कार्यों का एकत्रीकरण है । एक Leader वही है जो अपनी Integrity के बदौलत दूसरों का भरोसा जीतने में कामयाब हो जाता है ।

12. प्रेरणा (high motivation):

वैसे तो हर व्यक्ति में Motivation का होना जरुरी है, लेकिन एक Leader में high motivation होना अति आवश्यक है | तभी वह अन्य Team के सदस्यों को भी Motivate करने में कामयाब हो पायेगा । Motivation का अर्थ किसी कार्य को करने की इच्छाशक्ति से लगाया जा सकता है । बिना किसी इच्छाशक्ति के कोई भी व्यक्ति कुछ पाने में समर्थ नहीं हो सकता, यही कारण है की Leadership में high motivation होनी चाहिए ।

13. निर्णयात्मकता (conclusiveness) :

Conclusiveness का अर्थ निर्णयात्मकता से लगाया जा सकता है । Leader को मजबूत, आत्म विश्वासी, प्रबल व्यक्तित्व का स्वामी होना चाहिए । तभी वो कठिन से कठिन समय में भी किसी उचित निर्णय पर पहुँच पायेगा ।

निर्णयात्मकता होने से जहाँ Leadership सदस्यों द्वारा की गई गलती के बारे में उन्हें बता पायेगी, वही भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत और उसके परिणाम भी समझाने में कामयाब हो पायेगी । हालांकि इस Leadership Qualities (निर्णयात्मकता) का मतलब सहनशीलता या आक्रमता से बिलकुल नहीं है, बल्कि इसे आप इन दोनों के बीच सामजस्य रखने की प्रक्रिया कह सकते हैं ।

  • एक अच्छा लीडर कैसे बन सकते हैं |
  • चार्टेड अकाउंटेंट बनने की पूरी जानकारी.
  • खुद की निधि कंपनी कैसे शुरू करें.

Leave a Comment Cancel reply

essay on great leaders of india in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on great leaders of india in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on great leaders of india in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on great leaders of india in hindi

  • Bharat ka Itihaas (Indian History in Hindi) /

महान भारतीय स्वतंत्रता सैनानी

' src=

  • Updated on  
  • अगस्त 5, 2023

Indian Freedom Fighters

लगभग 76 साल पहले, 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक तारीख को, भारत ब्रिटिश प्रभुत्व से मुक्त हो गया। यहां कई आंदोलनों और संघर्षों की परिणति थी जो 1857 के ऐतिहासिक विद्रोह सहित ब्रिटिश शासन के समय में व्याप्त थे। यह स्वतंत्रता कई क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के माध्यम से हासिल की गई थी, जिन्होंने इस संघर्ष को आयोजित करने का बीड़ा उठाया जिसके कारण भारत की स्वतंत्रता हुईं। हालांकि वे सभी विभिन्न विचारधाराओं के थे, लेकिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को हर भारतीय के दिल में अमर कर दिया। Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

The Blog Includes:

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और उनके योगदान, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, दादा भाई नौरोजी, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय, राजा राम मोहन रॉय, तात्या टोपे, बाल गंगाधर तिलक, अशफाकउल्ला खान , सी. राजगोपालाचारी, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हज़रत महल, सरोजिनी नायडू, सावित्रिभाई फुले, विजयलक्ष्मी पंडित, भारतीय स्वतंत्रता सैनानीयों द्वारा कोट्स.

भारत से अंग्रेजों को बाहर करने के संघर्ष में देश के हर कोने के लोगों ने भाग लिया। उनमें से कई क्रांतिकारियों ने भारत को अंग्रेजों के अत्याचारी शासन से मुक्त करने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आइए जानते हैं कुछ महान हस्तियों के बारे में विस्तार से।

  • दादाभाई नौरोजी
  • टांटिया टोपे
  • के. एम. मुंशी
  • अशफाकला खान
  • रानी लक्ष्मी बाई
  • चितरंजन दास
  • बेगम हजरत महल
  • चंद्र शेखर आज़ाद
  • अब्दुल हाफिज मोहम्मद बाराकतुल्लाह

ये भी पढ़ें : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

Indian Freedom Fighters in Hindi पर आधारित इस ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों के नाम और उनके योगदान निम्नलिखित हैं-

ये भी पढ़ें : 1857 की क्रांति

भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों के बारे में

आइए नीचे Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी था। मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था जो करमचंद गांधी जी की चौथी पत्नी थीं। मोहनदास अपने पिता की चौथी पत्नी की अंतिम संतान थे। महात्मा गांधी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेता और ‘राष्ट्रपिता’ माना जाता है। महात्मा गांधी Indian Freedom Fighters in Hindi मे से एक महान व्यक्ति थे।

महात्मा गांधी के बारे में 10 रोचक तथ्य 

  • गांधी जी की मातृभाषा गुजराती थी।
  • गांधी जी ने अल्फ्रेड हाई स्कूल, राजकोट से पढ़ाई की थी
  • गांधी जी का जन्मदिन 2 अक्टूबर ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस ‘ के रूप में विश्वभर में मनाया जाता है।
  • महात्मा गांधी जी अपने माता-पिता के सबसे छोटी संतान थे उनके दो भाई और एक बहन थी।
  • उनके  पिता धार्मिक रूप से हिंदू तथा जाति से मोध बनिया थे।
  • माधव देसाई, गांधी जी के निजी सचिव थे।
  • उनकी हत्या बिरला भवन के बगीचे में हुई थी।
  • गांधी जी और प्रसिद्ध लेखक लियो टोलस्टोय के बीच लगातार पत्र व्यवहार होता था।
  • गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह संघर्ष के दौरान , जोहांसबर्ग से 21 मील दूर एक 1100 एकड़ की छोटी सी कालोनी, टॉलस्टॉय फार्म स्थापित की थी।  
  • 1930 में, उन्होंने दांडी साल्ट मार्च का नेतृत्व किया और 1942 में, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चलाया।

हमारे देश के एक महान Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था, उनके पिताजी कटक शहर के मशहूर वकील थे। सुभाष चंद्र बोस कुल 14 भाई बहन थे। सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा’ उन्होंने ही यह प्रसिद्ध नारा भारत को दिया। जिससे भारत के कई युवा वर्ग भारत से अंग्रेजों को बाहर निकालने की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित हुए। नेताजी ने चितरंजन दास के साथ काम किया जो बंगाल के एक राजनीतिक नेता, शिक्षक और बंगलार कथा नाम के बंगाल सप्ताहिक में पत्रकार थे। बाद में वो बंगाल कांग्रेस के वालंटियर कमांडेंट, नेशनल कॉलेज के प्रिंसीपल, कलकत्ता के मेयर और उसके बाद निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में नियुक्त किये गये।

ये भी पढ़ें : इंडियन आर्मी भर्ती

सुभाष चंद्र बोस द्वारा बोले गए अनमोल वचन

  • “तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा !”
  • “ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी,  हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए”
  • “आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके”
  • “मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी !”
  • “राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है “
  • “भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर से सुसुप्त पड़ी थी”
  • “मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं   वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है”
  • “यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना !”
  • “समझोतापरस्ती बड़ी अपवित्र वस्तु है !”
  • “मध्या भावे गुडं दद्यात — अर्थात जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए !”

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नादिद ग्राम में हुआ था, जिन्होंने Indian Freedom Fighters in Hindi बनके अंग्रेजों को देश से भगाया था। उनके पिता झवेरभाई पटेल एक साधारण किसान और माता लाड बाई एक साधारण महिला थी। बचपन से ही पटेल कड़ी महेनत करते आए थे, बचपन से ही वे परिश्रमी थे। उन्होंने 1896 में अपनी हाई-स्कूल परीक्षा पास की। स्कूल के दिनों से ही वे होशियार थे। भारत माता की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था इसी वजह से उन्हें भारत का ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने जीवन में महात्मा गाँधी जी से प्रेरणा ली थी और स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेकर अपना योगदान दिया था। हमारे भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। भारत हमेशा इस महान, साहसी, निडर, निर्भयी, दबंग, अनुशासित, अटल महान पुरुष को याद रखेगा।

प्रमुख विचार

  • जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती
  • कठिन समय में कायर बहाना ढूंढ़ते हैं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं
  • उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये
  • हमें अपमान सहना सीखना चाहिए
  • बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है
  • शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाये, पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है
  • आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखें को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये

जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को ब्रिटिश भारत में इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता, मोतीलाल नेहरू (1861–1931), एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पण्डित समुदाय से थे, स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए। उनकी माता स्वरूपरानी (1868–1938), जो लाहौर में बसे एक सुपरिचित कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से थी, मोतीलाल की दूसरी पत्नी थी व पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। जवाहरलाल तीन बच्चों में से सबसे बड़े थे, जिनमें बाकी दो लड़कियाँ थी। बड़ी बहन, विजया लक्ष्मी, बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी। सबसे छोटी बहन, कृष्णा हठीसिंग, एक उल्लेखनीय लेखिका बनी और उन्होंने अपने भाई पर कई पुस्तकें लिखी। जवाहरलाल नेहरु जी को 1955 में ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू जी को पंडित नेहरू और चाचा नेहरू भी कहा जाता है, साथ ही में उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार भी कहा जाता है। जवाहरलाल नेहरु जी को सभी बच्चे चाचा नेहरू कहा करते थे, इस वजह से जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन 14 नवंबर को हर वर्ष ‘बाल दिवस’ मनाया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तरप्रदेश में ‘मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव’ के यहां हुआ था। उनकी माता का नाम ‘रामदुलारी’ था। उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। ऐसे में सब उन्हें ‘मुंशी जी’ ही कहते थे। लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। शास्त्री जी ने ‘ जय जवान ,जय किसान’ का नारा दिया था। 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध शास्त्रीजी के कार्यकाल में लड़ा और जीता गया था। 11 जनवरी 1966 की रात को ताशकंत में शास्त्री जी की संदिग्ध मृत्यु हो गई थी। शास्त्री जी के समाधि स्थल का नाम ‘विजय घाट’ है।

लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल विचार

  • हम शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं, न केवल अपने लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए।
  • शासन का मूल विचार, जैसा कि मैं इसे देखता हूं, समाज को एक साथ रखना है ताकि यह निश्चित लक्ष्यों की ओर विकसित हो सके और मार्च कर सके।
  • भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा, अगर एक भी ऐसा व्यक्ति बचा हो जिसे अछूत कहा जाए।
  • हम दुनिया में सम्मान तभी जीत सकते हैं जब हम आंतरिक रूप से मजबूत होंगे और अपने देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।
  • हमारे देश की अनोखी बात यह है कि हमारे पास हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, पारसी और अन्य सभी धर्मों के लोग हैं। हमारे पास मंदिर और मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च हैं। लेकिन हम यह सब राजनीति में नहीं लाते … भारत और पाकिस्तान के बीच यही अंतर है।
  • हमारा देश अक्सर आम खतरे के सामने एक ठोस चट्टान की तरह खड़ा हो गया है, और एक गहरी अंतर्निहित एकता है जो हमारी सभी प्रतीत होती विविधता के माध्यम से एक सुनहरे धागे की तरह चलती है।
  • हमें शांति से लड़ना चाहिए क्योंकि हम युद्ध में लड़े थे।
  • हमारा रास्ता सीधा और स्पष्ट है – घर में एक समाजवादी लोकतंत्र का निर्माण, सभी के लिए स्वतंत्रता और समृद्धि, और विश्व शांति और विदेश में सभी देशों के साथ मित्रता का रखरखाव।
  • हम शांति के माध्यम से सभी विवादों के निपटारे में, युद्ध के उन्मूलन में, और, विशेष रूप से, परमाणु युद्ध में शांति में विश्वास करते हैं।
  • हम एक व्यक्ति के रूप में मनुष्य की गरिमा में विश्वास करते हैं, जो भी उसकी जाति, रंग या पंथ और बेहतर, पूर्ण, और समृद्ध जीवन के लिए उसका अधिकार है।

भगत सिंह जी का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पाकिस्तान के बंगा में हुआ था। भगत सिंह जी के पिता का नाम सरदार किशन सिंह संधू था और माता का नाम विद्यावती कौर था। भगत सिंह जी एक सिक्ख थे। भगत सिंह जी की दादी ने इनका नाम भागाँवाला रखा था क्योंकि उनकी दादी जी का कहना था कि यह बच्चा बड़ा भाग्यशाली होगा। भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त थे। न केवल उन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि इस घटना में अपनी जान तक दे दी। उनकी मृत्यु ने पूरे देश में उच्च देशभक्ति की भावनाएं पैदा कीं। आज भी Indian Freedom Fighters in Hindi में सबसे प्रसिद्ध भगत सिंह जी का नाम बड़े अदब और इज़्ज़त से लिया जाता है।

भगत सिंह के अनमोल विचार

  • मेरी गर्मी के कारण राख का एक एक कण चलायमान हैं में ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी स्वतंत्र हूँ।
  • क्रांति में सदैव संघर्ष हो यह जरुरी नहीं, यह बम और पिस्तौल की राह नहीं है।
  • जो व्यक्ति उन्नति के लिए राह में खड़ा होता है उसे परम्परागत चलन की आलोचना एवम विरोध करना होगा साथ ही उसे चुनौती देनी होगी।
  • मैं यह मानता हूँ की मह्त्वकांक्षी, आशावादी एवम जीवन के प्रति उत्साही हूँ लेकिन आवश्यकता अनुसार मैं इस सबका परित्याग कर सकता हूँ यही सच्चा त्याग होगा।
  • कोई भी व्यक्ति तब ही कुछ करता है जब वह अपने कार्य के परिणाम को लेकर आश्व्स्त (औचित्य) होता है जैसे हम असेम्बली में बम फेकने पर थे।
  • कठोरता एवं आजाद सोच ये दो क्रांतिकारी होने के गुण है।
  • मैं एक इन्सान हूँ और जो भी चीजे इंसानियत पर प्रभाव डालती है मुझे उनसे फर्क पड़ता है।

essay on great leaders of india in hindi

दादाभाई नौरोजी का जन्म 4 सितंबर, 1825 को मुम्बई के एक ग़रीब पारसी परिवार में हुआ। जब दादाभाई 4 वर्ष के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी माँ ने निर्धनता में भी बेटे को उच्च शिक्षा दिलाई। उच्च शिक्षा प्राप्त करके दादाभाई लंदन की यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ाने लगे थे। 1885 में दादाभाई नौरोजी ने एओ ह्यूम द्वारा स्थापित ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह तीन बार (1886, 1893, 1906) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। Indian Freedom Fighters in Hindi में से एक दादाभाई नौरोजी का हमारी आज़ादी में बहुत बड़ा हाथ है।

दादाभाई नौरोजी की प्रमुख पुस्तकें

  • पावर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया
  • स्पीच एंड राइटिंग
  • ग्रांट ऑफ इंडिया
  • पावर्टी इन इंडिया

कांग्रेस की अध्यक्षता

यह कांग्रेस की तीन बार अध्यक्ष रहे जिनकी डिटेल निम्नलिखित है :-

  • 1886 ( कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन जो कोलकाता में हुआ)
  • 1893 ( कांग्रेस का 9 वां अधिवेशन जो लाहौर में हुआ)
  • 1906 ( कांग्रेस का 22वां अधिवेशन जो कोलकाता में हुआ इसी अधिवेशन में नौरोजी ने सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग किया था)

दादाभाई नौरोजी के प्रमुख विचार

दादाभाई नौरोजी के प्रमुख विचार कुछ इस प्रकार हैं :-

  • नौरोजी गोखले की भाति उदारवादी राष्ट्रवादी थे और अंग्रेजी में न्यायप्रियता में विश्वास रखते ।
  • भारत के लिए ब्रिटिश शासन को वरदान मानते थे ।
  • स्वदेशी और बहिष्कार का सांकेतिक रूप से प्रयोग करने पर बल देते थे ।
  • उन्होंने सर्वप्रथम भारत का आर्थिक आधार पर अध्ययन किया।

essay on great leaders of india in hindi

बिपिन चंद्र पाल का जन्म 7 नवंबर 1858 को वर्तमान बांग्लादेश के सिलहट जिले के पोइला गाँव में हुआ था। उनका जन्म एक धनी हिंदू वैष्णव परिवार में हुआ था। उनके पिता रामचंद्र पाल एक फारसी विद्वान और एक छोटे जमींदार थे। बिपिन चंद्र पाल तीन उग्रवादी देशभक्तों में से एक के रूप में प्रसिद्ध थे। जिन्हें ‘लाल-बाल-पाल’ के नाम से जाना जाता था। उन्हें श्री अरबिंदो द्वारा ‘राष्ट्रवाद का सबसे शक्तिशाली पैगंबर’ कहा गया। बिपिन चन्द्र पाल एक प्रख्यात पत्रकार भी थे जिनकी ख्याति पूरे विश्व में फैली हुई थी। उन्होंने अपनी पत्रकारिता का इस्तेमाल देशभक्ति की भावना और सामाजिक जागरूकता  के प्रसारण में किया। उनकी प्रमुख पुस्तकों में स्वराज और वर्तमान स्थिति, हिंदुत्व का नूतन तात्पर्य, भारतीय राष्ट्रवाद, भारत की आत्मा, राष्ट्रीयता और साम्राज्य, सामाजिक सुधार के आधार और अध्ययन शामिल है। वे डेमोक्रेटिक, इंडिपेंडेंट और कई अन्य पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के संपादक रहे, इसके साथ ही परिदर्शक, न्यू इंडिया जैसी पत्रिकाएं शुरू की।

बिपिन चंद्र पाल 1858 में ब्रिटिश सेना के खिलाफ सबसे बड़ी क्रांति के दौरान पैदा हुए क्रांतिकारी थे। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और उन्होंने विदेशी वस्तुओं के परित्याग को प्रोत्साहित किया। उन्होंने लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक के साथ एक तिकड़ी बनाई, जिसे लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता है, जहां उन्होंने कई क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया।

  • जन्म: 7 नवंबर 1858, हबीगंज जिला, बांग्लादेश
  • मृत्यु: 20 मई 1932, कोलकाता
  • शिक्षा: सेंट पॉल कैथेड्रल मिशन कॉलेज, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय
  • प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है: क्रांतिकारी विचारों के पिता

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को दुधिके गॉव में हुआ था जो वर्तमान में पंजाब के मोगा जिले में स्थित है। वह मुंशी राधा किशन आज़ाद और गुलाब देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनके पिता बनिया जाति के अग्रवाल थे। बचपन से ही उनकी माँ ने उनको उच्च नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी थी। लाला लाजपत राय यह एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ एक लेखक भी थे। उन्होंने अपने कार्य और विचारों के साथ लेखन कार्य से भी लोगों का मार्गदर्शन किया। उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तके – हिस्ट्री ऑफ़ आर्य समाज, शिवाजी का चरित्र चित्रण, दयानंद सरस्वती, भगवत गीता का संदेश, युगपुरुष भगवान श्रीकृष्ण आदि हैं ।

लाला लाजपत राय पर कविता

लाला लाजपत राय उनका नाम था, भारत की आजादी के लिए उनका हर काम था, अंग्रेजी हुकूमत को मिलता करारा जवाब था, भारत की आजादी का उनके आखों में ख्वाब था. गरम उनका स्वभाव था, गरीबों के लिए प्रेम भाव था, अंग्रेज भी उनसे डरते थे, क्योंकि झुकना उनका स्वभाव न था. देश के खातिर प्राणों का बलिदान दिया, स्कूल और कॉलेज खोलकर सबको ज्ञान दिया, देश पर तन-मन-धन न्यौछावर कर डाला देशभक्तों के लहू में चिंगारी लगाकर स्वतंत्रता का वरदान दिया.

Ram Mohan Roy

राम मोहन का जन्म 22 मई 1772 को बंगाल के हूगली जिले के में राधानगर गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामकंतो रॉय और माता का नाम तैरिनी था। राम मोहन का परिवार वैष्णव था, जो कि धर्म संबंधित मामलो में बहुत कट्टर था। उनकी शादी 9 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई। लेकिन उनकी प्रथम पत्नी का जल्द ही देहांत हो गया। इसके बाद 10 वर्ष की उम्र में उनकी दूसरी शादी की गयी जिसे उनके 2 पुत्र हुए लेकिन 1826 में उस पत्नी का भी देहांत हो गया और इसके बाद उसकी तीसरी पत्नी भी ज्यादा समय जीवित नहीं रह सकी। 1803 में रॉय ने हिन्दू धर्म और इसमें शामिल विभिन्न मतों में अंध-विश्वासों पर अपनी राय रखी। राजा राम मोहन रॉय को मुगल सम्राट अकबर द्वितीय ने राजा की उपाधि दी थी। राजा राम मोहन रॉय को अनेक भाषा जैसे कि अरबी, फारसी, अंग्रेजी और हिब्रू भाषाओं का ज्ञान था। राजा राम मोहन रॉय का प्रभाव लोक प्रशासन, राजनीति, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में स्पष्ट था।राजा राम मोहन रॉय को सती और बाल विवाह की प्रथाओं को खत्म करने के लिए जाना जाता है। राजा राम मोहन राय को कई इतिहासकारों द्वारा “बंगाल पुनर्जागरण का पिता” भी माना जाता है। महज 15 साल की उम्र में राजा राम मोहन राय ने बंगाल में पुस्‍तक लिखकर मूर्तिपूता का विरोध शुरू किया था। राजा राम मोहन राय ने अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त कर मैथ्‍स, फिजिक्‍स, बॉटनी और फिलॉसफी जैसे विषयों को पढ़ने के साथ साथ वेदों और उपनिषदों को भी जीवन के लिए अनिवार्य बताया था।

तांतिया टोपे 1857 के विद्रोह के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। 1814 में उनका जन्म हुआ, उन्होंने अपने सैनिकों को ब्रिटिश शासन के प्रभुत्व के खिलाफ लड़ने के लिए नेतृत्व किया। उन्होंने ब्रिटिश जनरल विन्धम को कानपुर छोड़ देने के लिए मजबूर कर दिया और रानी लक्ष्मीबाई को ग्वालियर बहाल करने में मदद की।

  • जन्म: 1814, येओला
  • मृत्यु: 18 अप्रैल 1859, शिवपुरी
  • पूरा नाम: रामचंद्र पांडुरंग टोपे

essay on great leaders of india in hindi

बाल गंगाधर तिलक 1856 में पैदा हुए एक उल्लेखनीय स्वतंत्रता सेनानी थे। अपने उद्धरण के लिए प्रसिद्ध, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है ‘। उन्होंने कई विद्रोही समाचार पत्र प्रकाशित किए और ब्रिटिश शासन की अवहेलना करने के लिए स्कूलों का निर्माण किया। वह लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल के साथ लाल-बाल-पाल के तीसरे सदस्य थे।

  • जन्म: 23  जुलाई 1856, चिखलीक
  • मृत्यु: 1 अगस्त 1920, मुंबई
  • लोकमान्य तिलक के नाम से प्रसिद्ध

Indian Freedom Fighter in HIndi

22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जन्मे अशफाकउल्ला खान महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘असहयोग आंदोलन’ के साथ बड़े हुए। जब वह एक युवा सज्जन थे, तभी अशफाकउल्ला खान राम प्रसाद बिस्मिल से परिचित हो गए। वह गोरखपुर में हुई ‘चौरी-चौरा कांड’ के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे। वह स्वतंत्रता के प्रबल समर्थक थे और चाहते थे कि अंग्रेज किसी भी कीमत पर भारत छोड़ दें। अशफाकउल्ला खान एक लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें बिस्मिल के साथ सच्ची दोस्ती के लिए जाना जाता था, उन्हें काकोरी ट्रेन डकैती के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। इसे 1925 के काकोरी षडयंत्र के नाम से जाना जाता था।

  • जन्म: 22 अक्टूबर 1900, शाहजहांपुर
  • मृत्यु: 19 दिसंबर 1927, फैजाबाद
  • संगठन: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
  • प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है: अशफाक उल्ला खान

essay on great leaders of india in hindi

बालाजीराव भट, जिन्हें आमतौर पर ‘नाना साहिब’ के नाम से जाना जाता है, का जन्म मई 1824 में बिठूर (कानपुर जिला), उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह भारत के मराठा साम्राज्य के आठवें पेशवा थे। शिवाजी के शासनकाल के बाद, वह सबसे शक्तिशाली राजाओं में से एक थे और इतिहास में सबसे साहसी भारतीय स्वतंत्रता योद्धाओं में से एक थे। उनका दूसरा नाम बालाजी बाजीराव था। 1749 में जब छत्रपति शाहू की मृत्यु हुई, तो उन्होंने मराठा साम्राज्य को पेशवाओं के पास छोड़ दिया। उनके राज्य का कोई उत्तराधिकारी नहीं था, इसलिए उन्होंने वीर पेशवाओं को अपना उत्तराधिकारी नामित किया। मराठा साम्राज्य के राजा के रूप में नाना साहिब ने पुणे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके शासन काल में पूना एक छोटे से गांव से महानगर में तब्दील हो गया था। उन्होंने नए जिलों, मंदिरों और पुलों का निर्माण करके शहर को नया रूप दिया। यह कहते हुए कि, 1857 के विद्रोह में साहिब का महत्वपूर्ण योगदान था, उत्साही विद्रोहियों के एक समूह का नेतृत्व करके उन्होंने कानपुर में ब्रिटिश सैनिकों को पछाड़ दिया। हालाँकि, नाना साहब और उनके आदमियों को हराने के बाद, अंग्रेज कानपुर को वापस लेने में सक्षम थे।

  • जन्म : 19 मई 1824, बिठूर
  • पूरा नाम: धोंडू पंतो
  • मृत्यु: 1859, नैमिशा वन
  • गायब: जुलाई 1857 को कानपुर (अब कानपुर), ब्रिटिश भारत में
  • नाना साहब के नाम से मशहूर

essay on great leaders of india in hindi

सुखदेव, जिनका जन्म 1907 में हुआ था, एक बहादुर क्रांतिकारी और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य थे। बिना किसी संदेह के, वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक थे। उन्होंने अपने सहयोगियों भगत सिंह और शिवराम राजगुरु के साथ मिलकर काम किया। उन पर ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। दुर्भाग्य से, 24 साल की उम्र में, उन्हें 23 मार्च, 1931 को पंजाब के हुसैनवाला (अब पाकिस्तान में) में भगत सिंह और शिवराम राजगुरु के साथ पकड़ा गया और फांसी पर लटका दिया गया।

  • जन्म: 15 मई 1907, लुधियाना
  • मृत्यु: 23 मार्च 1931, लाहौर, पाकिस्तान
  • शिक्षा: नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नेशनल कॉलेज, लाहौर
  • सदस्य: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)

essay on great leaders of india in hindi

कुंवर सिंह का जन्म अप्रैल 1777 में जगदीशपुर के महाराजा और महारानी (अब भोजपुर जिले, बिहार में) के महाराजा और जगदीसपुर की महारानी के यहाँ हुआ था। विद्रोह के अन्य प्रसिद्ध नामों के बीच उनका नाम अक्सर खो जाता है। बहरहाल, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान बहुत बड़ा था। बिहार में विद्रोह का नेतृत्व कुंवर सिंह ने किया था। 25 जुलाई, 1857 को, उन्होंने लगभग 80 वर्ष की आयु में दानापुर में तैनात सिपाहियों की कमान प्राप्त की। कुंवर सिंह ने मार्च 1858 में आजमगढ़ पर अधिकार कर लिया। (अब यूपी में)। 23 जुलाई को जगदीशपुर के पास एक सफल लड़ाई की कमान संभाली।

  • जन्म: नवंबर 1777, जगदीशपुर
  • मृत्यु: 26 अप्रैल 1858, जगदीशपुर
  • पूरा नाम: बाबू वीर कुंवर सिंह
  • वीर कुंवर सिंह के नाम से मशहूर

essay on great leaders of india in hindi

एक प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को आमतौर पर अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह के अग्रदूत के रूप में पहचाना जाता है, जिसे भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई माना जाता है। ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री (बीएनआई) रेजिमेंट में एक सैनिक के रूप में, उन्होंने सिपाही विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके कारण अंततः 1857 का विद्रोह हुआ। 1850 के दशक के मध्य में जब भारत में एक नई एनफील्ड राइफल लॉन्च की गई, तो व्यापार के साथ उनका सबसे बड़ा विवाद शुरू हुआ। राइफल के कारतूसों में जानवरों की चर्बी, विशेष रूप से गाय और सुअर की चर्बी के साथ चिकनाई होने की अफवाह थी। कारतूसों के उपयोग के परिणामस्वरूप, भारतीय सैनिकों ने निगम के खिलाफ विद्रोह कर दिया क्योंकि इसने उनकी धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन किया था। पांडे और उनके साथी सिपाहियों ने 29 मार्च, 1857 को ब्रिटिश कमांडरों के खिलाफ विद्रोह किया और उन्हें मारने का भी प्रयास किया।

  • जन्म: 19 जुलाई 1827, नागवा
  • मृत्यु: 8 अप्रैल 1857, बैरकपुर
  • व्यवसाय: सिपाही (सैनिक)
  • मौत का कारण : फाँसी लगाकर दी गई मृत्यु
  • के लिए जाना जाता है: भारतीय स्वतंत्रता सेनानी

essay on great leaders of india in hindi

सी राजगोपालाचारी, 1878 में पैदा हुए, 1906 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने से पहले पेशे से एक वकील थे। राजगोपालाचारी समकालीन भारतीय राजनीति में एक महान व्यक्ति थे। वह स्वतंत्रता पूर्व युग के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और महात्मा गांधी के कट्टर समर्थक थे। उन्होंने लाला लाजपत राय के असहयोग आंदोलन में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था।

  • जन्म: 10 दिसंबर 1878,थोरापल्ली
  • मृत्यु:  25 दिसंबर 1972, चेन्नई
  • शिक्षा: प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोर केंद्रीय विश्वविद्यालय (1894), बैंगलोर विश्वविद्यालय
  • सीआर के रूप में प्रसिद्ध, कृष्णागिरी के आम, राजाजी
  • पुरस्कार: भारत रत्न

essay on great leaders of india in hindi

“देश हित पैदा हुये हैं देश पर मर जायेंगे मरते मरते देश को जिन्दा मगर कर जायेंगे”

“हमको पीसेगा फलक चक्की में अपनी कब तलक खाक बनकर आंख में उसकी बसर हो जायेंगे”

  • जन्म: 11 जून 1897, शाहजहांपुर
  • मृत्यु: 19 दिसंबर 1927, गोरखपुर जेल, गोरखपुर
  • मौत का कारण : फाँसी लगाकर दी गई फांसी
  • संगठन – हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन

राम प्रसाद बिस्मिल सबसे उल्लेखनीय भारतीय क्रांतिकारियों में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटिश उपनिवेशवाद से लड़ाई लड़ी और देश के लिए स्वतंत्रता की हवा में सांस लेना संभव बनाया, शाही ताकतों के खिलाफ संघर्ष के बाद, स्वतंत्रता की इच्छा और क्रांतिकारी भावना हर इंच में गूंजती रही। उनका शरीर और कविता। बिस्मिल, जिनका जन्म 1897 में हुआ था, सुखदेव के साथ हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के एक सम्मानित सदस्य थे। वह कुख्यात काकोरी ट्रेन डकैती में भी भागीदार थे, जिसके लिए ब्रिटिश सरकार ने इन्हें मौत की सजा दी थी।

essay on great leaders of india in hindi

1906 में पैदा हुए चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह के करीबी साथी थे। वह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य भी थे और ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ सबसे बहादुर और साहसी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे। ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध के दौरान कई विरोधियों की हत्या करने के बाद, उसने अपनी कोल्ट पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने वादा किया था कि वह कभी भी अंग्रेजों द्वारा जिंदा नहीं पकड़ा जाएंगे।

  • जन्म: 23 जुलाई 1906, भावरस
  • मृत्यु: 27 फरवरी 1931, चंद्रशेखर आजाद पार्क
  • पूरा नाम: चंद्रशेखर तिवारी
  • शिक्षा: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

महिला भारतीय स्वतंत्रता सैनानी

essay on great leaders of india in hindi

कई महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चाहे वह स्थानीय स्तर पर देश के लिए लड़कर हो या पुरुषों के साथ मिलकर। भारत की स्वतंत्रता में महिला स्वतंत्रता सैनानियों ने भी भाग लिया जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
  • मैडम भीकाजी कामा
  • कस्तूरबा गांधी
  • अरुणा आसफ अली
  • विजया लक्ष्मी पंडित
  • सावित्री बाई फुले
  • अम्मू स्वामीनाथनी
  • किट्टू रानी चेन्नम्मा
  • दुर्गा देवी

essay on great leaders of india in hindi

झांसी की रानी का जन्म मणिकर्णिका 19 नवंबर 1828 वाराणसी भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथी सप्रे था। इनके पति का नाम नरेश महाराज गंगाधर राव नायलयर और बच्चे का नाम दामोदर राव और आनंद राव था। रानी जी ने बहुत बहादुरी से युद्ध में अपना परिचय दिया था। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने दत्तक पुत्र को पीठ पर कसकर बाँधकर अंग्रेजों से युद्ध किया था।

रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

  • शौर्य और वीरता झलकती है लक्ष्मीबाई के नाम में,प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की डोरी थी जिसके हाथ में।
  • दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी,चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी
  • बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
  • मैं झांसी की रानी हूं, और इस धरती मां की बेटी मेरे होते हुए कोई भी फिरंगी झांसी को हाथ नहीं लगा सकता, मैं अपनी झांसी कभी नहीं दूंगी चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान भी क्यों न देनी पड़े झांसी मेरी आन है.. शान है.. ईमान है..।
  • मुर्दों में भी जान डाल दे, उनकी ऐसी कहानी है वो कोई और नहीं झांसी की रानी हैं
  • हम लडे़ंगे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां अपनी आज़ादी का उत्सव मना सके।
  • अपने हौसले की एक कहानी बनाना,हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना।
  • हर औरत के अंदर है झाँसी की रानी  कुछ विचित्र थी उनकी कहा मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने को  ठानी,अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी।
  • रानी लक्ष्मी बाई लड़ी तो, उम्र तेईस में स्वर्ग सिधारी तन मन धन सब कुछ दे डाला, अंतरमन से कभी ना हारी।
  • मातृभूमि के लिए झांसी की रानी ने जान गवाई थी, अरि दल कांप गया रण में, जब  लक्ष्मीबाई आई थी

अंग्रेजों को देश से भगाने में बेगम हज़रत महल ने अहम भूमिका निभाई थी, जिनका जन्म अवध प्रांत के फैजाबाद जिले में सन 1820 में हुआ था। उनके बचपन का नाम मुहम्मदी खातून था। बेगम हजरत महल के बचपन का नाम मुहम्मदी खातून था। वह नवाब वाजिद अली शाह के अनुबंध के तहत पत्नियों में से एक थी। स्वतंत्रता संघर्ष में उनका सबसे बड़ा योगदान हिंदुओं और मुसलमानों को अंग्रेजों से लड़ने के लिए एक बल के रूप में एकजुट करना था। यहां तक कि उन्होंने महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकलने और स्वतंत्रता के संघर्ष में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका मानना था कि महिलाएं दुनिया में कुछ भी कर सकती हैं, किसी भी लड़ाई को लड़ सकती हैं और विजेता के रूप में सामने आ सकती हैं।

निश्चित रूप से सरोजिनी नायडू आज की महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। जिस जमाने में महिलाओं को घर से बाहर निकलने तक की आजादी नहीं थी, सरोजिनी नायडू घर से बाहर देश को आजाद करने के लक्ष्‍य के साथ दिन रात महिलाओं को जागरूक कर रही थीं। सरोजिनी नायडू उन चुनिंदा महिलाओं में से थीं जो बाद में INC की पहली प्रेज़िडेंट बनीं और उत्तर प्रदेश की गवर्नर के पद पर भी रहीं। वह एक कवयित्री भी थीं।

महिलाओं को शिक्षित करने के महत्‍व को उन्‍होंने जन जन में फैलाने का ज़िम्मा उठाया था। उन्‍होंने ही कहा था कि अगर आप किसी लड़के को शिक्षित करते हैं तो आप अकेले एक शख्स को शिक्षित कर रहे हैं, लेकिन अगर आप एक लड़की को शिक्षा देते हैं तो पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने समय में महिला उत्पीड़न के कई पहलू देखे थे और लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित होते देखा था। ऐसे में तमाम विरोध झेलने और अपमानित होने के बावजूद उन्‍होंने लड़कियों को मुख्‍य धारा में लाने के लिए उन्हें आधारभूत शिक्षा प्रदान करने की जिम्‍मेदारी उठाई थी।

essay on great leaders of india in hindi

जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी भी देश के विकास के लिए तमाम गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लेती थीं। उन्होंने कई सालों तक देश की सेवा की और बाद में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंब्ली की पहली महिला प्रेज़िडेंट भी बनीं। वे डिप्लोमेट, राजनेता के अलावा लेखिका भी थीं।

  • एक सच्चे और वीर सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की जरूरत होती है।- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
  • आराम, हराम है।-  जवाहर लाल नेहरू
  • सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा।- मोहम्मद इकबाल
  • दुश्मनों की गोलियों का हम डटकर सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे।- चन्द्रशेखर आज़ाद
  • भारतीय एकता का मुख्य आधार इसकी संस्कृति ही है, इसका उत्साह कभी भी नहीं टूटा और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है, क्योंकि भारतीय संस्कृति की धारा निरंतर बहती रहती है, और हमेशा बहती रहेगी। – मदन मोहन मालवीय
  • अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है…जो ना आए देश के काम वो बेकार जवानी है।- चन्द्रशेखर आज़ाद
  • हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान। – भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • मेरा रंग दे बसंती चोला,माय रंग दे बसंती चोला।- सुखदेव
  • मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश सम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी। – लाला लाजपत राय
  • अगर लोगों को स्वराज और सच्चा लोकतंत्र हासिल करना है , तो वे इसे कभी असत्य और हिंसा के द्धारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।-   लाल बहादुर शास्त्री
  • “आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान कभी अवतार नहीं लेते, वे हमेशा मेहनती व्यक्ति के लिए ही अवतरित होते हैं , इसलिए काम करना शुरु करें।” – बाल गंगाधर तिलक
  • पहले तो वो आप पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे, और फिर वो आप पर जमकर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और फिर आप जीत जाएंगे। – राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी
  • विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। – श्याम लाल गुप्ता
  • आज़ादी मिलती नहीं है बल्कि इसे छीनना पड़ता है।- सुभाष चंद्र बोस

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 7 महानायक जिन्होंने आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई 1. मंगल पांडे 2. भगत सिंह 3. महात्मा गांधी 4. पंडित जवाहरलाल नेहरू 5. चंद्रशेखर आजाद 6. सुभाष चंद्र बोस 7. बाल गंगाधर तिलक

देश की आजादी का बीज बोने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। मंगल पांडे द्वारा 1857 में जुलाई की आजादी की मशाल से 90 साल बाद पूरा भारत रोशन हुआ और आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे महान सपूत के बारे में..

अपनी वीरता व निडरता के कारण वे वीरबाला के नाम से जानी गईं। आज सबसे कम उम्र की बलिदानी कनकलता का नाम भी इतिहास के पन्नों से गायब है। बीनादास : बीनादास का जन्म 24 अगस्त 1911 को बंगाल प्रांत के कृष्णानगर गांव में हुआ था।

पारसी परिवार में आज ही के दिन जन्मीं भीकाजी भारत की आजादी से जुड़ी पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं. आज भीकाजी कामा का आज 157वां जन्मदिन है. जर्मनी के स्टुटगार्ट में हुई दूसरी ‘इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस’ में 46 साल की पारसी महिला भीकाजी कामा ने भारत का झंडा फहराया था।

1857 -59′ के दौरान हुये भारतीय विद्रोह के प्रमुख केन्द्रों: मेरठ, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, झाँसी और ग्वालियर को दर्शाता सन 1912 का नक्शा। विद्रोह का दमन, ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत, नियंत्रण ब्रिटिश ताज के हाथ में।

इन महान स्वतंत्रता सेनानियों में  भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, डॉ.   राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री और बाल गंगाधर तिलक  शामिल हैं। इनके साथ ही कई और देशभक्त हैं जिन्होंने ब्रिटिश आधिपत्य से मुक्ति के लिए योगदान दिया।

‘ भारत छोड़ो ‘ आंदोलन को आज़ादी से पहले भारत का सबसे बड़ा आंदोलन माना जाता है। देश भर में लाखों भारतीय इस आंदोलन में कूद पड़े थे।

आशा है आपको Indian Freedom Fighters in Hindi पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के जीवन परिचय के बारे पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

It’s so help full thank you

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिये।

My Father was Freedom Fighter,

ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी साइट पर बने रहें।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on great leaders of india in hindi

Resend OTP in

essay on great leaders of india in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on great leaders of india in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

HindiKiDuniyacom

भारत पर निबंध (India Essay in Hindi)

भारत

पूरे विश्व भर में भारत एक प्रसिद्ध देश है। भौगोलिक रुप से, हमारा देश एशिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित है। भारत एक अत्यधिक जनसंख्या वाला देश है साथ ही प्राकृतिक रुप से सभी दिशाओं से सुरक्षित है। पूरे विश्व भर में अपनी महान संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों के लिये ये एक प्रसिद्ध देश है। इसके पास हिमालय नाम का एक पर्वत है जो विश्व में सबसे ऊँचा है। ये तीन तरफ से तीन महासागरों से घिरा हुआ है जैसे दक्षिण में भारतीय महासागर, पूरब में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरेबिक सागर से। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर है। भारत में मुख्य रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है परंतु यहां लगभग 22 भाषाओं को राष्ट्रीय रुप से मान्यता दी गयी है।

भारत पर छोटे तथा बड़े निबंध (Long and Short Essay on India in Hindi, Bharat par Nibandh Hindi mein)

इंडिया पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

भारत देश शिव, पार्वती, कृष्ण, हनुमान, बुद्ध, महात्मा गाँधी, स्वामी विवेकानंद और कबीर आदि जैसे महापुरुषों की धरती है। भारत एक समृद्ध देश है जहाँ साहित्य, कला और विज्ञान के क्षेत्र में महान लोगों ने जन्म लिया जैसे रविन्द्रनाथ टैगोर, सारा चन्द्रा, प्रेमचन्द, सी.वी.रमन, जगदीश चन्द्र बोस, ए.पी.जे अब्दुल कलाम, कबीर दास आदि।

भारत : विविधता में एकता

भारत“विविधता में एकता”काप्रतिकहैक्योंकि भारत मेंविभिन्न जाति, धर्म, संस्कृति और परंपरा के लोग एकता के साथ रहते हैं। भारत में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे से रहते है। भारत में 22 प्रकार की आधिकारिक भाषाएँ बोली जाती है। यहाँ हर धर्म, पंथ और समुदाय की अपनी अलग भाषा, पहनावा और रीती रिवाज है। इतनी विभिन्नता में भी भारतीयता की डोर ने सभी को आपस में बांध रखा है।

भारत : एक महान और पुरातन राष्ट्र

भारत एक पुरातन देश है, जहाँ की सभ्यता प्राचीन काल में ही शीर्ष पर थी। यह प्राचीन समय से ही ज्ञान और विज्ञानं का केंद्र रहा है। भारत ने हमेशा ही वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया जिसका अर्थ है यह सम्पूर्ण संसार ही मेरा घर है।

भारत : विश्व गुरु

भारत शिक्षा, शास्त्र और शस्त्र में अग्रणी देश रहा है। भारत में अलबरूनी , मेगस्थनीज आदि जैसे अनेक विदेशी विद्वान शिक्षा प्राप्त करने आते थे।भारत में तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय रहे , जिनमे देश विदेश के विद्यार्थी अध्ययन करने आते थे। भारत ने आर्यभट्ट , वराहमिहिर, रामानुज , चरक , सुश्रुत आदि जैसेविद्वान हुए , जिन्होंने पुरे संसार में भारत का परचम लहराया।

भारत को  वेद, पुराण, संस्कृति, भाषा, विज्ञानं, धर्म  आदि से धनवान बनाने में महापुरुषों का अतुलनीय योगदान रहा है। भारत देवभूमि है, जो ऋषियों की भूमि रही है। हम सभी को भारत देश पर गर्व है।

इसे यूट्यूब पर देखें : इंडिया पर निबंध

निबंध 2 (200 शब्द)

भारत एक खूबसूरत देश है जो अपनी अलग संस्कृति और परंपरा के लिये जाना जाता है। ये अपने ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों के लिये प्रसिद्ध है। यहाँ के नागरिक बेहद विनम्र और प्रकृति से घुले-मिले होते हैं। ब्रिटिश शासन के तहत 1947 से पहले ये एक गुलाम देश था। हालाँकि, हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और समर्पण की वजह से 1947 में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। जब भारत को आजादी मिली तो पंडित जवाहर लाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने और भारतीय झंडे को फहराया और कहा कि “जब दुनिया सोती है, भारत जीवन और आजादी के लिये जागेगा”।

भारत मेरी मातृभूमि है और मैं इसे बहुत प्यार करता हूँ। भारत के लोग स्वभाव से बहुत ही ईमानदार और भरोसेमंद होते हैं। विभिन्न संस्कृति और परंपरा के लोग बिना किसी परेशानी के एक साथ रहते हैं। मेरे देश की मातृ-भाषा हिन्दी है हांलाकि बिना किसी बंधन के अलग-अलग धर्मों के लोगों के द्वारा यहाँ कई भाषाएँ बोली जाती हैं। भारत एक प्राकृतिक सुंदरता का देश है जहाँ समय-समय पर महान लोग पैदा हुए हैं और महान कार्य किये। भारतीयों का स्वाभाव दिल को छू लेने वाला होता है और दूसरे देशों से आये मेहमानों का वो दिल से स्वागत करते हैं।

भारत में जीवन के भारतीय दर्शन का अनुसरण किया जाता है जो सनातन धर्म कहलाता है और यहाँ विविधता में एकता को बनाए रखने के लिये मुख्य कारण बनता है। भारत एक गणतांत्रिक देश है जहाँ देश की जनता को देश के बारे में फैसले लेने का अधिकार है। यहाँ देखने के लिये प्राचीन समय के बहुत सारे अति सुंदर प्राकृतिक दृश्य, स्थल, स्मारक, ऐतिहासिक धरोहर आदि है जो विश्व के हर कोने के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। भारत अपने आध्यात्मिक कार्यों, योगा, मार्शल आर्ट आदि के लिये बहुत प्रसिद्ध है। भारत में दूसरे देशों से भक्तों और तीर्थयात्रियों की एक बड़ी भीड़ यहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों, स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों की सुंदरता को देखने आती हैं।

निबंध 3 (350 शब्द)

भारत मेरी मातृ-भूमि है जहाँ मैंने जन्म लिया है। मैं भारत से प्यार करता हूँ और इस पर मुझे गर्व है। भारत एक बड़ा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या में चीन के बाद दूसरे स्थान पर काबिज़ है। इसका समृद्ध और शानदार इतिहास रहा है। इसे विश्व की पुरानी सभ्यता के देश के रुप में देखा जाता है। ये सीखने की धरती है जहाँ विश्व के हर कोने से विद्यार्थी यहाँ के विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिये आते हैं। कई धर्मों के लोगों के अपने विभिन्न अनोखे और विविध संस्कृति और परंपरा के लिये ये देश प्रसिद्ध है।

प्रकृति में आकर्षित होने की वजह से विदेशों में रहने वाले लोग भी यहाँ की संस्कृति और परंपरा का अनुसरण करते हैं। कई आक्रमणकारी यहाँ आये और यहाँ की शोभा और बहुमूल्य चीजों को चुरा कर ले गये। कुछ ने इसको अपना गुलाम बना लिया जबकि देश के बहुत से महान नेताओं की संघर्ष और बलिदान की वजह से 1947 में हमारी मातृ-भूमि अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुयी।

जिस दिन हमारी मातृभूमि आजाद हुयी उसी दिन से हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। पंडित नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। प्राकृतिक संसाधनों से भरा देश होने के बावजूद भी यहाँ के रहवासी गरीब हैं। रविन्द्रनाथ टैगोर, सर जगदीश चन्द्र बोस, सर सी.वी.रमन, श्री एच.एन भाभा आदि जैसे उत्कृष्ट लोगों की वजह से तकनीक, विज्ञान, और साहित्य के क्षेत्र में ये लगातार बढ़ रहा है।

ये एक शांतिप्रिय देश है जहाँ बिना किसी हस्तक्षेप के अपने त्योहारों को मनाने के साथ ही विभिन्न धर्मों के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा का अनुसरण करते हैं। यहाँ पर कई शानदार ऐतिहासिक इमारतें, विरासत, स्मारक और खूबसूरत दृश्य हैं जो हर वर्ष अलग देशों के लोगों के मन को अपनी ओर खिंचता है। भारत में ताजमहल एक महान स्मारक और प्यार का प्रतीक है तथा कश्मीर धरती के स्वर्ग के रुप में है। ये प्रसिद्ध मंदिरों, मस्ज़िदों, चर्चों, गुरुद्वारों, नदियों, घाटियों, कृषि योग्य मैदान, सबसे उँचा पर्वत आदि का देश है।

निबंध 4 (400 शब्द)

भारत मेरा देश है और मुझे भारतीय होने पर गर्व है। ये विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा और विश्व में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। इसे भारत, हिन्दुस्तान और आर्यव्रत के नाम से भी जाना जाता है। ये एक प्रायद्वीप है जो पूरब में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरेबियन सागर और दक्षिण में भारतीय महासागर जैसे तीन महासगरों से घिरा हुआ है। भारत का राष्ट्रीय पशु चीता, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय फूल कमल, और राष्ट्रीय फल आम है। भारतीय झंडे में तीन रंग है, केसरिया का मतलब शुद्धता (सबसे ऊपर), सफेद अर्थात् शांति (बीच का जिसमें अशोक चक्र है) और हरा रंग का अर्थ उर्वरता से है (सबसे नीचे)। अशोक चक्र में बराबर भागों में 24 तीलियाँ हैं। भारत का राष्ट्र गान “जन गण मन”, राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” और राष्ट्रीय खेल हॉकी है।

भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग अलग-अलग भाषा बोलते हैं और विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं। इसी वजह से भारत में “विविधता में एकता” का ये आम कथन प्रसिद्ध है। इसे आध्यात्मिकता, दर्शन, विज्ञान और प्रौद्योगिकीय की भूमि भी कहा जाता है। प्राचीन समय से ही यहाँ विभिन्न धर्मों के लोग जैसे हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन और यहूदी एक साथ रहते हैं। ये देश अपने कृषि और खेती के लिये प्रसिद्ध है जो प्राचीन समय से ही इसका आधार रही है। ये अपने पैदा किये हुए अनाज और फल इस्तेमाल करता है। ये एक प्रसिद्ध पर्यटन का स्वर्ग है क्योंकि पूरे विश्व के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ये स्मारकों, मकबरो, चर्चों, ऐतिहासिक इमारतों, मंदिर, संग्रहालयों, रमणीय दृश्य, वन्य जीव अभ्यारण्य, वास्तुशिल्प की जगह आदि इसके राजस्व का जरिया हैं।

ये वो जगह है जहाँ ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, स्वर्ण मंदिर, कुतुब मीनार, लाल किला, ऊटी, नीलगिरी, कश्मीर, खजुराहों, अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ आदि आश्चर्य मौजूद हैं। ये एक महान नदियों, पहाड़ों, घाटियों, झील और महासागरों का देश है। भारत में मुख्य रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है। ये एक ऐसा देश है जहाँ 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश है। ये मुख्य रुप से कृषि प्रधान देश है जो गन्ना, कपास, जूट, चावल, गेंहूँ, दाल आदि फसलों के उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। ये एक ऐसा देश है जहाँ महान नेता (शिवाजी, गाँधीजी, नेहरु, डॉ अंबेडकर आदि), महान वैज्ञानिकों (डॉ जगदीश चन्द्र बोस, डॉ होमी भाभा, डॉ सी.वी.रमन, डॉ नारालिकर आदि) और महान समाज सुधारकों (टी.एन.सेशन, पदुरंगाशास्त्री अलवले आदि) ने जन्म लिया। ये एक ऐसा देश है जहाँ शांति और एकता के साथ विविधता मौजूद है।

Essay on India in Hindi

सम्बंधित जानकारी:

मेरे सपनों का भारत पर निबंध

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबन्ध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Logo

Essay on Greatness of India

Students are often asked to write an essay on Greatness of India in their schools and colleges. And if you’re also looking for the same, we have created 100-word, 250-word, and 500-word essays on the topic.

Let’s take a look…

100 Words Essay on Greatness of India

The land of diversity.

India, a country rich in its diverse culture and heritage, is known for its unique identity. It’s a land where numerous religions, languages, and traditions coexist harmoniously.

Historical Significance

India’s history is a testament to its greatness. From the ancient Indus Valley Civilization to the mighty Mughal Empire, India’s past is filled with stories of grandeur and glory.

Contributions to Science

India has made significant contributions to science. The concept of zero, Ayurveda, and Yoga originated from India, showcasing its intellectual prowess.

Rich Natural Beauty

India’s natural beauty, from the Himalayan peaks to the Indian Ocean’s shores, is breathtaking and diverse, reflecting the country’s greatness.

India’s greatness lies in its diversity, historical richness, scientific contributions, and natural beauty. It truly is a land of wonders.

250 Words Essay on Greatness of India

The historical eminence of india.

India, a country with an ancient civilization, has been a beacon of knowledge and wisdom throughout history. Home to the world’s oldest urban civilization, the Indus Valley, and the birthplace of four major religions, India’s cultural richness and diversity are unparalleled.

India’s Scientific Prowess

India’s contributions to science and technology are noteworthy. Ancient Indian mathematicians introduced the concept of zero and the decimal system. The field of astronomy also flourished in India with Aryabhata’s accurate calculations of celestial bodies. Today, India’s prowess is evident in space technology, with successful missions like Mangalyaan and Chandrayaan.

Cultural Richness and Diversity

India’s cultural heritage is a melting pot of various customs, traditions, and languages. With over 2000 distinct ethnic groups and more than 1600 spoken languages, India stands as a testament to multicultural coexistence. Its literature, music, dance, and visual arts are a reflection of its societal mosaic.

Economic Potential

India’s economic potential is vast. It’s the world’s fifth-largest economy by nominal GDP and is projected to be the third-largest by 2030. India’s IT sector is a global powerhouse, and its manufacturing and services sectors are rapidly growing, contributing to its economic strength.

India’s Global Influence

India’s influence on the global stage is increasing. As the world’s largest democracy, it plays a crucial role in global politics. India’s philosophy of Vasudhaiva Kutumbakam, meaning ‘the world is one family’, is a guiding principle in its foreign policy, promoting global peace and cooperation.

In conclusion, India’s greatness lies in its historical eminence, scientific contributions, cultural diversity, economic potential, and increasing global influence. Its journey from an ancient civilization to a modern nation-state is a testament to its resilience and adaptability.

500 Words Essay on Greatness of India

The cultural mosaic.

India, a country known for its vibrant cultural diversity, is a land where numerous ethnic groups coexist, each contributing to the rich tapestry of the nation’s heritage. The cultural plurality of India is reflected in a multitude of languages, religions, traditions, and festivals that are celebrated with great fervor. The country’s cultural richness is not only a testament to its historical legacy but also a reflection of its capacity to adapt and evolve over time.

Ancient Knowledge Systems

India’s greatness is also evident in its ancient knowledge systems. The country is the birthplace of many scientific and mathematical concepts, including the decimal system, zero, and advanced astronomy. The ancient texts of Ayurveda, Yoga, and Naturopathy are still relevant today, providing alternative healing methods to modern medicine.

Architectural Marvels

The architectural grandeur of India is another aspect that contributes to its greatness. From the meticulously carved temples of the south to the majestic forts of the north, from the intricate stepwells of the west to the grand monasteries of the east, every region boasts architectural marvels that reflect the country’s artistic brilliance and technological prowess. These structures not only stand as a testament to India’s rich history but also contribute to the country’s cultural identity.

India’s economic potential is another facet of its greatness. With one of the largest and youngest populations in the world, India is poised to become a significant player in the global economy. The country’s tech industry is a global powerhouse, and its manufacturing sector is rapidly expanding. Despite the challenges, India’s economic resilience and potential for growth make it a key player in the global economic landscape.

Spiritual Legacy

India’s spiritual legacy is a significant aspect of its greatness. The country is the birthplace of religions like Hinduism, Buddhism, Jainism, and Sikhism. It has welcomed and assimilated various other beliefs, making it a global spiritual hub. The teachings of peace, tolerance, and non-violence, propagated by Indian spiritual leaders, have left an indelible mark on the world.

The greatness of India lies not in its size or wealth but in its diversity, history, and culture. Its vibrant cultural mosaic, ancient knowledge systems, architectural marvels, economic potential, and spiritual legacy collectively contribute to its greatness. Despite the challenges it faces, India’s resilience and adaptability make it a country of immense potential and enduring greatness. The richness of its heritage and the promise of its future are what truly define the greatness of India.

That’s it! I hope the essay helped you.

If you’re looking for more, here are essays on other interesting topics:

  • Essay on Glory of India
  • Essay on Globalisation and Indian Economy
  • Essay on Freedom of Speech in India

Apart from these, you can look at all the essays by clicking here .

Happy studying!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader

essay on great leaders of india in hindi

Mahatma Gandhi is my favourite leader. He is called the Father of the Nation. He raised his voice against the British rulers. India got freedom under his leadership.

He was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. His father was the Diwan of Rajkot. His mother’s name was Putlibai. He got his early education at Rajkot. After passing his matriculation, he went to England for higher studies.

He returned from England as a lawyer. He then went to South Africa. In South Africa he worked to improve the condition of Indians living there. He returned to India and took part in the Indian Freedom Movement.

Truth and non-violence were his great weapons. He worked to remove poverty, economic inequality and untouchability. After Independence, he worked for Hindu- Muslim unity. On 30th January 1948, he was shot dead by Nathu Ram Godse.

Related Articles:

  • Short Paragraph for kids on my Favourite Leader
  • 206 Words Short Essay on My Favourite Leader
  • 142 Words Short Paragraph for kids on Mahatma Gandhi
  • 224 Words Essay for Kids on Mahatma Gandhi

1Hindi

मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में My Country India is Great Essay in Hindi

मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में My Country India is Great Essay in Hindi

आज के इस लेख में हमने मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में (My Country India is Great Essay in Hindi) लिखा है। यह निबंध स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए 1200 शब्दों में लिखा है। इससे हमें हमारे भारत देश के महत्व और महानता का ज्ञात होता है। तो आईये मेरा भारत महान निबंध को शुरू करते हैं।

Table of Content

मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में (1200 Words)

भारत एक बहुत ही विशाल भू भाग और जनसंख्या वाला देश है। भारत मे अनेक धर्म और संस्कृतियां एक साथ सद्भावना के साथ रहती हैं। वैसे तो भारत मे बहुत सारी बोलियां और भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन हिन्दी यहां सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बोली जाती है।

भारत मे अनेकों जातियां, प्रजातियां, वर्गों और धर्मों के लोग एक साथ मिलकर देश की उन्नति मे अपना योगदान देते हैं। इसीलिए अक्सर भारत को ‘ अनेकता मे एकता ‘ वाला देश भी कहा जाता है।

मेरा भारत महान इस दुनिया मे क्षेत्रफल के आधार पर सातवां सबसे बड़ा देश और जनसंख्या के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा देश है। परन्तु यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। भारत को कुछ अन्य नाम जैसे इंडिया, आर्यावर्त और हिंदुस्तान आदि नाम से भी पूरी दुनिया में जाना जाता है। 

भारत एक प्रायद्वीपीय देश से जो तीन तरफ से समुद्र और महासागरों से घिरा हुआ है, जिसमें दक्षिण की तरफ हिंद महासागर, पूर्व मे बंगाल की खाड़ी और पश्चिम की तरफ अरब सागर मौजूद है। भारत के एक संसाधन संपन्न देश है। भारत मेरा देश है और एक भारतीय होने मे मैं बहुत गर्व महसूस करता हूँ। इसलिए में कहता हूँ मेरा भारत महान।

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर है। यहां का राष्ट्रीय पुष्प कमल और राष्ट्रीय खेल हॉकी है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है। जिसमे मौजूद केसरिया रंग बलिदान की भावना को, सफेद रंग शांति को और हरा रंग यहां की संपन्नता और हरियाली को दर्शाता है।

इसके साथ ही साथ भारत के ध्वज तिरंगे मे बना हुआ अशोक चक्र और उसमे बनी 24 तीलियां, हमारे देश मे हर दिन बिना रुके लगातार 24 घंटे तक किए जाने वाले परिश्रम और विकास का प्रतिनिधित्व करता है। भारतीय ध्वज तिरंगे मे यह अशोक चक्र महान सम्राट अशोक के सारनाथ मे स्थित स्तंभ शिलालेख से लिया गया है। भारत का राष्‍ट्र गान ‘ जन गण मन ‘ है और यहां का राष्ट्रीय गीत ‘ वंदे मातरम ‘ है। 

भारत देश भगवान कृष्ण और शिव की कर्मभूमि है, और ये भारत ही महात्मा बुद्ध और महात्मा गांधी का एक स्वप्न है। भारत मे ऐसी कोई जगह नहीं होगी, जहां आपको मंदिर और मस्जिद देखने को ना मिले। यही तो ख़ासियत है मेरा भारत महान की। भारत देश मे अलग अलग संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों का संगम पाया जाता है।

मेरा भारत महान अपने आध्यात्म, दर्शन, विज्ञान और तकनीक के लिए सारी दुनिया में जाना जाता है। भारत के हर हिस्से में हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , बुद्ध समुदाय और जैन लोग एक साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं। इतने सारे धर्मों के होने के बावजूद भारत का अपना कोई राष्ट्रीय धर्म और भाषा नहीं है, बल्कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। भारत की गोद में सभी धर्मों के लोग एक साथ खेलते हैं, और ये उनमे कभी किसी तरह का भेद भाव नहीं करता।

भारत की कृषि और खाद्य पदार्थ दुनिया मे इसकी उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं, ये कृषि ही हमारे देश की इकोनॉमी की रीड की हड्डी है। इंडिया सारी दुनिया मे एक टूरिज्म हब के तौर पर भी उभरा है, यहां की खूबसूरती पूरी दुनिया के लोगों को अपनी तरफ खींचती है। मेरे भारत महान की संस्कृति अपने आप मे अद्वितीय है, जो शताब्दियों तक चले संघर्षों के बाद विकसित हुई है। 

भारत मे मौजूद स्मारक स्थल, मकबरे, गिरजाघर और ऐतिहासिक स्थल भारत की इकोनॉमी में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां ताजमहल , कुतुब मीनार , फतेहपुर सीकरी , स्वर्ण मंदिर , लाल किला , नीलगिरी की पहाड़ियां, कश्मीर की वादियां, खजुराहो , अजंता और एलोरा की गुफाएं जैसे अजूबे मौजूद हैं।

ये महान नदियों, पर्वतों, झील, घाटियों और सागरों की भूमि है। हिन्दी भारत की राजकीय भाषा है। भारत मे कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हैं। यहां कि उपजाऊ भूमि मे लगभग हर तरह की फसल उग सकती है। 

भारत महान नेताओं और व्यक्तियों का देश है। यहां पर सीमा पर तैनात हमारे जवान हमारे देश को किसी भी तरह के आतंकी हमले से सुरक्षित रखते हैं। महान लीडर्स जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज , महात्मा गांधी , बाबासाहेब अम्बेडकर , महान वैज्ञानिक जैसे डॉ. जगदीश चंद्र बोस , डॉ. होमी जहांगीर भाभा , डॉ. सी वी रमन और समाज सुधारक जैसे मदर टेरेसा , राजा राम मोहन राय जैसी पुण्य आत्माओं ने यहां जन्म लेकर, भारत भूमि को धन्य कर दिया है। 

भारतीय लोगों के बीच कई सारी विविधताएं हैं। हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, अलग-अलग देवताओं की पूजा करते हैं, लेकिन इस सबके बावजूद हमारी आत्मा एक है, जो देश के हर हिस्से मे हमे आपस में जोड़े हुए है। हमारी इस विविधता मे एकता ही हमे एक साथ बाँध कर रखती है। इस देश मे विविधताएं शांति और मजबूत एकता के भाव के साथ रहती हैं। 

भारत अनेकता का देश है। भले ही इतिहास मे इसने विदेशी ताक़तों के अत्याचार सहे हैं, लेकिन आज की तारीख में ये देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप मे धीरे धीरे ही सही मगर विकास की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है। लेकिन अपनी इसी गति को बढ़ाने के लिए अभी भारत को कई और दिशाओं मे कार्य करने की आवश्यकता है। अपनी इन कुछ कमियों को दूर करके ही हम ‘मेरा भारत महान’ और भी गर्व के साथ कह सकते हैं –

1. युवाओं मे कौशल विकास को बढावा देना

भारत मे 60 करोड़ से भी ज्यादा युवा जनसंख्या है, जिसकी आयु 25 वर्ष से कम है। दुनिया के किसी भी अन्य देश मे इतनी बड़ी युवा जनसंख्या मौजूद नहीं है। 

देश मे मौजूद सभी युवाओं को अपनी स्किल्स को निखारने और बढ़ाने के लिए उचित मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान करनी अनिवार्य है, ताकि आगे चलकर वे इस देश के लिए एक महत्त्वपूर्ण पूंजी के रूप में स्थापित हो सकें। युवाओं को ऐसे मंचों और संस्थानों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, जहां उन्हें प्रशिक्षण के साथ साथ कौशल विकास भी सिखाया जा सके। 

2. महिलाओं की देश के विकास और अर्थव्यवस्था में भागीदारी

भारत में ऐसी महिलाओं की एक बड़ी संख्या मौजूद है, जो कुशल और स्किल्ड होने के बावजूद, उन्हें अपने परिवार और बच्चों की देखभाल के लिए अपने करिअर को खत्म करना पड़ जाता है। अभी भी बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं, जो बच्चों की वज़ह से आने वाले करियर गैप के बाद वापस से अपने काम से जुड़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

हमे ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहन देना चाहिए, जो एक गैप के बाद वापस से अपने करियर की दूसरी पारी खेल पाने के लिए अवसरों के बीच हाथ पांव मार रही होती हैं। इसी वजह से कम्पनियों को कौशल सिखाने और नई भर्तियों मे महिलाओं को शामिल करने के लिए आगे आना चाहिए। 

पढ़ें: महिलाओं के लिए 10कम लागत उद्योग

3. दिव्यांग लोगों को कार्य के अवसर प्रदान करना

शारीरिक विकलांगता से ग्रसित लोगों को कार्य के समान अवसर प्रदान करना। इसके लिए समय समय पर हमारी सरकारें ऐसे कार्यक्रम और मुहिम की शुरुआत करती हैं, जिससे दिव्यांग लोगों को भी काम सीखने और रोजगार अर्जन के मौके प्राप्त हो सके। 

इसके अलावा भारत को और यहां के लोगों को धार्मिक मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास और उन्नति के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए और इसी उद्देश्य के लिए अपनी अपनी निजी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। सिर्फ यही एक तरीका है, जिससे हम एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में ऊपर उठ सकते हैं और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी किसी भी चुनौती का सामना करने के योग्य बन सकते हैं। 

मेरा भारत महान एक विविधता से भरा हुआ देश है, जिसमें अनेक तरह की जाति, प्रजाति और धर्मों के लोग साथ मे प्यार से रहते हैं। भारत की सुंदरता और दृढ़ता इसकी धार्मिक और प्रादेशिक विविधता मे ही है। इसलिए एक महान राष्ट्र के निर्माण के लिए हम सभी को एक दूसरे के सहयोग से भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना होगा, ताकि भारत का निर्माण एक स्वतन्त्र और विकसित राष्ट्र के रूप में किया जा सके। 

आशा करते हैं आपको मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में My Country India is Great Essay in Hindi अच्छा लगा होगा।

इस लेख को शेयर करने के लिए धन्यवाद ! Kavi Agyat Inklab.in

1 thought on “मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में My Country India is Great Essay in Hindi”

This essay is a Very Good. And Very Simple word… Written… Aharshka One

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

What is the best custom essay writing service?

In the modern world, there is no problem finding a person who will write an essay for a student tired of studying. But you must understand that individuals do not guarantee you the quality of work and good writing. They can steal your money at any time and disappear from sight.

The best service of professional essay writing companies is that the staff give you guarantees that you will receive the text at the specified time at a reasonable cost. You have the right to make the necessary adjustments and monitor the progress of the task at all levels.

Clients are not forced to pay for work immediately; money is transferred to a bank card only after receiving a document.

The services guarantee the uniqueness of scientific work, because the employees have special education and are well versed in the topics of work. They do not need to turn to third-party sites for help. All files are checked for plagiarism so that your professors cannot make claims. Nobody divulges personal information and cooperation between the customer and the contractor remains secret.

A professional essay writing service is an instrument for a student who’s pressed for time or who doesn’t speak English as a first language. However, in 2022 native English-speaking students in the U.S. become to use essay help more and more. Why is that so? Mainly, because academic assignments are too boring and time-consuming. Also, because having an essay writer on your team who’s ready to come to homework rescue saves a great deal of trouble. is one of the best new websites where you get help with your essays from dedicated academic writers for a reasonable price.

How It Works

  • Terms & conditions
  • Privacy policy
  • Referral program

Customer Reviews

What if I can’t write my essay?

Write my essay for me frequently asked questions.

Finish Your Essay Today! EssayBot Suggests Best Contents and Helps You Write. No Plagiarism!

Emery Evans

For expository writing, our writers investigate a given idea, evaluate its various evidence, set forth interesting arguments by expounding on the idea, and that too concisely and clearly. Our online essay writing service has the eligibility to write marvelous expository essays for you.

  • Plagiarism report. .99
  • High priority status .90
  • Full text of sources +15%
  • 1-Page summary .99
  • Initial draft +20%
  • Premium writer +.91

The various domains to be covered for my essay writing.

If you are looking for reliable and dedicated writing service professionals to write for you, who will increase the value of the entire draft, then you are at the right place. The writers of PenMyPaper have got a vast knowledge about various academic domains along with years of work experience in the field of academic writing. Thus, be it any kind of write-up, with multiple requirements to write with, the essay writer for me is sure to go beyond your expectations. Some most explored domains by them are:

  • Project management

essay on great leaders of india in hindi

Emilie Nilsson

Customer Reviews

Can I hire someone to write essay?

Student life is associated with great stress and nervous breakdowns, so young guys and girls urgently need outside help. There are sites that take all the responsibility for themselves. You can turn to such companies for help and they will do all the work while clients relax and enjoy a carefree life.

Take the choice of such sites very seriously, because now you can meet scammers and low-skilled workers.

On our website, polite managers will advise you on all the details of cooperation and sign an agreement so that you are confident in the agency. In this case, the user is the boss who hires the employee to delegate responsibilities and devote themselves to more important tasks. You can correct the work of the writer at all stages, observe that all special wishes are implemented and give advice. You pay for the work only if you liked the essay and passed the plagiarism check.

We will be happy to help you complete a task of any complexity and volume, we will listen to special requirements and make sure that you will be the best student in your group.

Live chat online

When shall I pay for the service taken up for the draft writing?

Some faqs related to our essay writer service.

  • Password reminder
  • Registration

essay on great leaders of india in hindi

Customer Reviews

essay on great leaders of india in hindi

We do not tolerate any form of plagiarism and use modern software to detect any form of it

essay on great leaders of india in hindi

We are quite confident to write and maintain the originality of our work as it is being checked thoroughly for plagiarism. Thus, no copy-pasting is entertained by the writers and they can easily 'write an essay for me’.

icon

Finished Papers

IMAGES

  1. 15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

    essay on great leaders of india in hindi

  2. Female Indian Freedom Fighters In Hindi / Explore the profiles of

    essay on great leaders of india in hindi

  3. 15 GREAT LEADERS OF INDIA NAMES AND PICTURES/INDIAN LEADERS NAME

    essay on great leaders of india in hindi

  4. Leaders

    essay on great leaders of india in hindi

  5. Best 30+ Inspirational Leaders Quotes in Hindi

    essay on great leaders of india in hindi

  6. Our Great Leaders

    essay on great leaders of india in hindi

VIDEO

  1. 8 Styles of Leadership for BBA / MBA in Hindi !

  2. Essay on Mahatma Gandhi in Hindi Essay Writing/महात्मा गांधी पर निबंध

  3. सफलता पर हिंदी में निबंध

  4. Essay on Mahatma Gandhi in hindi

  5. 10 lines hindi essay on Dr. Rajendra prasad // निबंध: डॉ राजेंद्र प्रसाद

  6. Qualities of a Good Leader in Urdu/Hindi

COMMENTS

  1. भारत के महान नेताओ की कहानिया Indian Great Leaders Stories in Hindi

    भारत के महान नेताओ की कहानिया Indian Great Leaders Stories in Hindi. whats knowledge 23/02/2017 BLOGING, STORIES No Comments. आज हम आपके साथ भारत के कुछ great leaders के जीवन के कुछ किस्सो के बारे में ...

  2. लीडरशिप पर निबंध (Leadership Essay in Hindi)

    लीडरशिप पर निबंध (Leadership Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / May 18, 2017. लीडरशिप एक गुण है जिससे आप दूसरों पर बढ़त प्राप्त कर सकते हैं। नेता सार्वजनिक जीवन ...

  3. भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप 10 व्यक्तियों की कहानी

    Successful Person In India In Hindi भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप 10 व्यक्ति. जिस प्रकार सूर्य की रौशनी (Sunlight) से सम्पूर्ण पृथ्वी (Earth) का अंधकार (Night) नष्ट हो जाता है और सम्पूर्ण जगत ...

  4. 15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

    He is an unforgettable name when it comes to mentioning the great leaders of India. 2. APJ Abdul Kalam. Scientist in aerospace and statesman Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam led India as its 11th president from 2002 to 2007. He studied physics and aeronautical engineering and was nurtured in Rameswaram, Tamil Nadu.

  5. 13 गुण जो किसी लीडर में होने ही चाहिए। Leadership Qualities in Hindi

    लीडरशिप के 13 महत्वपूर्ण गुण (List of 13 essential qualities of leadership in Hindi): लीडरशिप की 13 महत्वपूर्ण गुणों की लिस्ट नीचे दी जा रही है।. 1. योग्यता (Ability) एक अच्छे Leader ...

  6. Indian Freedom Fighters in Hindi

    सुभाष चंद्र बोस. Source: Wikipedia. हमारे देश के एक महान Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के ...

  7. Famous Leaders of India

    Gokhale was a senior leader of the Indian National Congress. He was one of the most learned men in the country, a leader of social and political reformists and one of the earliest and founding leaders of the Indian Independence Movement. Indira Gandhi. Indira Gandhi was, undoubtedly, one of the greatest political leaders of India.

  8. भारत (इंडिया) पर निबंध

    भारत पर निबंध (India Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 19, 2023. पूरे विश्व भर में भारत एक प्रसिद्ध देश है। भौगोलिक रुप से, हमारा देश एशिया महाद्वीप के ...

  9. Essay On Leaders Of India In Hindi

    Essay On Leaders Of India In Hindi - Download as a PDF or view online for free. Essay On Leaders Of India In Hindi - Download as a PDF or view online for free. Submit Search. Upload.

  10. Essay on Great Leader for Students & Children

    The first essay is a long essay on the Great Leader of 400-500 words. This long essay about Great Leader is suitable for students of class 7, 8, 9 and 10, and also for competitive exam aspirants. The second essay is a short essay on Great Leader of 150-200 words. These are suitable for students and children in class 6 and below.

  11. Grasping Greatness: Making India a Leading Power

    Praise for this publication 'Edited by three of today's finest India scholars, Grasping Greatness compiles a compelling selection of contributions by distinguished historians, economists, and political scientists, all seeking to define India's place in a world of great opportunity and immense challenge. These erudite and incisive essays leave much to reflect upon for those of us who care ...

  12. Great Indian Leaders

    Free Essays Great Indian Leaders India India Independence Day. 2. Mahatma Gandhi was an Indian activist who became a leader for the. Words • 621. Pages • 3. Mahatma Gandhi was an Indian activist who became a leader for the Indian Independence Movement against British colonial rule. Gandhi was born into a Hindu family along the coast of ...

  13. Essay on Greatness of India

    India's natural beauty, from the Himalayan peaks to the Indian Ocean's shores, is breathtaking and diverse, reflecting the country's greatness. Conclusion. India's greatness lies in its diversity, historical richness, scientific contributions, and natural beauty. It truly is a land of wonders. 250 Words Essay on Greatness of India

  14. Essay on A Great National Leader of India

    The national leaders lead their nations. But the best of them give their lives for the good of their nations. They dedicate themselves in the interest of their nations. So, if they die they become martyrs and if they live they become heroes. Gandhiji was the greatest national leader of India. He is a martyr. He died for his country.

  15. 143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader

    143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader. Mahatma Gandhi is my favourite leader. He is called the Father of the Nation. He raised his voice against the British rulers. India got freedom under his leadership. He was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. His father was the Diwan of Rajkot.

  16. मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में My Country India is Great Essay in Hindi

    January 4, 2023 by बिजय कुमार. आज के इस लेख में हमने मेरा भारत महान पर निबंध हिन्दी में (My Country India is Great Essay in Hindi) लिखा है। यह निबंध स्कूल और कॉलेज के ...

  17. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Lucy Giles. #23 in Global Rating. Alexander Freeman. #8 in Global Rating. Show More. Order preparation While our expert is working on your order, you will be able to communicate with them and have full control over the process. 5 Customer reviews. Finish Your Essay Today! EssayBot Suggests Best Contents and Helps You Write.

  18. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Team of Essay Writers. Elliot Law. #19 in Global Rating. Essay On Great Leaders Of India In Hindi, Research Paper On Divorce In Muslim Law, Urine Free Where To Buy, Apa Graduate Research Paper Example, Type My Professional Dissertation Proposal Online, Case Study Of Spasmodic Dysphonia, D2hawkeye Case Study. Essay On Great Leaders Of India In ...

  19. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    8521. Finished Papers. Level: College, University, High School, Master's, PHD, Undergraduate. REVIEWS HIRE. Essay On Great Leaders Of India In Hindi, How Write An Obituary Of A Famous Person, Favorite Book Report, Help Writing Science Argumentative Essay, Esl Admission Paper Ghostwriter Website Uk, Essay Writing Masterpost Tumblr, Custom Book ...

  20. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Gustavo Almeida Correia. #27 in Global Rating. Nursing Management Business and Economics Education +117. 100% Success rate. 675. Finished Papers. Essay On Great Leaders Of India In Hindi -.

  21. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Diane M. Omalley. #22 in Global Rating. Financial Analysis. Type of service: Academic writing Editing & Proofreading Calculations. Academic writing. Essay On Great Leaders Of India In Hindi, Dissertation Topics In Pediatrics, Chapter 4 Research Paper Example Quantitative, Third Gade Homework, Search The Web For Resume, Daily Routine For Student ...

  22. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Essay On Great Leaders Of India In Hindi: Affiliate program. Refer our service to your friend and receive 10% from every order. 77 . Customer Reviews. User ID: 108261 - Agnes Malkovych, Canada. Writing my essay with the top-notch writers! The writers you are supposed to hire for your cheap essay writer service are accomplished writers. ...

  23. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    787. Finished Papers. Essay On Great Leaders Of India In Hindi, Bacterial Resistance Research Paper, Pay To Do Religious Studies Report, Professional Resume For Psychologist, How To Write An Analystical Essay, Unc Essay Topics Coalition, Resume Cover Letters For Lpns. Essay On Great Leaders Of India In Hindi -.