• Photogallery
  • JEE मेन काउंसलिंग
  • Education News
  • Cds Bipin Rawat Biography, Education And Life Journey

CDS Bipin Rawat: पिता से मिली थी देश सेवा की प्रेरणा, NDA में गए, डिफेंस स्टडीज में किया M.Phil

सीडीएस जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के फोर स्टार जनरल थे, जिन्हें 30 दिसंबर 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (cds) के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार संभाला था।.

cds bipin rawat biography education and life journey

उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था जन्म

उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था जन्म

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। उनके पिता, लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की और लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे। उनकी मां उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक पूर्व विधायक की बेटी थीं। बचपन से घर में देश प्रेम और भारतीय फौज के रुतबे का माहौल रहा। उन्होंने भी बचपन से ही सेना में जाने का मन बना लिया था।

​देहरादून में हुई स्कूलिंग

​देहरादून में हुई स्कूलिंग

उन्होंने अपनी स्कूलिंग देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शामिल हो गए, जहां उन्हें 'स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर' से सम्मानित किया गया।

​DSSC से ग्रेजुएशन और अमेरिका से किया हायर कमांड कोर्स

​DSSC से ग्रेजुएशन और अमेरिका से किया हायर कमांड कोर्स

इसके बाद, उन्होंने तमिलनाडु के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन से ग्रेजुएशन किया और अमेरिका के कंमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज से हायर कमांड कोर्स किया था।

​यहां से किया एम.फिल

​यहां से किया एम.फिल

उन्होंने डिफेंस स्टडीज में एम.फिल किया है और मद्रास विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट और कंप्यूटर स्टडीज में डिप्लोमा हासिल किया था।

​डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित

​डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित

मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज पर उनकी रिसर्च के लिए, उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया था।

रेकमेंडेड खबरें

अप्रैल के पहले सप्ताह में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, इन चार मेटल शेयरों में एसआईपी करें : संजीव भसीन

  • Welcome To Jiwanparichay.in

Bipin Rawat Biography In Hindi | CDS बिपिन रावत का जीवन परिचय

  • Post category: Trending Post
  • Post published: December 30, 2021

बिपिन रावत का जीवन परिचय – आयु, जन्मतिथि, मृत्यु, मृत्यु का कारण, करियर, पत्नी और पुरस्कार ( Bipin Rawat Biography In Hindi – age, DOB, death, death reason, career, wife, and awards ) ( CDS bipin rawat success story in hindi )

अगर किसी देश की सुरक्षा की बात किया जाए तो उसमें सेना का अहम रोल होता है, और क्यों ना हो क्योंकि यह अपनी जान की फिक्र ना करते हुए 24 घंटे हमारे खातिर मर मिटने के लिए तैयार होते हैं. लेकिन सेना को चलाने के लिए एक लीडर की जरूरत होती है, ताकि कैसे टीम वर्क करते है तथा आने वाले समय में सही फैसला ले सके। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के रक्षा प्रमुख बिपिन रावत की, जोकि अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसलिए आज हम बिपिन रावत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे।

सीडीएस बिपिन रावत कौन है? (Who is CDS Bipin Rawat)

जनरल बिपिन रावत एक भारतीय प्रमुख सैनिक थे, जो भारत के पहले रक्षा प्रमुख यानी CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) के पद पर कार्यरत थे। इनका जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था। वह भारतीय थल सेना के सेनाअध्यक्ष रह चुके हैं, जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को यह पद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया, लेकिन 8 दिसंबर 2021 को बिपिन रावत की 63 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनका देहांत हो गया।

army chief bipin rawat biography in hindi

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (early life and education).

भारत के रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत का जन्म एक सेना परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत है, जोकि लेफ्टिनेंट जनरल के पद से पौड़ी गढ़वाल जिले से रिटायर हुए। उनकी मां विधायक किशन सिंह परमार की बेटी थी, जोकि उत्तरकाशी विधानसभा की विधायक थी। जनरल बिपिन रावत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के के कैंबरीन हॉल स्कूल और शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल से की। और इसके बाद बिपिन रावत ने राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी में दाखिला लिया, इसके साथ-साथ बिपिन रावत ने वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

शुरू से ही बिपिन रावत के घर में भारत देश की भावना के कारण फौज के रुतबे का माहौल रहा। उन्होंने बचपन से ही फौज में जाने का शौक था, जो कि सपना पूरा ही नहीं बल्कि उन्हें सेना का रक्षा प्रमुख बनाया भी बनाया गया।

बिपिन रावत सैन्य वृत्ति (Bipin Rawat Military Career)

भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत ने अपने आर्मी करियर की शुरुआत 16 दिसंबर 1978 को गोरखा 11 राइफल्स की 5वीं बटालियन में के साथ यहीं अपने सैन्य सफर शुरू हुआ. यहाँ बिपिन रावत को सेना के कई नियमों को सिखने का मौका मिला। उन्होंने बताया की उनकी जिंदगी में उन्होंने गोरखा में रहते हुए जो भी कुछ सीखा वो कहीं और सिखने को नहीं मिला है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मेजर के पद पर जम्मू और कश्मीर में एक कंपनी की कमान संभाली। उन्होंने कर्नल के रूप में किबिथू में LAC के साथ अपनी बटालियन की कमान सभालने को मिली। इसके बाद बिपिन रावत ने उरी में 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडिंग जनरल की भूमिका ग्रहण की, जब उन्हें मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया।

बिपिन रावत ने एक लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पे पुणे के दक्षिणी सेना की कमान सभालने को मिली। 31 दिसंबर 2016 को भारत सरकार द्वारा बिपिन रावत को थल सेना का 27वां Chief of Staff का पदभार ग्रहण किया।

बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike in Balakot)

जब पुलवामा में एक आतंकी हमले में 40 से अधिक भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तब जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुख के रूप में वर्ष 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों का निरीक्षण किया।

death reason ( मृत्यु का कारण )

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 अन्य लोगों ने अपनी जान गवां दी। इस दुर्घटना के बाद पीएम मोदी रक्षा मंत्री और अन्य लोगों ने काफी दुःख जताया।

पुरुस्कार ( awards )

जनरल बिपिन रावत को देश की सेवा के लिए कई पुरुस्कार जैसे परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक आदि और भी कई पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।

सामान्य प्रश्न ( FAQ )

Q : बिपिन रावत कौन थे ? Ans : भारतीय चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अधिकारी (CDS)

Q : बिपिन रावत का जन्म कब हुआ था ? Ans : 16 मार्च 1958 को

Q : बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या था ? Ans : मधुलिका रावत

Q : बिपिन रावत CDS कब बने ? Ans : 1 जनवरी 2020 को

Q : बिपिन रावत की मृत्यु कब हुई ? Ans : 8 दिसंबर, 2021 को

Q : बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई ? Ans : हेलिकॉप्टर हादसे में

see also – इन्हे भी पढ़े

  • मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का जीवन परिचय
  • कबड्डी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली का जीवन परिचय

नोट  – हम इस पूरी बायोग्राफी का श्रेय बिपिन रावत को देते हैं। क्योकि यह पूरी जीवनी बिपिन रावत के जीवन पर आधारित है, हमने बस उनके जीवन पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा और उम्मीद करते है आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

You Might Also Like

Satish anand – best success story of motivational speaker, sini shetty biography in hindi | जानिए भारत की मिस इंडिया 2022, ashneer grover biography in hindi – भारतपे के सह-संस्थापक.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय | CDS General Bipin Rawat Biography in Hindi

CDS General Bipin Rawat Biography in Hindi

CDS General Bipin Rawat Biography in Hindi , सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय, बिपिन रावत प्रारंभिक जीवन, सैन्य करियर, सर्जिकल स्ट्राइक में भूमिका, देश के पहले सीडीएस,

Table of Contents

दुश्मन भी करते थे जिनका सम्मान, शौर्य थी उनकी पहचान, रणनीति में थे माहिर, जानिए देश के पहले ‘CDS General Bipin Rawat जी’ के जीवन की गौरव गाथा।

“अगर असली हीरो का जिक्र होता है तो जुबान पर नाम देश के वीरों का ही होता है।”

वीर कभी नहीं मरते, वे अमर होते हैं। उनकी वीरता के किस्से सदियों से याद किए जाते हैं। देश के पहले ‘CDS Bipin Rawat (सीडीएस बिपिन रावत) जी’ जिन्होंने अपने पराक्रम और साहस से भारतीय सेना में नई ऊर्जा का संचार किया था ऐसे भारत माँ के सपूत आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी वीरता के किस्से आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।

CDS General Bipin Rawat Biography in Hindi | सीडीएस जनरल बिपिन रावत जीवन परिचय

8 दिसंबर 2021 को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) जी, उनकी पत्नी और 13 अन्य वीरों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अमर हुए सीडीएस बिपिन रावत ने अपने जीवन काल में पूरी निष्ठा के साथ भारतीय सेना की सेवा की है।

देश को साल 2020 में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत जी के रूप में मिला। परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल से सम्मानित CDS General Bipin Rawat जी का संपूर्ण जीवन ही प्रेरणादायक रहा है।

आइए इस लेख में आज हम जानते हैं सेना में शामिल होने से लेकर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने तक के श्री General Bipin Rawat जी के जीवन की अविस्मरणीय कहानी।

Biography of General Bipin Rawat | बिपिन रावत प्रारंभिक जीवन

CDS Bipin Rawat जी का जन्म 16 मार्च, 1959 को उत्तराखंड के पौड़ी में एक सैन्य परिवार में हुआ था। उनके घर तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर का रास्ता पहाड़ों से होकर गुजरता है, जिसे पैदल ही तय करना पड़ता है। दशकों पहले ही CDS बिपिन रावत जी का परिवार देहरादून में शिफ्ट हो गया था, लेकिन अपने पैतृक गांव सैंण से बेहद लगाव के कारण वो हमेशा वहां आते थे।

बिपिन रावत जी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के ‘फौजी’ हैं। उनके पिता, लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी भारतीय सेना के उप प्रमुख रह चुके हैं। यह संयोग ही है कि पिता और पुत्र दोनों को 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था। वो अपने पिताजी से प्रेरित होकर ही सेना में भर्ती हो गए थे।

CDS Bipin Rawat Education | सीडीएस बिपिन रावत शिक्षा

CDS Bipin Rawat जी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून से हुई। उन्होंने दूसरी कक्षा तक की पढ़ाई कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से की। आगे की शिक्षा देहरादून के प्रतिष्ठित कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और फिर शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में हुई। उसके बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला और इंडियन मिलिट्री स्कूल देहरादून आए, जहाँ उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कैडेट को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल किया।

उन्होंने स्नातक की डिग्री वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से हासिल की है। General Bipin Rawat जी ने मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में एम.फिल और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मिलिट्री और मीडिया-सामरिक अध्ययन विषय पर पीएचडी भी की थी। जनरल बिपिन रावत जी का चयन मेडिकल में हो गया था, लेकिन सेना के कौशल को देखकर वे अपने दादा और पिता की तरह सेना में शामिल हो गए।

  • फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जीवनी

CDS General Bipin Rawat Career | सीडीएस जनरल बिपिन रावत करियर

Biography of General Bipin Rawat

दिसंबर 1978 में CDS General Bipin Rawat जी सेना में शामिल हुए थे। 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में उन्हें कमिशन मिला था। इसके अलावा वो 5 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स और कश्मीर घाटी में 19 इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने एक ब्रिगेडियर के रूप में, कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के मल्टीनैशनल ब्रिगेड का नेतृत्व किया।

एक साहसी अधिकारी के रूप में कई महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाईयों का नेतृत्व करने वाले General Bipin Rawat जी ने सेना प्रमुख के रूप में कई साहसिक निर्णय लिए हैं, जो उन्हें सेना के जवानों और आम जनता के बीच एक विशेष छवि बनाते हैं। चाहे सेना में सहायक परंपरा को समाप्त करने का निर्णय हो या दिल्ली के यातायात में आम लोगों को दिल्ली कैंटोनमेंट एरिया के ग्रीन जोन से गुजरने की अनुमति देना, जनरल रावत जी के ‘साहसी’ निर्णय ने संकेत देते थे, की वो दिल जीतने में यकीन रखते हैं, विशेषाधिकारों में नहीं।

लोगों का दिल जीतने में विश्वास रखते थे

CDS Bipin Rawat जी के जीवन में कई ऐसे किस्से थे जहां उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। जब वे सेना प्रमुख बने, तो उन्होंने सभी पूर्व जनरलों और जिन जनरलों का देहांत हो गया था उन जनरलों की पत्नियों को फोन किया और कहा कि यह मेरा फोन नंबर है और मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। पूर्व जनरल बिपिन चंद्र जोशी की पत्नी को फोन करने पर वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि बिपिन जी आप पहले जनरल हैं जिन्होंने हमें फोन किया है। जनरल बिपिन रावत जी हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखते थे।

सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर प्लानर बनाने में माहिर थे

सेना के लिए रणनीति बनाने में CDS Bipin Rawat जी माहिर थे। मणिपुर के चंदेल में 04 जून 2015 को, एक छापामार हमले में नागा विद्रोहियों ने 6 डोगरा रेजिमेंट के 18 भारतीय सैनिकों को मार डाला। जब सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो ये विद्रोही म्यांमार में जाकर छुप गए। सेना का मनोबल बढ़ाने और विद्रोहियों के बढ़ते हौसले को दबाने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत थी।

सेना की तीसरी कोर के प्रमुख के रूप में, लेफ्टिनेंट General Bipin Rawat जी ने तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के सामने नागा विद्रोहियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक योजना का विस्तृत खाका रखा।

उत्तर-पूर्व में घुसपैठ को रोकने के लिए सैन्य अभियानों का एक विशाल अनुभव रखने वाले CDS Bipin Rawat जी ने इतने विस्तार से और इतनी सावधानी से स्ट्राइक की योजना बनाई थी, कि हमले के सिर्फ छह दिनों के भीतर, 10 जून, 2015 को सेना के पैरा कमांडो ने म्यांमार सीमा में प्रवेश किया और लगभग 40 मिनट में एक विशाल सफल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर सुरक्षित वापस लौट आए।

म्यांमार की सीमा के अंदर बने आतंकवादी समूह एनएससीएन-खापलांग के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया गया। इस कार्रवाई ने भारत के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया।

  • मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का जीवन परिचय

Important Role in Surgical Strike | सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका

General Bipin Rawat जी गोरखा ब्रिगेड से सीओएएस बनने वाले चौथे अधिकारी बनने से पहले सेनाध्यक्ष बने थे। पूर्वोत्तर में आतंकवाद को कम करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें म्यांमार में 2015 का सीमा पार ऑपरेशन उनके करियर का मुख्य आकर्षण था।

म्यांमार का ऑपरेशन कई मायनों में अलग था। सेना की 12वीं बिहार रेजीमेंट की वर्दी में कमांडो अपने अभियान पर निकल पड़े, ताकि उन्हें देखकर यह अंदाजा न लगाया जा सके कि वे रूटीन ऑपरेशन पर नहीं बल्कि स्पेशल ऑपरेशन पर निकले है। दुश्मनों पर अचानक हमला कर उन्हें हैरान करने की म्यांमार की सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बहुत सफल रही। इस ऑपरेशन की सफलता ने ही 2016 में उरी, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की जमीन तैयार की।

18 सितंबर 2016 को, पाकिस्तान-प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के एक कैंप पर आतंकवादी हमला किया। इसका जवाब देते हुए 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और कई आतंकियों को ढेर कर दिया।

Became The First CDS of the Country | देश के पहले सीडीएस बने

General Bipin Rawat जी का करियर उपलब्धियों से भरा रहा। अपने चार दशकों की सेवा के दौरान जनरल रावत जी ने एक ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-सी) दक्षिणी कमान, सैन्य संचालन निदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2, कर्नल सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव के रूप में कार्य किया था।

वह संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का भी हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभाली है। अपनी सैन्य सेवा के दौरान, CDS Bipin Rawat जी को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सेना पदक जैसे कई सम्मानों से अलंकृत किया गया था।

उन्होंने मिशन इन द डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों के मिशन-7 (MONUC) में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभालते हुए बेहतरीन काम किया। इसके लिए उन्हें फोर्स कमांडर्स कमांडेशन भी मिला है। इतना ही नहीं वे देश के पहले CDS (Chief of Defence Staff) बने।

CDS General Bipin Rawat जी का संपूर्ण जीवन लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में देश की सेवा को सर्वोपरि रखा था। उनकी उपलब्धियां उनकी सफलता की कहानी (Success Story) बयां करती हैं।

बिपिन रावत कौन थे?

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) अधिकारी थे।

जनरल बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था?

जनरल बिपिन रावत जी का जन्म 16 मार्च, 1959 को उत्तराखंड के पौड़ी में एक सैन्य परिवार में हुआ था।

बिपिन रावत CDS कब बने?

जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को भारत के पहले CDS बने।

बिपिन रावत जी की पत्नी का नाम क्या था?

मधुलिका रावत

बिपिन रावत की मृत्यु कब और कैसे हुई ?

जनरल बिपिन रावत जी की 8 दिसंबर, 2021 को भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

बिपिन रावत की सैलरी कितनी थी?

सीडीएस बिपिन रावत का मासिक वेतन रुपये में 2,50,000 रुपये था, साथ ही वह विभिन्न भत्तों और लाभों के हकदार थे।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Bihar Board

SRM University

  • NBSE Result 2024
  • MP Board 10th Result 2024
  • MP Board 12th Result 2024
  • TS Board Results 2024
  • NBSE Board Result 2024
  • UK Board Result 2024
  • Karnataka Board Result
  • Shiv Khera Special
  • Education News
  • Web Stories
  • Current Affairs
  • नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
  • School & Boards
  • College Admission
  • Govt Jobs Alert & Prep
  • GK & Aptitude
  • general knowledge

CDS Bipin Rawat Biography: Birth, Age, Death, Family, Education, Military Career, Last Rites and More

Cds bipin rawat biography: general bipin rawat was the first cds of india who was killed in an iaf chopper mi-17v5 crash on 8 december 2021 in tamil nadu's coonoor, along with his wife madhulika rawat and staff. 13 out of the 14 members aboard the chopper have been declared dead. the indian army has positively identified cds rawat, his wife, and brig lidder who were laid to rest on 10 december 2021. the remaining 10 bodies will be kept in the mortuary of the army base hospital till positive identification is completed. a tri-service inquiry led by air chief marshal manavendra singh has been ordered into the case and the black box has been retrieved. at this sad unfortunate moment, take a look at the life of cds bipin rawat. .

Arfa Javaid

CDS Bipin Rawat Biography: IAF chopper Mi-17V5 crashed in Tamil Nadu's Coonoor with CDS Bipin Rawat, wife Madhulika Rawat and 12 other persons aboard.  

13 out of the 14 members aboard the chopper have been declared dead. The Indian Army has so far positively identified CDS Rawat, his wife, and Brig Lidder. The remaining 10 bodies will be kept in the mortuary of the Army Base Hospital till positive identification is completed. 

CDS General Bipin Rawat was accorded a 17-gun salute at his funeral where 800 military personnel were in attendance. Brigadier Lidder was also laid to rest with full military honours today. General Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat are survived by their daughters Kritika and Tarini and Brigadier Lidder is survived by his wife and daughter. 

The health condition of Group Captain Varun Singh, the sole survivor of the tragic crash, is critical. He is on life support at the Command Hospital in Bengaluru. He was taken to the Sulur Air Base from where he was airlifted to Bengaluru. 

A tri-service inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident. It will be led by Air Chief Marshal Manavendra Singh. The black box of the ill-fated IAF helicopter has been retrieved. 

#WATCH | Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat and 13 others before it crashed near Coonoor, Tamil Nadu yesterday (Video Source: Locals present near accident spot) pic.twitter.com/jzdf0lGU5L — ANI (@ANI) December 9, 2021
Gen Bipin Rawat, Chief of Defence Staff (CDS) was on a visit to Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiri Hills) to address the faculty and student officers of the Staff Course today. — Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
An IAF Mi-17V5 helicopter, with CDS Gen Bipin Rawat on board, met with an accident today near Coonoor, Tamil Nadu. An Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident. — Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021

CDS Bipin Rawat: Birth, Early Life, and Education

Birth and Family: Chief of Defense Staff General Bipin Rawat was born in Pauri, Uttarakhand. His father, Laxman Singh Rawat, served the Indian Army and rose to the rank of Lieutenant-General. His mother was the daughter of an ex-MLA from Uttrakhand's Uttarkashi. 

Education: He received his formal education at Cambrian Hall School in Dehradun and the St. Edward's School, Shimla and went on to join the National Defence Academy, Khadakwasla and the Indian Military Academy, Dehradun, where he was honoured with the 'Sword of Honour'.

He was also a graduate of the Defence Services Staff College (DSSC), Wellington and the Higher Command Course at the United States Army Command and General Staff College at Fort Leavenworth, Kansas.

CDS Bipin Rawat: Military Career

On 16 December 1978, CDS Bipin Rawat was commissioned into the 5th battalion of the 11 Gorkha Rifles , the same unit as his father Laxman Singh Rawat. He spent 10 years conducting counter-insurgency operations and served on various ranging from Major to current CDS.  

While serving on the post of Major , CDS Bipin Rawat commanded a company in Jammu and Kashmir's Uri. He commanded his battalion along the LAC at Kibithu as a Colonel . After getting promoted to the rank of Brigadier , he commanded 5 Sector of Rashtriya Rifles in Sopore and multinational Brigade in a Chapter VII mission in the Democratic Republic of the Congo (MONUSCO), where he was honoured twice with the Force Commander’s Commendation.

Bipin Rawat took over as the General Officer Commanding 19th Infantry Division in Uri when he was promoted to the rank of Major General . As a Lieutenant General , he commanded III Corps, headquartered in Dimapur before taking over the Southern Army in Pune.

He assumed the post of General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C) Southern Command after being promoted to the Army Commander grade. After a short stint, he was promoted to the post of Vice Chief of Army Staff. 

CDS Bipin Rawat: Awards 

During his career that spanned over 40 years, CDS General Bipin Rawat received many medals and honours for gallantry and distinguished service. These are mentioned below: 

1- Param Vishisht Seva Medal

2- Uttam Yudh Seva Medal

3- Ati Vishisht Seva Medal

4- Yudh Seva Medal   

5- Sena Medal    

6- Vishisht Seva Medal

7- Wound Medal    

8- Samanya Seva Medal    

9- Special Service Medal    

10- Operation Parakram Medal

11- Sainya Seva Medal    

12- High Altitude Service Medal    

13- Videsh Seva Medal  

14- 50th Anniversary of Independence Medal

15- 30 Years Long Service Medal    

16- 20 Years Long Service Medal  

17-  9 Years Long Service Medal    

CDS Bipin Rawat Death 

Timeline of the event: iaf chopper crash.

1- CDS General Bipin Rawat was on a scheduled visit to Defence Services Staff College, Wellington to interact with the Student Officers.

2- The IAF Mi 17 V5 helicopter took off from Sulur Air Base at 11:48 am on 8 December 2021 and was expected to land at Wellington by 12:15 pm.

3- At approximately 12:08 pm, Air Traffic Control at Sulur Air Base lost contact with the chopper.

4- Thereafter, a few locals spotted a fire in the forest near Coonoor and rushed to the spot.

5- The locals saw the wreckage of a military helicopter engulfed in flames.

6- Rescue teams from the local administration in the vicinity reached the site and attempted to recover the survivors from the crash site.

7- All those recovered from the wreckage were rushed to the Military Hospital, Wellington.

8- Out of the total 14 persons aboard the ill-fated helicopter, 13 have succumbed to their injuries.

9- Group Captain Varun Singh is the sole survivor of the tragic crash. His condition is critical but stable. 

10- The mortal remains of the 13 people will be brought to Delhi by today evening for last rites. 

Also Read | CDS Bipin Rawat's helicopter crashed in Tamil Nadu: Check the list of people aboard and their designations

Get here current GK and GK quiz questions in English and Hindi for India , World, Sports and Competitive exam preparation. Download the Jagran Josh Current Affairs App .

  • IPL Schedule 2024
  • Fastest 50 in IPL 2024
  • Lowest score In IPL
  • Earth Day 2024
  • IPL 2024 Points Table
  • Hanuman Jayanti 2024
  • Ram Navami 2024
  • Purple Cap in IPL 2024
  • NBSE Toppers List 2024
  • GK for State PSC
  • GK for UPSC
  • GK for Banking

Latest Education News

UK Board Result 2024 Class 12: Uttrakhand Board Class 12th Result Date And Time at ubse.uk.gov.in

UK Board Result 2024 Class 10: Uttrakhand Board Class 10th Result Date And Time at ubse.uk.gov.in

UK Board Result 2024: Uttrakhand Board UBSE Class 10, 12 Result Date And Time at uaresults.nic.in

HPBOSE 12th Result 2024: HP Board Class 12 Result Date And Time At hpbose.org

HPBOSE Result 2024: HP Board Class 10, 12 Result Date And Time At hpbose.org

IPL 2024 Stats: आईपीएल में किसने फेंकी थी पहली गेंद, किसने लिया था पहला विकेट और किसने जड़ा था पहला छक्का

IPL इतिहास में सबसे तेज़ 200 रन बनाने वाली 5 टीमें कौन-सी है?

IPL 2024 Live Streaming: मोबाइल या टीवी कहां और कैसे देखें आईपीएल का LIVE टेलीकास्ट?

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल,आज किस टीम का है मैच जानें यहां    

SSC GD Constable Result 2024 Live: जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ssc.gov.in पर, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

Uttarakhand UK Board Result 2024: 30 अप्रैल, सुबह 11:30 बजे घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे, ये रही ऑफिशियल अपडेट

उत्तर प्रदेश में कुल राज्य सभा सीटें कितनी हैं, जानें

HURL Recruitment 2024 Notification Out, Apply Online for 80 Various Posts Vacancies

Assam HS Result 2024: Check Expected AHSEC 12th Result Date and Time, Steps to Download Marksheet at resultsassam.nic.in

HP SET Minimum Qualifying Marks 2024: Check Marks Required to Qualify HPSET Exam

APSET Cut Off 2024: Check Minimum Qualifying Marks for General, OBC, ST, SC Candidates

(Updated) GT vs RCB Head to Head in IPL: Check Stats, Records and Results

Today’s IPL Match (28 April) - CSK vs SRH: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

(Updated) SRH vs CSK Head to Head in IPL: Check Stats, Records and Results

Today’s IPL Match (28 April) - GT vs RCB: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi – जनरल बिपिन रावत की जीवनी

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस बायोग्राफी लेख में आप को भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के जीवन परिचय (Gen Bipin Rawat Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी, बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की आज भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 13 अफसर की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। यह बड़े दुःख की बात है।

जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था, इन्होने 1978 में सेना की 11वीं गोरखा राइफल की 5वीं बटालियन से अपने आर्मी कैरियर को शुरू किया था, लगभग चार दशकों की सेवा में जनरल बिपिन रावत ने ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-सी) दक्षिणी कमान, सैन्य संचालन निदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2, कर्नल सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव के रूप में कार्य किया था। इन्होने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान भी संभाली थी। दुर्भाग्यवश आज 8 दिसंबर 2021- को कुन्‍नूर, तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया, इस सूचना से संपूर्ण देश को काफी छति पहुंची है।

बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने गहरा दुःख जताया है।

CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi

bipin rawat biography hindi

वास्तविक नाम – जनरल बिपिन रावत जन्म – 16 मार्च 1958 को उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में मृत्यु – 8 दिसंबर 2021 को कुन्‍नूर, तमिलनाडु में मृत्यु का कारण – वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर से दुर्घटनाग्रस्त पद पर रहे – भारत के पहले चड़स और आर्मी चीफ रहे थे। पद और नियुक्ति की तारीख – Second Lieutenant – 16 दिसंबर 1978 लेफ्टिनेंट – 16 दिसंबर 1980 कैप्‍टन – 31 जुलाई 1984 Major – 16 दिसंबर 1989 Lietenant Colonel – 01 जून 1998 Colonel – 01 अगस्त 2003 Brigadier – 01 अक्टूबर 2007 Major General – 20 अक्टूबर 2011 लेफ्टिनेंट जनरल – 01 जून 2014 जनरल (सीओएएस) – 01 जनवरी 2017 सीडीएस(CDS) – 30 दिसंबर 2019

बिपिन रावत की शिक्षा –

बिपिन रावत ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गावं से की थी, बाद में जब यह बड़े हुए तो इन्होने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि ली थी, समय बीतने के बाद इन्होने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रक्षा एवं प्रबन्ध अध्ययन किया, बाद में इन्होने वहीँ से एम फिल की डिग्री भी ली थी। फिर कुछ समय बाद यह मद्रास यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल किया था। वर्ष 2011 में इन्होने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी की थी।

जनरल रावत ने अपनी औपचारिक शिक्षा कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की थी।

जनरल विपिन रावत का परिवार –

रावत जी के पिता का नाम – लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत माता का नाम – पॉलीन कोच पत्नी का नाम – मधुलिका रावत संतान – 2 बेटियां

रोचक जानकारी –

  • जनरल रावत ने वर्ष 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में काफी अच्छा नेतृत्व किया था।
  • यह के बहुत ही अच्छे जनरल थे।
  • इन्होने आर्मी के कई ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
  • इनको परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा जैसे सैकड़ों सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • अब यह हमारे बीच नहीं रहे आज ही (08 Dec 2021) को इनका निधन हो गया।
  • आर्मी में इनका शानदार सफर रहा था।
  • यह नरेंद्र मोदी के काफी प्रिय जनरल माने जाते थे।

General Bipin Rawat Biography, Death, Career, Family, Son, Wife, Salary, Education In Hindi

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

बिपिन रावत की जीवनी – Bipin Rawat Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको बिपिन रावत की जीवनी – Bipin Rawat Biography Hindi के बारे में बताएगे।

बिपिन रावत की जीवनी – Bipin Rawat Biography Hindi

(English – Bipin Rawat) बिपिन रावत देश (भारत) के पहले चीफ ऑफ डिफेंस  स्टॉफ (सीडीएस) है।

उन्हे 16 दिसंबर 1978 को इलेवन गोरखा राइफल की पाँचवी बटालियन में कमीशन मिला ।

वे दिसंबर 2016 में देश के 27 वें थलसेना प्रमुख बने।

उन्हे परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल सहित कई सम्मान मिले।

वे 31 दिसंबर 2019 को सीडीएस बने।

संक्षिप्त विवरण

Bipin Rawat का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड में हुआ था।

उनके पिता का नाम लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत, जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए।

शिक्षा – बिपिन रावत की जीवनी

Bipin Rawat की शुरुआती शिक्षा कैंब्रिअन हाई स्कूल देहरादून तथा सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में हुई।

इसके बाद में वे Indian Military Academy, देहारादून चले गए, जहां उन्हें अपने बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए Sword of Honour से सम्मानित किया गया।

फिर वे Higher Defence की study के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने Defence Services Staff College से Graduate हुए और अपनी Command नॉलेज को पैनी करने के लिए Fort Leavenworth में Higher Command Course भी किया।

16 दिसंबर 1978 को उन्हें सेना के एतिहासिक इलेवन गोरखा राइफल्स में शामिल कर लिया गया।

उनकी पहली पोस्टिंग मिजोरम में हुई थी और उन्होंने इस बटालियन का नेतृत्व भी किया।

इस दौरान उनकी बटालियन को उत्तर पूर्व की सर्वश्रेष्ठ बटालियन चुना गया।

इस बटालियन में रहते हुए उन्होंने बड़े से बड़े युद्धों और काउंटर विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिससे उन्हें युद्ध की डिफेंस और आक्रमक नीतियाँ बनाने में लंबा अनुभव मिला।

आर्मी में काम करते हुए उन्होंने कई बटालियन के लिए काम किया, जहां उन्हें अलग-अलग जगहों की सुरक्षा नीति और युद्ध नीति का अनुभव मिला। जैसे Infantry, Battalion में काम करते हुए उन्हें Line of Actual Control का अनुभव मिला।इसी तरह कश्मीर घाटी में operations को अंजाम देने वाली 19 Infantry Division के साथ काम करते हुए कश्मीर की सुरक्षा ढांचा को समझने का मौका मिला।

इसके अलावा उन्होंने आर्मी के III Corps, GOC-C Southern Command, IMA Dehradun, Military Operations Directorate जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के लिए काम लिए किया।सेना प्रमुख के पद पर आने से पहले जनरल बिपिन रावत ने दक्षिणी कमान के कमांडर और सहसेनाध्यक्ष का पदभार भी संभाला था।

बिपिन रोवत को कांगो में मल्टीनेशनल ब्रिगेड की कमान संभालने के साथ-साथ यूएन मिशन में सेक्रेटरी जनरल औऱ फोर्स कमांडर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

रावत के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखे गये अनेकों लेख दुनिया भर के कई जर्नल्स में प्रकाशित किये जा चुके हैं।

वे 31 दिसंबर 2019 को सीडीएस बने और उन्होंने ने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया।

उनसे पहले इस पद पर दलबीर सिंह सुहाग पदासीन थे।

पुरस्कार – बिपिन रावत की जीवनी

  • परम विशिष्ट सेवा पदक
  • उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • अति विशिष्ट सेवा पदक
  • युद्ध सेवा पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक

इसे भी पढ़े – संदीप उन्नीकृष्णन की जीवनी – Sandeep Unnikrishnan Biography Hindi

Sonu Siwach

Related articles, एल्विश यादव की जीवनी – elvish yadav biography in hindi, नायब सिंह सैनी की जीवनी – nayab singh saini biography hindi, शरद जोशी की जीवनी – sharad joshi biography hindi – copy, करीना कपूर की जीवनी – karina kapoor biography hindi – copy, गायत्री पंडित की जीवनी, राजेंद्र प्रसाद की जीवनी – rajendra prasad biography hindi, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign me up for the newsletter!

Safalta Exam Preparation Online

Cds bipin rawat biography: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जीवनी.

  • Whatsapp Channel

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 09 Dec 2021 04:39 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Waw! Just one step away to get free demo classes.

cds bipin rawat biography in hindi

Source: Safalta

सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी 

सीडीएस बिपिन रावत की शिक्षा.

  • वी अहिल्या विश्वविद्यालय से रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल की डिग्री।
  • बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक किया है।
  •  साथ ही मद्रास विश्वविद्यालय से सामरिक और रक्षा अध्ययन में एम फिल।
  • 2011 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी।
  • उन्हें आईएमए देहरादून में 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।

सीडीएस  बिपिन रावत का करियर

सीडीएस बिपिन रावत को मिलने वाले पुरस्कार.

  • परम विशिष्ट सेवा मेडल
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल
  • अति विशिष्ट सेवा मेडल
  • युद्ध सेवा पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक
  • सामान्य सेवा मेडल
  • विशेष सेवा पदक
  • ऑपरेशन पराक्रम मेडल
  • सैन्य सेवा मेडल
  • उच्च ऊंचाई सेवा पदक
  • विदेश सेवा मेडल
  • स्वतंत्रता पदक की 50वीं वर्षगांठ
  • 30 साल लंबी सेवा पदक
  • 20 साल लंबी सेवा पदक
  • 9 साल लंबी सेवा पदक

safalta app

Start Learning & Earning

  • Digital Marketing
  • Job Ready Courses
  • Graphic Designing
  • Advance Excel

partner ad

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 99999 50% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)

Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 125000 48% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 35999 31% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 35999 44% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 30000 67% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 99999 70% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 9999 85% off

WhatsApp Business Marketing Course

WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 1599 63% off

Advance Excel Course

Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 8000 69% off

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy , Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Download App for Live stream

Live stream is currently not available on web. Kindly download our app.

Popular Searches

  • Current Affairs

Most Popular Exams

  • CBSE Term 2

login

You have awarded with Avid Reader-3 for reading 50 ebooks on safalta.com. Keep learning and earn coins and badges.

cds bipin rawat biography in hindi

  • 2023 में आने वाली फिल्में
  • Sarkari Yojana
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • General Knowledge

cds bipin rawat biography in hindi

बिपिन रावत का जीवन परिचय | Bipin Rawat Biography in Hindi

बिपिन रावत का जीवन परिचय, बायोग्राफी, निधन, हेलीकॉप्टर दुर्घटना, मौत, शिक्षा, परिवार, फॅमिली, लेटेस्ट न्यूज़, श्रद्धांजलि, पुण्यतिथि  (Bipin Rawat Biography in Hindi, Family, Age, Wife, Son, Daughter, Latest News, CDS, salary, awards,  rip, education, indian army chief general)

बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) थे, इससे पहले CDS अधिकारी भारतीय थल सेना के 27वें प्रमुख भी थे. CDS अधिकारी ने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख का पद भार संभाला। CDS बिपिन रावत मुख्य काम था तीनों सेनाओं थलसेना, वायुसेना और नौसेना का आपसी तालमेल सेट रखना. 8 दिसंबर 2021 को CDS अधिकारी यानी चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया, तमिलनाडु के कुन्नूर IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मृत्यु हो गई। मौत के समय CDS 63 वर्ष के थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य लोग भी मौजूद थे जो इस दुर्घटना में मरे गए.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के पहले चीफ CDS अधिकारी बिपिन रावत का जीवन परिचय ( Bipin Rawat Biography in Hindi ) के बारें में जानकारी देने वाले है।

Bipin Rawat Biography

Table of Contents

बिपिन रावत का जीवन परिचय (Bipin Rawat Biography in Hindi)

बिपिन रावत कौन थे (who was bipin rawat).

बिपिन रावत आर्मी परिवार से आते थे, भारतीय थलसेना के चीफ रह चुके थे और  1 जनवरी, 2020 को जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)  बनाया गया. CDS अधिकारी के रूप में पहचान बनाने वाले बिपिन रावत का काम थे तीनों सेनाओं यानी थलसेना, जलसेना एवं वायुसेना का कार्य देखना.

बिपिन रावत का जन्म, शिक्षा और प्रारंभिक जीवन (Bipin Rawat Birth, Education, Early Life)

CDS General Bipin Rawat  का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल मे हुआ। बिपिन रावत  का परिवार गढ़वाल के उत्तराखंड के राजपूत परिवार से तौल्लुक रखता था । बिपिन रावत के पिताजी का नाम लेफ्टिनेंट लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए. General Bipin Rawat  ने 1978 में ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से अपने करियर की शुरुआत की । बिपिन रावत  ने प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के कैंबरीन हॉल स्कूल, शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी पूरी की फिर जहां बिपिन रावत को ‘SWORD OF HONOUR’  से सम्मानित किया गया। इसके बाद पढाई करने अमेरिका चले गए वह से इन्होने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज स्नातक किया और इसके साथ साथ हायर कमांड का कोर्स भी पूरा किया. स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडीज में एमफिल की उपाधि ली और  प्रबंधन में डिप्लोमा और कम्प्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा किया है। 2011 में उन्हें सैन्य-मीडिया सामरिक अध्ययनों पर अनुसंधान के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ़ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया।  

बिपिन रावत  सैन्य सेवाएँ (Bipin Rawat Military Services)

  • बिपिन रावत  को 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्त किया गया, जो उनके पिता की ही यूनिट थी. उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करते हुए दस साल बिताए.
  • बिपिन रावत  एक मेजर के रूप में उरी, जम्मू और कश्मीर में एक कंपनी की कमान संभाली। कर्नल के रूप में उन्होंने किबिथू में एल ओ सी (LOC) के साथ पूर्वी सेक्टर में अपनी बटालियन 11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली.
  • ब्रिगेडियर के पद पर चुने जाने के बाद , उन्होंने सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 सेक्टर का मोर्चा संभाला.
  • इसके बाद उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक अध्याय VII मिशन में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभाली, जहाँ उन्हें दो बार फ़ोर्स कमांडर्स कमेंडेशन से सम्मानित किया गया.
  • मेजर जनरल के पद मिलने के बाद बिपिन रावत  ने 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन (उरी) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला। एक लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने पुणे में दक्षिणी सेना को संभालने से पहले, दीमापुर में मुख्यालय वाली कोर की कमान संभाली.
  • मेजर जनरल ने इंडियन मिलिट्री अकादमी (देहरादून) में एक अनुदेशात्मक कार्यकाल, सैन्य संचालन निदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2, मध्य भारत में एक पुनर्गठित आर्मी प्लेन्स इन्फैंट्री डिवीजन के लॉजिस्टिक्स स्टाफ ऑफिसर, कर्नल सहित स्टाफ असाइनमेंट भी संभाला। सैन्य सचिव की शाखा में सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव और जूनियर कमांड विंग में वरिष्ठ प्रशिक्षक। उन्होंने पूर्वी कमान के मेजर जनरल जनरल स्टाफ (एमजीजीएस) के रूप में भी काम किया.
  • सेना कमांडर ग्रेड में पद मिलने के बाद, बिपिन रावत  ने 1 जनवरी 2016 को दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पद संभाला । इसके बाद  उन्होंने थल सेना के उप प्रमुख का पद ग्रहण किया.
  • 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार ने उन्हें 27 वें थल सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया.
  • बिपिन रावत  गोरखा ब्रिगेड के थल सेनाध्यक्ष बनने वाले तीसरे अधिकारी थे, 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा पर, जनरल रावत को यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड और जनरल स्टाफ कॉलेज इंटरनेशनल हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया था। वह नेपाली सेना के मानद जनरल भी थे। भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच एक-दूसरे के प्रमुखों को उनके करीबी और विशेष सैन्य संबंधों को दर्शाने के लिए जनरल की मानद रैंक प्रदान करने की परंपरा रही है
  • बिपिन रावत आर्मी चीफ से 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद भारत के सबसे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्य किये गए.

बिपिन रावत को मिले पुरस्कार (Bipin Rawat Award)

बिपिन रावत सेना आर्मी चीफ (bipin rawat army chief), देश के पहले cds अधिकारी (bipin rawat cds), बिपिन रावत को मिले रैंक ( bipin rawat career ranks), सीडीएस बिपिन रावत का निधन (bipin rawat death).

सीडीएस बिपिन रावत 08 दिसंबर 2021 की  सुबह स्पेशन विमान MI-17 से दिल्ली से वेलिंगटन (तमिलनाडु) के लिए निकले, उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मधुलिका और अन्य 11 लोग भी थे। अपनी ताम के साथ बिपिन रावत 11.34 बजे सुलूर पहुंचे। सुलूर से वह 11.48 बजे mi-17 v5  से वेलिंगटन के लिए रवाना हुए। वहां उन्हें स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। सुलूर और वेलिंगटन के बीच कन्नूर के पास उनका विमान क्रैश हो गया। कन्नूर स्थित नीलगिरी की पहाड़ियों मे उनका विमान क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्न सहित 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटनग्रस्त में 13 लोगों की जान चली गई। 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया बिपिन रावत का जीवन परिचय ( Bipin Rawat Biography in Hindi ) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

Q.  बिपिन रावत कौन थे ? Ans. बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे।

Q. बिपिन रावत का जन्म कब हुआ? Ans. बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को हुआ।

Q. बिपिन रावत का निधन कब हुआ ? Ans. बिपिन रावत का निधन 08 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो गया।

Q. बिपिन रावत की सैलरी कितनी थी ? Ans. 2,50,000 रूपये प्रतिमाह साथ ही अन्य भत्ता

Q. बिपिन रावत के कितने बच्चे है ? Ans. 2 बेटियां

Q. बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या था ? Ans. मधुलिका रावत

Q. भारत के प्रथम सीडीएस कौन है? Ans. सीडीएस बिपिन रावत

Q. सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु कब और कहां हुई? Ans.  8 दिसम्बर 2021 को बंदिशोला, नीलगिरी, तमिलनाडु में एक हैलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई। 

Q. जनरल बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था Ans. पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में 

  • सैम मानेकशॉ की जीवनी
  • कलाम साहब का जीवन परिचय
  • शास्त्री जी का जीवन परिचय
  • भगवंत मान का जीवन परिचय
  • योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
  • एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय
  • मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय
  • डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
  • मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय
  • सचिन पायलट का जीवन परिचय
  • अशोक गहलोत का जीवन परिचय
  • शशि थरूर का जीवन परिचय

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी, जयंती 2024 | dr. bhimrao ambedkar biography, jayanti in hindi, इशिता किशोर का जीवन परिचय | ishita kishore biography in hindi, आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | dr abhishek pallava ips biography in hindi, आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar sihag biography in hindi, आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | ias t ravikant biography in hindi, दिव्या तंवर आईएएस का जीवन परिचय | divya tanwar ias biography in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय | Sukhdev Singh Gogamedi Biography...

The night manager download all episodes 2024 tamilrockers and other torrent..., एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय, निधन । andrew symonds biography in..., जीका वायरस क्या होता है | zika virus in hindi, ऋषि सुनक का जीवन परिचय | rishi sunak biography in hindi, वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरुजी का जीवन परिचय | vastu shastra chandrashekhar..., फाइनेंस क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है..., सनी हिंदुजा (संदीप भैया) का जीवन परिचय | sunny hinduja biography..., स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन | swami vivekananda quotes in hindi, निक्की तंबोली का जीवन परिचय | nikki tamboli biography in hindi.

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

अयोध्या राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य | Ram Mandir Ayodhya...

इस्माइल श्रॉफ (निधन) का जीवन परिचय | esmayeel shroff biography, death..., ललित मोदी का जीवन परिचय | lalit modi biography in hindi, पीके रोजी का जीवन परिचय | pk rosy biography in hindi.

बिपिन रावत जीवन परिचय ( CDS Bipin Rawat Biography )

बिपिन रावत किसी परिचय के मोहताज नहीं है, आज उन्हें पूरा विश्व जानता है। वह भारत के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो तीनों सेना के अध्यक्ष हैं जिन्हें सी.डी.एस ऑफ इंडिया (CDS Of India) पद प्राप्त करने का गौरव हासिल है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जितनी उपलब्धियां हासिल की वह निश्चित ही देश के लिए उत्साह का विषय है।

प्रस्तुत लेख में हम बिपिन रावत जी के जीवन से संबंधित संक्षिप्त जानकारी हासिल करेंगे।

Table of Contents

विपिन रावत जीवनी और बायोग्राफी

आरंभिक जीवन.

बिपिन रावत जी आरंभ से ही कुशाग्र और प्रतिभाशाली थे, इनका जीवन राजपूत परिवार में हुआ।

पौड़ी गढ़वाल में इन्होंने आरंभिक शिक्षा प्राप्त की और यहीं से देश के लिए कुछ नया करने का जज्बा हासिल किया। इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे उनके सेवानिवृत्ति के बाद विपिन रावत ने 1978 में गोरखा राइफल पांचवी बटालियन में अपना कैरियर आरंभ किया।

1986 में बिपिन रावत का ब्याह मधुलिका रावत से संपन्न हुआ था।

बिपिन रावत की शिक्षा

बिपिन रावत की आरंभिक शिक्षा उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुई। उन्होंने देहरादून में कैंब्रिज हाई स्कूल तथा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पढ़ाई की। वह उच्च शिक्षा के लिए यू.एस.ए USA अमेरिका भी गए वहीं उन्होंने डिफेंस सर्विस में स्नातक की डिग्री हासिल की।

अपने देश लौटकर मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस के क्षेत्र में एमफिल M.Phil की डिग्री भी प्राप्त की। अन्य बहुत सी डिग्रियां उन्होंने भारत तथा विश्व के अन्य क्षेत्रों से हासिल की।

रावत जी की योग्यता को देखते हुए मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने उन्हें डायरेक्टर ऑफ फिलॉसफी से भी सम्मानित किया यह किसी भी व्यक्ति के लिए सम्मान का विषय है।

बिपिन रावत की सेना में सेवा में

निश्चित रूप से बिपिन रावत प्रतिभावान विद्यार्थी तथा प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने सेना के क्षेत्र में जिस प्रकार उपलब्धियां हासिल की वह अन्य व्यक्ति में सुगमता से नहीं देखा जा सकता। वह राजपूत परिवार से संबंध रखते थे तथा उत्तराखंड के परिवेश में जन्मे जहां के लोग कर्मशील होते हैं। दोनों ही परवरिश उन्हें बचपन में मिला था उन्होंने अपने संस्कारों के बदौलत जो प्रतिभा हासिल की थी वह उन्होंने देश की सेवा को समर्पित किया।

रावत जी ने जनवरी 1979 को मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न पदों तथा संस्थाओं के साथ कार्य करते हुए भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी। जब वह 31 दिसंबर 2019  को भारतीय सेना में अपने स्थाई पद से सेवा निर्मित हुए तब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें भारत की और अधिक सेवा करने का अवसर देते हुए भारत का रक्षा प्रमुख (1 जनवरी 2021) नियुक्त किया।

इस पद पर उन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम किया और भारत को विभिन्न क्षेत्र में अद्वितीय सम्मान दिलाया।

प्रधानमंत्री मोदी और बिपिन रावत

2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अग्रणी भूमिका में देश को एक नया मुकाम तथा पहचान दिलाने का कार्य आरंभ किया गया। जिसमें सेना को विश्व स्तर पर अग्रणी करने की भूमिका प्रधानमंत्री ने बिपिन रावत पर अपना विश्वास दिखाते हुए सौंपा।

इस कार्य को बतौर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बखूबी निभाया उन्होंने रात दिन की अथक मेहनत से अपने कार्यकाल में इस प्रसिद्धि को हासिल करने की पुरजोर कोशिश की। यह उनके लगन और कार्यक्षमता का अनूठा प्रदर्शन है।

बिपिन रावत राजनीति आलोचना के शिकार

जैसा कि हम सब जानते हैं रावत जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे, उन्हें पढ़ाई लिखाई का अच्छा खासा शौक था। वह इस शौक के कारण एक कुशल लेखक भी बने। उनकी रचनाएं विभिन्न पब्लिकेशन में छापी गई हैं, इनके पाठक इनकी लेखनी से विशेष प्यार करते हैं।

कई बार यह राजनीति के शिकार भी हुए हैं क्योंकि इनकी लेखनी राजनीति के उन नुमाइंदों पर व्यंग करती हुई प्रतीत होती है। जो देश और यहां की जनता को अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग में लाती है। ऐसा अन्य सेना से जुड़े अधिकारी के संदर्भ में देखने को नहीं मिलता जैसा विपिन रावत जी के साथ है, क्योंकि यह एक कुशल लेखक भी हैं।

बिपिन रावत का निधन

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर 2021 को विपिन रावत जी का हेलीकॉप्टर (MI-17) दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी असामयिक निधन हुआ। यह देश के लिए बहुत ही बड़ी हानि का विषय है इस परिवार की चार पीढ़ियों ने देश की सेवा में निस्वार्थ रूप से कार्य किया।

इस घटना की पुष्टि भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने किया। देश को इस अपूरणीय क्षति से बहुत बड़ा घात लगा है।

जनरल बिपिन रावत से जुड़ी कुछ यादें

रावत के करीबी दोस्त कर्नल अजय कोठियाल जी बताते हैं कि जब वह 2015 में कोर कमांडर थे भीमपुर नागालैंड में वहां मिलिट्री ऑपरेशन जारी था। उस ऑपरेशन की लेटेस्ट इनपुट के लिए वह हेलीकॉप्टर से गए।

रास्ते में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें उन्हें तथा पायलट को थोड़ी बहुत चोट लगी किंतु वह निर्भीक और इतने बहादुर थे कि दूसरे हेलीकॉप्टर से वह अपने मिशन पर रवाना हो गए।

यशवर्धन सिंह जो मधुलिका रावत के भाई और जनरल रावत के साले थे उन्होंने विपिन रावत जी के विषय में बताया कि वह देश की सेवा और अधिक करना चाहते थे। जब यशवर्धन जी ने उनसे घर आने तथा विश्राम करने के लिए कहा तो उन्होंने मातृभूमि की सेवा करने की बात कही थी। वह जनवरी 2022 में ससुराल आने की बात वह कह रहे थे साथ ही, एक सैनिक विद्यालय खोलने का आश्वासन भी उन्होंने दिया था जो समय को मंजूर ना हो सका।

जनरल बिपिन रावत का निधन या साजिश

सुधीर सावंत के अनुसार अति विशिष्ट व्यक्ति के रूप में जनरल बिपिन रावत का निधन साजिश हो सकती है, क्योंकि वहां पर एलटीटी LTT के लोग अधिक सक्रिय हैं इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए। वहा आतंकवादी गतिविधियां सदैव सक्रिय रहती है। यहां सावंत ने आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है।

अन्य प्रसिद्ध हस्तियों का भी अध्ययन करें

स्वामी विवेकानंद जी की सम्पूर्ण जीवनी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय

महात्मा ज्योतिबा फुले

बी. आर. अंबेडकर की संपूर्ण जीवनी

मनोहर पारिकर संपूर्ण जीवनी

महाभारत कर्ण की संपूर्ण जीवनी – Mahabharat Karn Jivni

अभिमन्यु का संपूर्ण जीवन परिचय – Mahabharata Abhimanyu jivni in hindi

महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय संपूर्ण जानकारी | वाल्मीकि जयंती

लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी – Lata Mangeshkar biography

डॉ. मनमोहन सिंह जी की सम्पूर्ण जीवनी

महात्मा गाँधी की संपूर्ण जीवनी 

अमित शाह जीवन परिचय

लालकृष्ण आडवाणी जी की संपूर्ण जीवनी

डॉ हर्षवर्धन सम्पूर्ण जीवनी

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सम्पूर्ण जीवनी

हिन्दू सम्राट बाजीराव की जीवनी

मदनलाल ढींगरा की जीवनी

भारतीय सेना सदैव अपने प्रतिभा के लिए जानी जाती है, ऐसी प्रतिभा विश्व में किसी अन्य देश की सेना में देखने को शायद ही कभी मिला हो। भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति में अपने अदम्य साहस और शौर्य के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि विश्व भर की सेना भारत के साथ सैन्य अभ्यास के लिए लालायित रहती है। रावत जी का जन्म पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में हुआ वह राजपूत परिवार से संबंध रखते है, उनके पिता सैन्य के उच्च अधिकारी थे। उनके परिवार में सेना के प्रति जो सम्मान और आदर्श थे वह उनके व्यक्तित्व में देखने को भी मिलता है।

वह बेहद सौम्य स्वभाव के थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हे।

उन्होंने भारतीय सेना में अपना जो सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया वह उनकी भारत के प्रतिशत सच्ची निष्ठा को व्यक्त करता है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भारत सरकार ने उन्हें देश की सेवा के लिए भारतीय सेना प्रमुख नियुक्त किया यह पद इससे पूर्व नहीं था। इस पद पर रहकर रावत जी ने देश को सेना के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने की दिशा में कार्य किया।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने अनुभव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें जिसे अन्य पाठक भी पढ़ेंगे। उपरोक्त लेख में त्रुटि की संभावना हो सकती है, अगर आप किसी प्रकार का सुधार या त्रुटि पाते हैं तो हमें अवश्य बताएं यथाशीघ्र सुधार करने के लिए हम तत्पर रहेंगे।

3 thoughts on “बिपिन रावत जीवन परिचय ( CDS Bipin Rawat Biography )”

बिपिन रावत जी को शत शत नमन

बहुत अच्छी और सही जानकारी दी है आपने, इसके लिए आपको धन्यवाद

इस वेबसाइट पर आपको हमेशा अच्छा आर्टिकल देखने को मिलेगा, हम जितना हो सके उतना कम गलती करने का प्रयास करते हैं, आप हमारा अन्य आर्टिकल भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment Cancel reply

TheHindiStory

बिपिन रावत

CDS Bipin Rawat Biography in hindi । बिपिन रावत की जीवनी

बिपिन रावत की जीवनी ( CDS Bipin Rawat Biography in hindi) (Wife, Daughter, Age, Caste, Retirement date)

CDS   बिपिन रावत किसी परिचय के मोह्तज नहि हैं बिपिन रावत को पहले लोग थलसेना के 27वें प्रमुख के रूप देश जानते थे. फिर उन्हें इससे भी बड़ा पद संभालने के लिए मिला है और भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. बिपिन रावत को देश का पहला CDS  अधिकारी यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बनाया गया .

cds bipin rawat biography in hindi

यह पद आज से पहले किसी को नहीं मिला है. CDS का काम है थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बिच तालमेल बैठाना. सीधे शब्दों में कहूँ तो यह रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकारों में शामिल होंगे और यह तींनो सेनाओं को निर्देश देंगे हालाँकि इनका काम किसी भी सैन्य एक्टिविटी में दखल देना नहीं है. यह सिर्फ तीनो सेनाओं के बिच तालमेल बैठाने का काम करेंगे. चीफ डिफेंस ऑफ़ स्टाफ (CDS) विपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल जिले में हुआ. सेना में उनकी शुरूआत धारदार रही है.

फ़ौज में रहने के लम्बे वक़्फ़े के दौरान जनरल रावत को सेना के प्रमुख सम्मानों से नवाजा जा चुका है. जनरल रावत पहली बार मिजोरम में 16 दिसंबर 1978 को 11वीं गोरखा रायफल की 5वीं बटालियन में कमीशन पर शामिल हुए थे आज हम इस आर्टिकल में बिपिन रावत के जीवन के बारें में बताने वाले हैं.

Table of Contents

बिपिन रावत की जीवनी

बिपिन रावत   कौन थे .

  बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958  को देहरादून में हुआ. बिपिन रावत के पिताजी एल एस रावत भी फ़ौज में थे और उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एलएस रावत के नाम से पहचाना जाता था. इनका बचपन फौजियों के बीच ही बीता और इनकी शुरूआती पढाई सेंट एडवर्ड स्कुल शिमला में हुई. उसके बाद उन्होंने इंडियन मिलट्री एकेडमी में एडमिशन लिया और देहरादून चले आये. यहाँ उनकी परफोर्मेंस को देखते हुए उन्हें पहला सम्मान पत्र मिला जो SWORD OF HONOUR से सम्मानित किया गया था.

उसके बाद उन्होंने अमेरिका में पढाई करने का मन बनाया और वो अमेरिका चले गये यहाँ उन्होंने सर्विस स्टाफ कॉलेज में ग्रेजुएट किया. साथ में उन्होंने हाई कमांड कोर्स भी किया.

भारतीय आर्मी में शामिल बिपिन रावत

  बिपिन रावत अमेरिका से लौट आये और उसके बाद उन्होंने आर्मी में शामिल होने का मन बनाया. उन्हें अपने प्रयासों में सफलता 16 दिसंबर 1978 में मिली. उन्हें गोरखा 11 राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल किया गया. यहीं से उनका सैन्य सफर शुरू हुआ. यहाँ बिपिन रावत जी को सेना के अनेक नियमों को सिखने का मौका मिला और उन्हें कैसे एक टीम वर्क करना चाहिए यह भी उनके समझ में आया.

बिपिन रावत ने बताया था एक इंटरव्यू में की उनकी जिंदगी में उन्होंने गोरखा में रहते हुए जो सिखा वो कहीं और सिखने को नहीं मिला है. यहाँ उन्होंने आर्मी नीतियों को समझा और नीतियों के निर्माण में कार्य किया. गोरखा में रहते हुए उन्होंने आर्मी की अनेक जैसे Crops , GOC-C , SOUTHERN  COMMAND, IMA DEHRADUN , MILLTERY OPREATIONS DIRECTORET में LOGISTICS STAFF OFFICER के पद पर भी काम किया.

अंतराष्ट्रीय स्तर भी सैन्य सेवाएँ दी

  बिपिन रावत ने भारत में ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवायें दी है. वे कांगो के UN Mission के भागीदार थे और उसी वक्त उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेवायें देने का मौका मिला था. यहाँ उन्होंने 7000 लोगों की जान बचाई थी.

सेना में मिले है अनेक पुरस्कार

  • विशिस्त सेना मैडल
  • युद्ध सेना मैडल

  बिपिन रावत जी को सेना में रहते हुए सेना में अनेक तरह के पुरस्कार भी मिले हैं. उन्हें युद्ध नीति को सीखते हुए अपने कौशल का सही इस्तेमाल करते हुए आर्मी में अनेक मैडल प्राप्त किये है. उन सभी मैडल का विवरण हम निचे परिचय बिंदु में देने जा रहे हैं. इनके 37 साल के आर्मी करियर में इन्हें अनेक अवार्ड मिले है और उन सभी की लिस्ट बनाना संभव नहीं है.

सेना आर्मी चीफ तक का सफर

बिपिन रावत जी को सेना का प्रमुख बनाया गया. उन्हें 31 दिसंबर 2016 को दलबीर सिंह सुहाग का उत्तराधिकारी बनाया गया. यह पद बिपिन रावत के जीवन का अहम पद है. इस पद पर आने के बाद उन्हें पुरे भारत में एक खास पहचान मिली और वे भारतीय सेना के 27वें प्रमुख बने. उन्होंने इस पद की कमान 1 जनवरी 2017 को संभाली थी.

देश के पहले CDS अधिकारी बने बिपिन रावत

बिपिन रावत ने सेना के प्रमुख पद से 31 दिसंबर 2019 को भारतीय सेना के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने देश के पहले CDS अधिकारी की कमान संभाली. यह पहले वो इंसान है जिसे भारतीय CDS अधिकारी बनाया गया है. CDS यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अधिकारी होता है जो थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बिच तालमेल का कार्य करता है और रक्षा मंत्री और गृहमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है.

बिपिन रावत की लेखन शैली

  बिपिन रावत जी को एक अच्छा लेखक भी कहा जाता है. उनके अनेक लेख पत्रिकाओं में पब्लिश होते है. वह भारतीय राजनीति पर अनेक तरह के कटाक्ष लिखते हैं. अपने लेखन की मदद से बिपिन रावत अपनी बात को लोगों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं. आज उनके लेख पूरी दुनिया में पढ़े जाते हैं और बहुत सी ऐसी बातें लिखते हैं, जो भारतीय समाज में अहम भूमिका निभाती है.

बिपिन रावत के सुविचार

बिपिन रावत हमेशा देश के अहम मुद्दों एंव सुरक्षा को लेकर लिखते रहते है. उनकी अनेक ऐसी बातें जो हमें उर्जावान बनाने में काम आती है.

  • पद कोई भी हो, उसे सही तरीके से निभाने के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी है.
  • उन देशभक्तों की बराबरी हम नहीं कर सकते जो सियाचिन की ठंड में देश की सेवा करते हैं.
  • देश की सुरक्षा के लिए हम अकेले कुछ नहीं करते, हमारा हर एक सैनिक इसमें भागीदार होता है. इतना ही नहीं देश का हर एक नागरिक देश के लिए कुछ ना कुछ तो जरुर करता है.

बिपिन रावत ने अपनी जिंदगी के अहम 37 वर्ष आर्मी के नाम किये है. अब उनके उपर और भी अनेक जिम्मेदारियां है और अब वह देश के सुरक्षा मंत्री के मुख्य सलाहकारों में से एक हैं. बिपिन रावत जी हमेशा कहते हैं की उन्होंने अकेले कुछ नहीं किया है वह जो भी उनकी टीम की वजह से है. उन्होंने गोरखा बटालियन से शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने आर्मी में अनेक पदों पर कार्यभार संभाला. उसके बाद वे आर्मी चीफ बने, उसके बाद वे भारत के पहले CDS अधिकारी भी नियुक्त हुए हैं.

बिपिन रावत का निधन ( Bipin Rawat passed away)

12 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था.

शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने और बनाए रखने के ये हैं कारगर उपाय

3 thoughts on “CDS Bipin Rawat Biography in hindi । बिपिन रावत की जीवनी”

  • Pingback: Home Remedies for Back pain in Hindi। कमर दर्द का घरेलु उपाय
  • Pingback: रतन टाटा जीवन परिचय | Ratan Tata Biography in Hindi
  • Pingback: Anil Chauhan new CDS Biography in Hindi | लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने CDS जानें इनका संपूर्ण जीवन परिचय - TheHindiStory

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKhojijankari

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय व निधन | General Bipin Rawat Biography hindi

CDS-Bipin-Rawat-Biography-hindi

आज के इस आर्टिकल में भारत के पहले सीडीएस अर्थात चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत जी के जीवन (General Bipin Rawat Biography hindi) विस्तार से जानते हैं। दोस्तों बिपिन रावत जी का पूरा नाम बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत था जिनका जन्म उत्तराखंड के एक राजपूत परिवार में हुआ था।

एक सच्चे सैनिक के लिए उसका देश और उस देश की सेवा सर्वोपरि होती है। एक सैनिक अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने परिवार और अपना निजी मनोरंजन को छोड़कर अपने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है और चौबीसों घंटे अपने देश की सेवा में लगा रहता है।

अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा करते-करते भारत के महान शूरवीरों की वीरगति की दुखद खबर आती रहती हैं उन्हें खुद नहीं पता कि कौन सा पल उनके लिए आखिरी होगा।

आज हम भारत के एक ऐसे ही जांबाज और वीर सैनिक की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में लगा दिया जी हां दोस्तों हम भारत के पहले सीडीएस अर्थात चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी के बारें में बात कर रहें है।

बुधवार को 8 दिसंबर 2021 के दिन में तमिलनाडु में वायुसेना के हेलीकॉप्टर (Mi-17v5) के साथ हुई दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत जी का देहांत हो गया जिसमें उनकी पत्नी समेत 13 लोग और शामिल थे। इतने बड़े हादसे से पूरा देश स्तब्ध हो गया है। यह हमारे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। आइए जानते है जनरल बिपिन रावत जी के जीवन के बारे में।

विषय–सूची

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय (General Bipin Rawat Biography hindi)

बिपिन सिंह रावत कौन थे.

बिपिन रावत जी भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) यानी कि भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख थे। यह बिपिन रावत जी के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सेनाओं के परिपेक्ष में सेना प्रमुख की कोई भूमिका नहीं थी बल्कि राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं का प्रमुख माना जाता था।

31 दिसंबर सन 2019 को बिपिन रावत जी को भारतीय जल थल और वायु तीनों सेनाओं का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जिसके एक दिन बाद 1 जनवरी 2020 को उन्होंने अपना कार्यभार संभाला।

CDS-Bipin-Rawat-Biography-hindi

बिपिन रावत का प्रारंभिक जीवन (Bipin Rawat, Early life, Birth, Education and Cast)

जनरल बिपिन रावत जी का जन्म 16 मार्च सन 1958 को हुआ था। इनका जन्म उत्तराखंड के एक हिंदू गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था।

उनके पूरे परिवार का भारतीय सेना की सेवा में बहुत बड़ा योगदान रहा है। बिपिन रावत के पिताजी लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर नियुक्त थे। बिपिन रावत जी के पूरे परिवार का झुकाव शुरुआत से ही सेना के क्षेत्र में था क्योंकि उनका पूरा परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा देता आ रहा है।

बिपिन रावत के बारे में जानकारी (Bipin Rawat bio, Age, caste Education, father name)

बिपिन रावत की शिक्षा (cds bipin rawat education).

बिपिन रावत जी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन हाल स्कूल , और उसके आगे की पढ़ाई सैंट एडवर्ड स्कूल से पूरी हुई जो कि शिमला में है।

अपने शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी खड़कवासला और उसके बाद भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में डिफेंस की शिक्षा ग्रहण की।

उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में दाखिले के पश्चात इन्हें स्वार्ड आफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

अपने प्रारंभिक शिक्षा को ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बिपिन रावत जी अमेरिका चले गए और वहां से हायर डिफेंस की शिक्षा ग्रहण की।

विपिन रावत जी अमेरिका के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट हुए और उसके बाद फोर्ट लीवनवर्थ में हायर कमांड कोर्स की शिक्षा प्राप्त की।

बिपिन रावत का परिवार (Bipin Rawat Family and Personal Life)

बिपिन रावत जी का जन्म उत्तराखंड के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत का जो कि लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे।

इसके अलावा उनके चाचा भरत सिन्ह रावत सेना मे हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।

इसके अलावा उनके एक और चाचा थे जिनका नाम हरिनन्द्न सिंह रावत था इन्होने भी भारतीय सेना में रहकर सेवानिवृत्ति ली।

बिपिन रावत का व्यक्तिगत जीवन (Bipin Rawat Wife and child)

बिपिन रावत जी की पत्नी का नाम मधुलिका था इनकी शादी 1986 में हुई। इनकी दो बेटिया हैं जिनमे से उनकी बड़ी बेटी का नाम कृतिका और छोटी का तारिणी रावत है।

बिपिन रावत जी की पत्नी मधुलिका जी दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएट की थी। मधुलिका जी एक प्रखर समाजसेवी थी उनकी समाजसेवा ज्यादातर कैंसर के मरीजों के प्रति थी उन्होंने अपने जीवन में कैंसर पीड़ित मरीजों के निदान के लिए बहुत से काम किए हैं।

इसके अलावा उनकी पत्नी मधुलिका आर्मी वाइफ़्स वेल्फेयर एसोसिएशन (AWAA) की अध्यक्ष भी थी। इन्होंने बहुत सेे सामाजिक संगठनों के साथ मिलकार काफी सराहनीय कार्य किये।

बिपिन रावत जी का भारतीय सेना में शामिल होना (Bipin Rawat Military Career)

भारतीय सेना में बिपिन रावत जी के करियर के शुरुआत 16 दिसंबर सन 1978 को हुई जब उन्हें पहली बार इलेवन गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन में जगह मिली। जो इन के पिता की टोली थी।

पहली बार इनकी नियुक्ति मिजोरम में हुई जिसमें उन्होंने इस बटालियन का नेतृत्व किया गया और उनके इस नेतृत्व में इस बटालियन को उत्तर पूर्व का सर्वश्रेष्ठ बटालियन चुना गया। सन 1980 की बात है जब उन्हें सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया।

सन 1989 में कप्तान के पद से पदोन्नत कर उन्हें इंडियन आर्मी का मेजर बना दिया गया।

सन 2003 में विपिन रावत जी को कर्नल का पद दिया गया।

सेना में शामिल होने के बाद बिपिन रावत ने बहुत सारी बटालियनओं का नेतृत्व किया और अलग-अलग पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

1 सितंबर सन 2016 को विपिन रावत जी ने थल सेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला।

31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख यानी कि सीडीएस नियुक्त किए गए।

बिपिन रावत जी मिलिट्री ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2 रहे और साथ ही साथ उन्होंने लॉजिस्टिक स्टाफ ऑफिसर, कर्नल मिलिट्री सेक्रेटरी, डिप्यूटी मिलिट्री सेक्रेटरी, जूनियर कमांड विंग में सीनियर इंस्ट्रक्टर जैसे कई पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिपिन रावत जी को जिसमें आर्मी चीफ के रूप में नियुक्त किया गया उससे पहले वह वाइस आर्मी चीफ थे।

इसके पहले उन्होंने साउथ आर्मी कमांडिंग चीफ के पद पर भी अपनी भूमिका निभाई थी।

ऊंची चोटियों की लड़ाई में बिपिन रावत जी की बात ही कुछ और थी उन्हें ऊंची चोटियों की लड़ाई का बहुत विशेष अनुभव था अपने जीवन काल में उन्होंने आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए बहुत सारे ऑपरेशन भी चलाए।

अपनी इन्हीं सूझबूझ और गुणवत्ताओं के कारण विपिन रावत जी को काउंटर इमरजेंसी मैं एक्स्पर्ट माना जाता था।

सन 2008 में विपिन रावत जी को कांगो यूएन पीसकीपिंग में इंडियन ब्रिगेड का प्रमुख बनाया गया था जहां पर उन्होंने बेहतरीन लीडरशिप की जिसके बाद उन्हें बहुत सराहना भी मिली।

जनरल बिपिन रावत जी की उपलब्धियां

बिपिन रावत जी के 43 साल के करियर में उन्हें उनकी शौर्य और पराक्रम के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से नवाजा गया। संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ काम करते हुए बिपिन रावत जी को दो बार फोर्स कमांडर कमेंडेसन के पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके अलावा भारतीय सेना में सेवा के दौरान इन्होंने अपने करियर में (1) परम विशिष्ट सेवा पदक (2) अति विशिष्ट सेवा पदक (3) उत्तम युद्ध सेवा पदक (4) सेना पदक (5) सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक (6) सेन्य सेवा मेडल जैसे अनेकों सम्मानों व अपने शौर्य और पराक्रम के लिए सम्मानित किया गया।

बिपिन रावत की कुशल नेतृत्व और निर्णय लेने की अद्वितीय क्षमता –

सेना में अभिनय के साथ-साथ सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता बहुत जरूरी है।

बिपिन रावत जी एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे और सही समय पर सही निर्णय लेने में उन्हें महारत हासिल थी।

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उरी हमले में भारतीय सैनिकों की मृत्यु के बाद उनसे बदला लेने के लिए एक पैरा कमांडो अंडरकवर सर्जिकल स्ट्राइक मिशन आइडिया बिपिन रावत जी ने ही दिया था जिसके बाद भारतीय सेना पूरी हमले का बदला लेने में सफल हुई।

सन 2015 की बात है जब मणिपुर में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया जिसमें भारत के 18 वीर जवान सैनिक शहीद हो गए। उस समय  मणिपुर हमले के बाद सेना का नेतृत्व बिपिन रावत जी ने किया था और बिना देर किए तुरंत ही निर्णय लेकर भारतीय सेना के पैरा कमांडो को सीमा के उस पार भेज करम्यांमार में इन आतंकवादियों का सफाया करवा दिया।

जनरल बिपिन रावत जी के लेख

एक सुरवीर सेनानायक होने के साथ-साथ बिपिन रावत जी ने सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बहुत से लेख भी लिखे हैं जो विभिन्न प्रकार के पत्र-पत्रिका पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। बिपिन रावत जी मिलिट्री मीडिया स्ट्रेटजी स्टडी के रिसर्चर भी रहे हैं।

जनरल बिपिन रावत जी की मृत्यु का कारण क्या था?

8 दिसंबर सन 2021 को वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी और 13 अन्य लोगों का इस दुर्घटना में निधन हो गया।

दरअसल यह हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कोन्नूर से वेलिंग्टन के लिए जा रहा था जहां जनरल बिपिन रावत जी को व्याख्यान देना था लेकिन रास्ते में ही यह हेलिकप्टर कोहरे और खराब मौसम की वजह से क्रैश कर गया और इसी दौरान बिपिन रावत जी का उनकी पत्नी समेत 13 अन्य लोगों के साथ निधन हो गया।

आइये जाने – हवाई जहाज में क्या है ब्लैक बॉक्स यह कैसे काम करता है?

प्रश्न-बिपिन रावत CDS पद पर कब नियुक्त हुये?

उत्तर- 1 जनवरी 2020

प्रश्न- बिपिन रावत सेना में कब शामिल हुये?

उत्तर- 16 दिसंबर सन 1978

प्रश्न- बिपिन रावत जी की शादी कब हुई?

उत्तर- इनकी शादी सन 1986 में हुई थी ।

प्रश्न- बिपिन रावत की पत्नी कौन है?

उत्तर- बिपिन रावत जी की पत्नी का नाम मधुलिका जी है मधुलिका जी एक प्रखर समाजसेवी थी ।

प्रश्न- बिपिन रावत के बच्चों के नाम क्या है?

उत्तर- इनकी दो बेटियों के नाम कृतिका और तारिणी रावत है।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Privacy policy

SanskritExam.Com

  • ज्योतिष शास्त्र 📚
  • कर्मकांड व पूजन
  • PDF & Ebooks
  • Exam Notes📚
  • SYLLABUS (पाठ्यक्रमः)
  • घर बैठे,संस्कृत सीखें! 📣
  • UGC NET Sanskrit Mock Test 🆕
  • व्याकरण नोट्स
  • All Sanskrit MCQ

बिपिन रावत का जीवन परिचय- CDS Bipin Rawat Biography In Hindi | CDS Bipin Rawat Biography: Age, Career, Salary

भारत माता के एक महान सपूत का नाम है बिपिन रावत। यह नाम आपने जरूर सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो यह बहुत खेद का विषय है। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल सीडीएस बिपिन रावत का नाम भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। 

चूंकि आज बुधवार 8 दिसंबर है। जिस दिन बिपिन रावत इस संसार को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए। अतः सीडीएस बिपिन रावत जी का जीवन परिचय हम आप सभी को विस्तार पूर्वक बनाना चाहते हैं। 

बिपिन रावत एक ऐसी महान विभूति हुए हैं जिन्होंने भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना तीनों के साथ एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य किया है। 

भारत माता के सपूत CDS Bipin Rawat एकमात्र ऐसे इकलौते डिफेंस अधिकारी थे जिनको सबसे पहले CDS अधिकारी के रूप में चुना गया। 

CDS अधिकारी का मतलब होता है- Chief Of Defence Staff (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ) यानि कि भारतीय सुरक्षा के मंत्री जिसका सीधा सीधा मतलब होता है कि भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों का संयोजन कराने वाला जो ‌मुख्य होता है। 

उसी को CDS पदवी प्राप्त होती है। प्रिय पाठकों,  बिपिन रावत जी का जन्म परिचय (CDS Bipin Rawat Biography) जानने की उत्सुकता आपके अंदर भी जरूर होगी क्योंकि एक ऐसे गढ़वाल से अपने जीवन की लीला शुरू करते हैं जो कि एक दुर्गम क्षेत्र कहा जा सकता है। 

तो आइए जानते हैं- सीडीएस बिपिन रावत की जीवन कहानी CDS Bipin Rawat Biography In Hindi

बिपिन रावत का जीवन परिचय- CDS Bipin Rawat Biography In Hindi | CDS Bipin Rawat Biography: Age, Career, Salary

इसे भी दबाएँ-    उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 आरक्षण सूची UP PDF 💚🤔

कौन थे बिपिन रावत (Who is Bipin Rawat) 

बिपिन रावत कोई सामान्य इंसान नहीं बल्कि भारत माता के सपूतों में से एक महान सपूत हुए हैं जिन्होंने भारत सरकार की थल सेना का बहुत विशेष रूप से नेतृत्व किया। 

जिसके फलस्वरूप विपिन रावत को अनेकों पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में दिए गये और यहां तक कि भारत का सबसे पहला CDS अधिकारी के रूप में चुना गया। 

बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से संबंध रखने वाले हैं। इनका जन्म पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव में हुआ था।

देश के पहले सीडीएस अधिकारी विपिन रावत

आदरणीय विपिन रावत जी ने 31 दिसंबर 2019 को भारतीय थल सेना से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में भारत सरकार का एक मुख्य नेतृत्व CDS अधिकारी के रूप में ग्रहण किया। 

CDS अधिकारी एक ऐसा अधिकारी होता ह जो कि भारत सरकार की सुरक्षा का मुख्य नेतृत्व करने वाला अधिकारी होता है। जो भारत सरकार की तीनों सेनाओं यानी जल सेना, थल सेना और वायु सेना तीनों के मध्य में विचार विमर्श, परामर्श एवं तालमेल को स्थापित करता है। और मुख्य रूप से यह भारत सरकार से जुड़ा होता है।

इसे भी दबाएँ-    हनुमान चालीसा के समझ लो रहस्य, हनुमान चालीसा परिचय, पुस्तक PDF 💚

CDS बिपिन रावत की संक्षिप्त जीवनी

बिपिन रावत का जन्म परिचय (cds bipin rawat birth ).

भारत माता के महान सपूत बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड देव भूमि के पौड़ी जनपद में 16 मार्च 1958 को हुआ था। बिपिन रावत के पिता भी पहले से ही भारत सरकार के लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं।

इसे भी दबाएँ-    सृष्टि की रचना कैंसे हुई- पढें पुरुष सूक्त PDF💚

विपिन रावत की शिक्षा दीक्षा (CDS Bipin Rawat Education)

बिपिन रावत की शुरुआती शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन हाई स्कूल में हुई। इसके बाद वे हिमाचल शिमला में भी अपनी पढ़ाई के लिए गये। 

पुनः बाद में देहरादून में इंडियन मिलट्री अकैडमी से बिपिन रावत ने अपनी शिक्षा को एक नई उड़ान दी।

इंडियन मिलिट्री एकेडमी में इनको बहुत सारे सम्मानों से भी विभूषित किया गया।

इसके बाद विपिन रावत हाइयर डिफेंस स्टडी के लिए अमेरिका चले गये। अमेरिका से ही इन्होंने अपनी शिक्षा को एक बहुत बड़ी ऊंचाई प्रदान की।

इसे भी दबाएँ-   Hindi To Sanskrit Translation( (हिंदी से संस्कृत अनुवाद सीखें) 💚

विपिन रावत का करियर (CDS Bipin Rawat Career)

भारत माता के महान सपूत- CDS Bipin Rawat को 16 दिसंबर 1978 के दिन भारतीय सेना के गोरखा राइफल में शामिल किया गया। 

CDS Bipin Rawat की पहली पोस्ट मिजोरम में हुई थी और इस पोस्ट का पूरे भारत सरकार ने बहुत ज्यादा सम्मान किया। उन्होंने इस कालखंड में बहुत ही अच्छे ढंग से इसका नेतृत्व किया।

CDS Bipin Rawat ने राष्ट्रीय मुद्दों पर बहुत सारे लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित किए।

बिपिन रावत 21 दिसंबर 2019 को भारत के पहले CDS अधिकारी बने। 1 जनवरी 2020 को उन्होंने इस का कार्यभार ग्रहण किया।

सीडीएस बिपिन रावत को मिले पुरस्कार

वैंसे तो बिपिन रावत ने अपने जीवन काल में असंख्य पुरस्कार प्राप्त किए लेकिन उनमें से कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कारों का नाम उल्लेख यहां किया जा रहा है।

  • उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक
  • युद्ध सेवा पदक
  • परम विशिष्ट सेवा पदक
  • अति विशिष्ट सेवा पदक

इसे भी दबाएँ-    आदित्य हृदय स्तोत्र PDF (Aditya Hridaya Stotra PDF💚

लेखन के प्रेमी- विपिन रावत

भारत माता के बड़े सपूत, शूरवीर एवं परमवीर CDS Bipin Rawat न केवल एक सुरक्षा सेना अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं बल्कि सीडीएस बिपिन रावत जी को लेखनी से बहुत ज्यादा प्रेम था। 

बिपिन रावत ने अपने बहुत सारे विषयों पर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी लेखनी को दुनिया के सामने प्रकाशित किया। उन के बहुत सारे लेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।

बिपिन रावत के अनमोल वचन

चूंकि बिपिन रावत CDS अथवा भारत सरकार के सुरक्षा के अधिकारी के रूप में ज्यादातर सेवाएं देते थे। इसीलिए उन्होंने अपनी कलम को राष्ट्रीय मुद्दों पर एवं राजनीतिक मुद्दों पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर कटु प्रहार किया। 

विपिन रावत जी ने कुछ बहुत ही अनमोल वचन भारतीय थल सेना को दिए, जिनमें से कुछ जोश जगाने वाले अनमोल वचन नीचे दिए गए हैं।

उन देशभक्तों की बराबरी हम कभी नहीं कर सकते जो सियाचिन की पिघलती हुई बर्फ में देश सेवा के लिए रात दिन लगे हैं।

देश की सेवा के लिए हम अकेला कुछ नहीं करते बल्कि भारत का एक-एक नागरिक किसी न किसी रूप में अपने देश की सेवा करता है।

सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु निधन (CDS Bipin Rawat Death)

आज 8 दिसंबर 2021 को भारत माता के महान सपूत CDS Bipin Rawat का निधन होना पूरे भारत के लिए एक अत्यंत असह्य पीड़ा युक्त है। 

तमिलनाडु के कुन्नूर नामक जगह में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से CDS Bipin Rawat का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिसमें कि सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी भी शामिल थी। 

बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी इस संसार से विदा हो चुकी हैं। यह पूरे भारतवर्ष के लिए एक अत्यंत दुखद सूचना है। हम ऐंसे भारत माता के महान सपूतों को सदैव के लिए स्मरण करते रहेंगे एवं उनकी गाथा का हमेशा गुणगान करते रहेंगे। 

इसे भी दबाएँ-    शीघ्र धनप्राप्ति के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें- Sri Suktam PDF 💚

बिपिन रावत की उम्र - CDS Bipin Rawat Age

भारत माता के महान सपूत बिपिन रावत का जन्म 1958 में हुआ था और 2021 में इनका देहांत हो चुका है इसके अनुसार CDS Bipin Rawat की उम्र 63 वर्ष की थी।

बिपिन रावत की सैलरी- CDS Bipin Rawat Salary

भारत माता के महान सपूत परम शूरवीर सीडीएस बिपिन रावत की सैलरी उनके कार्य पर निर्भर करती थी क्योंकि यह भारत सरकार के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे। तो संभवत इनकी सैलरी तीन लाख के आसपास मानी जाती है। 

बिपिन रावत का परिवार- Bipin Rawat Family

बिपिन रावत का परिवार आज उनके निधन से बहुत ही बड़ी वेदना को सहन कर रहा है। भगवान उनको सामर्थ्य प्रदान करें। 

बिपिन रावत के परिवार में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनकी दो बेटियां कृतिका और तरिणी थी। आज बिपिन रावत अपनी पत्नी सहित इस संसार को छोड़कर के चले गे- यह उनकी बेटियों के लिए बहुत ही बड़ी पीड़ा व दर्द भरा पल है।

इसे भी दबाएँ-    रामायण के रचयिता कौन थे? सच्चाई जान लो 💚

बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत

जिस तरह बिपिन रावत भारत माता के महान सुर वीरों में से एक थे वैसे ही बिपिन रावत की पत्नी पूजा मधुलिका रावत भी एक श्रेष्ठ वीर सेनानी की तरह आचरण करने वाली थी। 

मधुलिका रावत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से संपन्न की थी। मधुलिका रावत का मायका मध्य प्रदेश में है।  वीर सपूत CDS Bipin Rawat एवं मधुलिका रावत को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि हम सभी अर्पित करते हैं। 

आप सभी लोग यह अमूल्य जानकारी को अपने मित्रों तक अवश्य पहुंचाएं ताकि हम सभी ऐसे महान वीर सपूतों को याद कर सके उनके बारे में जान सकें। धन्यवाद।

आपको ये भी जरूर पसंद आ सकते हैं- क्लिक करके तो देखो, जरा  👇👇

Post a Comment

आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤

अपना मनपसंद विषय चुनें 👇

  • PDF & E-Books
  • धार्मिक रहस्य
  • ज्योतिष
  • रोचक बातें
  • पूजन- Poojan
  • प्रभावशाली मंत्र
  • Sanskrit notes
  • Ugc net sanskrit
  • Learn Sanskrit
  • संस्कृत सीखें
  • Poem In Hindi
  • धार्मिक त्यौहार
  • मेरी कविता
  • प्रश्नोत्तरी
  • Ugc net mock tests
  • व्रत के नियम
  • कुण्डली विज्ञान
  • UGC NET 1st PAPER
  • सपनों का मतलब
  • स्वप्न शास्त्र
  • भागवत कथा
  • Educational News
  • Grammar Notes
  • Hindi Grammar
  • नवरात्रि
  • Sanskrit News
  • UGC NET Exam
  • Sanskrit Syllabus
  • वैदिक साहित्य Notes
  • व्रत कथा
  • संस्कृत साहित्य नोट्स
  • Daily Question
  • English Blogs
  • sanskrit sahitya test
  • रत्न (Ratna)
  • वास्तु शास्त्र
  • शब्द रूप
  • संस्कृत श्लोक
  • हनुमान पूजन
  • Sanskrit Me
  • Sanskrit Grammar
  • Sanskrit Shlok
  • UGC NET SANSKRIT QUESTION PAPER PDF
  • सरकारी योजनाएँ
  • हनुमान चालीसा
  • B.ED SANSKRIT
  • Darshan shastra tests
  • Hanuman Chalisa
  • Online test series
  • USA Education
  • Vedic sahitya test
  • ओपल रत्न
  • कालसर्प दोष
  • धातु रूप
  • योजना
  • संस्कृत में गिनती
  • ॐ नमःशिवाय
  • Education Loan
  • Essay In Sanskrit
  • Question Papers
  • Sanskrit Vyakaran
  • भाषा विज्ञान
  • रुद्राक्ष
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत नोट्स
  • हिंदी निबंध
  • Biography In Hindi
  • Essay Collection
  • Sandhi in Sanskrit
  • Vedic Suktam
  • खान-पान
  • भगवत गीता
  • शिवलिंग
  • संस्कृत व्याकरण
  • 18 पुराण
  • Counting in Sanskrit
  • PhD In Sanskrit
  • Rudrabhishek
  • Sanskrit Facts
  • Sanskrit Fruit's Name
  • Sanskrit Result
  • अर्थशास्त्र
  • आदित्य हृदय स्तोत्र
  • इतिहास
  • कलयुग
  • जीवन परिचय
  • जीवनी
  • बेहतरीन शायरी
  • महाभारत
  • मूंगा रत्न
  • संगीत
  • संस्कृत विभक्ति
  • समास (Samas)

लोकप्रिय लेख (Trending Post)

कलश किस तरफ रखना चाहिए- पूरी जानकारी | Kalash Kis Taraf Rakhna Chahiye

कलश किस तरफ रखना चाहिए- पूरी जानकारी | Kalash Kis Taraf Rakhna Chahiye

बगलामुखी मंत्र के नुकसान - भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान

बगलामुखी मंत्र के नुकसान - भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान

मनुस्मृति अध्याय 1 | मनुस्मृति प्रथम अध्याय | Manusmriti Chapter-1 In Hindi | मनुस्मृति अध्याय 1 PDF

मनुस्मृति अध्याय 1 | मनुस्मृति प्रथम अध्याय | Manusmriti Chapter-1 In Hindi | मनुस्मृति अध्याय 1 PDF

काव्यप्रकाश | काव्यप्रकाश नोट्स | Kavyaprakash Notes In Hindi | Kavyprakash PDF

काव्यप्रकाश | काव्यप्रकाश नोट्स | Kavyaprakash Notes In Hindi | Kavyprakash PDF

Thank You In Sanskrit | How To Say Thank You In Sanskrit | संस्कृत में धन्यवाद देने का तरीका

Thank You In Sanskrit | How To Say Thank You In Sanskrit | संस्कृत में धन्यवाद देने का तरीका

All Sanskrit Exam Notes : UGC NET Sanskrit, TGT & PGT Sanskrit, PhD Sanskrit Etc. All Notes

All Sanskrit Exam Notes : UGC NET Sanskrit, TGT & PGT Sanskrit, PhD Sanskrit Etc. All Notes

SANSKRIT : संस्कृत ट्रांसलेशन, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत नोट्स PDF, संस्कृत गिनती आदि विभिन्न सामग्री

SANSKRIT : संस्कृत ट्रांसलेशन, संस्कृत शब्दकोश, संस्कृत नोट्स PDF, संस्कृत गिनती आदि विभिन्न सामग्री

सपने में बहुत सारे लोगों को देखना- जानिए असली मतलब | Sapne Me Bahut Sare Logo Ko Dekhna

सपने में बहुत सारे लोगों को देखना- जानिए असली मतलब | Sapne Me Bahut Sare Logo Ko Dekhna

मांगलिक होने के फायदे- [जानिए, विशेष फायदे] | Manglik Hone Ke Fayde In Hindi

मांगलिक होने के फायदे- [जानिए, विशेष फायदे] | Manglik Hone Ke Fayde In Hindi

भ्रष्टाचार पर कविता- Bhrashtachar Par Kavita | भ्रष्टाचार पर व्यंग्य | Poem On Corruption In Hindi by Sandeep Kothari

भ्रष्टाचार पर कविता- Bhrashtachar Par Kavita | भ्रष्टाचार पर व्यंग्य | Poem On Corruption In Hindi by Sandeep Kothari

Choose hit lists category, social plugin, choose a topic 👇 (स्वेप्सितं चिनोतु), popular posts (लोकप्रियलेखाः).

Vishnu Sahasranamam Sanskrit 𝐏𝐃𝐅 𝐆𝐢𝐭𝐚 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 | विष्णु सहस्रनाम संस्कृत पीडीएफ गीता प्रेस | विष्णु सहस्त्रनाम इन हिंदी 𝐏𝐃𝐅

Vishnu Sahasranamam Sanskrit 𝐏𝐃𝐅 𝐆𝐢𝐭𝐚 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 | विष्णु सहस्रनाम संस्कृत पीडीएफ गीता प्रेस | विष्णु सहस्त्रनाम इन हिंदी 𝐏𝐃𝐅

सपने में छोटे बच्चे को देखना- जानिए मतलब, शुभ-अशुभ फल | 𝐒𝐚𝐩𝐧𝐞 𝐌𝐞𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐨𝐭𝐞 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐤𝐡𝐧𝐚

सपने में छोटे बच्चे को देखना- जानिए मतलब, शुभ-अशुभ फल | 𝐒𝐚𝐩𝐧𝐞 𝐌𝐞𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐨𝐭𝐞 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐤𝐡𝐧𝐚

सपने में किसी को मारते हुए देखना- जानें सही मतलब | Sapne Mein Kisi Ko Marte Hue Dekhna

सपने में किसी को मारते हुए देखना- जानें सही मतलब | Sapne Mein Kisi Ko Marte Hue Dekhna

हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे | 𝟑, 𝟓, 𝟕, 𝟖, 𝟏𝟏, 𝟏𝟎𝟎 या 𝟏𝟎𝟖 बार हनुमान चालीसा पढने से फायदे

हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे | 𝟑, 𝟓, 𝟕, 𝟖, 𝟏𝟏, 𝟏𝟎𝟎 या 𝟏𝟎𝟖 बार हनुमान चालीसा पढने से फायदे

[PDF] रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट PDF अभी डाउनलोड करें

[PDF] रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट PDF अभी डाउनलोड करें

सपने में मरे हुए पिता को देखना- जानिए मतलब व 10 बड़े संकेत | Sapne Me Mrit Pita Ko Dekhna

सपने में मरे हुए पिता को देखना- जानिए मतलब व 10 बड़े संकेत | Sapne Me Mrit Pita Ko Dekhna

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के फायदे - ॐ | Shree Shivay Namastubhyam Mantra Benefits

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के फायदे - ॐ | Shree Shivay Namastubhyam Mantra Benefits

संस्कृत शब्द का हिंदी अर्थ | संस्कृत शब्दकोश 📚❤ | Sanskrit Shabd ka Hindi Arth: संस्कृत सीखें

संस्कृत शब्द का हिंदी अर्थ | संस्कृत शब्दकोश 📚❤ | Sanskrit Shabd ka Hindi Arth: संस्कृत सीखें

रुद्राभिषेक कब करना चाहिए- जानें शुभ मुहूर्त, दिन व समय | रुद्राभिषेक करने की तिथियां 2022-23

रुद्राभिषेक कब करना चाहिए- जानें शुभ मुहूर्त, दिन व समय | रुद्राभिषेक करने की तिथियां 2022-23

शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय - चमत्कारिक उपाय | Shukla Paksha - Putra Prapti Ke Upay

शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय - चमत्कारिक उपाय | Shukla Paksha - Putra Prapti Ke Upay

Category (वर्गीकरणम्), search this blog, visitors (प्रेक्षकसंगणनम्).

  • Privacy Policy
  • Affiliate Disclosure

© 2022-23 SanskritExam.Com All Rights Reserved

Youtube Channel Image

IMAGES

  1. General Bipin Rawat Biography

    cds bipin rawat biography in hindi

  2. The Life Story of CDS Bipin Rawat

    cds bipin rawat biography in hindi

  3. India's first CDS, longest serving four-star officer Gen Bipin Rawat is

    cds bipin rawat biography in hindi

  4. CDS Bipin Rawat Biography in hindi । बिपिन रावत की जीवनी

    cds bipin rawat biography in hindi

  5. Biography of CDS Bipin Rawat

    cds bipin rawat biography in hindi

  6. CDS Bipin rawat important speech

    cds bipin rawat biography in hindi

VIDEO

  1. Nation remembers late CDS General Rawat and Madhulika Rawat

  2. RIP Bipin Rawat देश के पहले #CDS को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

  3. Tanu rawat biography shorts video song . #tanurawat33t

  4. CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी की अस्थियों का Haridwar में गंगा में विसर्जन

  5. CDS Bipin Rawat 🙏▶Major Gen. Bakshi

  6. CDS Bipin Rawat Chopper Crash: Helicopter నడిపిన Pilot PS Chauhan కుటుంబం పరిస్థితి ఇదీ

COMMENTS

  1. बिपिन रावत

    सामग्री. बिपिन रावत. जनरल बिपिनसिंह रावत, PVSM, UYSM, AVSM, YSM, SM, VSM, ADC (16 मार्च 1958 - 8 दिसंबर 2021) भारत के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस ...

  2. Cds Bipin Rawat,CDS Bipin Rawat: पिता से मिली थी देश सेवा की प्रेरणा

    CDS Bipin Rawat Education: देश के पहले सीडीएस, जनरल बिपिन रावत का बुधवार (8 दिसंबर 2021) को एयर फोर्स चॉपर Mi-17v5 क्रैश में निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए चॉपर ...

  3. Bipin Rawat Biography In Hindi

    army chief bipin rawat biography in hindi. question (प्रश्न) answer (उत्तर) name/नाम. जनरल बिपिन रावत. DOB/जन्म तिथि. 16 मार्च 1958 ( उत्तराखंड ) age/उम्र. 63 साल (2021)

  4. जनरल बिपिन रावत का Cds जैसे शीर्ष पद तक सफर, जानें खास बातें

    CDS General Bipin Rawat biography: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat ...

  5. सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय

    CDS Bipin Rawat जी का जन्म 16 मार्च, 1959 को उत्तराखंड के पौड़ी में एक सैन्य परिवार में हुआ था। उनके घर तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर का रास्ता ...

  6. CDS Bipin Rawat Biography: Birth, Age, Death, Family, Education

    CDS Bipin Rawat Biography: General Bipin Rawat was the first CDS of India who was killed in an IAF chopper Mi-17V5 crash on 8 December 2021 in Tamil Nadu's Coonoor, along with his wife Madhulika ...

  7. CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi

    CDS Gen Bipin Rawat Biography in Hindi - जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था, इन्होने 1978 में सेना ?

  8. बिपिन रावत की जीवनी

    बिपिन रावत की जीवनी. (English - Bipin Rawat) बिपिन रावत देश (भारत) के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) है।. उन्हे 16 दिसंबर 1978 को इलेवन गोरखा राइफल की ...

  9. Cds Bipin Rawat Biography: देश के पहले ...

    यहां हम आपको CDS Bipin Rawat की जीवनी के बारे में बताने वाले हैं, जो दुर्भाग्य से अब हमारे साथ नहीं हैं। जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। 8 दिसंबर 2021 को एक ...

  10. Biography of CDS Bipin Rawat

    The Video of CDS Bipin Rawat Biography in Hindi is a tribute to the First CDS of India. Biography of Bipin Rawat includes the motivational journey of 27th Ch...

  11. बिपिन रावत का जीवन परिचय

    बिपिन रावत का जन्म, शिक्षा और प्रारंभिक जीवन (Bipin Rawat Birth, Education, Early Life) CDS General Bipin Rawat का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल मे हुआ। बिपिन ...

  12. बिपिन रावत जीवन परिचय ( CDS Bipin Rawat Biography )

    Categories संपूर्ण जीवनी Tags bipin rawat family, bipin rawat in hindi, bipin rawat jivan parichay, bipin rawat jivani, bipin rawat jivani in hindi, bipin rawat ka nidhan, general bipin rawat ki jivani

  13. The Life Story of CDS Bipin Rawat

    CDS Bipin Rawat was an Indian military officer who was a four-star general of the Indian Army. He serv... This video is about the life story of CDS Bipin Rawat.

  14. general bipin rawat full biography in hindi

    2015 में भी हादसे का शिकार हुए थे Bipin Rawat, उस वक्त मौत दे दी मात ... Bipin Rawat CDS Bipin rawat bipin rawat helicopter Bipin 2015 ... bipin rawat helicopter crash India News in Hindi Latest India News Updates talmil helicopter crash bipin rawat in Tamil Nadu bipin ...

  15. Bipin Rawat

    General Bipin Rawat PVSM UYSM AVSM YSM SM VSM ADC (16 March 1958 - 8 December 2021) was an Indian military officer who was a four-star general of the Indian Army. He served as the first Chief of Defence Staff (CDS) of the Indian Armed Forces from January 2020 until his death in a helicopter crash in December 2021. Prior to taking over as the CDS, he served as the 57th Chairman of the Chiefs ...

  16. CDS Bipin Rawat Biography in hindi । बिपिन रावत की जीवनी

    बिपिन रावत की जीवनी (CDS Bipin Rawat Biography in hindi) (Wife, Daughter, Age, Caste, Retirement date)CDS बिपिन रावत किसी परिचय के मोह्तज नहि हैं बिपिन रावत को पहले लोग थलसेना के 27वें प्रमुख के रूप देश ...

  17. General Bipin Rawat Biography hindi

    भारत के पहले सीडीएस अर्थात चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत जी के जीवन (General bipin Rawat Biography hindi) के बारे में जानेंगे। 30 दिसंबर सन 2019 को बिपिन रावत जी को भारतीय जल थल ...

  18. CDS Bipin Rawat Biography In Hindi

    CDS Bipin Rawat biography in hindi.This is the complete biography video of late bipin rawat ji in hindi.In this video We provide biography of cds bipin rawat...

  19. बिपिन रावत का जीवन परिचय- CDS Bipin Rawat Biography In Hindi

    बिपिन रावत का जन्म परिचय (CDS Bipin Rawat Birth). भारत माता के महान सपूत बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड देव भूमि के पौड़ी जनपद में 16 मार्च 1958 को हुआ था। बिपिन रावत के पिता ...

  20. A Complete Biography Of Bipin Rawat, Including His Defense Career And

    General Bipin Rawat (16 March 1958 - 8 December 2021) was India's first Chief of Defence Staff (CDS) of the Indian Armed Forces. ... General Bipin Rawat (16 March 1958 - 8 December 2021) was India's first Chief of Defence Staff (CDS) of the Indian Armed Forces. Skip to content. Biography Pen Agri Agriculture News Updates Health Care Menu Toggle ...

  21. Biography of CDS Bipin Rawat

    Bipin Rawat, CDS: Military Career. On December 16, 1978, CDS Bipin Rawat was posted to that same unit of the 5th battalion of the 11 Gorkha Rifles as his father, Laxman Singh Rawat. CDS Bipin Rawat, then a Major, commanded a company in the battle of Uri in Jammu & Kashmir. He was appointed as Brigadier and led a multinational Brigade in a ...

  22. Anil Chauhan

    On 8 December 2021, Gen. Bipin Rawat, the inaugural Chief of Defence Staff (CDS), died when his Mil Mi-17 helicopter carrying him and 13 others, crashed in Coonoor, Tamil Nadu. Gen Rawat, who had only been in the post for twenty-three months, had no immediate successor to him, as the position of CDS had no defined order of succession, which led to it becoming vacant.

  23. Biography of late CDS General Bipin Rawat to hit stands next month

    General Rawat, his wife Madhulika Rawat and 12 other military personnel were killed in a helicopter crash near Coonoor in Tamil Nadu in December 2021. Book chronicling the life of General Bipin ...