BusinessIdeaPro

मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें?

Marriage garden business plan in hindi: यदि आपके पास बहुत ज्यादा निवेश के लिए पैसे हैं या फिर बहुत ज्यादा जमीन है तो ऐसे में आप मैरिज हॉल का बिजनेस शुरू कर के जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में मैरिज हॉल व्यवसाय काफी प्रसिद्ध हो गया है। शहरों में अक्सर लोग अलग-अलग प्रकार के फंक्शन के लिए फिर चाहे वह शादी हो, बर्थडे पार्टी, शादी का सालगिरह या रिसेप्शन हो इत्यादि चीजों के लिए मैरिज हॉल को बुक करते हैं।

आज कल का यह ट्रेंड भी हो गया है लोग शादी  घर से ज्यादा मैरिज हॉल में करवाते हैं ऐसे में मैरिज हॉल बिजनेस से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। यदि आप मैरिज हॉल का व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि कैसे इस बिजनेस की शुरुआत की जाए तो हम आपको इस लेख में मैरिज हाल बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देने जा रहे है, इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Banquet-Hall-Business-in-Hindi

आप मैरिज हॉल का व्यवसाय कैसे शुरू करें? इसके लिए कितना निवेश लगेगा? इसके लिए कौन कौन से लाइसेंस बनवाने पड़ेंगे? साथ ही कितनी जमीन की आवश्यकता पड़ेगी? और आपको इससे कितना फायदा होगा? इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानेंगे।

मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें? | Marriage garden business plan in hindi

Table of Contents

मैरिज हॉल या बैंक्वेट हॉल क्या होता है?

मैरिज हॉल या बैंक्वेट हॉल व्यवसाय ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप अपने बड़े से जमीन पर एक बड़ा सा हॉल बनवाते हैं, जिसमें कुछ कमरे होते हैं और सभी प्रकार की सुख सुविधाएं जैसे बिल्कुल होटल में होती है ठिक उसी प्रकार सभी सुख-सुविधाओं के साथ किसी के शादी या अलग-अलग पार्टी की सारी जिम्मेदारी आप लेते हैं जिसमें खाना पीना सब कुछ शामिल होता है।

इसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज करते हैं। शहरों में कई लोग मैरिज हॉल का व्यवसाय चलाते हैं क्योंकि शहरों में ज्यादातर लोग अलग-अलग पार्टियों के लिए मैरिज हॉल बुक करते हैं ऐसे में जमीन खरीद कर या फिर खुद की जमीन पर सारी सुविधाओं के साथ लोगों को किराए पर देना ही मैरिज हॉल या बैंक्वेट हॉल का व्यवसाय कहलाता है।

मैरिज हॉल का बिजनेस कैसे शुरू करें?

यह एक बड़ा बिज़नेस है, जिस में आपको ज्यादा लागत लगानी पड़ेगी लेकिन उसमे मुनाफा भी काफी अच्छा रहते है। आपको एक बार ज्यादा निवेश करना पड़ेगा लेकिन मुनाफा आप हर साल करोड़ों रुपये में कमा सकते हो। इस बिज़नेस के लिए आपको काफी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपको मर्रिज हॉल बिज़नेस की लागत, मार्कटिंग और मुनाफ़ा के बारे में जानकारी देंगे।

मैरिज हॉल की बाजार में मांग

जैसे आपको पता है कि शादियों के समय शादियों को इंजॉय करने से ज्यादा घरवालों का टेंशन मेहमानों की खातिरदारी करने का होता है। उन्हें नाश्ता पानी खाना इत्यादि सभी चीजों को मैनेज करने की जिम्मेदारी लड़की और लड़के वाले पक्ष का होता है जिसके कारण वे शादी को अच्छे से इंजॉय नहीं कर पाते इन्हीं सब समस्याओं से निकलने के लिए आजकल ज्यादातर लोग मैरिज हॉल बुक करवाते हैं क्योंकि यह सारी सुविधाएं मैरिज हॉल वालों की तरफ से ही होता है जहां पर खाने-पीने से लेकर हर तरह की सुविधाएं वही लोग देते हैं।

जिससे लड़के और लड़की दोनों पक्ष वाले शादी को अच्छे से इंजॉय कर पाते हैं। और इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास ज्यादा जगह नहीं होता है वे भी मैरिज हॉल को बुक करवाते हैं ताकि 500 से 1000 मेहमान उनकी शादी को अटेंड कर सके। आजकल शादी ही नहीं बल्कि लोग बर्थडे पार्टी ,शादी का सालगिरा ,रिसेप्शन अलग अलग फंक्शन के लिए भी कई लोग मैरिज हॉल बुक करते हैं जिससे मैरिज हॉल का डिमांड भी काफी रहता है।

इस तरह मैरिज हॉल का व्यवसाय शुरू करके ना केवल शादियों के सीजन में ही बल्कि पूरे साल कमाई कर सकते हैं। इसीलिए मैरिज हॉल का व्यवसाय शुरू करना काफी फायदेमंद व्यवसाय होगा।

यह भी पढ़े कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस

मैरिज हॉल का बिजनेस के लिए लोकेशन

  • मैरिज हॉल के बिजनेस का लोकेशन आपके बजट के अनुसार हो सकता है क्योंकि बड़े-बड़े शहरों के लोकेशन का चयन करेंगे तो उसमें बजट ज्यादा लग सकता है और छोटे शहरों में किसी लोकल एरिया में लोकेशन चुनते हैं तो कम बजट में व्यवसाय शुरू हो सकता हैं इसलिए पहले बजट के अनुसार आपको इसके लोकेशन का चयन करना होगा।
  • इसके अतिरिक्त लोकेशन के चयन में इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि वहां पर लोग आसानी से पहुंच सके मतलब आसपास का एरिया साफ सुथरा हो और सड़के बनी हो।
  • आप जिस भी लोकेशन को चुने वहां पर नेटवर्क की अच्छी सुविधा होनी चाहिए।

मैरिज हॉल का बिजनेस के लिए आवश्यक जगह

यदि आप एक सामान्य मैरिज हॉल शुरू करना चाह रहे हैं जो आपके आसपास के एरिया के सभी प्रकार के पार्टीज को संभाल सके तो 15 से 20 हजार के स्क्वायर फीट में आप यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

इतनी जमीन में आपका एक बड़ा सा हॉल होगा और साथ ही 5 से 6 रूम शौचालय के साथ होने जरूरी है।वे रूम लगभग लग्जरी रूम जैसे लगने चाहिए ताकि शादियों के सीजन में आने वाले गेस्ट को कुछ भी जरूरी काम हो तो रूम में ठहर सके।

शादियों का सीजन निकल जाने के बाद भी बहुत कई सारी सेमिनार ऐसे मैरिज हॉल में अटेंड होते हैं तो तभी भी उन्हें रूम की जरूरत पड़ जाती है इसीलिए मैरिज हॉल में रूम भी होना जरूरी है। और उन कमरों में सारी सुविधाएं होनी चाहिए जैसे कि कुर्सी, टेबल, बेड, पर्दे ताकि रूम अच्छे दिखें। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आपको सीसीटीवी कैमरा भी लगवानी पढ़ेंगे।

मैरिज हॉल का बिजनेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान

जब आप एक मैरिज हॉल बनवाते हैं तो उसमें आपको कई सारे इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी लगवानी पड़ती है।उदाहरण के लिए पंखे। पूरे हॉल में इतने पंखे होने जरूरी है कि वह सभी एरिया को कवर कर सके और सभी एरिया में हवा दे सकें साथ ही एयर कंडीशनर भी जरूरी है।

आपके मैरिज हॉल में हर प्रकार की सामग्री होनी जरूरी है जिससे आप हर एक मौसम का माहौल दे सके। उदाहरण के लिए हीटर भी होना जरूरी है ताकि ठंडी के मौसम में गर्मी का माहौल बनाया जा सके।

मैरिज हॉल का बिजनेस के लिए कैटरिंग की सुविधा

मैरिज हॉल में सारी सुविधाएं मैरिज हॉल के तरफ से ही होती है जिसमें आपकी कैटरिंग और टेंट हाउस की सेवाएं भी शामिल है। हालांकि इसमें खर्चे बहुत आते हैं लेकिन यदि आपकी बजट बहुत कम है तो आप अपने आसपास के एरिया के सभी कैटरिंग सर्विस वाले से बात कर सकते हैं।

कोशिश करें आप ज्यादा से ज्यादा कैटरिंग सर्विस वाले से संपर्क बनाने की क्योंकि शादियों के सीजन में अक्सर सभी कैटरिंग वाले बहुत जल्दी बुक हो जाते हैं ऐसे में आपको कोई दिक्कत ना हो।

साथ ही आपको ऐसे कैटरिंग वालों से बात करके रखना पड़ेगा जो हर तरह के खाने पेश कर सके मतलब उनके मैन्यू में हर एक क्षेत्र का खाना मौजूद उदाहरण के लिए यदि आपका मैरिज हॉल ऐसे क्षेत्र में है जहां पर अलग-अलग राज्यों के लोग रहते हैं तो ऐसे में यदि कोई दक्षिण भारत के लोगों की शादी होती है तो उन्हीं के अनुसार भोजन की सुविधा देनी होगी।

मैरिज हॉल का बिजनेस के लिए टेंट हाउस और डिजे सर्विस

उसी के साथ आपको टेंट हाउस सर्विस वाले से भी बात करनी पड़ेगी और साथ ही डीजे वालों से भी संपर्क करके रखना पड़ेगा। क्योंकि आजकल की शादियों में डीजे बहुत सामान्य चीज है जो बहुत जरूरी है। हालांकि बजट अच्छी हो तो यह सारी सुविधाएं आप खुद ही कर सकते हैं। लेकिन बजट कम होने पर आपको अन्य लोगों से इस सर्विस के लिए संपर्क बनाकर रख सकते हैं।

जिससे आपको इन सब में ज्यादा खर्चे नहीं करने पड़ेंगे और आपका फायदा भी हो जाएगा। आप इन लोगों से पहले से ही बात करके रख सकते हैं कि आपकी तरफ से दी जाने वाली जितनी भी शादी और पार्टी में इनको जितना भी फायदा होगा उसका कुछ प्रतिशत वे आपको देंगे।

मैरिज हॉल बिजनेस के लिए स्टाफ

हालांकि आप कैटरिंग,टेंट हाउस सर्विस,डिजे के लिए दूसरों से संपर्क करके रख सकते हैं लेकिन इसके अतिरिक्त आपके पास भी खुद के आठ से 10 स्टाफ होने जरूरी हैं ताकि वे किसी भी पार्टी के समय हर चीज को मैनेज करके रख सके।

आप उन्हें इस शर्त पर रख सकते हैं कि जब भी कोई शादी या पार्टी आपके यहां होगी तो आप उन्हें कुछ दिन पहले ही बता देंगे जिससे आपको उन्हें महीने के अनुसार सैलरी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आपका हॉल बुक होगा उतने दिनों की सर्विस के लिए आप उन्हे पेमेंट दे सकते हैं।

यह भी पढ़े सर्दी के मौसम कौनसा बिजनेस करें?

मैरिज हॉल बिजनेस में लागत

मैरिज हॉल का बिजनेस बहुत बड़ा बिजनेस है, जिसमें आपको काफी निवेश भी लगता हैं और यह निवेश एरिया और लोकेशन पर निर्भर करता है उदाहरण के लिए यदि आप किसी बड़े शहर में जमीन लेते हैं तो 5 से 6 करोड़ रुपये आपको जमीन में ही लग जाएगा लेकिन वंही आप छोटे शहरों में जमीन लेकर मैरिज हॉल का व्यवसाय शुरू करते हैं तो वैसे एरिया में 40 से 50 लाख (marriage hall banane ka kharcha) में इतनी जमीन आपकी हो जाएगी। इस तरह से मैरिज हॉल बिजनेस की लागत लोकेशन के आधार पर निर्भर करती है।

हालांकि यदि आपके पास खुद की जमीन है तब तो काफी निवेश बच जाएगा लेकिन खुद की जमीन ना होने पर आपको इसमें निवेश लगाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त अपने मैरिज हॉल में अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों और बिजली, पानी अन्य सुविधाओं के लिए किए गए निवेश को भी जोड़ना पड़ेगा। इन सब के साथ औसतन 6 से 7 करोड़ कि निवेश आपको लगानी पड़ सकती हैं।

मैरिज हॉल बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

  • बात करें इस व्यवसाय के रजिस्ट्रेशन की तो जिस प्रकार हर व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसी प्रकार आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपने व्यवसाय को भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके अतिरिक्त आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा क्योंकि यह व्यवसाय से आपको काफी ज्यादा कमाई होती है इसलिए सरकार को टैक्स देने पड़ेंगे।
  • साथी ही आपको TAN नंबर की भी आवश्यकता होगी ताकि आप जिस भी कर्मचारियों को नियुक्त करें उनके वेतन से टैक्स को काट सकें।
  • इसके अतिरिक्त आपको फायर डिपार्टमेंट से एनओसी भी प्राप्त करनी होगी।
  • यदि कैटरिंग की सुविधा भी आपके तरफ से है तो फिर आपको उसके लिए एफएसएसएआई लाइसेंस भी बनाने पड़ेंगे।

मैरिज हॉल बिजनेस में मुनाफा

मैरिज हॉल का बिजनेस जितना बड़ा और ज्यादा निवेश वाला बिजनेस है। आप की कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है। हालांकि मैरिज हॉल के बिजनेस से होने वाली कमाई आपकी बुकिंग पर आधारित है जितना ज्यादा बुकिंग होगी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी। सामान्य तौर पर एक बुकिंग पर लोग दो से तीन लाख तक का चार्ज करते हैं।

इस तरीके से यदि शादियों के सीजन में 30 से 40 बुकिंग भी आपको मिल जाती है तो इस सीजन में आप 60 से 70 हजार रुपए स्टाफ, कैटरिंग इत्यादि के मेंटेनेंस के खर्चे काटकर 40 से 50 लाख आपकी कमाई हो जाती है। शादियों के सीजन के अतिरिक्त भी लोग बर्थडे पार्टी, शादी का सालगिरह और कई प्रकार के सेमिनार के लिए भी हॉल बुक करवाते हैं तो ऐसे में देखा जाए तो पूरे साल भी आपकी कमाई इस बिजनेस से होती रहती हैं।

मैरिज हॉल के नाम (Marriage hall name ideas in hindi)

इस तरीके से आप मैरिज हॉल बिजनेस शुरू करके काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यह बहुत अच्छा मौका है कमाने का। इस बिज़नेस में भले ही आपको ज्यादा निवेश करने पड़ते हैं लेकिन एक बार के निवेश से आप इसमें जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं।आज इस आर्टिकल में हमने आपको मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें? (Banquet Hall Business in Hindi) के से जुडी सभी प्रकार की माहिती शेयर की है। उम्मीद है आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। इसके अलावा अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे।

रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर किराये पर देकर पैसा कैसे कमाएं?

अनाथ आश्रम कैसे शुरू करें?

इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IKamai India

Wedding Planning क्या है? और इसे कैसे शुरू करें |

Wedding Planning Business के बारे में ग्रामीण इलाकों में निवासित लोग शायद कम ही जानते होंगे इस बिज़नेस के माध्यम से अपनी कमाई करने वाले उद्यमियों की संख्या बढती जा रही है | इंडिया में Wedding Planning एक पूर्ण रूप से संरचित बिज़नेस के रूप में सामने आया है और दिनों दिन इसका दायरा बढ़ता जा रहा है |

अक्सर कहा जाता है की जोड़े स्वर्ग से बनकर आते हैं इस बात पर हम कहना चाहते हैं की माना जोड़े स्वर्ग से ही बनकर आते हों लेकिन इस धरती पर उन दो जोड़ो, प्रेमियों, दिलों को मिलाने का काम जिसके माध्यम से होता है उसी का नाम होता है शादी | यह सत्य है की भारतवर्ष विविध संस्कृति एवं परम्पराओं की भूमि है लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ हर किसी के लिए विवाह का एक विशेष अर्थ है |

यही कारण है की इंडिया में जिस भी घर में शादी होनी होती है वह परिवार हमेशा इस चिंता में रहता है की कैसे यह समारोह अच्छे ढंग से व्यतीत हो | शादी समारोह में होने वाले विभिन्न आयोजनों की चिंता से निजात पाने के लिए लोग शादी के आयोजनों की सभी जिम्मेदारी Wedding Planning Business करने वाले उद्यमी को दे देते हैं जिसके बदले उद्यमी की कमाई होती है | वेडिंग प्लानर का कार्य शादी से जुड़े हुए कार्यों को आसान बनाना एवं शादी सम्बन्धी सभी टास्क को अपने हाथों में लेना होता है |

Wedding Planning Business plan in hindi

Wedding Planning क्या है  

Wedding planning का यदि हम शाब्दिक अर्थ निकालेंगे तो हम पाएंगे की इसका अर्थ विवाह की तैयारियाँ करना होता है | जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की शादी का हर किसी के लिए एक विशेष महत्व होता है | इंडिया में अक्सर देखा गया है की जिस परिवार में शादी होती है उस परिवार के सदस्य शादी की तैयारियों में इतने व्यस्त होते हैं की वे इस समारोह का आनंद ही नहीं ले पाते | और कभी कभी वे इसी टेंशन में रहते हैं की शादी की सभी तैयारियाँ कैसे पूरी होंगी |

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अक्सर लोग Wedding Planner का सहारा लेते हैं जो पैसों के बदले यह सब जिम्मेदारियां अपने कन्धों पर लेते हैं | शादी की योजना बनाना एवं उसका प्रबंधन करना यह सुनिश्चित करता है की शादी समारोह संगठित एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो और उस परिवार के सदस्य भी शादी का वैसे ही आनंद ले सकें जैसे उनके द्वारा आमंत्रित मेहमान आनंद ले रहे हों |

Wedding Planning के अंतर्गत शादी से सम्बंधित हर वो कार्य जैसे इनविटेशन कार्ड का डिजाईन, शादी के वेन्यू का चुनाव, दूल्हा दुल्हन के मंच की सजावट के लिए डिजाईन, बैंड, गायक, कैटरिंग इत्यादि की व्यवस्था सम्मिलित है |

Wedding Planning Business कैसे शुरू करें?   

Wedding Planning Business शुरू कर रहे उद्यमी में क्रिएटिविटी का होना अनिवार्य है इसलिए यदि आप भी यह बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने अन्दर इस स्किल को अवश्य चेक करें | यदि आपको लगता है की आप क्रिएटिव माइंड के धनी हैं तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, बिज़नेस शुरू करने समबन्धी प्रमुख बातों का उल्लेख हम निम्नवत करेंगे |

1. ऑफिस के लिए लोकेशन का चुनाव करें :

Wedding Planning Business शुरू करने के लिए उद्यमी का जो सबसे पहला कदम होना चाहिए वह होना चाहिए अपने कार्यालय के लिए लोकेशन का चुनाव करने का, हालांकि उद्यमी शुरूआती दौर में इस बिज़नेस को बिना किसी रजिस्ट्रेशन इत्यादि के अपने होम से भी शुरू कर सकता है | लेकिन जब किसी ग्राहक द्वारा बिल की मांग की जाएगी तो उद्यमी उसे बिल नहीं दे पायेगा | इसलिए इस स्थिति से निबटने के लिए उद्यमी को पहले से ही अपने कार्यालय के लिए लोकेशन का चुनाव करना होगा |

प्रारम्भिक दौर में उद्यमी को किसी ऐसी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए जहाँ का किराया कम हो | क्योंकि अपनी सर्विस को उद्यमी इन्टरनेट के माध्यम से भी बेच सकता है, लेकिन विभिन्न कार्यों को अंजाम देने के लिए जैसे बिज़नेस रजिस्ट्रेशन, बैंक में खाता खोलने, कर पंजीकरण इत्यादि के लिए पता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है इसलिए यदि उद्यमी किराये पर कोई जगह लेता है तो उसका एग्रीमेंट अवश्य तैयार कर ले ताकि उसे पता प्रमाण पत्र के तौर पर उपयोग में लाया जा सके |

2. पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करें :

Wedding Planning Business के लिए इंडिया में किसी प्रकार के अलग से लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं होती है | वैसे शुरूआती दौर में व्यक्ति चाहे तो अपने व्यापार को शॉप एंड एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के तहत रजिस्टर करा सकता है | और बाद में जब उद्यमी का बिज़नेस ग्रो करने लगे तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के तौर पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करा सकता है |

कहने का आशय यह है की यदि उद्यमी अपने Wedding Planning Business को एक कंपनी के तौर पर करना चाहता है तो उसे अपने बिज़नेस को कम्पनीज एक्ट के तहत रजिस्टर करना होगा जानिए इंडिया में अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे खोलें | पार्टनरशिप फर्म खोलने के लिए पार्टनर शिप एक्ट के तहत पंजीकरण कराना होगा | और एस्टाब्लिश्मेंट को शॉप एंड एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के तहत पंजीकृत कराने का प्रावधान है |

पंजीकरण के अलावा उद्यमी को अपने बिज़नेस के नाम से पैन अप्लाई करने की आवश्यकता के साथ साथ बिज़नेस के नाम से बैंक खाता खोलने की भी आवश्यकता हो सकती हैं | हालांकि शुरुआत में जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है लेकिन जब टर्नओवर बीस लाख से अधिक (कुछ राज्यों में दस लाख से अधिक) हो जाता है तो यह अनिवार्य हो जाता है |

3. सप्लायर का चुनाव करें :

Wedding Planning Business के लिए उद्यमी का अब अगला कदम सप्लायर का चुनाव करना होना चाहिए हालांकि इस व्यापार को शुरू करने के लिए उद्यमी को किसी प्रकार के माल इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती | लेकिन यहाँ पर सप्लायर के चुनाव से हमारा आशय सर्विस देने वालों के चुनाव से है |

चूँकि Wedding Planning Business कर रहे उद्यमी द्वारा अपने क्लाइंट की शादी सम्बन्धी जिम्मेदारियों को अपने कन्धों पर लेना होता है इसलिए उसे बैंड बजाने वाले, कैटरिंग वाले, टेंट वाले, फूल बेचने वाले, गायक, डांसर, डीजे वाले इत्यादि का चुनाव करना होता है | इसलिए यह व्यापार शुरू कर रहे उद्यमी को शुरूआती दौर में इन सब सप्लायर से बात कर लेनी चाहिए ताकि बाद में उद्यमी के एक फ़ोन कॉल करने पर ही सभी सप्लायर अपनी सेवा देने में सक्षम हो सकें |

4. कर्मचारियों की नियुक्ति करें :

हालांकि प्रारम्भिक काल में उद्यमी चाहे तो अकेले भी Wedding Planning Business को चला सकता है | लेकिन अकेले होने पर उद्यमी को कई बार अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए उद्यमी को चाहिए की प्रारम्भिक काल में कम से कम एक कर्मचारी की नियुक्ति तो अवश्य करे जो उद्यमी के किसी क्लाइंट या सप्लायर के साथ व्यस्त होने की स्थिति में कार्यालय का, और उद्यमी की अनुपस्थिति में कार्यालय एवं बाहर दोनों का कार्य संभाल सके |

कार्यालय के कार्यों में क्लाइंट की डिटेल्स, शादी समारोह की तिथि एवं अन्य डिटेल्स, सप्लायर की डिटेल्स इत्यादि को प्रबंधित करना एवं बनाये रखना हो सकता है | जहाँ तक बाहर के कार्यों का सवाल है इनमे क्लाइंट से मिलना, आंशिक ग्राहकों एवं अन्य ग्राहकों को अपनी प्रेजेंटेशन दिखाना, सप्लायर या सर्विस प्रोवाइडर से मिलना इत्यादि कार्य सम्मिलित हैं |

5. व्यापार की वेबसाइट बनाएँ:

अपने Wedding Planning Business के लिए उद्यमी का अब अगला कदम अपने बिज़नेस को इन्टरनेट पर उपलब्ध कराने का होना चाहिए चूँकि वर्तमान में लोग अधिकतर सर्विस प्रोवाइडर को इन्टरनेट के माध्यम से ही ढूँढ़ते हैं इसलिए इन्टनेट प्रेजेंस के बिना Wedding Planning Business की सफलता का सपना देखना वर्तमान में थोड़ा कठिन हो सकता है | इन्टरनेट पर अपनी प्रेजेंस बनाने के लिए उद्यमी को अपने बिज़नेस के नाम से वेबसाइट बनानी होगी |

इसके लिए यह जरुरी नहीं है की उद्यमी किसी सॉफ्टवेर कंपनी की मदद ले या किसी वेब डेवलपर की, अपितु उद्यमी चाहे तो वर्डप्रेस के माध्यम से अपने बिज़नेस का वेबपेज खुद भी बना सकता है | इसके अलावा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर अपना बिज़नेस पेज बनाना भी भूलना नहीं चाहिए | इसके अलावा अपना youtube चैनल बनाकर भी और अपने द्वारा प्रबंधित शादी की विडियो को डालकर भी अपने Wedding Planning Business को प्रमोट कर सकते हैं | जानिये कैसे कोई वर्डप्रेस के माध्यम से अपनी वेबसाइट बना सकता है |

6. मार्केटिंग करें :

अब चूँकि Wedding Planning Business कर रहे उद्यमी के पास अपनी वेबसाइट भी हो गई होगी, इसलिए अब उद्यमी मार्केटिंग के सिर्फ कुछ पारंपरिक तरीके ही नहीं अपना पायेगा बल्कि ऑनलाइन मार्केटिंग के तरीके जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग इत्यादि के माध्यम से भी अपने बिज़नेस को प्रोत्साहित कर सकता है | मार्केटिंग के अन्य तरीकों को जानने के लिए यह पढ़ें |

7. नए विचारों का उपयोग :

Wedding Planning Business करने वाले उद्यमी को इस बात का बेहद अच्छे ढंग से ध्यान रखना होता है की यह व्यापार क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ व्यापार है इसलिए इसमें हमेशा कुछ नया करने की आवश्यकता हो सकती है |

रचनात्मकता इस व्यापार की अहम कड़ी है और वह तभी आ पायेगी जब उद्यमी नए नए आईडिया को दिमाग में लाकर उन्हें आजमाने की कोशिस करे | इन दिनों इंडिया में भी Wedding Planners द्वारा अपने बिज़नेस की प्रेजेंटेशन 3D में दी जा रही है जिससे क्लाइंट को पहले ही दिखाया जा रहा है की वेन्यू पर वे किस किस तरह से सजावट करेंगे और सजावट के बाद वो कैसा दिखेगा |

Leave a Comment Cancel reply

Big Mastery

बिजनेस प्लान कैसे बनाएं ? ( ९ स्टेप ) | How To Make A Business Plan In Hindi ( 9 Steps )

एक बिजनेस शुरू करने से पहले हम बिजनेस आइडियाज तलाश करते हैं और हमें एक अच्छी बिजनेस आइडिया मिल भी जाती है लेकिन सिर्फ एक अच्छी बिजनेस आइडिया से काम नहीं होता।

यदि आप अपने बिजनेस आइडिया को Reality  में उतारना चाहते हैं तो आपको एक बिजनेस प्लान बनाने की आवश्यकता है। बड़ा व्यावसायिक हो या छोटा व्यवसायिक सभी को बिज़नेस प्लान बनाना चाहिए।

केवल हवा में महल बनाने के बजाय, अगर आप एक Business Plan बनाते हैं तो आपके बिजनेस शुरू करने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी सफलता की संभावना भी बढ़ जाती है।

इसलिए आपको सबसे पहले अपना एक बिजनेस प्लान बनाना चाहिए।

Business Plan In Hindi

बिजनेस प्लान क्या है? ( What is Business Plan In Hindi )

बिजनेस प्लान एक बिजनेस की लिखित Strategy होती है। या प्लानिंग होती है जिसमें बिजनेस के सभी Details दिए जाते है।

बिजनेस प्लान में कंपनी का Goal क्या है ?, वह Goal किस तरह Achieve किया जाएगा ?, उस Goal को Achieve करने समय उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ? और उन्हें कैसे दूर किया जाएगा ? ऐसी सभी जानकारी एक बिजनेस प्लान में होती है।

बिजनेस प्लान कैसे बनाएं? ( How To Make a Business Plan In Hindi ? )

आप अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार जैसे चाहे वैसे एक बिजनेस प्लान बना सकते हैं लेकिन हर बिजनेस प्लान में कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। वह चीजें क्या है ये आप इस पोस्ट में आगे समझेंगे।

लेकिन पहले हम यह जानेंगे कि बिजनेस प्लान के कौन-कौन से प्रकार है ?

बिजनेस प्लान के प्रकार ( Types Of Business Plans In Hindi )

बिजनेस प्लान मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। पहला प्रकार है Simple Business Plan जिसे वन पेज बिजनेस प्लान भी कहा जाता है और दूसरा प्रकार है Traditional Business Plan

Traditional Business Plan ( In Hindi )

यह बिजनेस प्लान Long होता है और बहुत detail में लिखा जाता है 

ये बिजनेस प्लान कभी-कभी 30 से 40 Pages का भी हो सकता है। यह बिजनेस प्लान आने वाले कई वर्षों तक आपका मार्गदर्शन करता है क्योंकि इसमें सभी जानकारी बहुत Detail में लिखी जाती है।

बिजनेस को Loan देने से पहले या बिजनेस में Invest करने से पहले बैंक और Investor इसी बिजनेस प्लान को देखते हैं।

1. Executive Summary

यह आपके बिजनेस प्लान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपको यह सेक्शन बिजनेस प्लान के अंत में लिखना होता है क्योंकि ये वो सेक्शन है जहां आप अपने संपूर्ण बिजनेस प्लान की Summary लिखनी होती है। 

जिस तरह आप अपने Product को Sell करते समय उसकी Advertise करते हैं उसी तरह से यह Executive Summary आपको लिखनी है।

यह समरी पढ़ने वालों को आपके बिजनेस में Interest उत्पन्न होना चाहिए और उस व्यक्ति के  अंदर ये संपूर्ण बिजनेस प्लान पढ़ने की इच्छा निर्माण होनी चाहिए। 

आप जो बिजनेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं उसमें क्या Opportunity है ? कौन सा Problem है ? और उसे आप किस तरह Solve करने वाले हैं ? इसकी आपको Short में जानकारी देनी है। 

साथ ही अगर आप Bank से Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो वह कितना चाहिए और किस लिए चाहिए इसकी जानकारी भी आपको यहां देनी है।

2. Company Description

इस Section में आपको अपनी कंपनी की या व्यवसाय की जानकारी देनी है। आप नीचे दिए गए Points के अनुसार जानकारी लिख सकते हैं।

  • आपके कंपनी का नाम क्या है ?
  • आपके कंपनी का या व्यवसाय का प्रकार क्या है ? – यदि आप कंपनी के प्रकार जानना चाहते हैं तो Types of Company In Hindi इस पोस्ट को पढ़े।
  • आपका बिजनेस मॉडल क्या है ?
  • आपका बिजनेस कैसे काम करता है ?
  • आपके कंपनी का इतिहास क्या है ? – जैसे कि आपकी कंपनी कब शुरू हुई थी ? कंपनी ने इससे पहले क्या किया है ?
  • कंपनी का Goal या Mission Statement क्या है ? – यह आपको एक सेंटेंस में बताना है
  • व्यवसाय का Location क्या है ? और यह व्यवसाय किस Area ( क्षेत्र ) में काम करता है ?

3. Products & Services 

इस सेक्शन में आप कौन से Products और Services देने वाले हैं ? या दे रहे है उसकी जानकारी देनी है। यह जानकारी देते समय आपको अपने कस्टमर के दृष्टिकोण से सोचने की आवश्यकता है।

  • आपका Products क्या है ?
  • वह कौन सा Problem Solve कर रहा है ?
  • किस तरह से Solve करेगा या कर रहा है ?  

यह आपको बताना है।

इसी के साथ आपके Product की Price क्या है ? यह भी आपको बताना है। 

आपका Pricing Model क्या है ? और आपका Profit Margin क्या है ? यह भी बताना है

आप खुद प्रोडक्ट को Manufacture करते हैं या किसी कार के द्वारा Manufacture कराते हैं यह आपको बताना है।

4. Marketing plan ( मार्केटिंग प्लान )

किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है मार्केटिंग और इसलिए आपको अपने बिजनेस के मार्केटिंग की प्लानिंग करना बहुत जरूरी है।

आपके मार्केटिंग के प्लान में नीचे दिए गए Points होना जरूरी है।

Market Research – बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने मार्केट का रिसर्च करना आवश्यक होता है।

आप जो Product मार्केट में बेच रहे हैं उसका मार्केट कितना बड़ा है ? उस मार्केट में कितनी कंपटीशन है ? उस मार्केट का भविष्य कैसा है ?  यह सभी जानकारी और उससे संबंधित आंकड़े आपको यह देने हैं। 

आप यह आंकड़े ऑनलाइन Google से भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कुछ चीजों का आपको स्वयं रिसर्च करना होगा।

Target Customer – आपको आपके टारगेट कस्टमर कौन है यह पता होना अत्यंत जरूरी होता है।  बहुत से लोगों को उनके Target Customer कौन है यह पता नहीं होता।  यदि आप उनसे पूछते हैं कि आपके टारगेट कस्टमर कौन हैं तो वह आपको बताएंगे की – हर कोई। 

हर कोई इंसान आप का टारगेट कस्टमर कभी नहीं होता।  उदाहरण के लिए यदि आप महिलाओं के कपड़े बेच रहे हैं तो आपके टारगेट कस्टमर है – महिलाएं

आपके जो कोई टारगेट कस्टमर है उनकी सभी जानकारी आपके पास होनी आवश्यक होती है जैसे कि

  • Marital status
  • Income Source
  • Buying Habits

Competitive Analysis –

बिजनेस करते समय आपके पास अपने स्पर्धकों की संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है जैसे कि

  • आपके स्पर्धक ( Competitor ) कौन है ?
  • उनकी Strength क्या है ?
  • उनकी Weakness क्या है? 
  • उनके Product की Price क्या है ? 
  • उनकी मार्केटिंग Strategy क्या है ?
  • आपके और उनके बिज़नेस में क्या अंतर है ? 
  • आपके और उनके Product में क्या समानताएं हैं और क्या भिन्नताएं हैं ?
  • उनकी Team कैसी है ?
  • उनके Customer Reviews कैसे हैं ?

Competitive Advantage – लगभग हर बिजनेस में Competition होती है और अगर आप अपने Competition को हराना चाहते हैं तो आपके पास Competitive Advantage होना चाहिए।

तो फिर आपके पास कौन सा Competitive Advantage है ? यह आपको बताना है। आपका कस्टमर आपके Competition की बजाए, आपके पास क्यों आए ? यह आपको Explain करना है।

Positioning – इस बिजनेस में आप वास्तव में किस क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं ?, आपकी पहचान क्या होगी ?, आप की Positioning क्या होगी ?

चलो इसे थोड़ा और समझते है – 

Business में आप सब कुछ नहीं कर सकते। आपको केवल किसी एक क्षेत्र में Expert  होने की आवश्यकता होती है

जैसे कि अगर आप किसी Health की समस्या को हल करने जा रहे हैं तो आप की Positioning एक Health Brand ऐसी होगी

यदि आपका Product केवल महिलाओं के लिए है तो आपकी Positioning उसी तरह से होगी। लोग आपको उसी के लिए जानेंगे। 

आपके Business की किस में में Expertise है ? या फिर लोग आपको किस क्षेत्र का Expert या Specialist माने ?

Method of Marketing  – आप अपने Product या Services की मार्केटिंग किस तरह करने वाले हैं ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि

  • Digital Marketing
  • Social Media Marketing
  • Facebook Ads
  • YouTube Marketing
  • Mobile Marketing
  • Logo & Branding
  • Trade Shows
  • Tv Advertising
  • Mouth Publicity

Marketing Budget – बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है मार्केटिंग।  लेकिन ज्यादातर लोग मार्केटिंग को नजरअंदाज कर देते हैं।

बिजनेस करते समय मार्केटिंग के लिए एक अलग बजट निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है और इसलिए आपको यहां पर आपके मार्केटिंग का बजट क्या है यह बताना है।

5. Operational Plan

यहां पर आपको आपके बिज़नेस के Operations के प्लानिंग की जानकारी देनी है।

Staffing – आपको किस तरह के श्रमिकों की और Employees की आवश्यकता है ? कितने श्रमिकों की या Employees की आवश्यकता है ? आप उन्हें किस प्रकार का प्रशिक्षण देंगे ? उन्हें कितना पेमेंट देंगे ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है। 

Production – अगर आप Manufacturing कर रहे हैं तो आपके Production की Process क्या है ? उसके लिए आपको कौन से मशीनरी की आवश्यकता है और कौन से अन्य चीजों की आवश्यकता है ? उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है

Location – यदि आपको आपके बिजनेस के लिए Physical Location की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि उसका किराया कितना होगा ? उसकी Maintenance Cost कितनी होगी ?

Legal Environment – आपके बिजनेस के लिए आपको कौन से लाइसेंस ,ट्रेडमार्क, कॉपीराइट Insurance की आवश्यकता होगी ? इसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है

Raw Material & Inventory – इस बिजनेस के लिए अगर आपको Raw Material या Inventory की जरूरत है तो यहां पर उसकी जानकारी आपको देनी है। 

Suppliers & Vendors – यदि आप अपने बिजनेस के लिए कोई Suppliers और Vendors ( विक्रेता ) का उपयोग करते हैं तो उसका विवरण आपको यहां देना है। 

Payment Terms -आप कस्टमर से पेमेंट किस तरह लेते हैं ? उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है जैसे कि अगर आप उधारी पर प्रोडक्ट्स देते हैं तो उसकी जानकारी देनी है और फिर उस उधारी को किस तरह वसूला जाता है उसकी भी जानकारी यहां पर देनी है।

6. Management Team

यहां आपको आपके टीम की जानकारी देनी है।  एक मजबूत और अच्छी टीम के बिना आप किसी भी बिजनेस में आगे नहीं बढ़ सकते। 

  • आपके टीम के सदस्य कौन हैं ?
  • उनका नाम क्या है ?
  • वह किस में Expert है ?
  • उनके Resumes की Summary आपको यहां पर देनी है।

7. Budget & Expenses

यहां पर आपको आपके बजट और खर्चों के बारे में जानकारी देनी है जैसे कि व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा लगा या लगने वाला है ?

व्यवसाय शुरू करते समय हम जितना सोचते हैं उससे अधिक पैसों की जरूरत होती है इसलिए आपको इन Extra Funds को भी पहले से ही ध्यान में रखना चाहिए

Business शुरू शुरू करते समय आपको दो प्रकार के Expenses ध्यान में रखने हैं सबसे पहला है Capital Expenses और दूसरा है Operating Expenses

आप जब शुरुआत में एक बिजनेस शुरू करते हो तो उसके लिए जो Upfront लागत की आवश्यकता होती है उसे Capital Expenses कहा जाता है जैसे कि मशीनरी खरीदना, जगह खरीदना, फर्नीचर खरीदना

वैसे ही किसी बिजनेस को Operte करने के लिए जो पैसा लगता है उसे Operating Expenses कहा जाता है जैसे कि Day-To-Day Transaction, दुकान का किराया, लाइट बिल, Workers की पेमेंट

इन दोनों खर्चों को आपको यहां पर बताना है।

साथ ही में यदि किसी ने आपके बिजनेस में पहले से Invest ( निवेश ) किया है तो उसकी भी जानकारी आपको यहां देनी है। 

यदि आपने किसी बैंक से Loan लिया है तो उस के भी Dtails आपको यहां पर देने हैं।

साथ में आपके बिजनेस के जितने भी Owners ( मालिक )  है उन सभी की कितनी Assets ( संपत्ति ) है और कितनी Liabilities ( देयता ) है यह आपको बताना है।

अगर आप बैंक में Loan के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको उसके भी Details यहां पर देने हैं जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए ? किस लिए चाहिए ?

8. Financial Plan

यहां आपको अपनी Financial Planning की जानकारी देनी है। Financial Planning में नीचे दिए गए तीन Points की जानकारी आपको देनी चाहिए। 

Cash Flow Statement – Financial Planning का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां आपको जानकारी देनी है कि आपके बिजनेस में कितनी Cash आती है और कितनी Cash बाहर जाती है।

अगर आपके पास Cash Flow Statement नहीं है तो आप आपके बिजनेस में कितनी कैश आएगी और जाएगी इसका अनुमान ( Projection ) दे सकते हैं।

Profit & Loss Projection – यहां पर आपको आपके बिजनेस के Profit और Loss की जानकारी देनी है।

भविष्य में आपके बिजनेस से कितना Profit होगा और कहां से होगा ? इसकी जानकारी आपको यहां देनी है।

Balance Sheet Projection – यहां आपको अपने बिजनेस की Assets और Liability के बारे में जानकारी देनी है

Assets जैसे की जमीन, मशीनरी, रियल एस्टेट, फर्नीचर

Liability जैसे कि बैंक लोन, बिल की पेमेंट

आप कितना Revenue Expect कर रहे हैं ?

आप कितनी Expenses Expect कर रहे हैं ?

9. Sales Plan

यहां आपको आपकी पिछली और अभी की Sales कितनी है ? या फिर भविष्य में आप कितनी Sales Expect कर रहे हैं ? और वह Sale कहां से आएगी ? इसकी जानकारी देनी है।

Simple Business Plan or One Page Business Plan ( In Hindi )

इस बिजनेस प्लान में बिल्कुल Short में एक Page के अंदर सारी जानकारी दी जाती है। यह बिजनेस प्लान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। 

नीचे आपके लिए कुछ Points दिए गए हैं।  इन Points का इस्तेमाल करके आप अपना One Page Business Plan बना सकते हैं। 

ये Points क्या है ? इसकी जानकारी मैं ऊपर पहले ही बता चुका हूं। 5 से 10 लाइन में बिल्कुल Short में इन Points को आपको Explain करना है।

  • Business Opportunity
  • Company Description
  • Market Research
  • Target Customer
  • Marketing Plan
  • Competitive Advantage
  • Financial Plan
  • Funding Required

बिजनेस प्लान बनाने के लाभ ( Benefits of Business Plan In Hindi )

एक Investor किसी भी बिजनेस में Invest करने से पहले आपका बिजनेस प्लान देखता है।

बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए भी एक अच्छे Business Plan का उपयोग होता है।

अच्छा बिजनेस प्लान आपको अच्छे Employees पाने के लिए भी उपयोगी होता है। 

बिजनेस करते समय बहुत सारी समस्याएं आती है और बिजनेस प्लान की वजह से आप पहले से ही उन समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।

एक बिजनेस प्लान आपको इस बारे में स्पष्टता देता है कि आपको अपने बिजनेस के Goal को पूरा करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है।

Conclusion –

यह दोनों बिजनेस प्लान आपको सिर्फ एक मार्गदर्शन के रूप में दिए गए है।  इस बिजनेस प्लान को बिल्कुल Same To Same कॉपी करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। 

ऊपर दिए गए बिजनेस प्लान में आप अपने जरूरत के हिसाब से और भी कई चीजें जोड़ सकते हैं या फिर इनमे से कुछ चीजों को आप कम भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

  • १०१ बिज़नेस आईडिया – कम लागत, ज्यादा मुनाफा
  • कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ?

Frequently Asked Questions

Q: सबसे बढ़िया बिजनेस कौन सा है?

किसी भी एक बिज़नेस को हम सबसे बढ़िया नहीं कह सकते लेकिन जिन चीजों की मार्किट में ज्यादा डिमांड है उनसे सम्बंधित बिज़नेस को हम सबसे बढ़िया बिज़नेस कह सकते है जैसे की कपड़ो का बिज़नेस, खाद्य पदार्थो से सम्बंधित बिज़नेस, शिक्षा से सम्बंधित बिज़नेस, दवाइयों से सम्बंधित बिज़नेस।

Q: नया व्यापार कौन सा करें?

यूट्यूब चैनल शुरू करना, Blogging करना, Instagram Influencer बनना, Electric गाड़ियों से सम्बंधित व्यवसाय

Q: 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

१०००० में आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे की YouTube Channel, Blogging, पॉपकॉर्न बेचना, जूस का बिज़नेस, सैलून शुरू करना, वेबसाइट बनाना

Q: कौन सा काम में सबसे ज्यादा पैसा है?

जिन Products की मार्किट में सबसे ज्यादा डिमांड है और जिसमे सबसे ज्यादा Profit Margin है उन बिज़नेस से आप सबसे ज्यादा कमाई कर सकते है जैसे की कपड़ो का बिज़नेस, खाद्य पदार्थोंका बिज़नेस, ट्यूशन क्लास, दवाइयों का बिज़नेस

Q: सबसे कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें?

सबसे कम पैसो में आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे के यूट्यूब चैनल, कंटेंट लिखना, Video Editing करना. कम पैसो में सुरु होने वाले बिज़नेस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे >   १०१ बिज़नेस आईडिया – कम लागत, ज्यादा मुनाफा (2022)

Q: घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

घर बैठे आप कई बिज़नेस कर सकते है जैसे की घर से साड़ी बेचना, होम लॉन्ड्री, टिफिन सर्विस, मेहंदी सर्विस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचना, यूट्यूब चैनल शुरू करना, कंटेंट लिखना, Video Edit करना

Q: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गांव में खेती से सम्बंधित व्यवसाय आप कर सकते है जैसे की दूध का व्यवसाय, घी और दही बनाने का व्यवसाय। इसके साथ जरूरी चीजों का बिजनेस भी आप कर सकते है जैसे की किराने की दुकान

Post author avatar

Swapnil Shinde

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

You Might Also Like

Read more about the article कंपनी के ८ प्रकार | 8 Types Of Company In India Hindi

कंपनी के ८ प्रकार | 8 Types Of Company In India Hindi

Read more about the article कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ? | Juice Shop Business Plan In Hindi

कम लागत में जूस की दुकान कैसे खोले ? | Juice Shop Business Plan In Hindi

Logo in Header

नए उद्यमिओ के लिए आइडियाज़ का स्त्रोत

वेडिंग प्लानिंग बिजनेस कैसे शुरू करें-पूरी जानकारी | How to start wedding planning business?

यह सर्वविदित हैं की भारत में विवाह समारोह किसी उत्सव की तरह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से सम्पन्न किए जाते हैं। 2 से 5 दिनों तक चलने वाले विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए विवाह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। 1-10 लाख रुपए से लेकर कईं करोड़ रुपए तक का खर्च विवाह पर किया जाता हैं। परन्तु कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत तनावपूर्ण होता हैं जिसके चलते जिनके घर शादी होती हैं वे इसका आनंद नहीं ले पाते। इसलिए वर्तमान में wedding planning सेवा प्रदाता से विवाह समारोह का आयोजन करवाना लोकप्रिय हो चला हैं । यह जो सेवा प्रदाता (service provider) होता हैं उसे वेडिंग प्लानर (wedding planner) कहा जाता हैं ।

Wedding Planning क्या हैं?

योजनाबद्ध तरीके से विवाह समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रबंधन और व्यवस्थापन पेशेवर अंदाज में करना ही wedding planning कहलाता हैं ।

विवाह समारोह में कईं कार्यक्रम होतें हैं । इन कार्यक्रमों को अविस्मरणीय बनाना, आमंत्रित अतिथियों के लिए इन्हें आनंदपूर्ण बनाना और सबकुछ एक निश्चित समयावधि में सम्पन्न करवाना यह परिवारजनों के लिए बड़ी चिंता का विषय होता हैं । तब wedding planner की सेवाएं लेने का निर्णय लिया जाता हैं और आपस में तय हुए कमिशन पर सारे कार्यक्रमों की या कुछ चुनिंदा कार्यक्रमों की जिम्मेदारियाँ उसे सौंपी जाती हैं ।

Wedding Planner अपने संसाधन जुटाता हैं और तयशुदा कार्यक्रमों को तय समयसीमा में सम्पन्न करवाता हैं । इसके ऐवज में वह अपना कमिशन पाता हैं ।

Wedding Planning यह Event Management का ही एक छोटा हिस्सा हैं और इसे पेशेवर तरीके से करने का कौशल प्राप्त करने के पाठ्यक्रम भी कईं विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जा रहे हैं ।

wedding planning business

Wedding Planning की आवश्यकता

भारत में गाँव-देहात , शहरों में हर साल लगभग 10 लाख शादियाँ होती हैं। संयुक्त परिवार परंपरा कमजोर होने की वजह से अब परिवारजन एवं रिश्तेदारों की सहायता से विवाह के विभिन्न कार्यों को करना और करवाना अत्यधिक कठिन और तनावपूर्ण होता जा रहा हैं। इस समस्या को सुलझाने हेतु Wedding Planning का बिजनेस आइडिया प्रचलित हुआ होगा ।

चूँकि यह समस्या गाँव-देहात की अपेक्षा शहरों में बहुत अधिक हैं इसलिए यह बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में सफल होने की संभावना कम ही हैं । इसलिए यह व्यवसाय शहरों में करना उचित होगा ।

वर्तमान में इसकी माँग में निरंतर वृद्धि हो रही हैं । ऐसे में इस बिजनेस से आकर्षक लाभ कमाया जा सकता हैं ।

Wedding Planning Business कैसे शुरू करें?

इस बिजनेस को पेशेवर तरीके से करने के लिए विभिन्न चरण यह हो सकते हैं :

marriage garden business plan in hindi

प्रशिक्षण और कुछ अनुभव प्राप्त करें

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लघु अवधि का कोई अच्छा सा ऑनलाइन कोर्स करना बेहतर होगा । चूँकि आपको बिजनेस करना हैं इसलिए लक्ष्य सर्टिफिकेट पाने का नहीं बल्कि ज्ञान पाने का रखना होगा । इसमें ज्यादा समय निवेश करना ठीक नहीं होगा ।

यदि आप यह जानना चाहते हैं की 12 वी के बाद सीबीआई ऑफिसर कैसे बन सकते हैं तो यहाँ पढ़ें ।

यह क्रैश कोर्स आप कर सकतें हैं :

इसके बाद कुछ अनुभव पाने हेतु किसी wedding planner का सहायक (assistant) बन कर 3 से 5 wedding events में काम करें । या किसी wedding planning के किसी छोटे से हिस्से का कान्ट्रैक्ट ही ले लें । यह संगीत का कार्यक्रम हो सकता हैं या केटरिंग का काम भी हो सकता हैं ।

उद्देश्य यह होना चाहिए की wedding planning की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों का नजदीक से अध्ययन करने के अवसर मिलें । परन्तु ऐसा ना कर सकें तो 5-10 विवाह समारोहों में wedding planning के नज़रिए से हर चीज की गहराई में जा कर अध्ययन करें । अपने नोट्स बनाए । क्या अच्छा था , क्या ठीक नहीं था , क्या अधिक अच्छा हो सकता था, विभिन्न वेंडरों की सेवाओं के रेट क्या होते हैं, उनसे कैसे rate negotiation कीया जाता हैं इत्यादि चीजों पर चिंतन करें ।

अब इन सारी जानकारी , ज्ञान , अनुभव के आधार पर आपका अपना “wedding planning business कैसा होना चाहिए” इस के बारे में एक मार्गदर्शक दस्तावेज (document) बनाएं । इस दस्तावेज में सारी तपसील होनी चाहिए ।

इस चरण में इस बात पर ध्यान कतई नहीं देना चाहिए की इस बिजनेस में लाभ (profit) कितना हैं । क्योंकी यह हकीकत हैं की सब्जी बेचने के व्यवसाय से लेकर सोना बेचने के व्यवसाय तक, हर व्यवसाय में कुछ उद्यमी अत्यधिक लाभ कमाते हैं तो कुछ उद्यमी बहुत ही कम लाभ कमाते हैं । लाभ का संबंध व्यवसाय से कम और व्यवसाय करने के तरीके से ज्यादा होता हैं । इसलिए इस बिजनेस को किस तरीके से कीया जाना चाहिए ताकि भविष्य में अच्छा लाभ कमाया जा सके इस बात पर ही सारा ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।

कम प्रतिस्पर्धा , कम लागत और मोटा मुनाफा – खोलें मशीनरी स्टोर

बिजनेस की योजना बनाएं (Business Plan for Wedding Planning)

मार्गदर्शक दस्तावेज के आधार पर बिजनेस की योजना बनाएं (business plan)। यह एक ऐसा दस्तावेज होगा जो

  • इस बिजनेस में आपके पथप्रदर्शक का काम करेगा
  • बिजनेस की उद्देश्यपूर्ति में आप कहाँ हैं यह दर्शाएगा
  • वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतू आपकी मदद करेगा

बिना बिजनेस प्लान के कीया हुआ व्यवसाय बिना पतवार की नाँव जैसा होता हैं । इसलिए business plan बनाना आवश्यक हैं ।

बिजनेस प्लान दस्तावेज कैसे बनाएं ? निम्न प्रश्नों का उत्तर खोजेंगे तो business plan बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी :

  • बिजनेस का उद्देश्य : आपके बिज़नेस का उद्देश्य क्या होगा ? प्रतिस्पर्धियों से यह उद्देश्य कैसे भिन्न होगा ? इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपको कैसा इंसान बनना होगा और क्या-क्या करना होगा ?
  • ग्राहकोन्मुखी : हमारे ग्राहक कौन से तबके से होंगे ? हमारे लिए हमारा ग्राहक क्या होगा ? हम ग्राहकों को कौन सी सेवाएं देंगे ? अपने बिजनेस को ग्राहकोन्मुखी कैसे बनाएंगे ? नाराज़ ग्राहकों से कैसे पेश आएंगे ? ?
  • सेवाएं : कौन सी सेवाएं देंगे , कौन सी नहीं देंगे ? सेवाओं के विभिन्न स्तर क्या होंगे ? कौनसी सेवाएं अन्य प्रदाताओं से outsource करेंगे , कौन सी खुद देंगे ? सेवाओं की गुणवत्ता के निम्नतम और उच्चतम स्तर क्या होंगे ?
  • वित्तीय प्रबंधन : कितना कमिशन लेंगे ? कैसे लेंगे ? निम्नतम और उच्चतम डिस्काउंट क्या रहेंगे ? कितना निवेश कितनी अवधि में करेंगे ? निवेश किन किन चीजों पर करेंगे ? निवेश पर ROI (return on investment) का लक्ष्य क्या होगा ? लाभ का बिजनेस में पुनर्निवेश कितने प्रतिशत होगा और किन चीजों पर होगा ? वित्तीय संसाधन कितने लगेंगे , कहाँ से लाएंगे ?
  • संचालन : संचालन ऑफिस से या घर से ? ऑफिस की location क्या होगी ? कितना ऑफिस स्टाफ और कितना फील्ड स्टाफ रहेगा ? सैलरी के अलावा क्या क्या incentives और सुविधाएं दी जाएंगी ? वेंडर और बाहरी सेवा प्रदाताओं का चयन कैसे करेंगे , किन शर्तों पर करेंगे ? उनके साथ वित्तीय व्यवहार कैसे होगा ? उनका मूल्यांकन करने की पद्धति क्या रहेगी ? अच्छे काम के लिए उन्हे कैसे प्रोत्साहित और लाभान्वित कीया जाएगा ?
  • मार्केटिंग एवं प्रमोशन : मार्केटिंग कैसे करेंगे ? ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रमोशन में क्या क्या करेंगे ? मार्केटिंग बजट कितना रहेगा ? कौन से हिस्से outsource करेंगे ? मार्केटिंग से प्राप्त परिणामों का मूल्यांकन करने की पद्धति क्या होगी ? बिजनेस को ब्रांड बनाने हेतू क्या क्या कीया जाएगा ?
  • बिजनेस का भविष्य (future projections): बिजनेस में साल दर साल वृद्धि के लक्ष्य क्या रहेंगे ? बिजनेस का विस्तार (scale up) करने की योजना क्या होगी ? विस्तार पर कब और कैसे काम कीया जाएगा ? विस्तार की भौगोलिक सीमाएं क्या रहेंगी ? बिजनेस का विस्तार forward integration से करेंगे या backward integration से या अन्य छोटी wedding planning कंपनी खरीद कर (acquisition) करेंगे ?

ऑफिस के लिए स्थान का चयन करें

यह लेख इस बिजनेस को पेशेवर तरीके से करने के विषय में हैं । घर से किए जाने वाले व्यवसायों की पेशेवराना छवि बनाना मुश्किल होता हैं – खास तौर पर ऐसे व्यवसायों में जिन में ग्राहकों से कईं बार मीटिंग करनी होती हैं । इसलिए हमारी राय में इसे घर से नहीं करना चाहिए ।

चूँकि यह कपड़ा व्यवसाय , बर्तन की दुकान या किराना स्टोर जैसा उपभोक्ता वस्तुओं का बिजनेस नहीं हैं , इसलिए ऑफिस का शहर के किसी प्राइम लोकैशन पर होना आवश्यक नहीं हैं । जगह के चयन में इन बिंदुओं पर गौर करना ठीक रहेगा :

  • जगह residential area (रिहाइशी इलाके) में नहीं होनी चाहिए , वाणिज्यिक क्षेत्र में होनी चाहिए।
  • वहाँ आने-जाने के लिए परिवहन सुविधाएं एवं अच्छे रास्ते होने चाहिए ।
  • शहर के अंदरूनी हिस्से में होनी चाहिए ।

ऑफिस की इन्टीरीअर सजावट सादगीपुर्ण भले ही हों परन्तु सुंदर अवश्य होनी चाहिए । ग्राहकों से मीटिंग करने के लिए आरामदायक होनी चाहिए ।

ग्राहकों से मिलने का समय और टेंट वाला , फूल वाला , केटरिंग वाला जैसे अपने वेंडरों से मिलने का समय भिन्न रखना चाहिए ।

पंजीकरण एवं लाइसेन्स प्राप्त करें

  • अपने wedding planning business को शॉप एंड एस्टाब्लिशमेंट एक्ट (shop and establishment act) के तहत पंजीकृत करें । यह जरूरी हैं ।
  • शुरुआती दौर में बिजनेस को एकल स्वामित्व वाली फर्म (proprietorship firm) रखते हुए GST पंजीकरण करवाएं । उचित लगे तो अपनी पत्नी के साथ partnership firm भी बना सकते हैं । इसमें आप चार्टर्ड अकाउन्टन्ट की सहायता ले सकते हैं । शुरुआत में ही GST पंजीकरण अनिवार्य तो नहीं हैं परन्तु पंजीकृत होने के फायदे ज्यादा हैं । एकल स्वामित्व वाली फर्म के लिए आपका पर्सनल PAN कार्ड पर्याप्त हैं । परन्तु partnership firm के लिए फर्म के नाम का अलग से एक PAN कार्ड बनवाना होगा ।
  • भारत में इस बिजनेस को करने के लिए किसी लाइसेन्स की आवश्यकता नहीं हैं ।
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं हैं । परन्तु इसे करना चाहिए । यह मुफ़्त में आप स्वयं ही ऑनलाइन कर सकते हैं । उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

कर्मचारियों की नियुक्ति करें

शुरुआती दौर में एक या दो कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी । एक ऑफिस बॉय और एक executive । ऑफिस बॉय सारा दिन ऑफिस में रहकर ऑफिस के छोटे एवं कम महत्वपूर्ण कार्य करेगा । Executive को कुछ ऑफिस के बाहर के और कुछ ऑफिस के अंदर के कार्य करने होंगे । वह आपका असिस्टन्ट होगा ।

संभावित ग्राहकों से हुई बातचीत का डेटा , ब्योरा कंप्युटर में फ़ीड करना ; आपकी अनुपस्थिति में कोई ग्राहक की एनक्वायरी आयी होगी तो वे तपसील नोट करना ; फोन पर वेंडरों से बातचीत कर उन्हे ऑफिस में मिलने के लिए बुलाना ; पहले के प्रोजेक्ट से संबंधित फोटो , डेटा और अन्य महत्वपूर्ण तपसील कंप्युटर में फ़ीड करना ; संभावित ग्राहकों के लिए प्रेज़न्टैशन बनाने हेतु जो डिजिटल सामग्री की आवश्यकता होती हैं उसे इकट्ठा करना इत्यादि कार्यों में executive आपकी सहायता करेगा ।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केटिंग हेतु आपको समय समय पर ग्राफिक डिजाइनर , कंटेन्ट राइटर और सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट की आवश्यकता रहेगी । इन्हें पूर्णकालिक नियुक्त करने की जरूरत नहीं हैं। इन्हें freelancer की हैसियत में आप अपने बिजनेस में नियुक्त कर सकते हैं ।

वेंडर और सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध करें

अगला चरण वेंडर और सेवा प्रदाताओं को खोजना , उनका मूल्यांकन करना , उनके साथ व्यवसाय की शर्तें (terms of business) तय करना और उन्हें अपने साथ सूचीबद्ध करना ।

इस बिजनेस में वेंडर कौन हैं और सेवा प्रदाता कौन हैं ?

वेंडर वह हैं जो कोई मटीरीअल या माल सप्लाय करता हो । सेवा प्रदाता वह हैं जो सेवा मुहैया करवाता हो ।

वेंडर की सूची :

  • केटरिंग वाला
  • गिफ्ट पैकेट वाला

सेवा प्रदाता की सूची :

  • बैंड बाजे वाला
  • पंडित एवं पूजा सामग्री वाला
  • दूल्हे की कार वाला / बगी वाला
  • संगीत कार्यक्रम करने वाला
  • ऑर्केस्ट्रा / गायक
  • लाइटिंग वाला
  • फोटोग्राफर / विडिओग्राफर
  • नृत्य विशेषज्ञ (choreographer)
  • मेहंदी वाला
  • मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए बस वाला / कार वाला
  • ब्यूटीशियन (beautician)
  • सलून वाला (barber)

मार्केटिंग प्लान बना कर उसे कार्यान्वित करें

मार्केटिंग किसी भी बिजनेस का एक अहम पहलू होता हैं । मार्केटिंग ना केवल संभावित ग्राहकों को अपनी सेवाओं के बारे में बताता हैं बल्कि अपना ब्रांड बनाने में भी मदद करता हैं ।

मार्केटिंग प्लान में कौन सी चीजें शामिल होंगी ?

इसमे एक आकर्षक , सरल और ग्राहक हितैषी डिजाइन वाली वेबसाईट होगी । Instagram और Pinterest पर business pages बनाने होंगे । Google के My Business पर अपने बिजनेस को लाना होगा ।

वेबसाईट और सोशल मीडिया के बिजनेस पेजेस के माध्यम से अपने किए हुए प्रोजेक्ट्स का पोर्ट्फोलीओ (portfolio), तस्वीरें , ग्राहकों के रिव्यूज , और प्रेरित करने वाली उपयुक्त जानकारी संभावित ग्राहकों तक पहुँचाए । इससे होगा यह की उनकी आप से संपर्क करने की संभावना बढ़ जाएगी । एक बार मीटिंग होने पर वे आपके और आपके बिजनेस के बारे में और अधिक जान पाएंगे । इन चीजों से आपके बिज़नेस की विश्वसनीयता बनेगी । जैसे हर बिजनेस में होता हैं वैसे इस बिजनेस में भी विश्वास पाना और उसे बनाए रखना अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं ।

एक संतुष्ट ग्राहक किसी भी बिजनेस का सबसे प्रभावी विज्ञापन होता हैं । इसलिए ग्राहकों को संतुष्ट करने पर अधिक जोर देना होगा ।

यह भी पढ़ें : स्टेन्सिल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें ?

Wedding Planning Business का वित्तीय मूल्यांकन

इस वित्तीय मूल्यांकन में खर्च , आय और निवेश के विभिन्न अनुमानित आँकड़े दिए हैं । तालिका 1 में लैपटॉप , कंप्युटर , वेबसाईट इत्यादि पर होने वाला अनुमानित निवेश की रकम दिखाई हैं । रु 1,37,000 अनुमानित पूंजी निवेश रहेगा । इसके अलावा रु 2-3 लाख आकस्मिक खर्च एवं वेंडरों को एडवांस देने के लिए रखने होंगे ।

हर माह के अनुमानित नियत (fixed) खर्च तालिका 2 के अनुसार हो सकते हैं । जिन महीनों में कोई भी ऑर्डर नहीं होगा तब यह खर्च रुपए 42000 रहेगा और जिन माह में ऑर्डर मिलेंगे उन महीनों में अतिरिक्त खर्च रुपए 15000 मिलाकर कुल खर्च रुपए 57000 प्रति माह रह सकता हैं ।

नीचे तालिका में अनुमानित सालाना आय दर्शायी हैं । अलग अलग विवाह बजट के लिए अलग अलग कमिशन के रेट पर कितनी आय होगी यह दर्शाया हैं । सालाना कुल 17 शादीओं का प्रबंधन करके कुल रुपए 31.90 की आय होगी ।

यदि तालिका 2 में दर्शाये गए उच्चतम प्रतिमाह खर्च रुपए 57000 के आधार पर भी कुल सालाना खर्च निकालते हैं तो वह रुपए 6,84,000 निकलता हैं । 17 शादीओं के प्रोजेक्ट से अनुमानित सालाना आय रुपए 31,90,000 में से यह खर्च घटाया जाए तो लाभ 25.06 लाख रुपए होता हैं ।

इसी उच्चतम सालाना खर्च को निकालने हेतु 15 लाख रुपए बजट वाली 3 शादियों की और 20 लाख रुपए बजट वाली केवल एक शादी की दरकार रहेगी ।

इस गणना में यह माना गया हैं की कमिशन के रेट 7.5% से 10% तक रहेंगे । हालाँकि मार्केट रेट 10 से 15 % होता हैं ।

इस का मतलब यह हुआ की निम्नतम कमिशन रेट और उच्चतम प्रति माह खर्च के हिसाब से गणना करने पर भी यह बिजनेस अच्छा मुनाफा दिखा रहा हैं । मतलब यह हुआ की यह मोटा लाभ कमा कर देने वाला बिजनेस हैं ।

इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा बहुत कम हैं – लकड़ी के आइसक्रीम चम्मच बनाने का बिजनेस

Wedding Planner की योग्यताएं क्या हैं?

Wedding planner के पास किसी विशेष शैक्षिक योग्यता होना आवश्यक नहीं हैं । किसी भी शाखा में ग्रेज्यूएट होना पर्याप्त हैं । हाँ, यदि किसी बड़े Event Management Company में जॉब करनी हो तो इसी विषय में डिप्लोमा या डिग्री का होना आवश्यक रहेगा । परन्तु हम यहाँ बात कर रहें हैं बिजनेस की । तो इस बिजनेस करने के लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं हैं । कुछ अन्य योग्यताएं और कौशल हैं जो इस बिजनेस में सफल होने के लिए निहायत ही जरूरी हैं ।

Qualities of a Wedding Planner

  • रचनात्मकता और कल्पनाशीलता : प्रचलित विचारों एवं मान्यताओं के प्रभाव से स्वयं को मुक्त करते हुए नए -नए विचार , आइडियाज और अवधारणाओं को सोचना; समस्याओं के मौलिक, नए और भिन्न समाधान खोजना; विभिन्न नज़रिए से देखने की क्षमता और मानसिकता यह सब रचनात्मकता के प्रमाण हैं । इस की इस बिजनेस में बहुत आवश्यकता रहती हैं क्यों की हर विवाह का प्रोजेक्ट अपने आप में भिन्न होता हैं और हर प्रोजेक्ट में कईं सारी अनिश्चितताएं होती हैं । ऐसे में किसी भी अप्रत्याशित घटना से निबटने के लिए नए सिरे से सोचने की आवश्यकता पड सकती हैं । अचानक बिजली गुल हो जाना, आखिरी समय पर बैंड-बाजे वालों का कैन्सल होना, या टेन्ट, केटरिंग, सजावट की किसी सामग्री का उपलब्ध ना होना जैसी अनिश्चितताएं बनी रहती हैं ।
  • डिजाइन सेन्स : चीजों के आकार , रंग , अनुपात आदि का अच्छा आकलन यदि आप कर सकतें हैं तो आप के पास डिजाइन सेन्स हैं । यह इसलिए जरूरी हैं क्योंकी विवाह समारोह एक दृश्य ईवेंट (visual event) हैं जिस में सजावट (decoration), संगीत (Music) और रौशनी (lighting) का अत्यधिक महत्व होता हैं । यह काम करने वाले वेंडरों (vendors) से अपने निर्देशन में अच्छा काम करवाने के लिए आपके पास डिजाइन सेन्स होना जरूरी हैं ।
  • पीपल मैनेजमेंट : Wedding planning एक टीमवर्क हैं जिसमें कई तरह के काम करने हेतु विभिन्न वेंडरों की , सेवा प्रदाताओं (Service Providers) के सहयोग की आवश्यकता रहती हैं । ऐसे में इच्छित और प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी टीम और सहयोगी वेंडरों को, प्रदाताओं को प्रेरित करते रहना अत्यधिक आवश्यक होता हैं ।
  • टाइम मैनेजमेंट : यह तो सर्वविदित हैं की विवाह समारोह में हर कार्य एक नियत समय पर होना बहुत ही जरूरी होता हैं । वेडिंग वेन्यू एक निश्चित अवधि के लिए ही मिलता हैं । अलग अलग विधिओं के लिए मुहूर्त, शुभ समय तय होतें हैं । कुछ कार्यक्रम किसी निश्चित क्रम में सम्पन्न होने जरूरी होतें हैं तो कुछ कार्यक्रम समानांतर किए जा सकते हैं । हर एक कार्य, विधि , कार्यक्रम अपने तय समय पर शुरू हो कर निश्चित समयसीमा के अंदर सम्पन्न होना अत्यधिक आवश्यक होता हैं । इसमे समझौते के लिए कोई भी गुंजाइश नहीं होती । ऐसे में समय का प्रबंधन उच्च कोटी का और लचीला भी होना चाहिए ।
  • सेन्स ऑफ अर्जन्सी (sense of urgency): टाइम टेबल में कहीं कोई गड़बड़ी हो जाए या कुछ अप्रत्याशित घटना घटित हो जाए तब स्थिति की गंभीरता को पहचानना; उसके प्रभाव का आकलन करना; तत्काल जरूरी संसाधनों की तैनाती करना; और प्लान के क्रियान्वयन में उचित बदलाव करते हुए तेजी से सब पुनर्व्यवस्थित करना बहुत जटिल और तनावपूर्ण होता हैं । इस के किए सेन्स ऑफ अर्जन्सी का होना बहुत जरूरी हैं ।
  • मृदुभाषिता : विवाह समारोह की एक गरिमा होती हैं । कम समय के लिए बहुत लोग इकट्ठे होते हैं । हर कोई लुत्फ उठाना चाहता हैं । समारोह को यादगार बनाने का दबाव होता हैं । ऊपर से समय का अत्यधिक महत्व होता हैं । ऐसे तनावपूर्ण हालात में मन को शांत रखते हुए मृदुभाषिता के साथ काम कीया जाए तो तनाव बहुत हद तक कम हो जाता हैं । इसलिए wedding planner को मृदुभाषी और मिलनसार होना चाहिए ।
  • ग्राहकोंन्मुख मानसिकता : चूँकि यह एक सेवा बिजनेस (service business) हैं और Event Management से जुड़ा बिजनेस हैं इसलिए इसमें wedding planner को अन्य बिजनेस की अपेक्षा बहुत अधिक ग्राहकोंन्मुखी होना जरूरी हैं । आखिरकार बिजनेस का उद्देश्य क्या है ? ग्राहक बनाना और उसे बनाए रखना ही तो हैं । पैसा ग्राहक से ही आता हैं ।

Wedding Planning Business एक ऐसा बिजनेस हैं जिस में रचनात्मकता, ईवेंट मैनेजमेंट कौशल और ग्राहकोंन्मुख मानसिकता के बलबूते पर सफलता पाना आसान हैं । रुपए 2 लाख के पूंजी निवेश से शुरू होने वाले इस बिजनेस में लाभ का प्रतिशत बहुत अधिक हैं । इस बिजनेस में एक निश्चित समयसीमा में सारी जिम्मेदारियाँ निभानी होती हैं ।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

Wedding planner बनने के लिए क्या करना होगा .

Wedding Planning ईवेंट मैनेजमेंट का ही एक हिस्सा हैं । इसलिए बारहवी कक्षा पास करने के पश्चात ईवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा करना चाहिए । इस में डिग्री लेना हो तो आप को किसी भी विषय में graduation करना होगा । इस के बाद आप wedding planning का बिजनेस करने वाली किसी अच्छी कंपनी में जॉब ले सकते हैं और अनुभव प्राप्त कर सकते हैं ।

Wedding Planner क्या क्या करते हैं ?

Wedding planner योजनाबद्ध तरीके से विवाह समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रबंधन और व्यवस्थापन पेशेवर अंदाज में करता हैं । विवाह कार्यक्रमों में आवश्यक चीजों एवं सेवाओं के लिए वह अपने सूचीबद्ध वेंडरों और सेवा प्रदाताओं (service providers) की सहायता लेता हैं । विवाह स्थान का चयन , मनोरंजन कार्यक्रम , pre-wedding celebration , खान-पान , वेडिंग कम्यूनिकेशन , लॉजीस्टीक्स , शादी के उपहार , वेंडर मैनेजमेंट, स्वागत समारोह , इत्यादि कार्यों को तय समयसीमा में सम्पन्न करवाना उसकी जिम्मेदारी होती हैं ।

एक वेडिंग प्लानर को कितने घंटे काम करना पड सकता हैं ?

चूँकि विवाह समारोह में विभिन्न कार्यक्रम होतें हैं और हर एक कार्य , विधि और कार्यक्रम एक निश्चित समय पर शुरू हो कर एक निश्चित समयावधि में सम्पन्न होना अत्यधिक आवश्यक होता हैं इसलिए एक वेडिंग प्लानर को विवाह के प्रोजेक्ट के समय 12 से 18 घंटे काम करना पड सकता हैं । अन्य समय पर 8 से 10 घंटे काम करना पर्याप्त होता हैं ।

शादी का बिजनेस कैसे करें ?

शादी का बिजनेस चरणबद्ध और पेशेवराना तरीके से ऐसे करें: 1. आरंभ में कुछ प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करें 2. बिजनेस प्लान बनाएं 3. ऑफिस के लिए उचित स्थान का चयन करें 4. बिजनेस के लिए आवश्यक पंजीकरण एवं रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें 5. कर्मचारियों की नीयुक्ती करें 6. सप्लायरों को सूचीबद्ध करें 7. बिजनेस का मार्केटिंग प्लान बना कर उसे कार्यान्वित करें

अन्य लेख भी पढ़ें:

  • पेपर कप मैन्युफेकचरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ?
  • आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस कैसे करें?
  • शीर्ष 10 गलतियाँ जो उद्यमी करतें हैं

Related Posts

marriage garden business plan in hindi

How to Start Ice Cream Cone Making Business : आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस व्यापार, Profit

  • Girish Shah
  • नवम्बर 20, 2023

lakdi chammach banane ka business kaise kare

लकड़ी चम्मच बनाने का बिजनेस शुरू करे | Start Wooden Spoon Business in Hindi

  • नवम्बर 17, 2023

Leave a Reply Cancel Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Name  *

Email  *

Add Comment  *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टिप्पणी करे

Happy Hindi

  • Stock Market
  • Inspiration
  • Personal Finance
  • Govt Scheme
  • Web Stories
  • Private Policy

Business Plan (Hindi Guide) – बिजनेस प्लान क्या है और बिजनेस प्लान कैसे बनाएं

Business plan template hindi

किसी भी Business को शुरू करने से पहले Planning एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं और लिखित  Business Plan बनाना इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| Business Plan एक तरह से आपके बिज़नेस का नक्शा (Map) या Blueprint होता हैं जिसमें आपके बिज़नेस की सामान्य जानकारी, व्यवसाय के लक्ष्य और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने का तरीका आदि  बातें लिखी होती हैं| बिज़नेस प्लान न केवल आपके Guide के रूप में काम करता हैं बल्कि Bank Loan , Startup Funding or Business Partneship आदि कई महत्वपूर्ण कार्यों  के लिए जरूरी होता हैं|

लगभग सभी तरह के Business Loans के लिए बिज़नेस प्लान बनाना बहुत जरूरी हैं नहीं तो Banks, Loan देने से मना कर सकते हैं|

Business Plan क्या है

कोई भी काम करने से पहले उसकी योजना बनाई जाती है। यही बात Business के ऊपर भी लागू होती है जहां इस योजना का लिखित रूप Business Plan कहलाता है। दरअसल Business Plan एक ऐसा Document है जो किसी नए Business के ‘क्या’, ‘क्यों’ और ‘कैसे’ जैसे सभी प्रश्नों का उत्तर देता है । जैसे :

  • हमारा Business क्या है ?
  • हम ये Business क्यों करना चाहते हैं
  • हम इस Business को कैसे करेंगे ?

इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमे बिज़नेस प्लान के द्वारा मिलता हैं । प्रमुख रूप से Business Plan नये व्यवसाय के लिए होता है लेकिन कोई वर्तमान Business कुछ नया कर रहा है तो भी Business Plan बनाकर Business को आगे बढ़ा जा सकता है। Business Plan से सिर्फ Start-up नहीं बनती है बल्कि Business को Established भी करती है । समय-समय पर परिस्थितियों के अनुसार Business Plan में बदलाव भी किए जा सकते है।

Business Plan क्यों बनाया जाता है:

आप यह सोच सकते हैं कि Business Plan को बनाने की जरूरत क्या है। अपने Business Plan के माध्यम से व्यवसायी अपने निर्धारित लक्ष्यों का लिखित रूप और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वह क्या रणनीति बना रहा है, स्पष्ट रूप से बताता है। व्यावसायिक योजना या बिज़नेस प्लान निम्न उद्देश्यों के लिए बहुत जरूरी होता हैं:-

  • Bank में Business Loan के लिए Apply करना
  • अपने Small Business या Startup के लिए Venture Capital Firm या Crowdfunding जैसे अन्य तरीकों से Fund जुटाना
  • Business से सम्बंधित किसी भी प्रकार की Subsidy या कोई Scheme के लिए Apply करना
  • Business Partnership और फ्रेंचाइजी आदि के लिए

एक अच्छी तरह से बनाए गए Business Plan से न केवल Bank और अन्य बाहरी स्त्रोतों से वित्त ( Funding or Finance ) प्राप्त करना सरल होता है बल्कि Internal Operations में भी यह सहायक होता है।

How to Write a Good Business Plan –  अच्छा बिजनेस प्लान कैसे बनाए

किसी भी योजना का निर्माण बहुत सोच समझ कर किया जाता है। यही बात Business Plan बनाते समय भी लागू होती है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी योजना Business Plan के रूप में तैयार की जाती है। इसलिए एक अच्छे Business Plan को बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। इनमें प्रमुख हैं :

  • इस Business Plan को बनाने का Core Objective क्या है ?
  • Business Plan को किन लोगों के लिए बनाया जा रहा है । अथार्थ इसे पढ़ने वाले लोगों में Investors या Bankers हैं जिनका धन व्यवसाय में Invest हुआ है ?
  • आपके Business Plan में क्या-क्या शामिल है?
  • आपको एक संक्षिप्त या विस्तृत Business Plan चाहिए ?

जब इन प्रश्नों का उत्तर मिल जाता है तो एक व्यवसायी अपना Business Plan बनाना शुरू करता है। किसी भी एक सफल और स्पष्ट Business Plan में निम्न विषयों पर Focus किया जाता हैं:-

1. बिजनेस का उदेश्य क्या है –  अच्छी तरह से डिजाइन किया हुआ Business Plan किसी भी व्यवसाय के उद्देश्यों को बता सकता है। इस Business Plan के माध्यम से व्यवसायी ने अपने भविष्य के लिए क्या योजना बनाई है, इसका पता चलता है । इन उद्देश्यों से व्यवसाय से जुड़े लोगों को क्या लाभ होगा, इसका ब्यौरा भी Business Plan से ही चलता है।

2. Business के स्पष्ट विवरण का वर्णन –  Business Plan के माध्यम से किसी भी व्यावसायिक इकाई के बारे में Complete Description का पता लगता है। इस Business Plan के द्वारा ही किसी अन्य व्यक्ति को यह पता चलता है की आपने अपना व्यवसाय कैसे शुरू किया था और आपका क्या उद्देशय है ।

3. व्यवसाय के उत्पाद और सेवाएँ क्या हैं –  Business Plan को डिजाइन करते समय व्यवसायी यह निश्चित कर सकता है की उसे किस प्रकार के Products का उत्पादन करना है और क्या Services देनी है।

4. मार्केट विश्लेषण में सहायक –  व्यवसायी जब Business Plan को बनाता है तो उससे पहले वह अपने संबन्धित बाजार का विश्लेषण (Market Analysis) भी कर लेता है। इस विश्लेषण के माध्यम से ही भविष्य में होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में पता लग सकता है।

5. व्यावसायिक ढांचे का विवरण –  किसी भी व्यावसायिक ढांचे में उसके कर्मचारी और प्रबंधकीय क्षमता का पता लगता है। Business Plan को बनाने से Business Structure के बारे में भी पता लग जाता है।

6. संसाधनों का उपयोग –  किसी भी व्यावसायिक इकाई का सबसे अच्छा साधन उसमें लगाया गया धन और व्यवसायी का समय होता है। Business Plan को बनाते समय आपको यह निश्चय करना होगा की इन दोनों ही महत्वपूर्ण संसाधनों का उपयोग कैसे करना है।

7. लक्ष्य निर्धारण  –  किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए उसका लक्ष्य का निर्धारण करना जरूरी है। Business Plan को बनाते समय व्यवसाय के लक्ष्यों का निर्धारण सरल हो जाता है ।

Business Plan Template in Hindi – बिज़नेस प्लान टेम्पलेट

हालाँकि किसी भी Business Plan का कोई फिक्स फॉर्मेट नहीं हैं और इसे आवश्यकता के अनुसार अलग अलग तरीके से बनाया जाता हैं| सामान्यत: एक Business Plan के निम्न भाग होते हैं:-

Executive Summary – एग्ज़ीक्यूटिव संक्षेप

Executive Summary किसी भी Business Plan का पहला भाग होता हैं और इसके अंतर्गत Business Plan से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को सारांश के रूप में लिखा जाता हैं|  Business Naure, Legal Structure, Product or Services, Target Market, Business Model, Management Team,  Marketing Plan, Goals, Financial Projection, Fund or Loan Required आदि को संक्षेप में बताया जाता हैं|

बाकि के Business Plan का पूरा सार इस भाग में लिखा होता हैं, इसलिए भाग को सबसे अंत में बनाना बेहतर होता हैं|

Company or Business Overview – व्यावसायिक पृष्ठभूमि:

Business Plan के इस भाग में आपके व्यवसाय से सम्बंधित पूरी जानकारी को विस्तृत में लिखा जाता जैसे

  • व्यवसाय की प्रकृति
  • आप क्या बेचेंगे – Product or Service Description
  • आपका Target Market क्या हैं
  • व्यवसाय का Legal Structure यानि कि व्यवसाय एकल, साझेदारी या कंपनी हैं,
  • कर्मचारी और मैनेजमेंट टीम,
  • व्यावसायिक स्थल

इसके आलावा इस भाग में व्यवसाय के Product या Services से सम्बंधित सभी बातों को विस्तृत में लिखा जाता हैं जैसे:-

  • आपका प्रोडक्ट या सर्विसेज से कौनसी समस्या सुलझ रही हैं या यह लोगों के क्या काम आ रही हैं?
  • आपका product या services दूसरों से कितना अलग हैं?
  • लोग आपके Product को क्यों खरीदेंगे
  • आप अपने product को कैसे बनायेंगे और क्या वह तरीका सबसे बेहतर हैं?
  • क्या आपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का Trademark, Patent आदि का रजिस्ट्रेशन करवा दिया हैं

Product/Service Description को अलग भाग में भी दिखाया जा सकता हैं|

  Market Analysis – बाजार विश्लेषण

इस भाग में आपके Product या Service के Target Market से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों का एनालिसिस किया जाता हैं जैसे:-

  • टारगेट मार्केट, मार्केट साइज़ और Deemand
  • आप किसे बेचेंगे – Target Customer, उनका व्यवहार, वर्ग और खरीद शक्ति (Purchasing Power)
  • आपके competitors कौन हैं और उनके पास कितना Market Share हैं, उनकी शक्तियां और कमजोरियां
  • भविष्य में Demand और Market में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तन

Marketing Strategy – बाजार रणनीति 

Business Plan का यह भाग बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस भाग में उन सभी नीतियों वर्णन होता है जो आप अपने Product and Services को कस्टमर तक पहुँचाने और Market Promotion के लिए प्रयोग में लाना चाहते हैं। इस भाग के अंतर्गत आपको निम्न बातों को निर्धारित करना होता हैं:-

  • आपके Product या Service मार्केट में अपनी जगह कैसे बनायेंगे
  • आपके Target Customer कौन हैं जो सबसे पहले आपके Product या Services में रुचि दिखायेंगे और आप उन तक कैसे पहुंचेंगे
  • आपकी Pricing Policy क्या होगी
  • आप अपने Product या Service को किस तरह से Promote करेंगे जैसे Direct Marketing, Advertisement Social Media etc.
  • आप किस तरह से अपने product या services को कस्टमर तक पहुंचाएंगे – डिस्ट्रीब्यूशन चेनल
  • आपकी Selling Strategy क्या होगी?

Operations – कार्यप्रणाली 

यह एक महत्वपूर्ण भाग हैं जिसमें Business Operations यानि कि “व्यवसाय कैसे चलेगा” इससे सम्बंधित सभी बातों की विस्तृत जानकारी होती हैं जैसे:

  • Business Place – आप किस जगह पर अपना व्यवसाय करेंगे| क्या आप जगह खरीदेंगे या किराये पर लेंगे|
  • Production Facility and System – आपके पास प्रोडक्शन फैसिलिटी किस प्रकार की हैं और क्या यह जरूरत के मुताबिक हैं|
  • Purchase Plan – आप अपने Inputs को किस तरह से खरीदेंगे और क्या यह सबसे बेहतर तरीका हैं
  • Production Plan – आप किस प्रकार अपने Product का उत्पादन करेंगे| Deemand के आधार पर या Estimates के आधार पर|
  • Workforce Structure and their roles – आपके कर्मचारियों के पद, कार्यक्षेत्र और उनकी जिम्मेदारियां
  • Systems and Information Technology – आपके व्यवसाय का मुख्य IT सिस्टम किस तरह का होगा
  • Store Facility – आप कितना Stock रखेंग और कहाँ पर रखेंगे|

Financial Analysis – वित्तीय योजना:

Financial Analysis  किसी भी Business Plan का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं क्योंकि यह भाग आपके व्यवसाय की सारी महत्वपूर्ण बातों और Projection को फिगर्स या नंबर्स में प्रस्तुत करता हैं| इसी भाग से बैंक या वेंचर फर्म को आपके व्यवसाय की वित्तीय स्थिति और पूँजी की आवश्यकता का पता चलता हैं जिसके आधार पर Banks, लोन देती हैं और Venture Capital Firms, निवेश करते हैं| यह हिस्सा मुख्य रूप निम्न बातों पर केन्द्रित होता हैं:

  • आपको Business के लिए कितनी पूँजी या Fund की जरूरत हैं और इसका उपयोग कहाँ कहाँ पर करेंगे – Capital/Fund Requirement
  • आप इस पूँजी को कैसे जुटाएंगे – Loan, Venture Funding, Crowd Funding, Own Capital etc.
  • आप कितने वर्ष के लिए Loan लेंगे, इसकी Security क्या होगी और इसका पुनर्भुगतान कैसे करेंगे
  • आपके Business के Revenue/Income Sources क्या होंगे – Sales, Other Incomes
  • आपके Business के Exepnditure क्या होंगे – Purchases, Interest Payment, Rent etc.
  • Sales, Revenue और Expenses के आधार पर आपके Business के अगले 3-5 वर्षों Profit & Loss Forcast
  • आपके Business का Growth Forcast
  • Business Risk और उसके संभावित परिणाम

Financial Analysis के महत्वपूर्ण Statements/Forcast

  • Capital Requirement and Sources of Capital
  • Sales Forcast of 3-5 Years
  • Profit and Loss Forcast of 3-5 Years
  • Cashflow Statement 
  • Balance Sheet

Business Plan आपके व्यवसाय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो आपके Business को आगे बढ़ाने में निरंतर रूप से आपको गाइड करता है। इसलिए इसके निर्माण में बहुत सावधानी का प्रयोग करना चाहिए।

Posted by Abhishek

 alt=

forgot password

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!

  • Follow IPO Whatsapp Channel
  • Join Telegram
  • वेब स्टोरीज
  • Shopping Guides

[7 Step] एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं | How to make a business plan in Hindi

  • March 28, 2024
  • by KAISE INDIA

बिजनेस प्लान हिंदी(How to make a business plan in Hindi) : एक अच्छा चित्र बनाने के लिए पहले उसका रेखाचित्र खींचा जाता है उसी तरह एक सफल बिजनेस के पीछे एक बेहतरीन बिजनेस प्लान होता है. आप जब भी कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसके बारे में जानकारी, निवेश और मुनाफा आदि के बारे में जानने के लिए एक फाइल तैयार की जाती है, जिसे बिजनेस प्लान कहते हैं.

वर्तमान समय में बिजनेस प्लान का काफी महत्त्व है, क्योंकि बहुत से लोग अपना बिजनेस लोन लेकर शुरू करते हैं. लोन लेने के लिए आपको बैंक में बिजनेस प्लान देना होता है उसी के अनुसार बैंक आपके बिजनेस को परखता है और आपका उचित लोन पास करता है. बैंक आपके बिजनेस प्लान के अनुसार गणना कर लेता है कि कितनी राशि देनी है और मासिक कितने रूपये की EMI (मासिक किस्त) इस बिजनेस से मुमकिन है. अगर आप इन्वेस्टर की तलाश भी करते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन बिजनेस प्लान होना चाहिए, इसे देखकर ही इन्वेस्टर आपके बिजनेस में निवेश करने का रिस्क लेता है.

बिजनेस प्लान क्या होता है? (Business Plan in Hindi)

एक बेहतरीन बिजनेस प्लान तैयार करने में ध्यान रखने वाली बातें, 1. कार्यकारी सारांश:, 2. कंपनी विवरण:, 3. मार्केटिंग योजना:, 4. संचालन योजना:, 5. वित्तीय योजना:, 6. परिशिष्ट:, 7. business plan in hindi pdf, faqs about how to make a business plan in hindi.

‘बिजनेस प्लान’ का शाब्दिक अर्थ – व्यापारिक योजना होता है. यह एक बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और योजना से जुड़ा दस्तावेज होता है. इसमें बिजनेस को कैसे शुरू किया जायेगा और भविष्य में किन-किन योजनाओं पर काम करेंगे. बिजनेस को आगे कैसे ऊँचाइयों पर लेकर जाना है, आदि सबके बारे में जानकारी उल्लेखित रहती है. ये बिजनेस की नींव के रूप में काम करता है.

होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी, गांव का बिजनेस, business plan in hindi pdf, छोटा बिजनेस प्लान, होलसेल बिज़नेस प्लान, नया बिजनेस, बिजनेस प्लान कैसे बनाएं, न्यू बिजनेस प्लान,

एक अच्छे बिजनेस प्लान में बिजनेस की रणनीतियां शामिल रहती है और ये 3 से 5 साल आगे की बनाई जाती है जिनपर पूरा बिजनेस चलता है. इसे बैंक लोन के लिए देखता है और इन्वेस्टर भी इसके अनुसार आपके बिजनेस में निवेश करता है. एक संतुलित बिजनेस प्लान सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आसानी से खड़ा कर सकता है, बस आपको बिजनेस प्लान को अच्छे से पूरा करना होता है. आपको किसी भी बिजनेस आईडिया पर बिजनेस प्लान बनाना होतो इन सब बातों का ध्यान जरूर रखें.

  • बिजनेस प्लान बनाते समय आपको ज्ञात होना चाहिए कि, आपके बिजनेस का मुख्य उद्देश्य क्या है? कौन-कौन लोग आपके बिजनेस जुड़ेंगे, उनका बिजनेस में क्या क्या काम होगा.
  • बिजनेस से जुड़ने वाले लोगों से आपके बिजनेस को क्या फायदा होगा. पूरे बिजनेस को संभालने के लिए कौन-कौनसे एरिया आवश्यक हैं जहाँ कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे.
  • आपके बिजनेस में कितने पार्टनर है और उनका शेयर हिस्सा कितना है.
  • बिजनेस के लिए कितने लोन की आवश्यकता है और वह कैसे निवेश की जाएगी, इन सबकी जानकरियां एक बेहतर बिजनेस प्लान में शामिल होती है.
  • आप जितना आकर्षक और अच्छा बिजनेस प्लान तैयार करेंगे, उतनी तेजी से आपका बिजनेस बढेगा.
  • एक बेहतर बिजनेस प्लान वह होता है जिसे देखकर बिजनेस के बारे में सारी जानकारियां हासिल की जा सके. इससे बिजनेस पार्टनर और बैंक को आपके बिजनेस को समझने में आसानी होगी और वे जल्दी आपको पैसे देने के लिए तैयार हो जायेंगे.
  • बिजनेस प्लान में आपके बिजनेस को कैसे शुरू करना है या कैसे शुरू किया गया था से लेकर आगे बढ़ाने तक की सारी जानकारियां शामिल रहती है. इससे आपके बिजनेस का भविष्य भी बताया जा सकता है और बिजनेस प्लान का भविष्य में बहुत अहम रोल होता है.
  • आप किस सामान या सेवा का बिजनेस कर रहे हैं और उसके बारे में जानने वाली सभी बाते शामिल हो.
  • अगर आप खुद की पूंजी लगाकर बिजनेस करते हैं तो आपको बिजनेस प्लान की इतनी आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी आपके दिमाग में पूरा बिजनेस प्लान रहना चाहिए जिससे बिजनेस आगे बढ़ाने में कोई परेशानी नहीं आए.

एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं (How to make a business plan in Hindi)

हम जब कोई मकान, बिल्डिंग या टावर बनाते हैं तो सबसे पहले उसकी नींव तैयार करते हैं और उसी पर सारा स्ट्रक्चर खड़ा करते हैं. नींव जितनी मजबूत रहेगी भवन उतना ही मजबूत तैयार होगा. ऐसा ही बिजनेस में होताहै, जब भी आप बिजनेस प्लान तैयार करते हैं तो वह बिजनेस की नींव तैयार होती है और बिजनेस का आगे तक सारा प्लान इसमें शामिल रहता है. आज हम एक बेहतर बिजनेस प्लान कैसे बनाते हैं, के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाने में बिजनेस रिसर्च बहुत सहायक होती है.

यह ब्लॉग आपको एक बेहतरीन बिजनेस प्लान बनाने की प्रक्रिया के माध्यम से ले जाएगा, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:

अपने बिजनेस प्लान की शुरुआत एक आकर्षक कार्यकारी सारांश से करें। इसमें आपके व्यवसाय का संक्षिप्त विवरण, आपके लक्ष्य, और आपकी सफलता की रणनीति शामिल होनी चाहिए।

अपने व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें, जिसमें शामिल हैं:

  • कंपनी का नाम और स्वामित्व: कंपनी का नाम और स्वामित्व आपके व्यवसाय की पहचान और कानूनी स्थिति को निर्धारित करते हैं।
  • उद्योग: अपने व्यवसाय के मुख्य उद्योग का नाम शामिल करें
  • उत्पाद या सेवाएं: अपने व्यवसाय द्वारा प्रदान किए जाने वाले मुख्य उत्पादों या सेवाओं का नाम शामिल करें
  • मूल्य प्रस्ताव: आप अपने ग्राहकों को क्या अनूठा मूल्य प्रदान करते हैं?
  • लक्ष्य बाजार: आप किस प्रकार के ग्राहकों को लक्षित करते हैं?
  • प्रतिस्पर्धी विश्लेषण: आपके मुख्य प्रतिस्पर्धी कौन हैं? उनकी ताकत और कमजोरियां क्या हैं? आप उनसे कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे?

अपनी मार्केटिंग योजना में निम्नलिखित शामिल करें:

  • बाजार विश्लेषण: अपने लक्ष्य बाजार का आकार और विकास दर क्या है? मुख्य बाजार के रुझान क्या हैं? आपके प्रतिस्पर्धियों की मार्केटिंग रणनीति क्या है?
  • लक्ष्यीकरण और स्थिति: आप किस प्रकार के ग्राहकों को लक्षित करेंगे? आप अपने ब्रांड को कैसे स्थापित करेंगे?
  • मार्केटिंग रणनीति: आप अपने उत्पादों या सेवाओं को कैसे बढ़ावा देंगे? आप किन मार्केटिंग चैनलों का उपयोग करेंगे?
  • बिक्री योजना: आपकी बिक्री प्रक्रिया क्या होगी? आप बिक्री लक्ष्य कैसे निर्धारित करेंगे?
  • विज्ञापन और प्रचार: आप अपने व्यवसाय का विज्ञापन कैसे करेंगे? आप अपनी मार्केटिंग संदेश कैसे तैयार करेंगे?

अपने व्यवसाय के दैनिक कार्यों का विवरण दें, जिसमें शामिल हैं:

  • उत्पादन या सेवा वितरण: आप अपने उत्पादों या सेवाओं का उत्पादन या वितरण कैसे करेंगे? आपकी उत्पादन या वितरण प्रक्रिया क्या होगी?
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन: आप अपनी आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन कैसे करेंगे? आप अपने आपूर्तिकर्ताओं का चयन कैसे करेंगे?
  • मानव संसाधन: आपको किन कर्मचारियों की आवश्यकता होगी? आप कर्मचारियों की भर्ती और प्रशिक्षण कैसे करेंगे?
  • वित्तीय प्रबंधन: आप अपने व्यवसाय के वित्त का प्रबंधन कैसे करेंगे? आप अपनी आय और व्यय का ट्रैक कैसे रखेंगे?

अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय अनुमानों का विवरण दें, जिसमें शामिल हैं:

  • आय विवरण: आपके व्यवसाय की अनुमानित आय और व्यय क्या हैं? आपका अनुमानित लाभ मार्जिन क्या है?
  • नकदी प्रवाह विवरण: आपके व्यवसाय में नकदी का प्रवाह कैसे होगा? आपकी नकदी की आवश्यकताएं क्या होंगी?
  • संतुलन पत्र: आपके व्यवसाय की संपत्ति और देनदारियां क्या होंगी? आपका शुद्ध मूल्य क्या होगा?
  • वित्तपोषण की आवश्यकताएं: आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने और चलाने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी? आप वित्तपोषण कैसे प्राप्त करेंगे?

अपने बिजनेस प्लान में सहायक दस्तावेजों को शामिल करें, जैसे कि:

  • वित्तीय विवरण: आय विवरण, नकदी प्रवाह विवरण, संतुलन पत्र, वित्तीय अनुमान
  • बाजार अनुसंधान रिपोर्ट: लक्ष्य बाजार विश्लेषण, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण, बाजार के रुझान
  • उत्पाद या सेवा विवरण: उत्पाद/सेवा की विशेषताएं और लाभ, उत्पाद/सेवा का मूल्य निर्धारण, उत्पाद/सेवा का विपणन
  • टीम की जानकारी: टीम के सदस्यों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, टीम के सदस्यों का अनुभव और योग्यता

यहाँ कुछ अतिरिक्त टिप्पणियाँ दी गई हैं:

  • अपने बिजनेस प्लान को संक्षिप्त और स्पष्ट रखें।
  • अपने लक्ष्य बाजार और प्रतिस्पर्धियों को अच्छी तरह से समझें।
  • यथार्थवादी वित्तीय अनुमान लगाएं।
  • अपनी योजना को नियमित रूप से अपडेट करें।

हम आपको एक सैंपल बिजनेस प्लान हिंदी में दे रहे हैं जिसे देखकर आप अपने बिजनेस के लिए बेहतर बिजनेस प्लान बना पाएंगे.

इन्हें भी पढ़ें :-

  • गर्मी में इस बिजनेस से कमाएं लाखो हर महीने
  • घर से महिलाएं इस बिजनेस से कमा सकती है अच्छे पैसे
  • fiverr से घर बैठे ऑनलाइन लाखों कमाएं

बिजनेस प्लान क्या होता है?

बिजनेस प्लान आपके बिजनेस का रोडमैप होता है. यह दस्तावेज आपके बिजनेस आइडिया को विस्तार से बताता है, जिसमें आपके लक्ष्य, रणनीति और वित्तीय अनुमान शामिल होते हैं.

बिजनेस प्लान क्यों जरूरी है?

बिजनेस प्लान कई कारणों से जरूरी है: 1. अपने विचारों को व्यवस्थित करने में मदद करता है. 2. अपने बिजनेस की ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करता है. 3 अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाने में मदद करता है. 4 निवेशकों को लुभाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

बिजनेस प्लान बनाने में कहाँ से मदद मिल सकती है?

बिजनेस प्लान बनाने में कई संसाधन आपकी मदद कर सकते हैं: 1. ऑनलाइन टेम्प्लेट और गाइड्स 2. बिजनेस इनक्यूबेटरों और उद्यमी सहायता संगठन 3. व्यापार सलाहकार

क्या हर बिजनेस को बिजनेस प्लान की जरूरत होती है?

हर बिजनेस को औपचारिक बिजनेस प्लान की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, किसी न किसी रूप में आपको अपने बिजनेस के लिए एक रणनीति बनाने की जरूरत जरूर पड़ेगी. छोटे बिजनेस के लिए एक सरल बिजनेस प्लान भी काफी हो सकता है.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 24

Telegram

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

6 thoughts on “[7 Step] एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं | How to make a business plan in Hindi”

marriage garden business plan in hindi

BAHOT HI ACCHI INFORMATION HAI , AAPSE BAHOT KUCH SIKHNE KO MILA . THANK YOU SIR

marriage garden business plan in hindi

Thanks So Much & Welcome

MUJHE AAPSE EK CHOTISI HELP CHAHIYE THI SIR KROGE PLZ ?

marriage garden business plan in hindi

Mujhe online tiffin service karni hai wo kese hogi ki khud hi order aye

एक बार कैसे भी छोटा सा शुरू करलो, फिर समय के साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और कस्टमर भी. फिर आप उसे ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Make a Website
  • Online Jobs
  • Deals & Coupons

How to Start a Banquet Hall Business in India

Banquet halls or marriage halls are very popular in India. And starting a banquet hall business is highly lucrative for entrepreneurs who want to start a business in the hospitality industry. This article includes a detailed business plan guide on how to start a banquet hall business with the necessary aspects. It also includes the cost of the business, profit margin calculation, and marketing plan.

Basically, the banquet hall is a large building or room used for feasts. They are specially used for parties, functions, ceremonies, occasions, or celebrations.

Generally, people hire banquet halls for different purposes. The list may include birthdays, weddings, anniversaries, social gatherings, personal events, festivals, and corporate parties.

In the corporate party segment, some of the major functions are meetings, training, product launching, award ceremony, product promotion, trade fairs, etc. So, there are a lot of parties when people search for a local banquet hall depending on their specific requirements.

Initiating a banquet business is cash-intensive. Also, it requires proper planning and expert implementation. You must have sufficient cash in your hand in starting this business.

Suggested Read: Profitable Food Processing Business Ideas

If you have your own land in a good location, you can build a hall of your own. Otherwise, you can start this business by hiring a hall from others. In India, most of the big residential complexes have this type of hall. And often the promoters look for knowledgeable entrepreneurs for having a business tie-up. Definitely, this is also a lucrative opportunity that comes with a low-cost model.

12 Step Guide on Starting a Banquet Hall Business in India

Step 1: understand the market demand & competition.

Generally, the professional banquet halls arrange any type of party as such. However, analyzing the specific demand helps in preparing the marketing plan and promotion. In most cases, people want to hire a nearby banquet facility. So, it matters heavily. If you establish the banquet in a commercial area, then surely, you will get the corporate events more than the social or personal functions.

Also, check who are your competitors in the market. What facilities are they offering? What about their marketing policy? These all will help you in creating a successful business model.

Step 2: How Much Does it Cost to Start a Banquet Hall Business in India

Initiating a banquet hall business requires a lot of capital investment. And you will need to invest most of the funds even before raising a single bill. So, you must have a clear conception of how much it costs. First of all, you need to have a location. Decide whether you want to buy or hire a space. And if you have already a suitable space, then you need to build the construction.

Banquet Hall or Marriage Hall Construction Cost Calculation

Generally, marriage hall construction cost depends on several aspects. it depends on the area of the hall, material cost, labor cost, number of floors, and the quality of the materials you use. Also, it varies depending on the specifications for the type of flooring, frames for doors and windows, wood for doors and windows, material for bathroom and kitchen, finishing on exterior walls, and a lot more.

Secondly, you need to invest in decorating the hall. The most crucial aspect of a banquet hall is the decoration. You will need to make it gorgeous and luxurious. Hence, you need to put money into flooring ceiling, walls, lighting, sound system, furniture, air conditioner, and utensils. Also, you need to invest in kitchen and maintenance tools. So, according to the area, you must have a financial calculation in hand prior to setting up the business.

Step 3: Prepare a Business Plan

Preparing a business plan is a must. Broadly, a banquet hall business plan includes the financial aspect and marketing plan. Calculate the fixed cost and variable cost separately. Also, calculate an expected revenue return and ROI.

You can prepare a construction plan with the help of a civil engineer. Also, they will provide you with a detailed estimate sheet along with the plan. It will help you in getting overall building costs in hand.

If you want to apply for a bank loan, then the bank will ask for the business plan. However, most banks provide finance in the case of the promoter’s own property. And even then you will need to deposit the collateral security depending on the loan amount.

Step 4: Select a Good Location

In the banquet hall business, location matters heavily. You must select a space at a prime location that has a wide entrance. It must be located on the main road or high street. Also, you will need to provide a parking facility for your guests.

If your space is not on the ground floor, then the building must have a lift. The generator facility for the uninterrupted electric supply is a must. Also, you need a sufficient water supply, separate ladies and gents toilet and toilet for your employees. Some of the banquet halls have open-air spaces for large parties.

Step 5: Arrange Finance

If you don’t have your own fund, then the scope of getting a loan is very limited. You can only apply for a loan in the case of having your own property. Sometimes bank also provides loans on furniture, fixture, and equipment. In India, the partnership format is a highly successful way of generating the initial fund in the banquet hall business.

Step 6: Banquet Hall Business Registration & License in India

Opening and running a banquet hall business in India requires a lot of registration and licensing from different Govt authorities. First of all, determine the form of your organization and register it accordingly. Then apply for MSME Udyog Aadhaar registration online. You will need to have the GST number for the tax filing. As you need to hire sufficient manpower for providing the services, you must have the PF and ESI registration for your employees.

In running the banquet hall, you will need to maintain the guidelines of the Food Safety & Standard Authority of India . Depending on your annual turnover you will need to have an FSSAI license also. Additionally, you will need a license from the health authority and a Fire License. Apply for a Public Entertainment License from the local Police Commissioner. And finally, you need a bar license from State Government authorities for serving alcohol within the premises of the banquet hall.

Step 7: Floor Plan

Depending on the facilities you want to provide, you will need to craft a floor plan first. It’s advisable to take the help of an interior designer to get this intricate job done. You will need to have specific spaces for providing a dance floor, DJ area, bar, buffet area, etc.

Generally, most banquet halls arrange the interior according to the specific requirement of the guest. Definitely, a corporate party decoration will not be the same as a wedding ceremony. Hence, you need a large storeroom also to keep the equipment when they are not in use.

Additionally, have proper space for the kitchen, staff room, office, etc. If you can provide separate rooms for staying, then you can earn more profit from the business.

Step 8: Banquet Hall Decoration & Features

First of all, plan about what different features you will provide to your guests. And you will need to decorate the banquet hall in a wonderful way as much as possible. Central air conditioning, free WiFi, a music system, a CCTV camera for safety, and a conference table are a few of the list. Even you will need to be prepared for arranging the theme party according to the client’s preference.

Step 9: Banquet Hall Profit Margin

First of all, we must say the banquet hall is a highly profitable business. However, the business has certain risk factors also. You have to pay staff salary, basic electricity bills, and other utilities even for the days when the hall has no booking.

Generally, the banquet halls earn profit from the food and other value-added services that they arrange for their clients. Some of the majors are providing an anchor, videography, projector, special theme, etc.

In calculating the profit margin, you must find out at least how many bookings you need in a month to get the break-even.

Step 10: Menu & Tariff

You will need to fix the menu and tariff carefully. Keep the menu with the most preferred food items of the local demographic. You must keep a range of North Indian, South Indian, Italian and continental foods on your menu. Mention clearly whether you will allow an external caterer or not.

Generally, banquet halls offer a customized estimate to the clients according to the specific requirements. And for that, you will need to prepare a tariff plan that can be changed accordingly. It’s better to use the right software solution to maintain stock and daily activities.

Step 11: Terms & Conditions with SOP

Whenever you cut a deal, you will need to have a contract paper mentioning all the rules and regulations along with the estimate details. So you need to prepare that prior. Running a banquet hall properly requires the organized efforts of all the employees. Therefore, you must prepare an SOP prior to getting everything done properly.

Step 12: Resources

Employees are the most valuable resources in this type of business. You need trained and skilled employees who can deliver everything even in a critical situation with a smiling face. They must be hardworking and understanding to their guests. it’s always better to engage manpower who have specific educational qualifications in the specific industry. Provide proper training and orientation to your employees from time to time.

In conclusion, we must say running a banquet hall is not everyone’s cup of tea. The business requires strong dedication, skill, knowledge about the hospitality industry, and the risk-taking ability of the entrepreneur.

Follow

Rupak Chakrabarty

Rupak is the founder of MUVSI. He is a small business consultant by profession. His mission is to make people know how to make money and understand personal finance for a better living.

Keep Reading:

  • Best 10 Handicraft Business Ideas with High Profit
  • How to Start a Fruit Juice Factory in India
  • How to Start a Naphthalene Ball Manufacturing Business

How To Start A Wedding Planning Business? [Business Plan!]

Table of Contents:

1. How To Start Wedding Planning Business?

2. steps for starting a wedding planning business, 3. wedding planner business plan, 4. how do i start a wedding planner business, 5. do you need a degree to be a wedding planner, 6. how to be a successful wedding planner, 7. risks of starting a wedding planning business, 8. how to have a green wedding in india, 9. key takeaways.

With the winter winds sailing our ways, India has reached its official wedding season. Planning a wedding can be full of craziness, excitement, confusion, and overall overwhelming. Most people dream of the picture-perfect ceremony that'll leave their guests awestruck. While a few others work day and night to make the couple's wedding dream come true.

Wedding planning is one of the best yet hectic jobs in the event industry. Indian requirements for weddings come in various sizes from a close-knit reception to a destination wedding. Hence, the need for a wedding planner is extremely important to help you out from the beginning to the end of all ceremonies. Let's learn all about- How To Start A Wedding Planning Business In India?

marriage garden business plan in hindi

Before you put your investment money into starting your own wedding planning business , read these tips to understand the skills you need to become a wedding planner-

  • Pick a Business Name & Type- The first thing to think before How To Start A Wedding Planning Business is a business name will be responsible for client attraction while the type of firm or service you will provide will be responsible for the future clientele. Different packages for various budget couples give them an option to choose and decide their needs.
  • Get Relevant Experience- Research on different wedding planning businesses and intern/work with them for an insider experience. You can also apply for event management firms to get a hang of handling large-scale clients and the commitments involved per event i.e, from costing to execution.
  • Have a Solid Business Plan- As we have always known, a business without a plan fails faster than anything. This includes choosing a business name, financial management, long and short term goals along with target clientele.
  • Be Clear with your Goals- While goals keep changing with time, it's important to be consistent with your dedication. Do you want to organise celebrations amongst the local crowd, or do you want to make it big and reach out for the big leagues someday? Figure out your forte, that'll help you get more organised in planning.
  • Conduct Industry Research- Just dreaming of opening your own wedding company won't become a successful affair overnight. You need to read and research thoroughly on things like- competitors, wedding planning books, wedding blogs, and explore the websites. It will give you a briefer and realistic understanding of the wedding market in India.
  • Getting A Team- Before deciding the financial commitments, you need to figure out the team, you will need ready for every wedding pitch. Some important resources that are mandatory include- decorators, caterers, venues, travel arrangements, musician or band, choreographer, Mehendi artists, and clothing. If you are a beginner, you can opt to hire freelancers instead of a full-time team to save time and money.
  • Jot down your Investments- Every business needs a basic amount of standard investment, that'll help the operations get started. From a hefty hard drive, good quality laptop, co-working space for meetings, or home office are a few that come obligatory. For the initial wedding planning business, start-up costs may range anywhere between 5 lakh to 15 lakh rupees.
  • Marketing Strategy- The story of every successful business starts with a vigorous marketing plan. If you have started organising ceremonies, it's time to start your marketing process. The best techniques for marketing your business in 2020 are- word of mouth, setting up a brief website, begin and invest in social media platforms like- Instagram and Facebook.
  • No Fixed Work Hours- Wedding planning ain't an indoor desk job and it ain't a fixed timing work. Flexibility is key in this field, you have to learn working extra hours or be present during any emergency. From late-night calls to early morning staff supervision , everything is your responsibility. The client's happiness and satisfaction lie in the hands of the wedding planner.
  • Track Your Earning- A grand ceremony can help you earn a commission of over 10 to 15% of the total budget. For example: If the wedding cost was around 20 Lakh Rupees, you can easily earn around 2 Lakh rupees.
  • Presence of Mind- A sudden last-minute cancellation to unavailability of materials are some of the common crisis that is bound to happen during a wedding. In such situations, keeping your calm and dealing with the vendors is a primary factor that you should develop. It will take a few years to build up your reputation, but once you get the hang of it, profits come pouring in.
  • Licenses & Permits - Structuring your business as per the legal laws and tax purposes is an important step. Choosing an LLC (Limited Liability Company) as your business entity might help you prevent any judicial repercussions. Registering your business will help establish your brand identity and strengthen your goals. All federal and local permits should be ready before you start organising weddings.

marriage garden business plan in hindi

Your wedding planner business plan needs to include the following things-

  • Goals and methods to achieve them
  • Generate a business backstory via a website or other portal
  • Brief of products and services you will be offering
  • The gist of the Market Analysis to mark your target
  • Estimate out milestones as you progress along the way
  • Financial summary- anticipated, fixed, and variables
  • Staff and management planning for a better organisational structure
  • Jot down your expertise as a company hence defining its USP

Before you begin venturing to curate your How To Start A Wedding Planning Business, you must have a lot of things in place like- Get all the training and skills needed to begin in the business. In the wedding planning business, you need to have a strong business plan or proposal ready for pitch. Keep your services defined beforehand to avoid any confusion between clients.

Do not forget to fulfil all your legal documentations and other requirements. Other things to keep in mind are your- cash flow management, Branding plus awareness, finding trusted vendors, and curate customised wedding concepts. This will ensure a trust between your clients and also provide them with numerous options for their special day.

Getting a professional certification for wedding planning business is always a good idea, it has a lot of benefits like-

  • Helps you build your event experience portfolio
  • Encourages you to develop long term relations and client management skills
  • Learn from the industry experts to get insights
  • Gain insider secrets from planners
  • Learn how to manage a crisis
  • Understanding client needs better
  • Creating budget plans
  • Understanding location and themes
  • Studying tips and tricks on decor
  • Get hands-on experience in live events
  • Assist in party planning and administration
  • Learn to develop personalised wedding plans
  • Discover resources, vendors, and clients
  • Understand Food and Beverage along with Hospitality & Logistics

There is a difference between a general wedding planner and an excellent one. A certain set of understanding the job requirements might help you get in the wedding planning market easily like-

  • Empathise with the clients and families
  • Develop a "never stop learning" mindset
  • Be available for all kinds of Q & A's
  • Predefine the type of packages/services with rate charts
  • Meeting clients one on one to understand their needs
  • Respect clients preferences and don't pile up
  • Develop immense communication skills
  • Be organised while multitasking
  • Sustain good relations with professional resources
  • Manage clients paperwork, licenses, and signature formalities
  • Price correctly ; understanding local rates and negotiate accordingly
  • Try throwing free events for experience and portfolio

marriage garden business plan in hindi

Before commencing your wedding planning business , you need to be aware of the risks of becoming a wedding planner in India. Since most of the weddings in our country happen during weekends, you won't be having much free time during weekends. Acknowledge scheduling day-offs during the week to reduce burnout. Moreover, you can’t build a loyal or regular clientele from a wedding planning business .

Your previous clients might advocate you to their friends and families, but it’s not probable that those who've worked with you might hire you again. You must also market your business extra during low seasons. Curate a strategy that inspires more people to get married during off-seasons. Contrarily, you might jeopardise losing income during unoccupied times.

  • Weddings have always held incredible importance in society and it is arguably the greatest day in a person’s life.
  • As a result, people always want to make their weddings as memorable as possible.
  • In order to create this perfect and picturesque day, so that it remains etched in everyone’s minds, people tend to buy impulsively a huge amount of items.
  • Weddings have got extremely extravagant over the years, but what we tend to forget is that this extravagance comes at the cost of a large amount of waste (both biodegradable and non-biodegradable).
  • Paper goods, torn flowers, excess food, hordes of plastic and a host of other waste items, are produced as the byproduct of any wedding.
  • Even though it may be hard to imagine, wedding wastes contribute significantly to the worldwide Carbon Footprint and Landfills.

It isn't rocket science to venture into the wedding planning business, but with dedication and quality experience you can start easily. Just follow the above wedding planning tips and checklist to get you going from the initial hurdle.

1) How To Start An Organic Products Store? 2) Online Business Ideas That Could Make You Hit Gold in 2020 3) Unique Packaging Ideas for Products: How impactful it is?

Stay updated with new business ideas & business tips with OkCredit blogs in- English, Hindi, Malayalam, Marathi & more! Download OkCredit now & get rid of your bookkeeping hassles. OkCredit is 100% Made in India.

marriage garden business plan in hindi

Q. How much money do you need to start a wedding planning business?

Ans- Every business needs a basic amount of standard investment, that'll help the operations get started. From a hefty hard drive, good quality laptop, co-working space for meetings, or home office are a few that come obligatory. For the initial wedding planning business , start-up costs may range anywhere between 5 lakh to 15 lakh rupees.

Q. Is wedding planning a profitable business?

Ans- In the wedding planning business, the profit margin depends on the scale of weddings you organise. A full-stack wedding planner can rope in around 10-15% commission from the total budget. For example: If the total budget of the wedding is 20 Lakh Rupees, one can easily earn at least 2 Lakhs.

Q. Is it hard to start a wedding planning business?

Ans- Yes, it is a pretty hard business to start as you're the front to end for your company. From the visionary to the execution, everything will be under your control. But the rewards for the same are pretty beneficial if you plan and operate your business well.

Q. Do wedding planners make a lot of money?

Ans- Any wedding planners income depends on their experience and clientele level. Wedding planners who have been regularly working for 5 years can pull down annually 65 Lakh Rupees, while planners with over 10 years of can easily earn around 75 Lakhs annually.

Q. How do wedding planners get clients?

Ans- Some of the methods via which wedding planners get clients are:

  • Intern with a good agency or a popular wedding planner to get a lay of the land(industry).
  • Start with hosting local wedding to build networking.
  • Create a website filled with blogs of your special moments at weddings planned by you.
  • Try other marketing mediums like- Podcasts, Social media influencing, email marketing.

Q. Is a wedding planner a good job?

Ans- Wedding Planning Business is an extremely rewarding career. People never stop getting married whatever the situation, hence, you will never undergo a downturn in wedding planning job opportunities.

Q. What qualifications do you need to be a wedding planner?

Ans- A background in event management is highly desirable and beneficial for you to need to be a wedding planner.

Q. How many years does it take to become a wedding planner?

Ans- If you're going for a certified course in wedding planning, an average course ranges up to 3 months, where you receive the following things:

  • Graduation Certificate
  • Tips and Tricks of the Trade
  • On-site experience
  • Internship Certificate (if applicable)

Q. Can you be a wedding planner without a degree?

Ans- No, you do not need to be a college degree to become a wedding planner but to lay down a powerful foundation you can go for the following educational degrees:

  • Event Management
  • Communications
  • Business Management
  • Public Relations

Q. How can I start a wedding planning business with no money?

Ans- For starting a wedding planning business you must follow these steps:

  • Step 1- Develop a website.
  • Step 2- If you have got the talents to create your website, there will be the least start-up costs.
  • Step 3- If you don't have the professional skills, work with a freelance web developer, who'll be much cheaper than a web designing company.

Sukanya Mukherjee

Sukanya Mukherjee

Check out the best of small business ideas, information on GST, business tips & tricks & more.

Recent Posts

Cable manufacturers in india [5 best manufacturers], air compressor manufacturer in india [top 11 manufacturers], pet bottle manufacturers in india [top 7 manufacturers], paint manufacturers in india [6 best manufacturers], silk saree manufacturers in india [best manufacturers], you might be interested in, foreign direct investment(fdi) 101: a complete guide, series funding [types, how it works and more], sustainable architecture ideas that can improve our lives.

Business Plan Hindi

Business Plan Hindi

Barah mahine chalne wale business

व्यापार के जरुरी तीन तत्व

Marketing tips in hindi

किसी भी बिजनेस के लिए विपणन या मार्केटिंग बहुत जरुरी होती है । व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा यदि आप सिर्फ ग्राहक का इंतजार करते हैं, और ग्राहक तक पहुँचने के लिए कुछ नहीं करते। तो यकीन मानिए आप बिजनेस में कभी सफल नहीं हो सकते।

2. व्यापारिक ऋण

Business loan kya hai kaise le

बिजनेस आईडिया को धरातल के पटल पर उतारने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। इसलिए कोई भी व्यापार को शुरू करने के पीछे व्यापारिक ऋणों का अहम् योगदान होता है। आप अपने मौजूदा व्यवसाय या नया व्यापार शुरू करने के लिए विभिन्न तरीकों से फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

company kya hai aur kaise khole

बिना लाइसेंस और पंजीकरण के आपका व्यवसाय वैध नहीं माना जायेगा। यदि आपका व्यवसाय लाइसेंस और पंजीकरण के उचित मानदंडों का पालन नहीं करता तो उस पर कभी भी खतरे की तलवार लटक सकती है। लाइसेंस और पंजीकरण वैधानिक रूप से व्यवसाय करने के अस्त्र हैं।       

नवीनतम जानकारी

popular card games

Business Ideas

Investment Ideas

Make Money at Home

  • Bitcoin and Xcoins
  • Earn On Social Networking
  • Freelancing
  • Make a Website
  • Money Making Apps
  • Affiliate Marketing
  • Online Surveys
  • Start a Blog
  • Web Hosting

Startup Ideas

  • Your Passion Your Money

Make Money Online

How to Start Marriage Bureau Business in India: A Step by Step Guide

Table of contents, starting an online marriage business in india, top 10 marriage sites in india for all religions, how to start marriage bureau business in india: steps, legal procedure for starting a marriage bureau in india, benefits of community-based marriage bureau, key features of matrimony app, advanced features of matrimony app, offline marriage bureau services, disadvantages.

The Marriage Bureau is a matchmaking service where candidates interested in the marriage register their names and the Bureau recommends suitable matches to them from its database. The Marriage Bureau can be run by an individual or a group, from the office or home. Let’s check out how to start marriage bureau business in India.

How to Start Marriage Bureau Business in India

Most marriages are based on the bureau community. Matches are offered directly by the Bureau when a candidate or candidate’s parents visit the Bureau, or through correspondence, emails, and phone calls. Some marriage bureaus arrange meetings between appropriate matches.  

To start an online marriage business, a business needs to create a web portal. Now that the web portal is new, how a person will link to this portal, the business has to market it so that people know about this web portal. If a business person starts it at the national level then his business may fail because he will not have money for advertising or marketing at the national level.

The business should therefore be viewed locally, such as Punjabi weddings, Bengali weddings, hill weddings, etc., to see people living in a state or a region as its target customers and among them its web portal. Should. Marketing so that they can register by subscribing to this web portal. So let us know what steps an aspiring entrepreneur may need to take to start their own online marital business.

  • Bharat matrimony
  • Shaadimatrimony
  • Telugu matrimony
  • Kerala matrimony
  • Jeevansathi.com
  • Wmmatrimonial
  • Tamil matrimony
  • Hindi matrimony
  • Bengalimatrimony
  • Simplymarry

In case you miss this: Guide to Starting Petrol Pump Business In India: Cost, Eligibility, and Requirements

Marriage

  • Decide locally or nationally.
  • Decide whether to be a partner or alone
  • Find out about licenses and registrations.
  • Get help from a marital website developer.
  • Decide on the target customer.
  • Market and subscribe to the online marital business

Most of the business people in India are tempted to visit marital websites considering the scope of marital business but think that it is complicated to start leaving behind the idea of ​​marital business. Well, the answer to all that is that everything is easy you need to make some effort. The first step is to finalize the name of the company, once you have finalized it at the communication address.

  • Decide on the structure of the business organization.
  • Local business registration
  • Service tax registration
  • Open a current bank account.

It has been generally observed that community-based marriage bureaus have a higher chance of success which is open to all communities. This is because people belonging to a particular community will only open a marriage bureau based on the needs and requirements of that community. One of the natural benefits associated with this is:

  • A person’s familiarity with religious requirements and community principles,
  • Word of mouth publicity is available for free.
  • The comfort level of the community is also very high when dealing with a person belonging to your community.

All these factors play an important role in the development of the marriage bureau and it soon became an elite marriage bureau. As a result, more candidate registration and more work, in general, are ensured, provided that the person opening the marriage bureau can take advantage of their connections within the community and also prove himself worthy of this trust.

In case you miss this: Central Government Subsidy Schemes for Small Scale Businesses In India

Wedding

Some of the key features included in your wedding app include username, login, photo upload, partner preference, horoscope, contact number/profile verification via email id, personal details, astrology. Includes compatibility, profile management, notifications, customer profile. Verification, app program management, payment gateway integration, reporting, and more.

Want to maximize user engagement of your wedding mobile app? Now it’s time to add some of these advanced features to your app.

Save favorites: Your wedding app should have the option to save favorites. This feature will help users save profiles of prospects who have already won their interest.

Chat integration: Integrating the Chat API can be a great way to enable users to interact with other users to reach a level of understanding.

GPS integration: In fact, there are several benefits to incorporating GPS integration into a wedding app. Using the ‘City Search’ option, users can start searching in and around their favorite places or cities.

Upload photos: One of the most important features of the Wedding app is to allow users to add photos from the library. This will allow users to upload their photos to their profiles and also share them with the profiles that have received their attention.

In case you miss this: How to Start an Organic Food Business in India: Step by Step Guide

Upload Photos

Search and filter: With ‘Search and Filter’, you can help users find their potential matches according to their personal preferences and needs.

In-app camera: With a feature called app camera, users can directly click on their photos and share the photos with other profiles.

Push notifications: Add push notifications to keep users always up to date.

Data security : Data security is a feature that is essential for keeping your users’ data safe.

User blocking feature: The user blocking feature is important as it allows users to block other user profiles that will test their patience with unnecessary hassles.

Multiple payments: An ideal wedding mobile app should have multiple payment methods including UPI, Paytm, PayPal, Credit / Debit Cards, etc.

In case you miss this:

Mobile Payment

In addition to the features mentioned above, you can add some more advanced features like Third Party API, Social sharing, Newsfeed, Activity feed, Rating, Reviews, etc.

  • In offline mode, you can meet your partner and his family face to face.
  • When it comes to offline matchmaking, you can meet a person physically and gauge their personality.
  • Offline matchmaking is more likely to reveal your partner’s true background.
  • Offline matchmaking services give you plenty of time to decide on your spouse.
  • Offline matchmaking gives you the freedom to share your address or get the opponent’s address.

Advantages and disadvantages of marital services

  • Wedding sites usually do not require a price. They are there to help you and you should not be forced to try. They do not ask for any account details nor do they spend valuable time.
  • Protects you from the strangeness of the people you know. And in South Asia, this is the main reason people break up because some pastors decided that their fate should be according to their caste.
  • Imagine you are telling everyone that you need a perfect bride or groom and asking them for a list of potential candidates. This is a shameful move for some people. But, with wedding sites, you can do it yourself.
  • Nothing can happen if one wants one’s place in a particular field. Well, marital sites set you up with your preferences and it’s all very professional and very normal.
  • Wedding venues have no geographical boundaries. Anyone can easily connect to profiles around the world. You can easily chat with Match through online chat services. It helps to know more about them. You can choose to have a private profile that is visible only to select people or send a signal around the world that you are ready for a meeting.

In case you miss this: Business Ideas to Start in Villages in India

App Features

  • People are misled by fake profiles or writing things they are not able to do online, so straighten your expectations and find the right details before contacting you or sending a request to someone. Some people on the internet are not as good as you.
  • It is very common on any social networking site that someone may be afraid of being judged. You may look at some profiles to enhance your profile and may feel inferior just because someone else looks better than your profile or has a profile.
  • These marital sites are a basic way to take a planned marriage to the next level, but even so, you are still marrying a stranger. Even though marital websites allow you to get to know each other better first, just by chatting and a few meetings, no one can know what kind of person the other person is actually.
  • It doesn’t matter which matching system you use, whether Google, YouTube, online dating, marital sites, everything is based on keywords and search protocols/algorithms. Therefore, your matches may be rigged on these sites.

Marriage websites have brought together countless people. In the global scenario, marriage is a sacred bond that is shared by all of us human beings in every culture. Finding your best partner is not as difficult as you might expect. So, when you are looking for a serious relationship, try marital websites. This helps to keep your family out of trouble as your family may consider different aspects. Physically and culturally – while looking for a mate.

Disclaimer : The above article is just for information, and we are not responsible for any loss or damage. You must verify the credibility and other factors before proceeding with such bureau/websites and profiles from such marriage bureaus or matrimonial sites.

Ultimate Guide to Making Money from Goat Milk Business

How to start an agricultural value added product business.

  • Value-Added Business Ideas for Greenhouse: The Best Ways to Make Profits with Greenhouse Farming

How to Make Profits with Organic Country Chicken: Best Strategies for Beginners

10 value-added business ideas for millets: low-investment and highly profitable, why cleaning service business becoming more profitable in metro cities in india, 10 best businesses to start in ayodhya for profits, top drone business ideas in india: unlocking aerial innovation & opportunities, top 10 service businesses you can start with no money, ultimate guide to starting a home-based advertising agency business.

  • Starting a Nail Salon Near Your Location: Check List, Business Plan, Licensing, and Opening Instructions

Construction Company Name Ideas: Guide to Create New Construction Company Names

8 best small businesses to start in hyderabad: low-cost and profitable, 10 best small businesses to start in massachusetts: low-cost and profitable, 10 best small businesses to start in maryland: low-investment and profitable, 10 best small businesses to start in delaware: low-investment and profitable, 10 best small businesses to start in connecticut: low-investment and profitable, top 10 best online pet business ideas: exploring cats to dogs, 10 best small businesses to start in colorado: low-investment and profitable, top 10 profitable small business ideas in california: low-investment tips.

  • From Little Rock to Fayetteville: Top 10 Profitable Small Business Ideas in Arkansas
  • Top 10 Profitable Small Business Ideas in Alabama: Discover Opportunities in Alabama’s Growing Cities
  • Top 10 Profitable Small Business Ideas in Arizona: Discover Opportunities in Arizona’s Growing Cities
  • Golf Business Ideas: Exploring Golf Course Money Making Ideas
  • Low Capital Profitable Small Farm Ideas: Farming Ideas to Make Money
  • How to Write a Business Plan for Daycare: Exploring from Financial Projections to Risk Management
  • Home Daycare License Requirements: Exploring State-wise In-home Daycare Requirements
  • How Profitable is Day Care Business: How Much Does a Daycare Owner Make a Month or Year?
  • How to Open a Daycare Center in Toronto, Canada: Business Plan, Licenses and Permits
  • How to Start Meal Prep and Delivery Services: A Popular Business Idea
  • How to Start a Milk Chilling Plant Business
  • How to Start Coconut Shell Charcoal Business: Business Plan for Maximizing Profits
  • 10 Value-Added Business Ideas for Fish Farmers: Low-Investment and Highly Profitable
  • 9 Value-added Business Ideas for Poultry Farmers: Low-investment and Highly Profitable
  • 9 Value-added Business Ideas for Pig Farmers: Low-investment and Highly Profitable
  • 10 Value-added Business Ideas for Beekeepers: Low-investment and Highly Profitable

Thank u so much for the information ☺️ long time to search information but this blog all information thank you thank u

LEAVE A REPLY Cancel reply

Save my name and email in this browser for the next time I comment.

Value-Added Business Ideas for Greenhouse: The Best Ways to Make Profits with...

Starting a nail salon near your location: check list, business plan, licensing,..., ideas to make money in india – a full guide, mudra yojana loan scheme, eligibility, how to apply, profit in dry fruit business (cost to start), how to make money from rice mill business in india, profitable agriculture business ideas in india, government loans for women entrepreneurs in india.

  • Free sign up

Marriage Garden

1,552 results.

Moon & Mars Resort

Moon & Mars Resort is a stunning wedding resort located in Kanpur. It has all the modern conveniences and benefits you ... Read more require to have an elegant and grand wedding. When you plan a wedding, you need to choose the right venue as everything depends on the location you select, and the wedding resort is ...

Ramoji Film City

Take your wedding vows in the picturesque Ramoji Film City Ramoji Film City is an ideal destination for dream weddings ... Read more in Hyderabad. Renowned for its opulent wedding themes and sets, this venue features over five event spaces, both indoor and outdoor, solidifying its status as one of the most ...

Laxmi Convention

Laxmi Convention, being the best marriage garden in Ghatkesar Lakshmi Convention is a serene sanctuary nestled in ... Read more Ghatkesar, Medchal, where weddings are transformed into timeless celebrations. The search for the perfect wedding venue is paramount, and Lakshmi Convention understands its profound ...

Madhuban Village

Get notable insights into your wedding venue, Madhuban Village Resort Experience the pinnacle of luxury and comfort at ... Read more Madhuban Village Resort. Renowned as a premier wedding destination, the resort and dedicated management staff are committed to turning your dream wedding into a reality. Envision ...

The Kings Meadows

Know everything about your wedding venue, The King's Meadows Residing in Bangalore, The King's Meadows is a captivating ... Read more wedding venue that provides a range of stunning event spaces, including banquet halls and lawns, to accommodate all your wedding celebrations. From pre-wedding to post-wedding, the ...

Jain's Shahi Bagh Imperial

Jain's Shahi Bagh Imperial, your iconic wedding venue Jain's Shahi Bagh Imperial, situated near Raisen Road in Bhopal, ... Read more is a renowned wedding venue ideal for hosting your wedding ceremonies. With various traditions deeply rooted in ancestral and cultural heritage, accommodating a diverse group of ...

Shankar Resort

Shankar Resort , redefining celebrations Shankar Resort is a farmhouse located in the city of Agra. Weddings are the ... Read more most critical days in a person's life. It is the moment when a bride and the groom exchange vows to stay together, embark on a new happy journey and forge memories and stories that ...

Emerald Green Marriage Garden

Revel in the magical aura of the Emerald Green Marriage Garden Emerald Green Marriage Garden is a picturesque wedding ... Read more venue in Bhopal, providing an enchanting canvas for celebrating life's most memorable occasions. Choosing the right venue holds paramount importance as you plan your special events, ...

VGCraft Royal

VGCraft Royal, the wedding venue you always desire VGCraft Royal, situated in Agra, is a distinguished wedding lawn ... Read more farmhouse offering an expansive venue for hosting remarkable wedding functions. Selecting the right venue is integral to orchestrating a perfect wedding, and VGCraft Royal stands out ...

Utsavaa, redefining celebrations Utsavaa is a wedding venue based in the city of Bengaluru. The platform offers ideal ... Read more event settings to host all your wedding days with each lovely family member. The forum gives indoor and outdoor areas to admire all your wedding celebrations with all your loved ones ...

Vasudeva Garden

Make the most of an enchanting outdoor wedding at Vasudeva Garden Located in the heart of Dwarka city, Vasudeva Garden ... Read more is a picturesque marriage garden that promises to elevate your celebrations to new heights. This stunning venue offers the perfect setting for all your memorable functions. It is ...

Rosetum, Kasauli

Rosetum is a farmhouse located in Solan. Indian weddings are one of the most important ceremonies which hold a very ... Read more special place in the hearts of both the bride and the groom. If you are looking for a location that can offer you positive vibes and truckloads of facilities then Rosetum is the best ...

Maharani Garden

Maharani Garden is an outstanding wedding venue located in Haldwani which is also known as the gateway of Kumaon. ... Read more Located about 40Kms from Nainital, the marriage garden is accessible for you to have your wedding functions. Various functions are happening in a wedding, with every custom profoundly ...

Talabgaon Castle, Dausa

Talabgaon Castle is a prominent venue based in Dausa. The venue is ideally located in the outskirts of the city so that ... Read more you can have a mindblowing wedding experience away from the hustle-bustle of your city life. Choosing the right venue is very important as it is the only place where you will make ...

The Fig and Lily

An overview of your ideal wedding venue, The Fig and Lily The Fig and Lily is an intimate wedding venue within a 7-acre ... Read more farm in Kanakapura Road, Bangalore. Guided by permaculture principles, 500 saplings of native flora were planted, creating a living ambience that evolves with the seasons. It was ...

Royal Garden Banquet & Lawn

Host your wedding in the majestic Royal Garden Banquet & Lawn Nestled amidst the verdant beauty of Panvel, Mumbai, the ... Read more Royal Garden Banquet & Lawn stands as a beacon of elegance and luxury in the realm of wedding venues. With its sprawling lawns, lush gardens, and enchanting ambience, this ...

Eventaa by Hinodes

Eventaa by Hinodes is a wedding resort located near Hanuman Statue in Bangalore. They are located in the southern part ... Read more of Bangalore, near the Silk Institute, NICE road junction, and Off Kanakpura Road. Eventaa by Hinodes is an eco-friendly resort and a prime destination for wedding events. If you ...

Fiestaa Resort n Events Venue

Host your wedding at Fiestaa Resorts and Events Venue Based in Bangalore, Fiestaa Resorts and Events Venue is an elegant ... Read more combination of a business hotel, resort, and one of the perfect event venues in the city. Situated between eucalyptus trees, away from the hustle and bustle of the town, Fiestaa ...

Lush Weddings n Occasions

Plan a wedding worth every praise at Lush Weddings n Occasions Situated in close proximity to Mira Road in Mumbai, Lush ... Read more Weddings n Occasions stands as an ideal wedding lawn for hosting various ceremonies associated with your special day. When it comes to organizing a flawless wedding, selecting the ...

Naveraa Resort and Event Centre

Get a sneak peek at your wedding venue, Naveraa Resort and Event Centre Naveraa Resort and Event Centre, situated in ... Read more Bangalore city, is a wedding resort known for its expansive property, making it an ideal venue for all your wedding functions. Selecting the right venue is crucial for the success of ...

The Kalanivasthi

The Kalanivasthi, an iconic venue to exchange vows The Kalanivasthi, situated in Bangalore, is a breathtaking venue for ... Read more your wedding celebrations. Selecting the perfect venue is paramount in orchestrating an ideal and flawless wedding, one that fulfils all your envisioned needs. The Kalanivasthi ...

R Chandra's Palace, Jaipur

Know your ultimate wedding venue, R Chandra's Palace R Chandra's Palace is the most sought-after wedding venue in ... Read more Jaipur. It provides the ideal setting, including outdoor lawns, to host a variety of wedding celebrations, spanning from pre-wedding to post-wedding. The venue is more of a marriage ...

ViviANA Greens

Orchestrate a wedding of your dreams, ViviANA Greens ViviANA Greens, located in Lucknow, is a wedding venue for couples ... Read more looking to create unique and enjoyable moments. If you are in search of a venue that offers full support and benefits for hosting a fantastic nuptial night with your family, ...

Brijwasi Lawn

Brijwasi Lawn is a wedding venue based in Aashiana, Lucknow. It is one of the most exquisite venues which gives the ... Read more royal vibes. Located amongst the cosy and posh locales of LDA Colony, Lucknow, it is ideally suited for all your pre-wedding and wedding ceremonies, ring ceremonies, engagements, ...

Promotions you might be interested in

Marriage gardens - how to find wedding gardens.

India is dotted with popular as well as off-beat locations where one would want to celebrate their wedding. A marriage garden is a type of wedding venue that offers both - indoor event spaces as well as open air space for hosting your wedding along with the pre and post-wedding ceremonies. The well-manicured lawns and gardens make for a mesmerising spot for you to plan all the fun celebrations or even plan a beautiful day wedding . In fact, if you want the feels of a destination wedding while celebrating your wedding in the city, you can opt for a marriage garden without a second thought.

There are more than 1000 marriage gardens listed on the WeddingWire India app and the website as well. You will be spoilt for choice when you start scrolling through the top marriage gardens in your city to make your pick. Picking the wedding venue right is of utmost significance because this marriage garden will be the place where all your wedding dreams will come true. It is safe to say that even before you pick the wedding planner or a wedding decorator in your city who will weave your wedding plans into reality, you will need the perfect place where you can execute these amazing plans. 

There are numerous Filters available on the WeddingWire India app and website that will guide you through the process of finding the perfect marriage garden for your wedding. With their prices, availability, location, capacity, facilities and all other details listed in one place - finding the best marriage garden where your wedding fantasies will come true becomes so much easier. 

How to find the best marriage garden within budget for your wedding celebrations?

  • The first filter that brings you one step closer to finding the best marriage garden for hosting your wedding festivities is the Region filter. You can sort the 1000+ marriage gardens and filter out the ones that you prefer based on their location. You can pick a marriage garden in Delhi NCR or any part within Delhi NCR like marriage gardens in Dwarka , Gurgaon, North Delhi, East Delhi and so on too. Similarly, you can pick a marriage garden in Maharashtra or check out the marriage gardens in Karnataka, marriage gardens in Kota and so on. Each of these states has a multitude of location options within the main city/state. In reality, the Region filter is the answer to your search for “marriage garden near me.” 
  • In fact, once you have picked one or more relevant locations as per your convenience and choice, you can move on to the next filter - Price Per Plate. The price per plate of the veg menu is a filter that displays all the basic opening prices per head as charged by the marriage gardens. You need to consider your wedding budget and pick a price that suits you best. From INR 150 to INR 10,000 - there are various price filters like Under 500, 1200-1499, INR 3000 and more and so on. The wide range of prices that are available on the WeddingWire India website and app will surely help you find a marriage garden within your budget. So if you are looking up “marriage gardens near me in budget”- this filter is your go-to. It helps you avoid any spillover. However, keep in mind that apart from this price - each marriage garden has a rental charge and there will be a GST on marriage garden charges too. 
  • Then comes the Capacity filter. Keeping the number of people on your guest list in mind, you can pick the capacity that is ideal for you. The marriage garden that you choose should be capable of accommodating your guests comfortably. While some marriage gardens have a maximum capacity, some even have a minimum guest capacity. If you are planning a small wedding you can pick the capacity filters of 0-99 or 100-199. However, for a big fat Indian wedding, you need a bigger marriage garden. So you can use the filter 700-799 or 800 and more in that case. 
  • There is also a filter called Type. This filter allows you to shortlist the marriage garden options according to the type of event space they offer. While most marriage gardens will have a decently sized lawn or a garden area that serves as an outdoor or open-air venue, there are various marriage gardens designed with plush banquet halls, mandapams, community halls, fort or palace-like settings and so on. You can finally sort the available options based on the type of event space that you are looking for in the venue. 

Things to consider before booking a marriage garden:

  • Type of Wedding: First and foremost you will have to confirm the type of wedding that you are looking for - indoor or outdoor, destination or near your residence, day wedding or night and so on. Depending on the type of wedding you will be able to choose the type of marriage garden you want.
  • Location: The location of the marriage garden is of utmost importance. Whether you want a location within the city or in the outskirts of the city, whether you want to host a wedding in your hometown or book a marriage garden in another destination. There are factors like distance from the airport, how far is the nearest bus stop or railway station and so on along with the distance of the marriage garden from the city centre that needs to be considered before booking a marriage garden. 
  • Capacity: You need to discuss the names on your guest list thoroughly and then book a marriage garden that has the capacity to host your guests comfortably without overcrowding or adding on to the floating crowd within the venue space. Find a venue that has a minimum capacity to entertain your guest list with ease.
  • Types of space: The type of space that you are looking for in a marriage garden is also pivotal. The marriage garden you pick will depend on whether you need a banquet hall for a sit and eat wedding catering arrangement or whether you want to create an outdoor seating setup.
  • Budget: There is no doubt that the wedding budget plays the role of the primary deciding factor when it comes to picking a marriage hall. There are tons of marriage halls in India that will either be too much or too little when it comes to your wedding budget. Always consider your wedding budget before choosing a marriage garden.
  • Services: Each marriage garden has a different set of services that they offer their clients with. While some offer in-house wedding catering in the marriage gardens, others have in-house decor or an impressive parking lot. You can check the services as per your requirements before you pick a marriage garden to host your wedding.
  • Payment Procedure: The payment procedure affects various policies of the marriage garden in particular. The amount that needs to be deposited as advance, if any security money needs to be deposited, what is the cancellation policy and so on depend on the payment procedure. Some marriage gardens ask for the entire amount at once while some allow payments in parts until the day of the wedding. You can pick the one that does not affect your pockets drastically.

Frequently asked questions regarding Marriage Garden

How to find a marriage garden near me?

How to book the best marriage gardens in my city?

Will a marriage garden come with an AC hall?

Marriage Garden with Real Weddings published

Rina's venue, banana tree hotel and banquets, sahibabad, royalton leisure, bannerghatta road, east lawn entertainment paradise jaipur marriage garden, jhankar garden, panchavati the pavilion, monalisa lawn & banquet, roshan haveli, a dot by gnh, hotel river retreat, kangra, gokul garden, palm gardens, ashoka garden, hyderabad, green village, swagath bageecha, river winds resort, olive garden, sula vineyards, marriage garden by zone.

  • Rajasthan 270
  • Uttar Pradesh 216
  • Maharashtra 168
  • Delhi NCR 150
  • Karnataka 92
  • Madhya Pradesh 74
  • Telangana 72
  • Uttarakhand 72
  • Tamil Nadu 42
  • West Bengal 33
  • Chandigarh 25
  • Himachal Pradesh 16
  • Jharkhand 12
  • Chattisgarh 5
  • Jammu and Kashmir 5
  • Andhra Pradesh 3
  • Daman and Diu 2
  • Arunachal Pradesh 1
  • Dadra and Nagar Haveli State 1

All wedding vendors

Wedding venues.

  • Banquet Halls
  • Kalyana Mandapams
  • Wedding Resorts
  • Wedding Lawns Farmhouses

Emery Evans

Finished Papers

Essay writing help has this amazing ability to save a student’s evening. For example, instead of sitting at home or in a college library the whole evening through, you can buy an essay instead, which takes less than one minute, and save an evening or more. A top grade for homework will come as a pleasant bonus! Here’s what you have to do to have a new 100% custom essay written for you by an expert.

To get the online essay writing service, you have to first provide us with the details regarding your research paper. So visit the order form and tell us a paper type, academic level, subject, topic, number and names of sources, as well as the deadline. Also, don’t forget to select additional services designed to improve your online customer experience with our essay platform.

Once all the form fields are filled, submit the order form that will redirect you to a secure checkout page. See if all the order details were entered correctly and make a payment. Just as payment is through, your mission is complete. The rest is on us!

Enjoy your time, while an online essay writer will be doing your homework. When the deadline comes, you’ll get a notification that your order is complete. Log in to your Customer Area on our site and download the file with your essay. Simply enter your name on the title page on any text editor and you’re good to hand it in. If you need revisions, activate a free 14-30-day revision period. We’ll revise the work and do our best to meet your requirements this time.

Andre Cardoso

Finished Papers

Finished Papers

marriage garden business plan in hindi

We select our writers from various domains of academics and constantly focus on enhancing their skills for our writing essay services. All of them have had expertise in this academic world for more than 5 years now and hold significantly higher degrees of education. Once the writers get your topic in hand, only after thorough research on the topic, they move towards the direction to write it. They take up information from credible sources and assure you that no plagiarism could be found in your writing from our writing service website.

Emery Evans

marriage garden business plan in hindi

Customer Reviews

Tinggalkan Balasan Batalkan balasan

Alamat email Anda tidak akan dipublikasikan. Ruas yang wajib ditandai *

Dr.Jeffrey (PhD)

Essay writing help has this amazing ability to save a student’s evening. For example, instead of sitting at home or in a college library the whole evening through, you can buy an essay instead, which takes less than one minute, and save an evening or more. A top grade for homework will come as a pleasant bonus! Here’s what you have to do to have a new 100% custom essay written for you by an expert.

To get the online essay writing service, you have to first provide us with the details regarding your research paper. So visit the order form and tell us a paper type, academic level, subject, topic, number and names of sources, as well as the deadline. Also, don’t forget to select additional services designed to improve your online customer experience with our essay platform.

Once all the form fields are filled, submit the order form that will redirect you to a secure checkout page. See if all the order details were entered correctly and make a payment. Just as payment is through, your mission is complete. The rest is on us!

Enjoy your time, while an online essay writer will be doing your homework. When the deadline comes, you’ll get a notification that your order is complete. Log in to your Customer Area on our site and download the file with your essay. Simply enter your name on the title page on any text editor and you’re good to hand it in. If you need revisions, activate a free 14-30-day revision period. We’ll revise the work and do our best to meet your requirements this time.

marriage garden business plan in hindi

Write My Essay Service - Working to Help You

Do you want to have more free time for personal development and fun? Or are you confused with your professor's directions? Whatever your reason for coming to us is, you are welcome! We are a legitimate professional writing service with student-friendly prices and with an aim to help you achieve academic excellence. To get an A on your next assignment simply place an order or contact our 24/7 support team.

Will I get caught if I buy an essay?

The most popular question from clients and people on the forums is how not to get caught up in the fact that you bought an essay, and did not write it yourself. Students are very afraid that they will be exposed and expelled from the university or they will simply lose their money, because they will have to redo the work themselves.

If you've chosen a good online research and essay writing service, then you don't have to worry. The writers from the firm conduct their own exploratory research, add scientific facts and back it up with the personal knowledge. None of them copy information from the Internet or steal ready-made articles. Even if this is not enough for the client, he can personally go to the anti-plagiarism website and check the finished document. Of course, the staff of the sites themselves carry out such checks, but no one can forbid you to make sure of the uniqueness of the article for yourself.

Thanks to the privacy policy on web platforms, no one will disclose your personal data and transfer to third parties. You are completely safe from start to finish.

Why choose us

What is a good essay writing service.

Oddly enough, but many people still have not come across a quality service. A large number of users fall for deceivers who take their money without doing their job. And some still fulfill the agreements, but very badly.

A good essay writing service should first of all provide guarantees:

  • confidentiality of personal information;
  • for the terms of work;
  • for the timely transfer of the text to the customer;
  • for the previously agreed amount of money.

The company must have a polite support service that will competently advise the client, answer all questions and support until the end of the cooperation. Also, the team must get out of conflict situations correctly.

It is necessary to have several payment methods on the site to make it easier for the client to transfer money.

And of course, only highly qualified writers with a philological education should be present in the team, who will not make spelling and punctuation errors in the text, checking all the information and not stealing it from extraneous sites.

Home

Sharing Educational Goals

Our cheap essay service is a helping hand for those who want to reach academic success and have the perfect 4.0 GPA. Whatever kind of help you need, we will give it to you.

  • Dissertations
  • Business Plans
  • PowerPoint Presentations
  • Editing and Proofreading
  • Annotated Bibliography
  • Book Review/Movie Review
  • Reflective Paper
  • Company/Industry Analysis
  • Article Analysis
  • Custom Writing Service
  • Assignment Help
  • Write My Essay
  • Paper Writing Help
  • Write Papers For Me
  • College Paper Writing Service

Finished Papers

marriage garden business plan in hindi

Customer Reviews

Perfect Essay

How Our Paper Writing Service Is Used

We stand for academic honesty and obey all institutional laws. Therefore EssayService strongly advises its clients to use the provided work as a study aid, as a source of ideas and information, or for citations. Work provided by us is NOT supposed to be submitted OR forwarded as a final work. It is meant to be used for research purposes, drafts, or as extra study materials.

Research papers can be complex, so best to give our essay writing service a bit more time on this one. Luckily, a longer paper means you get a bigger discount!

marriage garden business plan in hindi

Hire experienced tutors to satisfy your "write essay for me" requests.

Enjoy free originality reports, 24/7 support, and unlimited edits for 30 days after completion.

When shall I pay for the service taken up for the draft writing?

marriage garden business plan in hindi

Finished Papers

Accuracy and promptness are what you will get from our writers if you write with us. They will simply not ask you to pay but also retrieve the minute details of the entire draft and then only will ‘write an essay for me’. You can be in constant touch with us through the online customer chat on our essay writing website while we write for you.

How does this work

Customer Reviews

  • Share full article

For more audio journalism and storytelling, download New York Times Audio , a new iOS app available for news subscribers.

The Daily logo

  • April 12, 2024   •   34:23 How One Family Lost $900,000 in a Timeshare Scam
  • April 11, 2024   •   28:39 The Staggering Success of Trump’s Trial Delay Tactics
  • April 10, 2024   •   22:49 Trump’s Abortion Dilemma
  • April 9, 2024   •   30:48 How Tesla Planted the Seeds for Its Own Potential Downfall
  • April 8, 2024   •   30:28 The Eclipse Chaser
  • April 7, 2024 The Sunday Read: ‘What Deathbed Visions Teach Us About Living’
  • April 5, 2024   •   29:11 An Engineering Experiment to Cool the Earth
  • April 4, 2024   •   32:37 Israel’s Deadly Airstrike on the World Central Kitchen
  • April 3, 2024   •   27:42 The Accidental Tax Cutter in Chief
  • April 2, 2024   •   29:32 Kids Are Missing School at an Alarming Rate
  • April 1, 2024   •   36:14 Ronna McDaniel, TV News and the Trump Problem
  • March 29, 2024   •   48:42 Hamas Took Her, and Still Has Her Husband

How One Family Lost $900,000 in a Timeshare Scam

A mexican drug cartel is targeting seniors and their timeshares..

Hosted by Katrin Bennhold

Produced by Asthaa Chaturvedi and Will Reid

With Clare Toeniskoetter and Lynsea Garrison

Edited by Brendan Klinkenberg and Michael Benoist

Original music by Marion Lozano ,  Rowan Niemisto ,  Dan Powell ,  Pat McCusker and Will Reid

Engineered by Chris Wood

Listen and follow The Daily Apple Podcasts | Spotify | Amazon Music

Warning: this episode contains descriptions of violence.

A massive scam targeting older Americans who own timeshare properties has resulted in hundreds of millions of dollars sent to Mexico.

Maria Abi-Habib, an investigative correspondent for The Times, tells the story of a victim who lost everything, and of the criminal group making the scam calls — Jalisco New Generation, one of Mexico’s most violent cartels.

On today’s episode

marriage garden business plan in hindi

Maria Abi-Habib , an investigative correspondent for The New York Times based in Mexico City.

A man in a plaid shirt and a woman wearing a red sweater are linking arms looking away from the camera. They are standing outside on a lawn with trees in the distance.

Background reading

How a brutal Mexican drug cartel came to target seniors and their timeshares .

There are a lot of ways to listen to The Daily. Here’s how.

We aim to make transcripts available the next workday after an episode’s publication. You can find them at the top of the page.

The Daily is made by Rachel Quester, Lynsea Garrison, Clare Toeniskoetter, Paige Cowett, Michael Simon Johnson, Brad Fisher, Chris Wood, Jessica Cheung, Stella Tan, Alexandra Leigh Young, Lisa Chow, Eric Krupke, Marc Georges, Luke Vander Ploeg, M.J. Davis Lin, Dan Powell, Sydney Harper, Mike Benoist, Liz O. Baylen, Asthaa Chaturvedi, Rachelle Bonja, Diana Nguyen, Marion Lozano, Corey Schreppel, Rob Szypko, Elisheba Ittoop, Mooj Zadie, Patricia Willens, Rowan Niemisto, Jody Becker, Rikki Novetsky, John Ketchum, Nina Feldman, Will Reid, Carlos Prieto, Ben Calhoun, Susan Lee, Lexie Diao, Mary Wilson, Alex Stern, Dan Farrell, Sophia Lanman, Shannon Lin, Diane Wong, Devon Taylor, Alyssa Moxley, Summer Thomad, Olivia Natt, Daniel Ramirez and Brendan Klinkenberg.

Our theme music is by Jim Brunberg and Ben Landsverk of Wonderly. Special thanks to Sam Dolnick, Paula Szuchman, Lisa Tobin, Larissa Anderson, Julia Simon, Sofia Milan, Mahima Chablani, Elizabeth Davis-Moorer, Jeffrey Miranda, Renan Borelli, Maddy Masiello, Isabella Anderson and Nina Lassam.

Katrin Bennhold is the Berlin bureau chief. A former Nieman fellow at Harvard University, she previously reported from London and Paris, covering a range of topics from the rise of populism to gender. More about Katrin Bennhold

Advertisement

IMAGES

  1. How To Start Your Wedding Planning Business (HINDI AUDIO)

    marriage garden business plan in hindi

  2. How to Write a Business Plan Easily Step by Step in Hindi

    marriage garden business plan in hindi

  3. बिजनेस प्लान क्या है और कैसे बनाएं?

    marriage garden business plan in hindi

  4. How To Write A Business Plan In Hindi

    marriage garden business plan in hindi

  5. Buy Marriage Garden Design Plans, Landscape Architecture Design Plans

    marriage garden business plan in hindi

  6. How to make a Business Plan in Hindi

    marriage garden business plan in hindi

VIDEO

  1. मैरिज हाल कैसे खोले

  2. Best Architects for Design of Marriage Hall and Marriage Garden in India

  3. Maybelle’s Coffee Garden Business Plan

  4. आईएमसी बिजनेस प्लान 2023 के साथ सफलता की ओर अपने कदम को आगे बढ़ाएं!!! IMC Business Plan in Hindi

  5. 👊👊kanak Marriage garden 👊👊 💔karond chouraha Bhopal💔(( three day ))// full ,video

  6. Marriage Garden Under 10000 Sq Ft

COMMENTS

  1. मैरिज हॉल बिजनेस कैसे करें?

    Marriage garden business plan in hindi: यदि आपके पास बहुत ज्यादा निवेश के लिए पैसे हैं या फिर बहुत ज्यादा जमीन है तो ऐसे में आप मैरिज हॉल का बिजनेस शुरू कर के जिंदगी भर कमाई कर ...

  2. Wedding Planning क्या है? और इसे कैसे शुरू करें

    Wedding Planning Business के बारे में ग्रामीण इलाकों में निवासित लोग शायद कम ही जानते होंगे इस बिज़नेस के माध्यम से अपनी कमाई करने वाले उद्यमियों की संख्या बढती जा रही ...

  3. मैरिज हॉल कैसे खोलें?

    About this videoमैरिज हॉल कैसे खोलें? | marriage hall business idea | how to start marriage hall business | part 2_____ अपन...

  4. बिजनेस प्लान कैसे बनाएं ? ( ९ स्टेप )

    Simple Business Plan or One Page Business Plan ( In Hindi ) इस बिजनेस प्लान में बिल्कुल Short में एक Page के अंदर सारी जानकारी दी जाती है। यह बिजनेस प्लान लोगों के बीच काफी ...

  5. How to start wedding planning business

    उद्देश्य यह होना चाहिए की wedding planning की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों का नजदीक से अध्ययन करने के अवसर मिलें । परन्तु ऐसा ना कर सकें तो 5-10 विवाह समारोहों में wedding ...

  6. Business Plan (Hindi Guide)

    Business Plan (Hindi Guide) - बिजनेस प्लान क्या है और बिजनेस प्लान कैसे बनाएं. by Abhishek 6 years ago. 48. किसी भी Business को शुरू करने से पहले Planning एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया ...

  7. How to start a profitable Marriage Bureau Business in Hindi

    How to start a profitable Marriage Bureau Business in Hindi @HelpNewBusinessMarriage bureau business planMarriage bureau kaise kholemarriage bureau appMarria...

  8. [7 Step] एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं

    Business plan in Hindi pdf हम आपको एक सैंपल बिजनेस प्लान हिंदी में दे रहे हैं जिसे देखकर आप अपने बिजनेस के लिए बेहतर बिजनेस प्लान बना पाएंगे.

  9. वेडिंग प्लानिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? Wedding Planning Business in Hindi

    Wedding Planning को यदि हम सरल भाषा में समझने की कोशिश करें तो हम इसे शादी विवाह की योजना बनाने का व्यापार कह सकते हैं। यह इवेंट मैनेजमेंट से

  10. Banquet Hall Business in India

    Step 3: Prepare a Business Plan. Preparing a business plan is a must. Broadly, a banquet hall business plan includes the financial aspect and marketing plan. Calculate the fixed cost and variable cost separately. Also, calculate an expected revenue return and ROI. You can prepare a construction plan with the help of a civil engineer.

  11. How To Start A Wedding Planning Business? [Business Plan!]

    Step 1- Develop a website. Step 2- If you have got the talents to create your website, there will be the least start-up costs. Step 3- If you don't have the professional skills, work with a freelance web developer, who'll be much cheaper than a web designing company.

  12. Business Plan Hindi

    Business Plan Hindi is dedicated to provide Information about business, employment, entrepreneurship, and other livelihood resources in Hindi. A helpful blog for potential and existing entrepreneurs.

  13. How to Start Marriage Bureau Business in India: A Step ...

    Most marriages are based on the bureau community. Matches are offered directly by the Bureau when a candidate or candidate's parents visit the Bureau, or through correspondence, emails, and phone calls. Some marriage bureaus arrange meetings between appropriate matches. To start an online marriage business, a business needs to create a web ...

  14. Find a Marriage Garden for your next Indian Wedding

    5.0 (1) · Kanakapura Road, Bangalore. An overview of your ideal wedding venue, The Fig and Lily The Fig and Lily is an intimate wedding venue within a 7-acre farm in Kanakapura Road, 1 promotion -10%. From ₹300. 50 to 500. Request pricing.

  15. How to Start Tea Garden or Tea Leaf Business with Full Case Study

    #HowtoStartTeaGardenorTeaLeafBusiness? #Career #BusinessHow to Start Tea Garden or Tea Leaf Business with Full Case Study? - [Hindi] - Quick Support. Overall...

  16. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi - 411 . Customer Reviews. REVIEWS HIRE. Elliot Law #19 in Global Rating Jason. 724 . Finished Papers. User ID: 231078 / Mar 3, 2021. Marriage Garden Business Plan In Hindi: 100% Success rate NAVIGATION. 4.8/5. Susanne. ID 8764 ...

  17. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi - 1(888)499-5521. 1(888)814-4206 $ 4.90. 626 ... Revision, Excel Exercises, Article Critique, Dissertation chapter - Discussion, Business plan, Case Brief, Outline, Concept Map, Article writing, Literary analysis, Dissertation chapter - Introduction, Grant Proposal, Marketing Plan, Capstone Project, Thesis ...

  18. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Jeremy. 26Customer reviews. Marriage Garden Business Plan In Hindi, Law Vacation Scheme Cover Letter Example, Exemple De Curriculum Vitae Pour Chauffeur, How To Write A High School Application Essay Lesson Plans, Rules About Titles In Essays, Cheap Dissertation Hypothesis Editing Service Ca, Curriculum Vitae Sample For Nanny. hobosapiens.

  19. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi | Top Writers. Only a Ph.D. professional can handle such a comprehensive project as a dissertation. The best experts are ready to do your dissertation from scratch and guarantee the best result. Thoroughly researched, expertly written, and styled accordingly.

  20. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi - ... Calculate the price. Minimum Price . Nursing Management Business and Economics Economics +69. Feb 07, 2021. Show More. Area . 1344 sq ft Min Baths . Any. 1084 Orders prepared. Writing experience: 3 years. REVIEWS HIRE. 4.7/5. REVIEWS HIRE. 4093 ...

  21. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi, Wilkerson V Utah Case Essay, The Literature Review Matrix, Same Sex Marriage Outline Research Paper, Eyskube An Addiction Simulation Essay, Teaching Literary Analysis Lesson Plans, Unit 7 Homework 6 Solving Logarithmic Equations Answers

  22. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi - 20 Customer reviews. Essay Service Features That Matter. Research Paper. User ID: 108261. 1423 ... Turn to us if you need a business plan, business proposal, presentation, press release, sales letter, or any other kind of writing piece for your business, and we will tailor such a paper to your ...

  23. Marriage Garden Business Plan In Hindi

    Marriage Garden Business Plan In Hindi - Location . Any. Get discount. 580 . Finished Papers. Nursing Management Marketing Business and Economics +95. Level: University, College, High School, Master's, PHD, Undergraduate. Submit. Marriage Garden Business Plan In Hindi: 4.7/5 ...

  24. How One Family Lost $900,000 in a Timeshare Scam

    A Mexican drug cartel is targeting seniors and their timeshares. Hosted by Katrin Bennhold. Produced by Asthaa Chaturvedi and Will Reid. With Clare Toeniskoetter and Lynsea Garrison. Edited by ...