विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध

Essay on Importance of Discipline in Students life in Hindi: हम यहां पर विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व (Chatra Jeevan Mein Anushasan ka Mahatva) के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेयर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Essay-on-Importance-of-Discipline-in-Students-life-in-Hind

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध | Essay on Importance of Discipline in Students life in Hindi

विद्यार्थी जीवन और अनुशासन 150 शब्दों में निबंध (vidyarthi jeevan mein anushasan ka mahatva).

अनुशासन हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है। विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन एक अलग ही महत्व रखता है। अनुशासन के जरिए ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता हासिल करता है। अनुशासन विद्यार्थी को सही रास्ता दिखाने में मदद करता है। ऐसे तो अनुशासन हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। लेकिन विद्यार्थियों के लिए यह अत्यधिक जरूरी इसलिए है क्योंकि विद्यार्थी के जीवन की शुरुआत स्कूल से होती है और स्कूल से ही विद्यार्थी यदि अनुशासन की पालना करता है।

तब विद्यार्थी ना सिर्फ सफलता हासिल करता है बल्कि विद्यार्थी आगे जाकर एक अच्छा और आदर्श नागरिक भी बन सकता है। विद्यार्थी यदि अनुशासन की पालना करता है तो विद्यार्थी के संस्कार की जड़े मजबूत हो जाती है जो भविष्य में और पूरे जीवन व्यक्ति को आदर्श इंसान बनाती है।

अनुशासन व्यक्ति को जीवन जीने का तरीका, बड़ों का सम्मान करना, माता-पिता का आदर करना, अध्यापकों का सम्मान करना, धैर्य रखना और परिश्रम करना सिखाता है। अनुशासन दो प्रकार के होते हैं। एक वह जो हम अपने आपसे सीखते हैं। उसे आत्म अनुशासन कहते हैं और दूसरा जो किसी अन्य को देखकर सीखते हैं उसे प्रेरित अनुशासन कहते हैं।

vidyarthi jeevan mein anushasan nibandh

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध 250 शब्दों में (Vidyarthi Jeevan Mein Anushasan Nibandh)

अनुशासन हमारे जीवन में काफी अहमियत रखता है। यह जीवन में क्रमबद्धता को संदर्भित करता है, जो किसी के भी जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। हर कोई अपने जीवन में अलग-अलग रूप में अनुशासन का पालन करता है। अनुशासन हमें ईमानदार, मेहनती, धैर्यवान, महत्वाकांक्षी, स्वतंत्र और समयनिष्ठ बनाता है। अनुशासन के बिना जीवन रडार के जहाज के समान है।

हम सब जानते है की विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य की संपत्ति हैं। विद्यार्थी जीवन पुरे जीवन की नींव का निर्माण करते हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का काफी गहरा महत्व है। एक अनुशासित विद्यार्थी का जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण होता है। अनुशासन हमेशा विद्यार्थी के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक मार्गदर्शक का काम करता है। एक अनुशासित छात्र अपने लक्ष्य से कभी विचलित नहीं होता और इससे विद्यार्थी अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

अनुशासन के दो प्रकार है। पहला है प्रेरित अनुशासन और दूसरा है आत्म-अनुशासन। प्रेरित अनुशासन एक ऐसी चीज है जो दूसरे हमें सिखाते हैं या हम दूसरों को देखकर सीखते हैं। जबकि आत्म-अनुशासन भीतर से आता है और हम इसे अपने आप सीखते हैं। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के कई अनगिनत लाभ है। विद्यार्थी के सकारात्मक दिमाग और स्वस्थ शरीर के लिए अनुशासन जरुरी है। अनुशासन विद्यार्थी को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना है।

अनुशासन विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों के प्रति एकाग्र और प्रेरित होना सिखाता है। एक अनुशासित विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक संस्थान का गौरव होता है। समाज द्वारा हमेशा उनका सम्मान किया जाता है। अनुशासन के बिना हम एक सफल छात्र की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

vidyarthi jeevan me anushasan ka mahatva essay in hindi

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध 500 शब्दों में (Vidyarthi Jeevan Mein Anushasan ka Mahatva Nibandh)

हिंदी में एक कहावत है कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन जीवन में आवश्यक व्यवहारों में से एक है। लेकिन दुनिया में कुछ ही लोग अनुशासन से जीवन जीना पसंद करते है। वैसे तो अनुशासन हर उम्र की व्यक्ति के लिए जरुरी होता है लेकिन विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व अधिक होता है। क्योंकि विद्यार्थी जीवन हमारे पूरे जीवन की नींव होती है, जिस पर हमारी जिंदगी की इमारत बनती है।

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की कमी से बहुत भ्रम और विकार पैदा करते है, जो उनके आने वाले भविष्य को तहसनहस कर देते है। बिना अनुशासन के पढ़ाई करना और सफलता पाना बेहद मुश्किल है। अनुशासन जीवन को क्रमबद्धता प्रदान करता है।

अगर हम विद्यार्थी जीवन में ही अनुशासन का महत्व समझ जाते है तो हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। विद्यार्थी जीवन बाहरी अनुशासन के साथ साथ आत्म अनुशासन बहुत भी महत्वपूर्ण है, जो उनके सिर की इच्छाओं और जुनून को रोकने में मददगार साबित होता है।

वर्तमान समय में माता-पिता अपने व्यस्त करियर के कारण अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण बच्चे अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए टीवी, मोबाइल, इंटरनेट का सहारा लेते हैं और वो अनुशासन से जीना छोड़ देते है। देर रात तक जागना, सुबह देर से उठना, अपने मित्रों के साथ पार्टी करना आजकल फैशन बन गया है, जो आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। विद्यार्थी जीवन में अगर अनुशासन का अभाव हो तो उदासी, चिड़चिड़ापन, कुसंगति जैसे लक्षण का हमारी जिंदगी में प्रवेश हो जाता है।

विद्यार्थी के लिए अनुशासन का रूप यह है कि वह नियमित रूप से अपने स्कूल जाता है, हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करता है और जो उसने कहा है उस पर अमल करता है, स्कूल के सभी छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करता है, उनका सामाजिककरण करके उनके साथ मित्रवत व्यवहार करता है।

हमेशा अपने से बड़े लोगों का सम्मान करें, पढ़ाई के दौरान अपना ध्यान कहीं और न लगाएं, हमेशा एकाग्रता से पढ़ाई करें, अपने माता-पिता का सम्मान करें और उनके कहे अनुसार काम करें। अनुशासन की अवहेलना करने वालों की तुलना में अनुशासित बच्चा अपने करियर को अधिक आसानी से और स्वतंत्र रूप से चुन सकता है।

अनुशासन के द्वारा ही बच्चों में धैर्य, संयम, नियमितता जैसे गुण आते है, जो उनके जीवन में सफलता पाने के लिए बेहद जरुरी है। अनुशासन बच्चों के दिमाग पर बहुत प्रभाव डालता है। किसी भी व्यक्ति के बहेतर चरित्र का निर्माण केवल अनुशासन से ही हो सकता है। इसलिए विद्यार्थी को अनुशासन का महत्व समझना बेहद जरुरी है।

अनुशासन एक राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और समाज में शारीरिक और नैतिक कानूनों के प्रति सम्मान प्रदर्शित केवल अनुशासन के द्वारा ही हो सकता है। हम सभी जानते हैं कि विद्यार्थी राष्ट्र की भविष्य की संपत्ति हैं। राष्ट्र के एक सुनहरे भविष्य के लिए अगर हम विद्यार्थी जीवन में ही अनुशासन की नींव डाल देते है तो बच्चे आगे जाकर देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते है और देश को प्रगति के पथ पर ले जाते है।

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध (800 शब्द)

जीवन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। विद्यार्थी जीवन ही व्यक्ति के संपूर्ण जीवन का आधार होता है। किसी व्यक्ति का भविष्य जीवन की इस अवधि पर निर्भर करता है। यदि यह आधारशिला कमजोर हो तो भविष्य कठिनाइयों से भरा होगा और असफलता का सामना भी करना पड़ सकता है। इन सबके लिए अनुशासन एक बहुत जरूरी चीज है।

अनुशासन ही विद्यार्थी जीवन की सफलता की कुंजी है। सिर्फ अनुशासन ही विद्यार्थी को जीवन में एकाग्र, स्वतंत्र, समयनिष्ठ और महत्वाकांक्षी बनाता है। दूसरों का सम्मान करना और आज्ञाकारी रहना अनुशासन का सिद्धांत है। अनुशासन विद्यार्थी को तनाव मुक्त जीवन देता है और साथ साथ आत्मविश्वास को बढ़ाता है। 

अनुशासन का महत्व

अनुशासन वह प्रकृति है जो प्रकृति द्वारा बनाई गई हर चीज में मौजूद है। हमारा ब्रह्मांड भी अनुशासन को अनुसरण करता है। तारे, ग्रह, चंद्रमा और सूर्य  अपनी निश्चित धरी और गति पर ही घूमते है। यदि ब्रह्मांड की वस्तुएं कुछ नियमों के अनुसार काम करना बंद कर देती हैं तो चारों ओर अराजकता और अव्यवस्था फैल जाएगी।

अनुशासन हमारे जीवन को नियंत्रित करता है। यह हमारे जीवन को जीने लायक बनाता है। विद्यार्थियों को बचपन से ही अनुशासन में रहना सिखाया जाना चाहिए ताकि उनमें अच्छे गुणों का विकास हो सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई में वे स्वयं को सफल व्यक्ति के रूप में पहचान सकें। सिर्फ अनुशासन लक्ष्य और सफलता के बीच एक पुल की तरह काम करता है।

अनुशासन के प्रकार

वैसे तो पुरे जीवन में अनुशासन के कई रूप होते है लेकिन  विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के दो प्रकार है। पहला है प्रेरित अनुशासन, जिस में विद्यार्थी दूसरों को देखकर सीखते हैं या किसी महान विभूति के जीवन से प्रेरणा लेकर सीखते है। दूसरा है आत्म-अनुशासन, जो हमारे भीतर से आता है और हम इसे अपने आप सीखते हैं। आत्म-अनुशासन सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद करता है। व्यक्ति सही निर्णय लेता है और सकारात्मकता फैलाता है।

अनुशासन के लाभ

अनुशासन ही विद्यार्थी को श्रेष्ठता प्रदान करता है। उसे संस्थान और समाज में उत्तम स्थान दिलाने में सहायता करता है। अनुशासन विद्यार्थी को धैर्यवान और संयमित बनाता है। यह विद्यार्थी को शांत रहने में मदद करता है। अनुशासन की वजह से विद्यार्थी अपने निश्चित लक्ष्य को आसानी से हांसिल कर पाते है। अपने दैनिक जीवन में क्रमबद्धता सिर्फ अनुशासन से ही आती है ।

विद्यार्थी को अनुशासन से सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त होता है। इन में समझदारी का विकास होता है। समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। अनुशासन जीवन में ईमानदारी और नैतिकता जैसे गुणों का विकास करता है। अनुशासन के कारन विद्यार्थी कभी बुरी संगत में नहीं पड़ता। अनुशासन से विद्यार्थी में नेतृत्व के गुण विकसित कर सकते हैं। अनुशासन आपको जिम्मेदार होना सिखाता है।

विद्यार्थी के लिए किताबी शिक्षा के साथ साथ  शारीरिक शिक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। शारीरिक शिक्षा केवल अनुशासन से ही मिलती है। अनुशासन आत्म-नियंत्रण और समर्पण जैसी भावना का विकास होता है। जो खुद को नियंत्रित नहीं कर सकता वह दूसरों को नियंत्रित कभी नहीं कर सकता। यह आपके सहनशीलता के स्तर को भी बढ़ाता है।

अनुशासनहीनता के नुकसान

अनुशासन के अभाव में विद्यार्थी एकाग्रता का अध्ययन नहीं कर पाता है। अनुशासन की कमी के कारण विद्यार्थी चिड़चिड़े हो जाते हैं। विद्यार्थी को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगता है। अनुशासन के बिना विद्यार्थी में धैर्य और आत्म-संयम की कमी हो जाती है और वह हर कार्य को शीघ्रता से करना चाहता है।

वह अपने से बड़े लोगों का सम्मान नहीं करता है। विद्यार्थी बड़े सपने देखता है लेकिन अनुशासन की कमी के कारण उनमें सफल नहीं हो पाता। वह उस कार्य को कभी पूरा नहीं कर पाता। अनुशासन की कमी के कारण विद्यार्थी काम की चोरी करना शुरू कर देता है। वह उसे दिया गया काम कभी नहीं करता है और बहाने बनाने लगता है।

अनुशासन की कमी के कारण उनकी शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अनुशासन की कमी के कारण विद्यार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो पाता और निराश हो जाता है, जिसका परिणाम बहुत ही खराब होता है। उसका भविष्य खतरे में पड़ जाता है।

विद्यार्थी एक कोरे कागज की तरह होता है, जिसमें कुछ भी लिखा जा सकता है। यदि छात्र को उचित समय पर सही शिक्षा नहीं मिलती है तो वह अपने लक्ष्य से भटक सकता है और गलत रास्ते पर जा सकता है, इसलिए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व ओर भी बढ़ जाता है। अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन की कल्पना करना मूर्खतापूर्ण है।

विद्यार्थी हमारे देश की भावी पीढ़ी हैं, जो आगे बढ़कर हमारे देश का निर्माण करेंगे। अगर विद्यार्थी अनुशासन में रहना नहीं जानते हैं तो वे देश को तबाही की दिशा में ले जायेंगे। विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में काफी अनुशासित रहना चाहिए। जो अनुशासित होता है वह जीवन में ऊँचा उठता है। महापुरुषों का जीवन अनुशासन का उदाहरण है।

हमने यहां पर  “विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध (Essay on Importance of Discipline in Students life in Hindi)” शेयर किया है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह निबंध पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह निबन्ध कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • आदर्श विद्यार्थी पर निबंध
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • अनुशासन का महत्त्व पर निबंध
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (5).

Sir Very Nice Essay

Inspirative essay 👍👍

Good nibandh sir

Best website for kids

Very nice nibandh

Leave a Comment Cancel reply

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध | Essay On Discipline In Student Life In Hindi

प्रिय विद्यार्थियों आज हम विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध Essay On Discipline In Student Life In Hindi आपकों यहाँ बता रहे हैं.

इस छोटे बड़े निबंध की मदद से आप आसानी से स्टूडेंट्स लाइफ में अनुशासन के महत्व पर छोटा बड़ा निबंध लिख सकते हैं. तो चलिए आरम्भ करते हैं.

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध Essay On Discipline In Student Life In Hindi

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध | Essay On Discipline In Student Life In Hindi

Essay On Discipline In Student Life  In Hindi  अनुशासन शब्द अनु और शासन दो शब्दों से मिलकर बना हैं, जिसका अर्थ होता हैं नियमों रहना.

आज का यह हिंदी निबंध अनुशासन पर दिया गया हैं, जिन्हें कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के स्टूडेंट्स 100, 200, 250, 300, 400, 500, 1000 शब्दों में डिसिप्लिन एस्से यहाँ दिया गया हैं.

(300 शब्द) विद्यार्थी और अनुशासन निबंध- student and discipline essay in hindi

भूमिका – जिस जीवन में कोई नियम या व्यवस्था नहीं जिसकी कोई आस्था और आदर्श नहीं, वह मानव जीवन नहीं पशु जीवन ही हो सकता हैं. ऊपर से स्थापित नियंत्रण या शासन सभी को अखरता हैं.

इसीलिए अपने शासन में रहना सबसे सुखदायी होता हैं. बिना किसी भय या लोभ के नियमो का पालन करना ही अनुशासन हैं. विद्यालयों में तो अनुशासन में रहना और  आवश्यक हो जाता हैं.

विद्यार्थी जीवन और अनुशासन – वैसे तो जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक हैं, किन्तु जहाँ राष्ट्र की भावी पीढियां ढलती है उस विद्यार्थी में अनुशासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.

किन्तु आज के विद्यालयों में अनुशासन की स्थिति अत्यंत शोचनीय हैं. अनुशासन में रहना आज के विद्यार्थियों को शायद अपनी शान के खिलाफ लगता हैं. अध्य्यन के बजाय अन्य बातों में छात्रों की रूचि अधिक देखने में आती हैं.

अनुशासनहीनता के कारण – विद्यालयों मे बढ़ती अनुशासनहीनता के पीछे मात्र छात्रों की उद्दंडता ही कारण नहीं हैं. सामाजिक परिस्थतियाँ और बदलती जीवन शैली भी इसके जिम्मेदार हैं.

टीवी ने छात्र को समय से पहले ही युवा बनाना प्रारम्भ कर दिया हैं. उसे फैशन और आडम्बरों में उलझाकर उसका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं, बेरोजगारी उचित मार्गदर्शन न मिलना तथा अभिभावकों का जिम्मेदारी से आँख चुराना भी अनुशासनहीनता के कारण हैं.

दुष्परिणाम – छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता न केवल इनके भविष्य को अन्धकारमय बना रही हैं बल्कि देश कि भावी तस्वीर को भी बिगाड़ रही हैं. आज चुनौती और प्रतियोगिता का जमाना हैं.

हर संस्था और कम्पनी श्रेष्ट युवकों की तलाश में हैं. इस स्थिति में नकल से उतीर्ण और अनुशासनहीन छात्र कहाँ ठहर पाएगे. आदमी की शान अनुशासन तोड़ने में नहीं उसका स्वाभिमान के साथ पालन करने में हैं. अनुशासनहीनता ही अपराधियों और गुंडों को जन्म दे रही हैं.

निवारण के उपाय – इस स्थिति से केवल अध्यापक या प्रधानाचार्य नहीं निपट सकते. इसकी जिम्मेदारी पूरे समाज को उठानी चाहिए. विद्यालयों में ऐसा वातावरण हो जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी अनुशासित रहकर शिक्षा का आदान प्रदान कर सके. अनुशासनहीन राजनीतिज्ञों को भी अनुशासित होकर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देनी होगी.

उपसंहार – आज का विद्यार्थी आँख बंद करके आदेशों का पालन करने वाला नहीं हैं. उसकी आँखे और कान दोनों खुले हैं. समाज में जो कुछ घटित होगा वह छात्र के जीवन में भी प्रतिबिम्बित होगा.

समाज अपने आपको सम्भाले तो छात्र स्वयं सम्भल जाएगा. अनुशासन की खुराक केवल छात्रों को ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को पिलानी होगी. जब देश में चारों ओर अनुशासनहीनता छायी हुई है तो विद्यालयों में इसकी आशा करना व्यर्थ हैं.

(400 शब्द) विद्यार्थी व अनुशासन Essay On Discipline In Student Life In Hindi

अनुशासन का जीवन में गहरा महत्व है| अनुशासन ही वह कुंजी है जिससे हम जीवन का विकास कर पाते है तथा सफलता के अनेक चरण छूते है| यदि हम देखे तो समूची प्रकृति भी एक अनुशासन में बंधी हुई है|

सूर्य का नित्यप्रति एक ही दिशा में उगना तथा उसी तरह अस्त होना अनुशासन के ही प्रमाण है| चन्द्रमा, तारे, बादल, बिजली, सबका अपना अनुशासन है|

इनमे भी जब किसी का अनुशासन भंग होता है तब कुछ अप्रतिक्षित तथा विध्वंसकारी घटनाए घटती होती है| एक क्रम से ही वस्तुओं का आना -जाना होता है| समुद्र में ज्वार -भाटा आने पर भी समुद्र मर्यादित रहता है|

एक निश्चित गति से पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना या अनेक उपग्रहों का अपनी गति से गतिमान रहना उनके अनुशासन का ही परिचायक है| ठीक इसी प्रकार विद्यार्थी के जीवन में भी अनुशासन का अत्यधिक महत्व है|

कहा गया है कि -काक चेष्टा बको ध्यानम श्वान निद्रा तथैव च| अल्पाहारी ब्रर्हचारी विद्यार्थी पंच लक्षणम| विद्यार्थी के ये पाचों गुण उसके अनुशासन की ही विभिन्न सीढिया है| विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के सघन साधना का काल है| जिसमे वह स्वयं का शारीरिक, मानसिक तथा रचनात्मक निर्माण करता है|

एक निश्चित गति से पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना या अनेक उपग्रहों का अपनी गति से गतिमान रहना उनके अनुशासन का ही परिचायक है|

ठीक इसी प्रकार विद्यार्थी के जीवन में भी अनुशासन का अत्यधिक महत्व है| कहा गया है कि -काक चेष्टा बको ध्यानम श्वान निद्रा तथैव च| अल्पाहारी ब्रर्हचारी विघार्थी पंच लक्षणम|

विद्यार्थी के ये पाचों गुण उसके अनुशासन की ही विभिन्न सीढिया है| विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के सघन साधना का काल है| जिसमे वह स्वयं का शारीरिक, मानसिक तथा रचनात्मक निर्माण करता है|

अत; आत्मानुशार की प्रेरणा विद्यार्थी के जीवन निर्माण की पहली सीढी है|’दूसरी ओर बार्हानुशार स्वयं के अलावा किसी दुसरे व्यक्ति के दबाव होने तथा उसके अधिकारों के कारण माना जाने वाला अनुशासन है|

अनुशासन का शाब्दिक अर्थ ही अनु +शासन है| अनु का अर्थ है अनुरूप या अनुसार तथा शासन का अर्थ है शासित होना या परिचालित होना| इसका आशय यह हुआ की विद्यार्थी बहुत से कार्यो में स्वयं के द्धारा परिचालित होता है तथा बहुत से दुसरे कार्यो में शिक्षक, माता -पिता अथवा विघालय द्धारा परिचालित होता है|

चुकि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की अवस्था में बालक का निर्माण सीखने की प्रिक्रिया में होता है| इसलिए इस अवस्था में जो वह सीखता है वे उसके जीवन के स्थाई मूल्य बन जाते है |संसार में अनेक महापुरुषों ने अनुशासित रहकर ही समूचे विश्व का मार्गदर्शन किया है |

(450 शब्द) विद्यार्थी जीवन में अनुशासन Discipline In School Student Life In Hindi

जिस जीवन में कोई नियम व्यवस्था नही है, जिसकी कोई आस्था आदर्श नही है, वह मानव नहीं पशु जीवन ही हो सकता है. ऊपर से स्थापित नियत्रण या शासन सभी को अखरता है.

इसलिए अपने शासन में रहना सबसे सुखदायी होता है. बिना किसी भय या लोभ के नियमों का पालन ही अनुशासन कहलाता है. विद्यालयों में तो अनुशासन में रहना और भी आवश्यक हो जाता है.

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन

वैसे तो जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है, किन्तु जहाँ राष्ट्र की भावी पीढियां ढ़लती है उस विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

किन्तु आज विद्यालयों में अनुशासन की स्थति अत्यंत शोचनीय है. अनुशासन में रहना आज के विद्यार्थियों को शायद अपनी शान के खिलाफ लगता है. अध्ययन की बजाय अन्य बातों में छात्रों की रूचि अधिक देखने को मिलती है.

अनुशासनहीनता के कारण

विद्यालयों में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता के पीछे छात्रों की उद्दण्ता ही कारण नही है. सामाजिक परिस्थतियाँ और बदलती हुई जीवन शैली भी इसके लिए जिम्मेदार है. टीवी ने छात्र को समय से पूर्व ही युवा बनाना प्रारम्भ कर दिया है.

उसे फैशन और आडम्बरों में उलझाकर उसका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है. बेरोजगारी, उचित मार्गदर्शन न मिलना और अभिभावकों की जिम्मेदारी से आँख चुराना भी अनुशासनहीनता के ही कारण है.

छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता न केवल इनके भविष्य को अंधकारमय बना रही है बल्कि देश की भावी तस्वीर को भी बिगाड़ रहा है. आज चुनौती और प्रतियोगिता का जमाना है. हर संस्था और कंपनी श्रेष्ट युवकों की तलाश में है.

इस स्थति में नकल से उतीर्ण और अनुशासनहीनता छात्र कहाँ ठहर पाएगे? आदमी की शान अनुशासन तोड़ने में नही उसका स्वाभिमान के साथ पालन करने में है. अनुशासनहीनता ही अपराधियों और गुंडों को जन्म दे रही है.

निवारण के उपाय

इस स्थति से केवल अध्यापक या प्रधानाचार्य नही निपट सकते है. इसकी जिम्मेदारी पुरे समाज को उठानी चाहिए, विद्यालयों में ऐसा वातावरण हो जिसमे शिक्षक एवं विद्यार्थी अनुशासित रहकर शिक्षा का आदान प्रदान कर सके.

अनुशासनहीनता राजनीतिज्ञों को भी अनुशासित होकर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देनी होगी.

आज का विद्यार्थी आँख बंद करके आदेशों का पालन करने वाला नही है. उसकी आँखे और कान दोनों खुले है. समाज में जो कुछ घटित होगा, वह छात्र के जीवन में भी प्रतिबिम्बित होगा. समाज अपने आप को संभाले तो छात्र स्वयं संभल जाएगा.

अनुशासन की खुराक केवल छात्रों को ही नही बल्कि समाज के हर वर्ग को पिलानी चाहिए. जब देश में चारो ओर अनुशासन हीनता छाई हुई है, तो विद्यालयों में इसकी आशा करना व्यर्थ है.

(500 शब्द) छात्र जीवन में अनुशासन Essay On Discipline In Student Life In Hindi

प्रस्तावना- जिस जीवन में कोई नियम या व्यवस्था नही, वह मानव जीवन नही, वह पशु जीवन ही हो सकता हैं. बिना किसी भय या लोभ के नियमों का पालन करना ही अनुशासन हैं.

अनुशासन का महत्व – चाहे कोई संस्था हो या व्यवसायिक प्रतिष्ठान, चाहे परिवार हो या प्रशासन, अनुशासन के बिना किसी का भी कार्य नही चल सकता. सेना और पुलिस विभाग में तो अनुशासन सर्वोपरि माना जाता हैं. विद्यालय देश की भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं, विद्यालय जीवन ही व्यक्ति की भावी तस्वीर प्रस्तुत करता हैं. आज हर क्षेत्र में देश को अनुशासित युवकों की आवश्यकता हैं.

विद्यालय जीवन और अनुशासन – वैसे तो जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक हैं. किन्तु जीवन का जो भाग सारे जीवन का आधार हैं उस विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. किन्तु वर्तमान समय में विद्यार्थी अनुशासनहीन होते जा रहे हैं.

अनुशासनहीनता के कारण – विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता के पीछे मात्र छात्रों की उद्दंडता ही कारण नही हैं, सामाजिक परिस्थतियाँ और बदलती जीवन शैली भी इसके लिए कम जिम्मेदार नही हैं.

दूरदर्शनी संस्कृति ने छात्रों को समय से पूर्व ही युवा बनाना प्रारम्भ कर दिया हैं. भविष्य के लिए उपयोगी ज्ञान वर्तमान में ही परोसना शुरू कर दिया हैं. सारी सांस्कृतिक शालीनता उनसे छिनी जा रही हैं.

आरक्षण ने भी छात्रों को निराश और लक्ष्यविहीन बना डाला हैं. अभिभावकों की उदासीनता ने भी इस विष बेल को बढ़ावा दिया हैं. अधिकांश अभिभावक विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के बाद उनकी सुध नही लेते.

निवारण के उपाय- इस स्थिति से केवल अध्यापकों या प्रधानाचार्य नही निपट सकते. शिक्षा एक सामूहिक दायित्व हैं जिसकी जिम्मेदारी पूरे समाज को उठानी चाहिए.

यह भी सच है कि अनुशासन किसी पर बलपूर्वक थोपा नही जा सकता, इसलिए दूसरों को अनुशासित रखने के लिए स्वयं भी अनुशासित रहकर आदर्श प्रस्तुत करना होगा.

उपसंहार- अनुशासन का दैनिक जीवन में बहुत महत्व हैं. अनुशासन का क्षेत्र भी अत्यंत व्यापक हैं. अनुशासन के बिना मनुष्य जीवन में सफलता नही प्राप्त कर सकता. अनुशासन के अभाव में शिक्षा का कोई महत्व नही हैं.

(550 शब्द) अनुशासन निबंध Essay On Discipline In Hindi

अनुशासन का अर्थ और महत्व- जिस जीवन में कोई नियम या व्यवस्था नहीं, जिसकी कोई आस्था और आदर्श नहीं, वह मानव जीवन नहीं पशु जीवन ही हो सकता हैं.

ऊपर से स्थापित नियंत्रण या शासन सभी को अखरता हैं. इसलिए अपने शासन में रहना सबसे सुखदायी होता हैं. बिना किसी भय या लोभ के नियमों का पालन करना ही अनुशासन हैं. विद्यालयों में तो अनुशासन में रहना और भी आवश्यक हो जाता हैं.

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की आवश्यकता- वैसे तो जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक हैं. किन्तु जहाँ राष्ट्र की भावी पीढ़ी ढलती हैं. उस विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक हैं.

किन्तु आज विद्यालयों में अनुशासन की स्थिति अत्यंत शोचनीय हैं. अनुशासन में रहना आज के विद्यार्थियों को शायद अपनी शान के खिलाफ लगता हैं. अध्ययन के बजाय अन्य बातों में छात्रों की रूचि अधिक देखने को मिलती हैं.

विद्यालयों में अनुशासन की स्थिति- विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता के पीछे मात्र छात्रों की उद्दंडता ही कारण नहीं हैं. सामाजिक परिस्थतियाँ और बदलती जीवन शैली भी इसके लिए जिम्मेदार हैं.

टीवी ने छात्रों को समय समय से पूर्व ही युवा बनाना आरम्भ कर दिया हैं. उसे फैशन या आडम्बरों में उलझाकर उसका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं. बेरोजगारी उचित मार्गदर्शन न मिलना तथा अभिभावकों का जिम्मेदारी से आँख चुराना भी अनुशासनहीनता के कारण हैं.

विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में अनुशासन का प्रभाव- छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता न केवल इनके भविष्य को अंधकारमय बना रही हैं. बल्कि देश की भावी तस्वीर को भी बिगाड़ रही हैं. आज चुनौती और प्रतियोगिता का जमाना हैं.

हर संस्था और कम्पनी श्रेष्ट युवकों की तलाश में हैं. इस स्थिति में नकल से उतीर्ण और अनुशासनहीन छात्र कहाँ ठहर पाएगे. आदमी की शान अनुशासन तोड़ने में नहीं उसका स्वाभिमान के साथ पालन करने में हैं.

विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में अनुशासन का प्रभाव स्पष्ट हैं. अनुशासित विद्यार्थी ही भविष्य में उत्तम नागरिक बन सकता हैं.

उपसंहार- आज का विद्यार्थी आँख बंद करके आदेशों का पालन करने वाला नहीं हैं. उनकी आँखे और कान, दोनों खुले हैं. समाज में जो कुछ घटित होगा. वह छात्र के जीवन में प्रतिबिम्बित होगा.

यदि समाज अपने आपकों सम्भाले तो छात्र स्वयं सभल जाएगा. समाज के हर वर्ग को अनुशासन का पालन करना होगा तभी छात्रों से अनुशासित होने की अपेक्षा की जा सकती हैं.

(600 शब्द) डिसिप्लिन निबंध discipline in student essay in hindi

अनुशासन का अर्थ व महत्व – वर्तमान काल की निरुद्देश्य शिक्षा प्रणाली व गिरते हुए परीक्षा परिणामों का जब हम चिन्तन करते हैं तो हमारे मस्तिष्क में एक शब्द कुलबुलाता है अनुशासन.

और स्वचालित मशीन की भांति हमारा मस्तिष्क इन पांच अक्षरों के समूह के इर्द गिर्द चक्कर लगाता हैं. वस्तुतः विद्यार्थियों का अनुशासनहीन होना उनके अध्ययन व उनकी उन्नति में तथा उनके चारित्रिक विकास में बाधक हैं. अतः विद्यार्थी समुदाय को अनुशासन का महत्व समझ लेना चाहिए.

अनुशासन को हम दूसरे शब्दों में संयम की संज्ञा दे सकते हैं. अनुशासन शब्द अनु व शासन इन दोनों शब्दों के मेल से बना हैं. अनु का अर्थ पीछे या अनुकरण तथा शासन का अर्थ है व्यवस्था, नियंत्रण अथवा संयम. इस प्रकार अनुशासन का शाब्दिक अर्थ हुआ नियंत्रण या संयमपूर्वक रहना.

जीवन में अनुशासन – केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं अपितु सारे सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन के लिए अनुशासन का विशेष महत्व हैं. जिस राष्ट्र के नागरिक जीवन में अनुशासन अपनाते है और समय का सदुपयोग करने में सतर्क रहते हैं.

वह राष्ट्र प्रगति के उच्च शिखर पर आरूढ़ हो जाता हैं. परन्तु अनुशासनहीन समाज अपनी अवनति का कारण स्वयं बनाता हैं. हमारे देशवासी वर्तमान में अनुशासनहीनता से ग्रस्त हैं. यही कारण है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत की जो प्रगति होनी चाहिए, वह नहीं हो पाई हैं.

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व -चूँकि विद्यार्थी जीवन, जीवन की वह अवधि है जिनमें नयें संस्कार और आचरण एक नींव की भांति विद्यार्थी के मन को प्रभावित करते हैं. इस अवस्था में विद्यार्थी जिस प्रकार का आचरण एवं व्यवहार सीख लेता हैं.

वही आचरण व व्यवहार उसके भावी जीवन का अंग बन जाता हैं. विद्यार्थी के सुकोमल मस्तिष्क पर अनुशासनहीनता या अनुशासनप्रियता का अधिक प्रभाव पड़ता हैं. इसलिए अनुशासन विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं. विद्यार्थी के चरित्र निर्माण तथा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनुशासन का होना एक अनिवार्य शर्त हैं.

अनुशासनहीनता के दुष्परिणाम – वर्तमान में हमारे देश में अनुशासनहीनता के दुष्परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त के प्रति उदासीन हो रहे हैं. वे गुरुजनों का आदर नहीं करते हैं. तथा तोड़ फोड़ आंदोलन आदि का सहारा लेकर शिक्षा जगत को दूषित कर रहे हैं.

राजनीतिक दलों के सदस्य भी स्वयं अनुशासित नहीं रहते हैं. और वे विद्यार्थियों को गलत रास्ते पर भटकाने का कार्य करते हैं. सरकारी कर्मचारी भी अनुशासनहीन हो रहे हैं.

इस तरह आज हमारा समाज, विशेषकर विद्यार्थी वर्ग अपने दायित्वों को नहीं समझ रहा हैं. इससे अनेक दुष्परिणाम समस्या रूप में उभर रहे हैं.

अनुशासनप्रियता के सुपरिणाम – जीवन में सफलता का रहस्य अनुशासन की भावना रखना हैं. जिस राष्ट्र के लोगों को अनुशासन का महत्व स्वीकार्य है, जो उत्तरदायित्व को समझते है, वे अपना तथा अपने राष्ट्र का गौरव बढाते हैं.

विद्यार्थी जीवन में तो अनुशासन का विशेष महत्व हैं. क्योंकि आज का विद्यार्थी राष्ट्र का भावी सुनागरिक हैं. अनुशासनप्रिय छात्र ही परिश्रमी, कर्तव्यपरायण और विनयशील हो सकता हैं और जीवन में प्रगति पथ पर स्वतः अग्रसर हो सकता हैं.

उपसंहार – अनुशासन एक ऐसी प्रवृत्ति या संस्कार है, जिसे अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अपना जीवन सफल बना सकता है. इससे अनेक श्रेष्ठ गुणों का विकास होता हैं.

अनुशासित रहकर छात्र अपनी और राष्ट्र की प्रगति कर सकता है व मानव जीवन धारण करने का सुफल पा सकता हैं. अतः अनुशासनपूर्ण जीवन ही वास्तविक जीवन हैं.

(650 शब्द) निबंध विद्यार्थी जीवन में अनुशासन Importance Of Discipline In Student Life In Hindi

वर्तमानकाल की निरुद्देश्य शिक्षा प्रणाली व गिरते हुए परीक्षा परिणाम का जब हम चिन्तन करते है. तो हमारे मस्तिष्क में एक ही शब्द कुलबुलाता है, अनुशासन.

और स्वचालित मशीन की भाति हमारा मस्तिष्क इन पांच शब्दों के इर्द गिर्द चक्कर लगाता है. वस्तुतः विद्यार्थियों का अनुशासनहीन होना उनके अध्ययन व उनकी उन्नति तथा उनके शारीरिक विकास में बाधक है.

“विद्यार्थी जीवन में अनुशासन”  अतः विद्यार्थी समुदाय को अनुशासन का महत्व समझ लेना चाहिए.

अनुशासन को हम दूसरें शब्दों में संयम की संज्ञा दी जा सकती है. अनुशासन शब्द अनु तथा शासन इन दो शब्दों के मेल से बना है. अनु का अर्थ है पीछे या अनुकरण.

शासन का अर्थ है व्यवस्था, नियन्त्रण या संयम. इस प्रकार अनुशासन का शाब्दिक अर्थ हुआ नियन्त्रणपूर्वक या संयमपूर्वक रहना.

केवल विद्यार्थियों के लिए ही नही अपितु सामाजिक और राष्ट्रिय जीवन के लिए अनुशासन का विशेष महत्व है. जिस देश के नागरिक जीवन में अनुशासन अपनाते है.

और समय का उपयोग करने में सतर्क रहते है. वह राष्ट्र प्रगति के उच्च शिखर पर आरूढ़ हो जाता है. परन्तु अनुशासनहीन समाज अपनी अवनति का गर्त स्वयं बनाता है.

हमारे देशवासी वर्तमान में अनुशासनहीनता से ग्रस्त है. यही कारण है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत की जो प्रगति होनी चाहिए, वह नही हो पाई है. इस तथ्य से जीवन में अनुशासन का महत्व सिद्ध हो जाता है.

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व (student and discipline in hindi)

चूँकि विद्यार्थी जीवन, जीवन की वह अवधि है जिसमे नए संस्कार और आचरण एक नीव की भांति विद्यार्थी के मन को प्रभावित करते है. इस अवस्था में विद्यार्थी जिस प्रकार का आचरण और व्यवहार सीख लेता है.

वही व्यवहार और आचरण उनके भावी जीवन का अंग बन जाता है. विद्यार्थी का मस्तिष्क चूँकि पूर्ण परिपक्व नही नही होता है, यही कारण है कि उसके सुकोमल मस्तिष्क पर अनुशासनहीनता और अनुशासनप्रियता का अधिक प्रभाव पड़ता है.

इसलिए अनुशासन विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होता है. विद्यार्थी के जीवन निर्माण तथा शारीरिक तथा बौद्धिक विकास के लिए अनुशासन का होना एक अनिवार्य शर्त है.

विद्यार्थी और अनुशासन हीनता (importance of discipline in school)

वर्तमान में हमारे देश में अनुशासनहीनता के दुष्परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे है. विद्यार्थी ज्ञान प्राप्ति के प्रति उदासीन हो रहे है. वे गुरुजनों का आदर नही करते है. तथा तोड़ फोड़ आंदोलन आदि का सहारा लेकर शिक्षा जगत को दूषित कर रहे है. राजनितिक दलों के सदस्य भी स्वयं अनुशासित नही रहते है.

और वे विद्यार्थियों लप गलत रास्ते पर भटकाने का कार्य करते है. सरकारी कर्मचारी भी अनुशासनहीन हो रहे है. इन सब बातों से स्पष्ट हो जाता है कि आज हमारा समाज विशेष कर विद्यार्थी वर्ग अपने दायित्वों को नही समझ पा रहा है. इससे अनेक दुष्परिणाम समस्या के रूप में उभर रहे है.

अनुशासन के लाभ (benefits of discipline in hindi)

जीवन में सफलता का रहस्य अनुशासन की भावना रखना है. जिस राष्ट्र के लोगों को अनुशासन का महत्व स्वीकार्य है. जो अपने उतरदायित्व को समझते है.

वे अपना तथा अपने राष्ट्र का गौरव बढ़ाते है. विद्यार्थी जीवन में तो अनुशासन का विशेष महत्व है. क्युकि आज का विद्यार्थी राष्ट्र का भावी सुनागरिक है.

अनुशासनप्रिय छात्र ही परिश्रमी, कर्तव्यपरायण और विनयशील हो सकता है और जीवन में प्रगति पथ पर स्वयं अग्रसर हो सकता है. अनुशासन एक ऐसी प्रवृति और संस्कार है. जिसे अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अपना जीवन सफल बना सकता है, इससे अनेक श्रेष्ट गुणों का विकास होता है.

अनुशासित रहकर विद्यार्थी अपनी और अपने राष्ट्र की प्रगति कर सकता है तथा मानव जीवन धारण करने का सुफल प्राप्त कर सकता है. अतः अनुशासनपूर्ण जीवन ही वास्तविक जीवन है.

  • अनुशासन पर कविता
  • अनुशासन पर सुविचार 
  • विद्यार्थी जीवन पर अनुच्छेद
  • माता-पिता की शिक्षा में भूमिका
  • मेरा जीवन लक्ष्य पर निबंध

आशा करता हूँ फ्रेड्स  Essay On Discipline In Student Life  In Hindi का हिंदी में दिया गया यह निबंध आपकों अच्छा लगा होगा,

यदि आपकों हमारे द्वारा उपर दिया गया  विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध  शीर्षक का लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करे.

One comment

Thanks! Well detailed paragraphs…….

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 Hindi : 3 हिंदी

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व पर निबंध

किसी भी व्यक्ति के लिए विद्यार्थी जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। छात्र जीवन में ही सीखी गई बातें आगे के जीवन में काम आता है। अगर छात्र विद्यार्थी जीवन में अपने समय का सदुपयोग करते हैं और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करते हैं तो आगे के भविष्य में उन्हें बहुत फायदा पहुंचता है। छात्र जीवन में अनुशासन का अत्यंत महत्व है क्योंकि अगर छात्रों में अनुशासन का अभाव होगा तो वह उपयोगी शिक्षा ग्रहण करने की जगह गलत चीजों में अपना समय नष्ट करेंगे। ज्यादातर छात्र कम उम्र के होते हैं उन्हें सही या गलत की बहुत अच्छे से परख नहीं होती है, अगर उनमें अनुशासन की कमी होगी तो वह आसानी से गलत रास्ते पर जा सकते हैं और एक बार गलत रास्ते पर जाने के बाद फिर से वापस सही रास्ते पर आने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

माता-पिता और शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्यार्थी अनुशासित जीवन जी रहा है और अगर विद्यार्थी अनुशासन बनाए रखने में कष्ट महसूस कर रहा है तो इसका कारण समझना चाहिए और जिस भी कारणों से बच्चों को अनुशासन का पालन करने में कठिनाइयां आ रही हो तो उस कारण को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि छात्र जीवन ही आदमी के आगे के जीवन का आधार है। जब तक छात्र कुछ सीख रहा है उसे सीखने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए। ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा के समय ही अच्छी तरह पढ़ाई करते हैं और बाकी समय खेलते-कूदते रहते है, उन्हें यह नहीं पता होता है कि विद्यार्थी जीवन का समय कितनी जल्दी बीत जाता है और उनका यह कीमती समय नष्ट हो जाता है इसलिए विद्यार्थी को अनुशासन में रहना चाहिए।

(word count: 280)

Related Posts

  • पेशाब में जलन का घरेलू उपचार
  • शिक्षा का महत्व पर निबंध
  • पेट में गैस का घरेलू उपाय
  • हिंदी का महत्व पर निबंध
  • हिमालय पर निबंध

122 Comments

Very helpful site !!!!!!!!!

Hamesha inshan ko aanushasn me rahna chahia

Help full for children

Very Nice ….Thanks

Time Is money and I think all people are understand time value

विद्यार्थी के जीवन मे समय का महत्व

समय का महत्व

Very nice , samay ka paalan karne vaala vidhyarthi sadaiv kamyaab rahta hai.

very impressive

very nice website for all things in hindi

A very very very helpful site…

Very nice and helpful. Thanks for the topic

Very nice for students

Thanks for this site!!!!!!!!

Thanks for this useful site!!!!!!!

Very nice very helpful very easy

Anushan hi shasan ki paheli sidhi hai

Very nice & helpful

Helpful site

Thanks for the essay .its very useful for me

They help us to know the times value. Time never stop foranyone☺👌👏

Discipline is just like a money V. Nice site Thanks

Har vidyarthi ke jivan me anushasan ka mahatv hona chahiye

It is a good and useful to understand the student life

IT HELPED ME A LOT….. THIS SITE IS TRULY VERY HELPFUL FOR STUDENTS AND AS WELL AS TEACHERS…

Very nice essay and useful website

Nice,helpful and interesting site

very helpful site

Good for children

it help me a lot to complete my holiday homework.

Sooo nice and important for daily life 😘👌👌👌👌👌👌👌

It’s really a very nice site . Helps us to learn the value of time and make it useful …

It’s really a very nice and helpful site .

Thanks 😧😧😧😧 A😆😆😆 Lot☺☺☺☺

very helpful site thanks

Very nice👍👍👍👍 I think this is helpful Keep it up☺☺☺☺

Such a very useful

Discipline is are success

Very nice 😍😍😍😘😘😘😊😊😊

This site proved to be very helpful………………. THANKS……..

badhiya site

This was enthusiastic. It helped me a lot for writing my essay.

It is interesting and true and it is important in our life.It is good to learn.

It is good to learn.

It was vry helpful fr my homework…Tnk u soooooo much😘

It’s a very nice essay and helpful👍👍👍

It’s a very very very much appreciated essay and helped me to complete my homework

Its really very help full for children

Helpful for children so niceeee…….

Nice and short essay.

Discipline is very useful for us

Veryyyyyyyyyyy niceeeeeeeee😊😊😊😊😊😊😊😊😊😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

It’s very simple and helpful for me ….😊

Very nyc helping for all children.s

Helped me in my hindi project

Very nice thanks

Thanku so much this site is really helpful

This essay is very good and important and helpful for all the students😉😊😄😃😍👭👬🚶🏃👫👏✌👋👐

Hi its too good very nice love it helpful

Very nice Its threw very improvement in life

Very useful and helpful site

I’s very nice help in my paper thanks to help me

Good essays for children they should learn from it

Helpful site good for children

Its really help me. Thank you

It is really nice and warm and i love this easy

Is site ne mujhe punishment se bacha liya

Very very nice essay

Very useful and nice

It’s very help ful for me too thank you

यह एक बहुत ही अच्छा लेख है

NICE ESSAY THIS ESSAY IS VERY SWEET ESSAY.

nice essay I read only one time and remember whole essay and in Hindi viva I got 10/10😊😊👍👍

Discipline is very important in students life 👍👍

Awesome site….Proved quite helpful to me…THANK YOU SO MUCH…!!!👍😊

This essey is very important for students.All student follow this essey.

Bahut hi powerful and helpful site for me.

Very nice topic and helpful for all students……

Ye hamare Jeevan ki sbse badi Sikh hai

Very inspiring site

Its good and easy to learn

It is more useful for me

Thanks☺😊😊✌✌

this essay is very nice and excellent. it helps me very much.if you have any problem in writing an essay,so you can visit it.thanks for helping me.it is such a glorious site

This was a very helpful essay for me. Thank you.

Thanks a lot

Awesome 😅😝😝

This is a very good essay😁😁

This essay was very helpful for me thanks

It’s very helpful for me thankuuu so much

Very nice and good essay

A good one…….. very helpful for my exam

very good nice one…

this is very helpful for my project that was given me from my school

Thanks for the website

Very thank u Helpful site

Very very nice 👍😊 and very helpful for me

Very helpful for me thanks

It’s to nice essay…… And it’s to help full

Very good निबंध for students..

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

HindiKiDuniyacom

अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay in Hindi)

अनुशासन

हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है। बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल जीवन नहीं जी सकता है। कुछ नियमों और कायदों के साथ ये जीवन जीने का एक तरीका है। अनुशासन सब कुछ है जो हम सही समय पर सही तरीके से करते हैं। ये हमें सही राह पर ले जाता है। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई प्रकार के नियमों और कायदों के द्वारा अनुशासन पर चलते हैं।

अनुशासन पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Discipline in Hindi, Anushasan par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 शब्द) – अनुशासन.

अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है और उसके पास उचित सत्ता के आज्ञा पालन के लिये स्व-शासित व्यवहार होता है। अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है। यह सभी के लिये आवश्यक है जो किसी भी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से कार्य करने के लिये जरुरी है। अगर हम अपने वरिष्ठों की आज्ञा और नियमों को नहीं मानेंगे तो अवश्य हमें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और असफल भी हो सकते हैं।

अनुशासन का पालन

हमें हमेशा अनुशासन में होना चाहिये और अपने जीवन में सफल होने के लिये अपने शिक्षक और माता-पिता के आदेशों का पालन करना चाहिये। हमें सुबह जल्दी उठना चाहिये, निययमित दिनचर्या के तहत साफ पानी पीकर शौचालय जाना चाहिये, दाँतों को साफ करने के बाद नहाना चाहिये और इसके बाद नाश्ता करना चाहिये। बिना खाना लिये हमें स्कूल नहीं जाना चाहिये। हमें सही समय पर स्वच्छता और सफाई से अपना गृह-कार्य करना चाहिये।

हमें कभी भी अपने माता-पिता की बातों का निरादर, नकारना या उन्हें दुखी नहीं करना चाहिये। हमें अपने स्कूल में पूरे यूनिफार्म में और सही समय पर जाना चाहिये। कक्षा में स्कूल के नियमों के अनुसार हमें प्रार्थना करना चाहिये। हमें अपने शिक्षकों की आज्ञा का पालन करना चाहिये, साफ लिखावट से अपना कार्य करना चाहिये तथा सही समय पर दिये गये पाठ को अच्छे से याद करना चाहिये। हमें शिक्षक, प्रधानाध्यापक, चौकीदार, खाना बनाने वाले या विद्यार्थियों से बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिये।

हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिये, चाहे वो घर, स्कूल, कार्यालय या कोई दूसरी जगह हो। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में कोई भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिये अपने जीवन में सफल इंसान बनने के लिये हमें अपने शिक्षक और माता-पिता की बात माननी चाहिये।

निबंध 2 (300 शब्द) – अनुशासन: सफलता की चाबी

अनुशासन एक क्रिया है जो अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को नियंत्रित करता है और परिवार के बड़ों, शिक्षकों और माता-पिता की आज्ञा को मानने के द्वारा सभी कार्य को सही तरीके से करने में मदद करता है। ये एक ऐसी क्रिया है जो अनुशासन में रह कर हर नियम-कानून को मानने के लिये हमारे दिमाग को तैयार करती है। हम अपने दैनिक जीवन में सभी प्राकृतिक संसाधनों में वास्तविक अनुशासन के उदाहरण को देख सकते हैं।

अनुशासन- सफलता की चाबी

सूरज और चाँद का सही समय पर उगना और अस्त होना, सुबह और शाम का अपने सही समय पर आना और जाना, नदियाँ हमेशा बहती है, अभिभावक हमेशा प्यार करते हैं, शिक्षक हमेशा शिक्षा देते है और भी बहुत कुछ। तो फिर क्यों हम अपने जीवन में पीछे हैं, बिना परेशानियों का सामना किये आगे बढ़ने के लिये हमें भी अपने जीवन में सभी जरुरी अनुशासन का पालन करना चाहिये।

हमें अपने शिक्षक, अभिभावक और बड़ों की बातों को मानना चाहिये। हमें उनके अनुभवों के बारे में उनसे सुनना चाहिये और उनकी सफलता और असफलता से सीखना चाहिये। जब भी हम किसी चीज को गहराई से देखना और समझना शुरु करते हैं, तो ये हमें जीवन में महत्वपूर्ण सीख देता है। मौसम अपने सही समय पर आता और जाता है, आकाश बारिश करता है और रुकता है आदि सभी सही समय होती हैं जो हमारे जीवन को संतुलित बनाती है।

इसलिये, इस धरती पर जीवन चक्र को कायम रखने के लिये हमें भी अनुशासन में रहने की जरुरत है। हमारे पास अपने शिक्षक, अभिभावक, पर्यावरण, परिवार, वातावरण और जीवन आदि के प्रति बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। मानव होने के नाते हमारे पास सोचने-समझने का, सही-गलत के बारे में फैसला करने के लिये और अपनी योजना को कार्य में बदलने के लिये अच्छा दिमाग है। इसलिये, अपने जीवन में अनुशासन के महत्व और जरुरत को जानने के लिये हम अत्यधिक जिम्मेदार हैं।

अनुशासनहीनता की वजह से जीवन में ढेर सारी दुविधा हो जाती है और व्यक्ति को गैर-जिम्मेदार और आलसी बना देता है। ये हमारे विश्वास के स्तर को कम करती है और आसान कार्यों में भी व्यक्ति को दुविधाग्रस्त रखती है। जबकि अनुशासन में होने से ये हमें जीवन के सबसे अधिक ऊंचाईयों की सीढ़ी पर ले जाती है।

निबंध 3 (400 शब्द) – स्व-अनुशासन की जरुरत

अनुशासन कुछ ऐसा है जो सभी को अच्छे से नियंत्रित किये रखता है। ये व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है और सफल बनाता है। हम में से हर एक ने अपने जीवन में समझदारी और जरुरत के अनुसार अनुशासन का अलग-अलग अनुभव किया है। जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिये हर एक व्यक्ति में अनुशासन की बहुत जरुरत पड़ती है।

स्व-अनुशासन की जरुरत

अनुशासन के बिना जीवन बिल्कुल निष्क्रिय और निर्थक हो जाता है क्योंकि कुछ भी योजना अनुसार नहीं होता है। अगर हमें किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के बारे में अपनी योजना को लागू करना है तो सबसे पहले हमें अनुशासन में होना पड़ेगा। अनुशासन दो प्रकार का होता है एक वो जो हमें बाहरी समाज से मिलता है और दूसरा वो जो हमारे अंदर खुद से उत्पन्न होता है। हालाँकि कई बार, हमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति से अपने स्व-अनुशासन आदतों में सुधार करने के लिये प्रेरणा की जरुरत होती है।

हमारे जीवन के कई पड़ावों पर बहुत से रास्तों पर हमें अनुशासन की जरुरत पड़ती है इसलिये बचपन से ही अनुशासन का अभ्यास करना अच्छा होता है। स्व-अनुशासन का सभी व्यक्तियों के लिये अलग-अलग अर्थ होता है जैसे विद्यार्थियों के लिये इसका मतलब है सही समय पर एकाग्रता के साथ पढ़ना और दिये गये कार्य को पूरा करना। हालाँकि काम करने वाले इंसान के लिये सुबह जल्दी उठना, व्यायाम करना, समय पर कार्यालय जाना और ऑफिस के कार्य को ठीक ढंग से करना। हर एक में स्व-अनुशासन की बहुत जरुरत है क्योंकि आज के आधुनिक समय में किसी को भी दूसरों को अनुशासन के लिये प्रेरित करने का समय नहीं है। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में असफल हो सकता है, अनुशासन के बिना कोई भी इंसान कभी भी अपने अकादमिक जीवन या दूसरे कार्यों की खुशी नहीं मना सकता।

स्व-अनुशासन की जरुरत हर क्षेत्र में होती है जैसे संतुलित भोजन करना (मोटापे और बेकार खाने को नियंत्रित करना), नियमित व्यायाम (इसके लिये एकाग्रता की जरुरत है) आदि। गड़बड़ और अनियंत्रित खाने-पीने से किसी को भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं इसलिये स्वस्थ रहने के लिये अनुशासन की जरुरत है। अभिवावक को स्व-अनुशासन को विकसित करने की जरुरत है क्योंकि उसी से वो अपने बच्चों को एक अच्छा अनुशासन सिखा सकते हैं। उन्हें हर समय अपने बच्चों को प्रेरित करते रहने की जुरुरत पड़ती है जिससे वो दूसरों से अच्छा व्यवहार करें और हर कार्य को सही समय पर करें। कुछ शैतान बच्चे अपने माता-पिता के अनुशासन को नहीं मानते हैं, ऐसे वक्त में अभिभावकों को हिम्मत और धैर्य के साथ अपने बदमाश बच्चों को सिखाना चाहिये।

प्रकृति के अनुसार अनुशासन को ग्रहण करने की सभी व्यक्ति का अलग समय और क्षमता होती है । इसलिये, कभी हार मत मानो और लगातार प्रयास करते रहो अनुशासन में होने को, छोटे-छोटे कदमों से ही बड़ी मंजिलें हासिल की जा सकती हैं।

निबंध 4 (600 शब्द) – जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना हमारा जीवन सुचारु रुप से नहीं चल सकता, खासतौर से आज के आधुनिक समय में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन कार्यों को क्रमबद्ध तथा संयमित तरीको से करने की एक विधि होती है, यदि हम नियमित रुप से अनुशासित दिनचर्या का पालन करें तो हम अपने जीवन स्तर को काफी अच्छा बना सकते हैं। यह हमें हमारे कार्यों को और भी अच्छी तरह से करने में हमारी सहायता करता है। शोधों में देखा गया है कि जो लोग अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीते हैं। वह अस्त-व्यस्त दिनचर्या का पालन करने वालों की अपेक्षा अपने समय तथा उर्जा का अधिक अच्छीतरह उपयोग कर पाते हैं। इसके साथ ही अनुशासन हमारे स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर को सुधारने में भी हमारी सहायता करता है।

यही कारण है कि जीवन में अनुशासन का पालन करने वालों को अनुशासनहीनव्यक्तियोंकी अपेक्षा अधिक मान-सम्मान और सफलता प्राप्त होती है। वास्तव में अनुशासन का अर्थ, यह नहीं है कि हम दूसरों के बताये कार्यों का पालन करके अपने जीवन में अनुशासन लाने का प्रयास करें, इसके बजाय हमें अपने जीवन में स्वअनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि स्वंय द्वारा पालित अनुशासन ही सर्वोत्तम होताहै, हर एक व्यक्ति का लक्ष्य तथा कार्यप्रणाली दूसरे से भिन्न होती है, इसलिए दूसरों द्वारा बताये गये अनुशासन के तरीकों को हमें अपने प्राथमिकता के आधार पर अपनाना चाहिए।

अनुशासित रहने के तरीके

हम अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं।

1.एक संतुलित और नियमित दिनचर्या का पालन करना।

2.कार्यों को समय पर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करना।

3.व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना।

4.बुरी आदतों और कार्यों से दूरी बनाना।

5.अपने कार्यों के प्रति पूरी लगन रखना।

अनुशासन का लाभ और आवश्यकता

जीवन में अनुशासन को अपनाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। अनुशासित रहने वाले व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में मान-सम्मान और सफलता प्राप्त करते हैं। सेना और रक्षा तथा अनुसंधान संगठनों में तो जीवन तथा कार्यों में अनुशासन को सर्वोपरिमाना गया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में एक सेकेंड या मिनट भर की देरी या फिर एक छोटी सी चूक के कारण काफी बड़े नकरात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। यही कारण है कि इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुशासन को इतना महत्व दिया जाता है और अधिकतम कार्यों में इसका पूर्ण रुप से पालन किया जाता है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिये तो अनुशासन सफलता का सबसे महत्वपूर्ण अंग है,यदि कोई छात्र अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए अपना अध्ययन करता है, तो उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है। यही कारण है कि छात्र जीवन में अनुशासन को सफलता का आधार माना गया है।

ना सिर्फ विद्यार्थी जीवन में बल्कि कैरियर और घरेलू जीवन में भी अनुशासन का काफी महत्व है, जो लोग अपने जीवन में अनुशासन को अपना लेते हैं, वह कई तरह के परेशानियों से बच जाते हैं। इसके साथ ही जो व्यक्ति अनुशासन के साथ जीवन जीते हैं, उन्हें अनुशासनहीन व्यक्तियों कि अपेक्षा जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। एक ओर जहाँ छात्रों के लिये यह उनके भविष्य को सुनहरा बनाने का कार्य करता है, वही दूसरी ओर नौकरीपेशा लोगों के लिये यह तरक्की के मार्ग भी खोलता है।

हम कह सकते हैं कि अनुशासन जीवन में सफलता की कुंजी है और जो व्यक्ति इसे अपने जीवन में अपनाता है, वह अपने जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त करता है। यही कारण है कि आज के इस आधुनिक युग में भी अनुशासन को इतना महत्व दिया जाता है।

Essay on Discipline in Hindi

FAQs: Frequently Asked Questions on Discipline (अनुशासन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- जापान

उत्तर- जापान के स्कूलों का

उत्तर- अनुशासन का मुख्य अर्थ नियमो एवं सीमाओं के अंदर रहकर अपने कार्य को अंजाम देना।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

अनुशासन पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Discipline Essay in Hindi)

importance of discipline in students life essay in hindi

Discipline Essay in Hindi – जीवन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण सबक अनुशासित होना है। यदि अनुशासन का पाठ बचपन से ही शुरू हो जाए तो यह कठिन नहीं है, लेकिन अगर यह देर से शुरू होता है तो यह जीवन में सीखने का सबसे कठिन पाठ हो सकता है। Discipline Essay in Hindi पूर्ण आत्म-नियंत्रण प्राप्त करने के लिए कठिन अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। अच्छा अनुशासन अपना सर्वश्रेष्ठ ला सकता है और हम समाज की सर्वोत्तम सेवा कर सकते हैं और अपने आसपास के लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। 

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुरू से ही अनुशासित रहने की जरूरत है। अनुशासन से ही हम जीवन में अपने लक्ष्य पर केंद्रित रह सकते हैं। अनुशासन में समय के मूल्य को समझना, मानवता के प्रति सम्मान दिखाना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता दिखाना शामिल है। सफलता की ओर पहला कदम अनुशासन है।

Discipline Essay in Hindi अनुशासित होना जीवन में सीखने के लिए महत्वपूर्ण और कठिन पाठों में से एक है। आत्म-नियंत्रण का अभ्यास करने और अपने आप को इस तरह से संचालित करने के लिए अत्यधिक समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जो समाज की सर्वोत्तम सेवा करता है और हमारे आसपास रहता है। अनुशासित होने पर ही व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। अनुशासन हमें एकाग्र रखने में अहम भूमिका निभाता है। 

अनुशासन का अभ्यास करने के अलग-अलग तरीके हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लगातार और समय को महत्व दें। किसी कार्य का निरंतर अभ्यास करके, मानवता और प्रकृति का सम्मान करके और समय को महत्व देकर जीवन में सही दिशा में चलना सीख सकते हैं। यही मूल कारण है कि दुनिया भर में सफल लोग अनुशासन की आवश्यकता का प्रचार करते हैं।

अनुशासन निबंध 10 पंक्तियाँ (Discipline Essay 10 lines in Hindi)

  • 1) अनुशासन का अर्थ है उचित नियमों और विनियमों के साथ जीवन जीना।
  • 2) इसमें नियम, विनियम, शिष्टाचार और शिष्टाचार शामिल हैं जो हमारे जीवन को आकार देते हैं।
  • 3) जीवन में अनुशासन हमें अपनी आदतों और व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • 4) अनुशासन हमें सही सिद्धांतों को अपनाने और अपने जीवन में सफल होने के लिए निर्देशित करता है।
  • 5) यह भी माना जाता है कि देश का एक अच्छा नागरिक होने के लिए एक अनुशासित जीवन आवश्यक है।
  • 6) यह हमारे जीवन में आत्म-विश्वास और आत्म-नियंत्रण उत्पन्न करने में मदद करता है।
  • 7) जल्दी उठना, व्यायाम करना, स्वस्थ आहार लेना और बुरी आदतों से दूर रहना भी अनुशासित जीवन का हिस्सा है।
  • 8) हमारे खाने की आदतों में अनुशासन हमें फिट और स्वस्थ रहने में भी मदद करता है।
  • 9) दूसरों का सम्मान करना और आज्ञाकारी रहना अनुशासन का सिद्धांत है।
  • 10) भाषा में अनुशासन हमें लोगों के साथ सभ्य और सम्मानजनक तरीके से बात करने में मदद करता है।

अनुशासन निबंध 20 लाइनें (Discipline Essay 20 lines in Hindi)

  • 1) छात्र के जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उसे अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।
  • 2) अनुशासन में रहने का अर्थ है कुछ नियमों, विनियमों के एक सेट का पालन करना और उचित व्यवहार का प्रदर्शन करना।
  • 3) एक अनुशासित जीवन शैली हमेशा सफलता की ओर ले जाती है, चाहे वह शैक्षणिक, स्वास्थ्य, व्यवसाय या पेशा हो।
  • 4) एक छात्र के रूप में, अनुशासन एक ड्राइविंग सिद्धांत के रूप में कार्य करता है जो हमें गलत रास्ते पर जाने से बचाता है।
  • 5) अनुशासन एक नहर के रूप में कार्य करता है जो व्यक्ति के चरित्र को सही दिशा में ले जाता है।
  • 6) अनुशासन हमारे जीवन को एक उचित दिनचर्या में बनाता है और एक पूर्वनिर्धारित आचार संहिता का पालन करने में मदद करता है।
  • 7) हमारे खान-पान में अनुशासन हमें विभिन्न बीमारियों से बचाता है, जिससे हमें लंबा और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है।
  • 8) यदि भारत के लोग अनुशासन की सख्त व्यवस्था का पालन करते हैं तो हमें विश्व की महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।
  • 9) माता-पिता और परिवार बच्चे में अनुशासन की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो उसके समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करता है।
  • 10) अनुशासन आपको हमेशा सफलता की ओर ले जाएगा जबकि अनुशासन हमेशा आपके जीवन में नई समस्याओं और मुद्दों का एक समूह खड़ा करेगा।
  • 11) अनुशासन हमेशा सभी के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • 12) अनुशासन राष्ट्र निर्माण में भी मदद करता है और ऐसे कई देश हैं जो अपने देश में सख्त कानूनों के कारण विकसित हुए हैं।
  • 13) कॉर्पोरेट जगत में, दिए गए कार्य को समय पर पूरा करना, काम के प्रति समर्पण और अच्छा समय प्रबंधन काम पर सख्त पेशेवर अनुशासन को दर्शाता है।
  • 14) अधिक मात्रा में संगीत नहीं बजाना, सार्वजनिक स्थानों पर कतार बनाए रखना, केवल कूड़ेदान में कचरा फेंकना सामाजिक अनुशासन के कुछ उदाहरण हैं।
  • 15) सख्त आहार व्यवस्था का पालन करना, समय पर व्यायाम करना और नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहना एक खिलाड़ी के अनुशासित जीवन को दर्शाता है।
  • 16) आत्म-अनुशासन के लिए हमेशा दृढ़ इच्छा शक्ति और मन पर मजबूत नियंत्रण की आवश्यकता होती है और यदि इसे प्राप्त कर लिया जाए तो यह निश्चित रूप से आपको सफलता की ओर ले जाएगा।
  • 17) सख्त अनुशासन का पालन करने के लिए, आपको हमेशा एक लक्ष्य और उसके प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है और अंततः यह आपको सख्त अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।
  • 18) यदि आपका कोई लक्ष्य है, तो आप स्वतः ही भौतिकवादी इच्छाओं से दूर रहेंगे और अपने व्यवहार में एक सख्त दिनचर्या और आचार संहिता का पालन करेंगे।
  • 19) अनुशासन आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने और आत्म सुधार के द्वारा अपनी कमजोरियों पर काबू पाने में मदद करता है।
  • 20) अनुशासन हमें अधिक केंद्रित और समर्पित बनाकर हमारी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • New Year Speech
  • Mahatma Gandhi Essay
  • My Mother Essay
  • My Family Essay
  • Environment Essay
  • Health Is Wealth Essay
  • My Teacher Essay
  • Child Labour Essay
  • Water Pollution Essay

अनुशासन पर लघु निबंध (Short Essay on Discipline in Hindi)

Discipline Essay in Hindi – अनुशासन हमारे जीवन को खुश और सुनियोजित बनाने के लिए एक बहुत ही आवश्यक हिस्सा है। अनुशासन के बिना जीवन समस्याओं और अराजकता से भरा होता है। अनुशासन व्यक्ति को बेहतर बनाने में मदद करता है। अनुशासन व्यक्ति को अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। इस व्यस्त दुनिया में लोग भ्रमित और विचलित हो जाते हैं। अनुशासन व्यक्ति के जीवन में ईमानदारी लाता है। किसी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन को लागू करना कठिन होता है।

 एक अनुशासित व्यक्ति की हमेशा प्रशंसा की जाती है और उसे महत्व दिया जाता है। छात्रों के लिए अनुशासन भी बहुत जरूरी है। बच्चों को बचपन से ही अनुशासन की शिक्षा देनी चाहिए। एक अनुशासित व्यक्ति के पास हर चीज के लिए एक निश्चित समय होता है। इसलिए यह उनके सभी कार्यों को समय पर प्रबंधित किया जाता है। एक अनुशासित छात्र समय पर उठेगा और अपनी सभी गतिविधियों को समय पर पूरा करेगा। समय प्रबंधन अनुशासन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। एक व्यक्ति जो अपने समय को अच्छी तरह से प्रबंधित कर सकता है वह अच्छी तरह से अनुशासित हो सकता है। अनुशासन निश्चित रूप से किसी व्यक्ति को सफलता की ओर ले जाने की सीढ़ी है।

अनुशासन निबंध 100 शब्द (Discipline Essay 100 words in Hindi)

अनुशासन सफलता की सीढ़ी है। स्वतंत्रता और स्वतंत्रता का जीवन किसे पसंद नहीं है? लेकिन इस स्वतंत्रता की कुछ सीमाओं का प्रयोग सनक और कल्पनाओं को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। जीवन में व्यवस्था लाने के लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है। अनुशासन के सख्त रखरखाव के बिना, लोग सफलता प्राप्त करने में ध्यान खो देते हैं।

एक अनुशासित छात्र एक उचित करियर बनाने में सफल होता है, एक अनुशासित टीम दूसरों पर अपनी छाप छोड़ती है। देश की सुरक्षा भी एक अनुशासित सेना द्वारा सुनिश्चित की जाती है। नियम सख्त प्रतीत होते हैं लेकिन जब लोग इन सख्ती का पालन करते हैं, तो वे लंबे समय में सफल हो जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने छात्र जीवन से अनुशासन का विकास करना चाहिए।

अनुशासन निबंध 150 शब्द (Discipline Essay 150 words in Hindi)

अनुशासन हमारे दैनिक जीवन का एक मूलभूत हिस्सा है। निबंध लिखने से लेकर उत्तम स्कूल यूनिफॉर्म पहनने से लेकर शतरंज या बैडमिंटन जीतने तक- हमारे स्कूली जीवन से जुड़ी हर चीज अनुशासन पर आधारित है। वयस्क भी अपनी सफलता का अधिकांश श्रेय अनुशासन को देते हैं। काम पर अच्छा प्रदर्शन बनाए रखना या उम्र के साथ अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना – सभी को एक निश्चित मात्रा में अनुशासन की आवश्यकता होती है।

आदेश और नियमों के एक समूह के अनुसार कार्य करने से समय की पाबंदी और योजना में सुधार होता है। अनुशासन नियमों, प्रबंधन और व्यवस्था का एक संयोजन है जो जीवन के प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा अनुशासन संतुलन भी जोड़ता है। यह हमें अपने कार्यों को अलग करने और प्रबंधित करने में मदद करता है। यह न केवल स्कूल जाने वाले छात्रों के जीवन में बल्कि सेना में या एक खिलाड़ी के जीवन में भी आवश्यक है जो एक शांतिपूर्ण और सफल जीवन बनाना चाहता है और दूसरों को यह प्रेरणादायक लगता है।

अनुशासन निबंध 200 शब्द (Discipline Essay 200 words in Hindi)

अनुशासन एक विशेषता है जिसमें नियमों, मापदंडों और व्यवहार पैटर्न का एक निश्चित सेट शामिल होता है। जब संयुक्त और एक साथ लागू किया जाता है, तो ये जीवन में घटनाओं के सामाजिक और व्यक्तिगत क्रम को बनाए रखने में मदद करते हैं।

अनुशासन बहुत कम उम्र से ही घर पर ही विकसित होना शुरू हो सकता है। यह बदले में फैलता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करने के लिए विकसित होता है। एक उचित नींद कार्यक्रम बनाए रखना, एक स्वस्थ आहार, व्यायाम, जुनून या शौक का पीछा करना, नियमित रूप से एक खेल का अभ्यास करना सभी व्यक्तिगत अनुशासन के अंतर्गत आते हैं। सामाजिक अनुशासन में सभाओं, बैठकों या आयोजनों में एक विशेष तरीके से व्यवहार करना शामिल है। जबकि पेशेवर अनुशासन में ज्यादातर समय प्रबंधन, समय सीमा को पूरा करना, वरिष्ठों का उचित अभिवादन करना, स्वस्थ संबंध बनाए रखना आदि शामिल हैं।

अनुशासन समाज का एक अंतर्निहित हिस्सा है और इसकी भूमिका की शुरुआत हमारे शिक्षण संस्थानों में होती है। लेकिन आजकल लोग अक्सर समय से चूक जाते हैं और अनुशासित जीवन शैली को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास करने पड़ते हैं। स्कूल, कार्यस्थलों या घरों में भी अनुशासन बनाए रखने के कुछ तरीकों में शामिल हैं:

  • किसी संस्थान के दिशा-निर्देशों और नियमों से अवगत होना
  • सहकर्मियों के साथ विचारशील और समझदार होना
  • सख्ती बनाए रखना लेकिन निष्पक्ष रहना
  • स्पष्ट परिणाम और दंड निर्धारित करना
  • परिवार या व्यक्तिगत नियम बनाना
  • एक नियोजित कार्यक्रम के साथ रहना

उपरोक्त उपाय हंगामे और पछतावे से रहित अनुशासित जीवन जीने के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकते हैं। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि अनुशासन की सही गुणवत्ता के साथ हमारे सभी उपक्रमों का सफल होना निश्चित है!

अनुशासन निबंध 250 शब्द (Discipline Essay 250 words in Hindi)

मनुष्य एक सामाजिक ढांचे के बड़े हिस्से हैं और किसी भी ढांचे के कार्य करने के लिए, नियम और कानून एक परम आवश्यकता हैं। जब ये नियम मानव व्यवहार का मार्गदर्शन करते हैं और संगठन की भावना विकसित करते हैं, तो एक प्रणाली या व्यक्ति को अनुशासित कहा जाता है। अनुशासन मानव के हर पहलू के साथ-साथ जीवन के अन्य रूपों में अपना महत्व पाता है। यह जिम्मेदारी, विश्वसनीयता की भावना पैदा करता है और एक व्यक्ति को अपने कार्यों के लिए अधिक जवाबदेह होने का पोषण करता है।

एक खिलाड़ी की दिनचर्या से लेकर व्यवसायी के नियमित कार्यक्रम से लेकर पहले कदम या बच्चों की उपलब्धियों तक, अनुशासन सभी जगहों पर मौजूद है। लेकिन यह समझना भी उतना ही जरूरी है कि नियमों की एक ही किताब हर व्यक्ति के काम नहीं आती। स्कूल में एक बच्चे के लिए सजा शानदार ढंग से काम कर सकती है लेकिन दूसरे बच्चे को अपने बारे में दुखी महसूस कराती है। इसलिए अनुशासन कहीं भी संगत और विचारशील होना चाहिए। “नियम और शर्तों” के विपरीत, जो उनकी अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप हैं, अनुशासन को हमेशा पहले व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जाना चाहिए।

हमारे तेज-तर्रार जीवन में, हमें भीड़ का हिस्सा बनने के लिए अक्सर इतनी तेजी से दौड़ना पड़ता है कि हम अपने नियोजित कार्यक्रम को भूल जाते हैं। इससे रातों की नींद हराम, चिंता, विकार और चरम मामलों में अराजकता और हंगामा होता है। हमें वास्तव में प्रतिस्पर्धा के साथ घुलने-मिलने के लिए खुद को आगे बढ़ाते रहने की जरूरत है, लेकिन खुद को पहले रखना अनिवार्य है।

जबकि अनुशासन की कई व्याख्याएँ और धारणाएँ होती हैं, इसका अंतिम उद्देश्य हमें जीवन का एक स्पष्ट विचार देना है। महान व्यक्तियों का इतिहास उपलब्धियों को चलाने में अनुशासन की शक्ति का साक्षी है। अनुशासन हमेशा हमारे जीवन के हर मिनट को निर्धारित करने वाला कुछ नहीं होता है, यह छोटे कदमों के रूप में हो सकता है, जो एक अच्छा दिन घर में खुद का एक बड़ा, बेहतर संस्करण लाता है।

अनुशासन निबंध 300 शब्द (Discipline Essay 300 words in Hindi)

इसलिए यदि आप एक ऐसा जीवन जीना चाहते हैं जो विनियमित और व्यवस्थित हो तो आपको अनुशासन में रहने की आवश्यकता है। नियमों के एक निश्चित सेट का पालन करने की क्षमता को अनुशासन के रूप में जाना जाता है। यह हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह व्यक्ति को अपने जीवन में मर्यादा बनाए रखता है। इसलिए यदि आप किसी भी प्रकार की अराजकता से बचना चाहते हैं तो आपको उस समाज के कानूनों का पालन करना चाहिए जिसमें आप रहते हैं।

प्रकृति स्वयं अपने तंत्र में अनुशासन का प्रदर्शन करती है। आप हर दिन देख सकते हैं कि सूर्य पूर्व में उगता है और पश्चिम में अस्त होता है और यह प्रकृति की एक ही प्रक्रिया है। कई अन्य प्रक्रियाएं हैं जो प्रतिदिन अनुशासन प्रदर्शित करती हैं।

जिस दिन से हम पैदा हुए हैं और आज तक हम अनुशासन के महत्व को सीखते हुए बड़े हुए हैं। बचपन में ही हमें सुबह जल्दी उठकर, अपने दाँत ब्रश करके और नहाने के लिए और फिर स्कूल के लिए तैयार होकर अनुशासन में रहना सिखाया जाता था। यह दिन की शुरुआत में अनुशासन का पहला कदम है। पूरा दिन अनुशासन की मांग करता है ताकि हमारा जीवन पटरी पर रहे और व्यवस्था न बिगड़े।

स्कूल में, हमारे शिक्षक हमेशा हमारे दिमाग में अनुशासन और समय की पाबंदी लगाने की कोशिश करते हैं। इस तरह वे हमें सिखाते हैं कि स्कूल में शिष्टाचार कैसे बनाए रखें, चाहे वह सुबह की सभा हो, या समय पर गृहकार्य करना हो। इसलिए उन्हें बेहतर बनाने के लिए हमारे दैनिक जीवन में अनुशासन के महत्व को जानना महत्वपूर्ण है।

न केवल स्कूल बल्कि अनुशासन कार्यस्थलों पर भी उतना ही महत्वपूर्ण है जहां सैकड़ों कर्मचारी एक साथ काम करते हैं। कार्यालय में काम करने वाले लोगों को अपने कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। इससे ऑफिस का माहौल स्वस्थ और शांतिपूर्ण रहता है। इसलिए किसी व्यक्ति के लिए अनुशासन के महत्व को सीखना बहुत महत्वपूर्ण है, इससे निश्चित रूप से उन्हें एक सफल और सुखी जीवन जीने में मदद मिलेगी।

अनुशासित रहने के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको अपने जीवन के लक्ष्यों पर केंद्रित रहने में मदद करता है। अनुशासन में रहने वाले लोग आमतौर पर बुरी आदतों से दूर रहते हैं और बाहरी दुनिया से ज्यादा अपने काम पर फोकस कर पाते हैं। हर कोई अनुशासित व्यक्ति का सम्मान करता है और उन्हें अपना आदर्श मानता है।

संक्षेप में, किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे आवश्यक चीज अनुशासन है। अनुशासन में रहकर ही कोई सार्थक जीवन व्यतीत कर सकता है। यह हमें सही काम नहीं करने देता है और चारों ओर सकारात्मकता से भरा एक खुशहाल जीवन व्यतीत करता है।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution Essay
  • Essay on Diwali
  • Global Warming Essay
  • Women Empowerment Essay
  • Independence Day Essay
  • My Hobby Essay
  • Wonder Of Science Essay
  • Air Pollution Essay
  • Importance Of Education Essay
  • My Favourite Teacher Essay
  • Myself Essay

अनुशासन निबंध 500 शब्द (Discipline Essay 500 words in Hindi)

अनुशासन पर निबंध- अनुशासन एक ऐसी चीज है जो प्रत्येक व्यक्ति को नियंत्रण में रखती है। यह व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। हर कोई अपने जीवन में अलग-अलग रूप में अनुशासन का पालन करता है। इसके अलावा, हर किसी के पास अनुशासन की अपनी संभावना होती है। कुछ लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं और कुछ नहीं। यह वह मार्गदर्शक है जो उपलब्धता व्यक्ति को सही रास्ते पर ले जाती है।

महत्व और अनुशासन के प्रकार

अनुशासन के बिना व्यक्ति का जीवन नीरस और निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही, एक अनुशासित व्यक्ति उन लोगों की तुलना में परिष्कृत तरीके से जीने की स्थिति को नियंत्रित और संभाल सकता है जो नहीं करते हैं।

इसके अलावा, यदि आपके पास कोई योजना है और आप उसे अपने जीवन में लागू करना चाहते हैं तो आपको अनुशासन की आवश्यकता है। यह आपके लिए चीजों को संभालना आसान बनाता है और अंततः आपके जीवन में सफलता लाता है।

यदि अनुशासन के प्रकारों की बात करें तो वे सामान्यत: दो प्रकार के होते हैं। पहला है प्रेरित अनुशासन और दूसरा है आत्म-अनुशासन।

प्रेरित अनुशासन एक ऐसी चीज है जो दूसरे हमें सिखाते हैं या हम दूसरों को देखकर सीखते हैं। जबकि आत्म-अनुशासन भीतर से आता है और हम इसे अपने आप सीखते हैं। आत्म-अनुशासन के लिए दूसरों से बहुत प्रेरणा और समर्थन की आवश्यकता होती है।

इन सबसे ऊपर, बिना किसी गलती के अपने दैनिक कार्यक्रम का पालन करना भी अनुशासित होने का हिस्सा है।

अनुशासन की आवश्यकता

हमें जीवन में लगभग हर जगह अनुशासन की आवश्यकता होती है। इसलिए, हमारे जीवन के शुरुआती चरणों से अनुशासन का अभ्यास करना सबसे अच्छा है। आत्म-अनुशासन का अर्थ अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजें हैं। छात्रों के लिए इसका अर्थ एक कर्मचारी के लिए अलग है इसका अर्थ अलग है, और बच्चों के लिए इसका अर्थ अलग है।

इसके अलावा, अनुशासन का अर्थ जीवन के चरणों और प्राथमिकता के साथ बदलता है। हर किसी को अनुशासित नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए बहुत मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। साथ ही इसके लिए सकारात्मक दिमाग और स्वस्थ शरीर की जरूरत होती है। अनुशासन के प्रति सख्त होना होगा ताकि वह सफलता की राह को सफलतापूर्वक पूरा कर सके।

अनुशासन के लाभ

शिष्य एक सीढ़ी है जिसके द्वारा व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। यह एक व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। साथ ही, यह उसे लक्ष्य से विचलित नहीं होने देता।

इसके अलावा, यह व्यक्ति के मन और शरीर को नियमों और विनियमों का जवाब देने के लिए प्रशिक्षण और शिक्षित करके व्यक्ति के जीवन में पूर्णता लाता है, जो उसे समाज का एक आदर्श नागरिक बनने में मदद करेगा।

अगर हम पेशेवर जीवन की बात करें तो अनुशासित व्यक्ति की तुलना में अनुशासित व्यक्ति को अधिक अवसर मिलते हैं। साथ ही, यह व्यक्ति के व्यक्तित्व में एक असाधारण आयाम जोड़ता है। इसके अलावा, व्यक्ति जहां भी जाता है, लोगों के दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।

अंत में, हम कह सकते हैं कि अनुशासन किसी के भी जीवन के प्रमुख तत्वों में से एक है। एक व्यक्ति तभी सफल हो सकता है जब वह एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन व्यतीत करे। इसके अलावा, अनुशासन हमें कई तरह से मदद करता है और हमारे आस-पास के व्यक्ति को अनुशासित होने के लिए प्रेरित करता है। इन सबसे ऊपर, अनुशासन एक व्यक्ति को वह सफलता प्राप्त करने में मदद करता है जो वह जीवन में चाहता/चाहती है

अनुशासन निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

जीवन में अनुशासन क्यों जरूरी है.

अनुशासन सभी नियमों का पालन करने के बारे में है। बिना किसी नियम या कानून का पालन किए आप जीवन में सफल नहीं हो सकते।

हम अनुशासन कैसे बनाए रख सकते हैं?

किसी विशेष दिनचर्या का पालन करके और उस पर टिके रहकर अनुशासन बनाए रखा जा सकता है।

क्या सफल होने के लिए अनुशासन जरूरी है?

हां, हमें अनुशासन विकसित करना चाहिए और सफल होने के लिए उसी के अनुसार काम करना चाहिए।

सैन्य प्रशिक्षण को इतने गहन अनुशासन की आवश्यकता क्यों है?

सेना में लोगों को युद्ध और संकट की बहुत ही विकट परिस्थितियों में पनपना पड़ता है। आदेश और आदेश के संदर्भ में इसके लिए वर्षों के अभ्यास की आवश्यकता होगी।

Nibandh Mala

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध Importance Of Discipline In Students Life Essay in Hindi

आज हम विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध पढ़ेंगे। आप Importance Of Discipline In Students Life Essay in Hindi  को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध कक्षा (For Class) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त हैं।

Also Read – My Grandfather Essay in Marathi

Importance Of Discipline In Students Life Essay in Hindi

अनुशासन क्या है – अनुशास्यते अनेन इति अनुशासनम्।

अर्थात् स्वयं का स्वयं पर शासन। अनुशासन शब्द अनु+शासन इन दो शब्दों से मिलकर बना है अर्थात् किन्हीं निश्चित नियमों का पालन। अपने ऊपर स्वयं शासन करना तथा शासन के अनुसार अपने जीवन को चलाना इन दो बातों को अलग-अलग समझना बहुत जरूरी है। शासन के मूल में भय की भावना कार्य करती है, जबकि अनुशासन में अपने और दूसरों के हित की भावना छिपी होती है।

अनुशासन राष्ट्रीय जीवन के लिए बेहद जरूरी है। यदि प्रशासन, स्कूल, समाज और परिवार सभी जगह सब लोग अनुशासन में रहेंगे और अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति नहीं होगी। नियम तोड़ने से ही अनुशासनहीनता बढ़ती है तथा समाज में अव्यवस्था पैदा होती है।

अनुशासन का पाठ बचपन से परिवार में रहकर सीखा जाता है। विद्यालय जाकर अनुशासन की भावना का विकास होता है। अच्छी शिक्षा विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करना सिखाती है। सच्चा अनुशासन ही मनुष्य को ऊपर उठाकर वास्तव में मानव बनाता है। भय से अनुशासन का पालन करना सच्चा अनुशासन नहीं है और न ही अनुशासन पराधीनता है। यह सामाजिक तथा राष्ट्रीय स्तर की एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है।

देश में व्याप्त तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अनुशासनप्रिय होना चाहिए। अनुशासन प्रिय होने के लिए हमें स्वप्रेरणा के आधार पर कार्य करना होगा। इसी को आत्मानुशासन कहते हैं।

अनुशासन से अभिप्राय नियम, सिद्धांत तथा आदेशों का पालन करना है। जीवन को आदर्श तरीके से जीने के लिए अनुशासन में रहना आवश्यक है। इस प्रकार अनुशासन का अर्थ है, खुद को वश में रखना।

इस निबंध को भी पढ़िए:

  • चुनाव का अनुभव हिंदी निबंध Election Essay in Hindi
  • महात्मा गांधी हिंदी निबंध Mahatma Gandhi Essay in Hindi
  • भारत के राष्ट्रीय प्रतीक पर निबंध Essay on India's National Emblem in Hindi
  • विज्ञान के लाभ हिंदी निबंध Advantages of Science Essay in Hindi
  • भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी हिंदी निबंध National game of India Hockey Essay in Hindi
  • रतन टाटा हिंदी निबन्ध - Ratan tata hindi essay 2023
  • पुस्तकालय हिंदी निबंध Library Essay in Hindi
  • हमारा देश भारत पर निबंध Essay on Our Country in Hindi
  • समाचार पत्र हिंदी निबंध Newspaper Essay in Hindi
  • राष्ट्रीय एकता पर निबंध Essay on National Unity in Hindi

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

दा इंडियन वायर

अनुशासन का महत्व पर निबंध

importance of discipline in students life essay in hindi

By विकास सिंह

importance of discipline essay in hindi

अनुशासन का मतलब समय की पाबंदी, नियमों का पालन करना और हमारे जीवन के हर पहलू में संगठित होना है। इससे हमारे विभिन्न कार्यों और गतिविधियों को कुशलतापूर्वक पूरा करना और आसानी से सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है।

विषय-सूचि

अनुशासन का महत्व पर निबंध, essay on importance of discipline in hindi (100 शब्द)

अनुशासन एक मूल्यवान गुण है। यदि आप अनुशासित हैं तो आप अपने स्कूल के असाइनमेंट को पूरा कर सकते हैं और उन्हें समय पर जमा कर सकते हैं। समय के प्रति सचेत रहने से आपको अपने लक्ष्यों को उत्कृष्टता के साथ हासिल करने में मदद मिलती है।

आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं। यदि आप बेकार और अप्रासंगिक गतिविधियों पर अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जो महत्वपूर्ण है उसे पूरा करने के लिए अपने समय का उपयोग कर सकते हैं।

समय की पाबंदी के अलावा, अपनी गतिविधियों और असाइनमेंट को व्यवस्थित रूप से करने से आपको अनुशासन के साथ काम करने में मदद मिलती है। बेतरतीब ढंग से काम करने से समय और ऊर्जा बर्बाद होती है। अनुशासन विकसित करने के लिए निम्नलिखित नियम भी आवश्यक हैं।

अनुशासन का महत्व पर निबंध, essay on importance of discipline in hindi (150 शब्द)

अनुशासन आपके काम को आसान और कुशलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है। अनुशासन के साथ काम करना आपको गतिविधि को घंटे के अनुकूल बनाता है। एक छात्र के रूप में आपको अध्ययन करने की आवश्यकता है। सुबह के शुरुआती घंटों में अध्ययन करना सबसे अच्छा है जब पूरी रात की नींद के बाद मन ताजा होता है।

यदि आप देर से उठते हैं तो आप दिन के सबसे अधिक उत्पादक समय को खो देते हैं। इसी तरह, यदि आप बेकार की गतिविधियों में लिप्त हैं, तो आप अपने इच्छित लक्ष्यों तक नहीं पहुँच पाते है। इसलिए, एक व्यावहारिक समय-सारणी तैयार करना और उसके अनुसार काम करना बेहतर है।

एक क्रमबद्ध तरीके से काम करने से अनुशासन विकसित करने में मदद मिलती है। यदि आप एक व्यवस्थित तरीके से काम करते हैं, तो आप अपने काम को अधिक आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप तनावग्रस्त होने से भी बच सकते हैं। आपको नियमों का पालन करके अनुशासित किया जा सकता है। इससे आपका काम सरल हो जाएगा।

अनुशासन का महत्व पर लेख, article on importance of discipline in hindi (200 शब्द)

अनुशासन अच्छी तरह से व्यवहार में चीजों को करने का सही तरीका है। इसे मन और शरीर पर नियंत्रण की आवश्यकता है। किसी के पास आत्म-अनुशासन की प्राकृतिक संपत्ति है, लेकिन किसी को उनके अंदर इसे विकसित करना है। अनुशासन भावना को नियंत्रित करने और सही समय पर सही काम करने की क्षमता है और साथ ही कमजोरियों को दूर करता है।

अनुशासन के बिना जीवन अधूरा और असफल है। हमें अपने बुजुर्गों और वरिष्ठों का सम्मान करते हुए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। यह घर, कार्यालय, खेल के मैदान या अन्य जगह पर जीवन के हर क्षेत्र में हर किसी के लिए बहुत आवश्यक उपकरण है। यदि हम अनुशासन का पालन नहीं करेंगे तो हमारा दैनिक जीवन असंगठित हो जाएगा। इस दुनिया में हर चीज में अनुशासन होता है और अनुशासन से संगठित होता है।

हवा, पानी और जमीन हमें जीवन जीने का रास्ता देते हैं। पूरी दुनिया, देश, समाज, समुदाय, आदि अनुशासन के बिना अव्यवस्थित हो जाएंगे क्योंकि सब कुछ अनुशासन की आवश्यकता है। अनुशासन वह प्रकृति है जो प्रकृति द्वारा बनाई गई हर चीज में मौजूद है।

अनुशासन का महत्व पर अनुच्छेद: paragraph on importance of discipline in hindi (250 शब्द)

प्रस्तावना:.

अनुशासन का पालन किया जा रहा है और उचित अधिकार के आदेशों का पालन करने के लिए आत्म-नियंत्रित व्यवहार है। अनुशासन का पूरे जीवन में बहुत महत्व है और जीवन के हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। यह उन सभी के लिए आवश्यक है जिन्हें किसी भी कार्य को गंभीरता से करने की आवश्यकता है। यह हम वरिष्ठों के आदेशों का पालन और पालन नहीं करते हैं; निश्चित रूप से हम समस्याओं का सामना करेंगे या असफल हो सकते हैं।

दैनिक जीवन में अनुशासन:

हमें हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए और अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों के आदेश का पालन करना चाहिए। हमें सुबह-सुबह बिस्तर से उठना चाहिए और एक गिलास पानी पीना चाहिए और खुद को तरोताजा रखना चाहिए। हमारे दांतों को ब्रश करें, स्नान करें और फिर हमारा स्वस्थ नाश्ता करें। बिना भोजन ग्रहण किए हमें कभी स्कूल नहीं जाना चाहिए। हमें अपने होमवर्क को सही समय पर साफ और स्वच्छ तरीके से करना चाहिए।

हमें अपने माता-पिता को कभी भी अस्वीकार नहीं करना चाहिए, उनका अपमान करना चाहिए या उन्हें नाखुश करना चाहिए और हमेशा उनके आदेश का पालन करना चाहिए। हमें सही समय पर और उचित यूनिफॉर्म में स्कूल जाना चाहिए। कक्षा में, हमें स्कूल के मानदंडों के अनुसार प्रार्थना करनी चाहिए। हमें शिक्षक के आदेशों का पालन करना चाहिए, कक्षा में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और सही तरीके से सब कुछ सीखना चाहिए।

निष्कर्ष:

हमें शिक्षकों, प्रिंसिपल, नौकरानी, ​​गेट कीपर्स या छात्रों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमें घर, स्कूल, कार्यालय या अन्य स्थानों पर सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में कुछ भी बड़ा हासिल नहीं कर सकता है। इस प्रकार, हम सभी को अपने माता-पिता और शिक्षकों का पालन करना चाहिए और जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहिए।

अनुशासन का महत्व पर निबंध, importance of discipline essay in hindi (300 शब्द)

अनुशासन हमारे शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रण में रखने और परिवार के माता-पिता, शिक्षकों और बड़ों के आदेशों का पालन करके सभी कार्यों को सही तरीके से करने का कार्य है। अनुशासन में रहने के लिए नियमों और विनियमों को स्वीकार करने के लिए हमारे दिमाग को प्रशिक्षित करने का कार्य है। हम अपने दैनिक जीवन में प्रकृति में अनुशासन के उदाहरण भी देख सकते हैं

प्रकृति में अनुशासन के उदाहरण:

सूर्य हर दिन सही समय पर उठता है और सही समय पर अस्त होता है, चाँद सही समय पर उठता है, सुबह और शाम बिना देर किए उठता है, नदी हमेशा बहती है, माता-पिता हमेशा प्यार करते हैं, शिक्षक हमेशा हमें सिखाते हैं और बहुत कुछ। तो क्यों हमें अपने जीवन में पीछे छोड़ दिया जाना चाहिए, हमें समस्याओं से पीड़ित हुए बिना आगे बढ़ने के लिए अपने जीवन में आवश्यक सभी अनुशासन का पालन करना चाहिए।

अनुशासन कैसे सीखें?

हमें माता-पिता, शिक्षकों और अपने बुजुर्गों का पालन करना चाहिए। हमें उनके अनुभवों के बारे में जानने और उनकी जीत और असफलताओं से सीखने के लिए उन्हें सुनना चाहिए। जब भी हम किसी चीज को गहराई से देखना शुरू करते हैं, तो यह हमें जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक देती है।

मौसम सही पैटर्न में आते हैं और चलते हैं, बारिश होती है और जाती है और सब कुछ सही समय पर होता है ताकि हमारे जीवन को संतुलित बनाया जा सके। इसलिए, हमें भी इस धरती पर जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए अनुशासन में रहने की आवश्यकता है।

हमारे जीवन, माता-पिता, शिक्षक, परिवार, पर्यावरण, वातावरण आदि के प्रति हमारी बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। एक इंसान के रूप में, हमारे पास सोचने, सही या गलत के बारे में निर्णय लेने और इसे कार्य में बदलने के लिए अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए बहुत दिमाग है। इसलिए, हम अपने जीवन में इस अनुशासन की आवश्यकता और महत्व को जानने के लिए अत्यधिक जिम्मेदार हैं।

अनुशासनहीनता जीवन में बहुत भ्रम पैदा करती है और एक व्यक्ति को गैर जिम्मेदार और आलसी बनाती है। यह आत्मविश्वास के स्तर को कम करता है और मन को एक साधारण काम करने के बारे में अनिश्चित बनाता है। हालाँकि, अनुशासन में रहना हमें जीवन की उच्चतम सीढ़ी की ओर अग्रसर करता है और हमें सफलता पाने में मदद करता है।

अनुशासन का महत्व पर निबंध, essay on importance of discipline in hindi (350 शब्द)

अनुशासन हमें अपने कार्यों और गतिविधियों को एक कुशल तरीके से पूरा करने में मदद करता है। हमें अपने जीवन के हर चरण और गतिविधि में अनुशासित होना चाहिए। अनुशासित होने से सफलता मिलने में मदद मिलती है।

नियमों का पालन करने से हम अनुशासन विकसित करते हैं:

अनुशासन के लिए आवश्यक है कि हम उन नियमों का पालन करें जो हम कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, सड़क नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। अगर हमें एक सड़क पार करनी है तो हमें पैदल यात्री क्रॉसिंग पर ऐसा करने की आवश्यकता है। अगर हम नियम की अवज्ञा करते हैं, तो यह खतरनाक होगा।

इसी तरह, हमें उन नियमों का पालन करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए जिन्हें हम संगठन का हिस्सा मानते हैं। यदि हम किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं, तो हमें उपस्थिति और अध्ययन के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

अगर हम छुट्टी लेते हैं तो हमें छुट्टी का आवेदन जमा करना होगा। इसी तरह, अगर हम स्कूल में प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष और खेल के मैदान जैसी सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं, तो हमें उनके उपयोग के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।

यदि हम किसी सामाजिक, व्यावसायिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक या सांस्कृतिक संगठन का हिस्सा हैं, तो हमें इसके सुचारू और सामंजस्यपूर्ण कामकाज के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। हमें उस देश के नियमों और कानूनों का भी पालन करना होगा जो हम हैं। यदि किसी देश के सभी नागरिक गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं तो पूरे देश में अराजकता होगी।

नियमों का पालन करने से न केवल हम किसी सुविधा या सेवा से लाभ प्राप्त करते हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इसका उपयोग करने वाले या अन्य लोगों को कोई गड़बड़ी या विनाश न हो। इसलिए, सभी के अनुशासित होने पर अधिक सामंजस्य और व्यवस्था होती है।

अनुशासन समय के विवेकपूर्ण उपयोग की अनुमति देता है:

सही समय पर सही गतिविधि करके हम अधिक अनुशासित भी हो सकते हैं। इस प्रकार हम अपने पास उपलब्ध समय का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करते हैं। अप्रासंगिक गतिविधियों में समय बर्बाद करने के बजाय, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों और ऊर्जाओं को लागू करते हैं।

एक छात्र के रूप में हमें समय के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि हम समय पर स्कूल पहुँच सकें। हमें अपने कार्य और परियोजनाएँ समय पर पूरी करनी चाहिए। इसी तरह, अगर हमारी किसी विशेष समय पर नियुक्ति होती है, तो हमें समय पर पहुंचने के लिए समयनिष्ठ होना चाहिए। समय की पाबंदी में कमी अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

अनुशासन का महत्व पर लेख: article on importance of discipline in hindi (400 शब्द)

अनुशासन एक ऐसी चीज है, जो सभी को अच्छे नियंत्रण में रखती है। यह व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। हम में से हर एक ने अपनी आवश्यकता और जीवन के प्रति समझ के अनुसार विभिन्न रूपों में अनुशासन का अनुभव किया है। सभी के जीवन में इसकी उपलब्धता सही रास्ते पर जाने के लिए बहुत आवश्यक है।

अनुशासन: इसका महत्व और प्रकार (importance of discipline)

अनुशासन के बिना जीवन निष्क्रिय और बेकार हो जाता है क्योंकि योजना के अनुसार कुछ भी नहीं होता है। अगर हमें किसी भी कार्य को पूरा करने के बारे में सही तरीके से अपनी रणनीति को लागू करने की आवश्यकता है, तो हमें पहले अनुशासन में रहने की आवश्यकता है। अनुशासन चीजों को आसान बनाता है और हमारे जीवन में सफलता लाता है।

अनुशासन आम तौर पर दो प्रकार के होते हैं। एक प्रेरित अनुशासन है जिसमें हम दूसरों के द्वारा अनुशासन में रहना सीखते हैं और दूसरा एक आत्म-अनुशासन है जो अनुशासन में रहने के लिए हमारे स्वयं के मन से आता है। हालाँकि, हमें अपनी आत्म-अनुशासन की आदत को सुधारने के लिए कुछ प्रभावी व्यक्तित्व से प्रेरणा की आवश्यकता हो सकती है।

हमें अनुशासन की आवश्यकता क्यों है?

हमें अपने जीवन के कई चरणों में अनुशासन की आवश्यकता है, इसलिए बचपन से अनुशासन का अभ्यास करना अच्छा है। स्व-अनुशासन का अर्थ अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है जैसे कि छात्रों के लिए, इसका मतलब है कि स्वयं को अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करना और सही समय पर काम पूरा करना।

हालांकि, कामकाजी व्यक्ति के लिए, इसका मतलब है कि सुबह समय पर बिस्तर से उठना, व्यायाम करना, समय पर कार्यालय जाना और नौकरी के कार्यों को ठीक से करना।

जीवन में सेल्फ डिसिप्लिन

स्व-अनुशासन की सभी के लिए बहुत आवश्यकता होती है, क्योंकि आधुनिक समय में किसी के पास दूसरों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करने का समय नहीं है। अनुशासन के बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में असफल हो सकता है और अपने कैरियर में शैक्षणिक या अन्य सफलता का आनंद नहीं ले सकता है।

हर क्षेत्र में आत्म-अनुशासन की आवश्यकता होती है, जैसे कि डाइटिंग में, किसी को वसायुक्त और जंक फूड पर नियंत्रण करने और नियमित व्यायाम आदि करने की आवश्यकता होती है। कोई भी भोजन पर नियंत्रण के बिना मोटापे जैसे स्वास्थ्य मुद्दों को विकसित कर सकता है, इसलिए इसे सख्त अनुशासन की आवश्यकता है।

माता-पिता को आत्म-अनुशासन की आदतों को विकसित करने की आवश्यकता होती है क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को एक अच्छा अनुशासन सिखाने की आवश्यकता होती है। उन्हें हर समय अच्छा व्यवहार करने और सही समय पर सबकुछ करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। कुछ शरारती बच्चे अपने माता-पिता की सलाह का पालन नहीं करते हैं, ऐसे में माता-पिता को उन्हें अनुशासन सिखाने के लिए धैर्य रखने की आवश्यकता होती है।

प्रकृति के अनुसार अनुशासन का अर्थ सीखने के लिए हर किसी के पास अलग-अलग समय और क्षमता है। इसलिए, कभी भी हार न मानें और हमेशा अनुशासन में रहने की कोशिश करें, क्योंकि आज उठाया गया एक छोटा कदम कल के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है। अनुशासन हमेशा आपको एक बेहतर इंसान बनाएगा और आपको सफलता के करीब लाएगा।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, one thought on “अनुशासन का महत्व पर निबंध”.

Nice very helpful

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

फेयरनेस क्रीम के बढ़ते इस्तेमाल से भारत में किडनी की समस्याएँ बढ़ रही हैं: अध्ययन

Election 2024: जलवायु परिवर्तन जैसे पर्यावरण संबंधी समस्याएं भारत मे चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनतीं, katchatheevu island: प्रधानमंत्री मोदी आखिर इस ‘गड़े मुर्दे’ को क्यों उखाड़ रहे हैं, kangana ranaut row: महिलाओं के प्रति द्वेष वाली राजनीति का एक नमूना..

अनुशासन पर निबंध Essay on Discipline in Hindi (1000W)

अनुशासन पर निबंध Essay on Discipline in Hindi (1000W)

आज हमने इस लेख में अनुशासन पर निबंध (Essay on Discipline in Hindi) लिखा है जिसमें हमने प्रस्तावना, अनुशासन का अर्थ, जीवन और विभिन्न क्षेत्रों में इसका महत्व, लाभ, हानियां तथा अनुशासन पर 10 लाइन के बारे में लिखा है।

Table of Contents

प्रस्तावना (अनुशासन पर निबंध Essay on Discipline in Hindi)

अनुशासन दो प्रकार का होता है, एक जो वह हमें बाहरी समाज से मिलता है, तथा दूसरा हो जो हमारे अंदर खुद उत्पन्न होता है। हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का बहुत ज्यादा महत्व है। अनुशासन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। 

जिसके बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है, चाहे वह दैनिक दिनचर्या हो, स्कूल हो, खेल का मैदान हो, कार्यक्षेत्र हो, या कोई भी अन्य कार्य हो।

जीवन में अनुशासन सही तरीके से जीने की एक कला है यदि हम अनुशासन का पालन न करे तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

अनुशासन का अर्थ Discipline Meaning in Hindi

आईए जानते हैं अनुशासन का अर्थ क्या है? अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है, अनु+शासन। ‘अनु’ का अर्थ है पालन तथा ‘शासन’ का अर्थ है नियम। नियमों का पालन करना ही अनुशासन कहलाता है। अनुशासन ही मनुष्य को मनुष्य बनाता है। अनुशासनहीन व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है।

जीवन में अनुशासन का महत्व Importance of Discipline in Life

अनुशासन जीवन जीने की एक महत्वपूर्ण शैली है। जो व्यक्ति अनुशासन के महत्व को समझ जाता है वह जीवन में बहुत आगे जाता है, और सदैव अपने जीवन में प्रगति करता है।

अनुशासन का जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महत्व-

दैनिक जीवन (दिनचर्या) में अनुशासन Daily Life and Discipline

मनुष्य का दैनिक जीवन में उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दैनिक दिनचर्या में यदि हम अनुशासन का नियमित रूप से पालन करते हैं तो हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे ही, और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। जब हम स्वस्थ रहेंगे तब हम अपने परिवार को भी स्वस्थ रख पाएंगे।

विद्यालय में अनुशासन Discipline in School

विद्यालय तो अनुशासन का दूसरा नाम ही है। विद्यालय में विद्यार्थी सही तरीके से अनुशासन का पालन करता है तो वह विद्यार्थी ही अपने जीवन में आगे बढ़ता है और जो व्यक्ति विद्यालय में अनुशासन का पालन नहीं करता है। वह दंड का पात्र बनता है, तथा वह अपने जीवन में सफल नहीं हो। इसी कारण हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व है।

खेल के मैदान में अनुशासन Discipline in Playground

खेल का मैदान एक ऐसा स्थान है जहां पर नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। यदि वह अनुशासन का पालन नहीं किया जाता है तो वहाँ किसी न किसी को चोट लग सकती है।

शारीरिक रूप से भी हानि होती है इसलिए खेल के मैदान में नियमों का कडा से कडा पालन किया जाता है। तथा किसी भी खेल में अनुशासन का बहुत ही महत्व है।

कार्यक्षेत्र में अनुशासन Discipline in Work

हर व्यक्ति का एक कार्यक्षेत्र होता है तथा इस कार्य क्षेत्र में अनुशासन का बहुत महत्व है। किसी भी कार्य क्षेत्र में अनुशासन का पालन नहीं किया जाए तो चरित्र का विकास नहीं हो सकता है। किसी भी कार्य में उन्नति प्राप्त करने के लिए अनुशासन के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

समाज में अनुशासन Discipline in Society

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे समाज में रहने के लिए समाज के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उसे समाज में अनुशासन का पालन करना ही पड़ता है तभी उसे समाज में प्रतिष्ठा मिलती है, तथा वाह सम्मानित महसूस करता है।

अनुशासन से लाभ Benefits of Discipline in Hindi

जीवन में अनुशासन का पालन करने से अनेक  लाभ मिलते हैं। अनुशासित व्यक्ति हर क्षेत्र में सदैव प्रगति करता है तथा अनुशासन हीन व्यक्ति हर क्षेत्र में पीछे रह जाता है। 

शैक्षिक संस्थाओं, सेना में अनुशासन का दृढ़ता पूर्वक पालन किया जाता है। वहां अनुशासन का पालन न करने पर कठोर दंड दिया जाता है। 

अनुशासित रहकर अच्छा जीवन व्यतीत किया जा सकता है। अनुशासित व्यक्ति को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

अनुशासनहीनता से हानियां Disadvantages of Indiscipline

अनुशासनहीनता एक बीमारी की तरह है यह हमारे समाज को नष्ट कर देता है। दुर्भाग्यवश अनुशासनहीनता बढ़ती चली जा रही है। विद्यालय, छात्रावास, बाजार, घर, समाज, सरकार, आदि सभी में अनुशासन का अभाव दिखाई पड़ता है।

अनुशासन पर 10 लाइन Few Lines about Discipline in Hindi

  • अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है।
  • अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है अनु+शासन, ‘अनु’ का अर्थ है पालन तथा ‘शासन’ का अर्थ है नियम।
  • मनुष्य जीवन में अनुशासन एक अभिन्न अंग है।
  • अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
  • जीवन के हर कार्य में अनुशासन की जरूरत होती है।
  • अनुशासित रहना सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है।
  • हमें अपनों से बड़ों के साथ हमेशा अनुशासन में रहना जरूरी है।
  • अनुशासन जीवन जीने की एक महत्वपूर्ण शैली है।
  • जो व्यक्ति अनुशासन के महत्व को समझ जाता है वह जीवन में बहुत आगे जाता है, और सदैव अपने जीवन में प्रगति करता है।
  • जीवन में अनुशासन का पालन करने से अनेक लाभ मिलते हैं।

अनुशासन ही सफलता की सीढ़ी है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा। अनुशासन व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलता है। अनुशासित व्यक्ति बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ते चले जाता है। 

किसी ने कहा है-

अनुशासन का कोई विकल्प नहीं होता है। अनुशासन खुद सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है।

यदि आपको हमारा अनुशासन पर यह निबंध (Essay on Discipline in Hindi) अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट के माध्यम से बताइए। धन्यवाद।

1 thought on “अनुशासन पर निबंध Essay on Discipline in Hindi (1000W)”

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

' height=

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध | importance of discipline in students life.

Twitter

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध Importance of Discipline in Students Life Vidharthi aur anushashan per hindi nibandh अनुशासन का पालन देश

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध लेखन

अनुशासन क्यों जरूरी है .

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध लेखन

अनुशासन का पालन करना सीखें

importance of discipline in students life essay in hindi

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, guest post & advertisement with us.

[email protected]

हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

importance of discipline in students life essay in hindi

Footer Social$type=social_icons

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on discipline in hindi अनुशासन का महत्व पर निबंध.

Today we are going to discuss discipline meaning in Hindi and essay on Discipline in Hindi. You may get questions like student and discipline essay in Hindi, essay on discipline in student life in Hindi or importance of discipline in Hindi, Anushasan ka mahatva (अनुशासन का महत्व), anushasan essay in hindi. Now you can easily get words for a speech on this topic.

Discipline Meaning in Hindi and Essay

hindiinhindi Discipline in Hindi

Discipline Meaning in Hindi – अनुशासन

अनुशासन का महत्व पर निबंध – Anushasan Ka Mahatva Par Nibandh

विचार-बिंदु – • अनुशासन का अर्थ • अनुशासन प्रगति का मूल कारण • शक्तियों का केंद्रीकरण • समय की बचत • निरंतर गतिशीलता • प्रकृति-चक्र में अनुशासन • अनुशासन द्वारा सफल व्यक्तियों के कुछ उदाहरण।

अनुशासन का अर्थ है – नियमों के अनुसार जीवन-यापन। अनुशासन मानव की प्रगति का मूलमंत्र है। अनुशासन से मनुष्य की सारी शक्तियाँ केंद्रित हो जाती हैं। उससे समय बचता है। बिना अनुशासन के बहुत सारा समय इधरउधर के सोच-विचार में नष्ट हो जाता है। मनुष्य आलसी, निकम्मा और चुस्त नहीं रहता। वह अपनी सुविधा के अनुसार शिथिल हो जाता है। इससे बहुत-से काम हो सकते हुए भी नहीं हो पाते। यदि सूर्य और चंद्रमा को भी अनुशासन ने न बाँध रखा होता, तो शायद ये भी किसी दिन अँगड़ाई लेने ठहर जाते। तब इस सृष्टि का न जाने क्या होता !

मनुष्य को प्रकृति ने छूट दी है। वह चाहे तो अनुशासन अपना कर अपना जीवन सफल कर ले; अन्यथा पश्चात्ताप कर ले। संसार के सभी सफल व्यक्ति अनुशासन की राह से गुजरे हैं। गाँधी जी समय और दिनचर्या के अनुशासन का कठोरता से पालन करते थे। अंग्रेजों की थोड़ी-सी सेना पूरे भारत पर इसलिए शासन कर सकी, क्योंकि उसमें अद्भुत अनुशासन था। इसके विपरीत भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम केवल इसीलिए विफल हो गया, क्योंकि उनमें आपसी तालमेल और अनुशासन नहीं था।

# Anushasan Ka Mahatva in Hindi

Also Read –

Essay on My First Day at School for Class 4 in Hindi

Essay on Black Money in Hindi

Computer essay in Hindi

My School Essay in Hindi

Essay on Indiscipline in Hindi

Adarsh Vidyarthi essay in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

importance of discipline in students life essay in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense
  • निबंध ( Hindi Essay)

importance of discipline in students life essay in hindi

Essay on discipline | Importance of discipline in student life Essay in Hindi | अनुशासन पर निबंध

 alt=

Essay on discipline : जीवन मे खुशहाली लाने के लिए और अपने बनाए गए लक्ष्य को हासिल करने की यदि कोई एक आचरण सबसे ज्यादा जरूरी है तो वह अनुशासन है। अनुशासन के बिना व्यक्ति का जीवन एक बेलगाम घोड़े की तरह है जो किसी भी दिशा में जा सकता है।

लेकिन अनुशासन जीवन को एक दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए महापुरुष यह कहते हैं कि जीवन में सफलता पाने के लिए प्रतिभाशाली होना उतना जरूरी नही है, जितना कि अनुशासित होना।

अनुशासन के बिना एक अच्छा और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी सफल नही हो पायेगा, जबकि अनुशासित व्यक्ति कम क्षमताओं के बाद भी सफलता हासिल कर लेगा।

यह अनुशासन की शक्ति है। अनुशासित जीवन जीने से व्यक्ति की ऊर्जा सकारात्मक कामों में लगती है और नकारात्मकता आने के बाद भी व्यक्ति इससे खुद को बचा पाता है।

Table of Contents

अनुशासन क्या है (What is Discipline on essay in hindi)?

अनुशासन का जब संधि विच्छेद करते हैं तो दो शब्द मिलते हैं, जो अनु और शासन है। जिसका सीधा सा अर्थ है खुद के ऊपर शासन करना।

अनुशासन वह प्रक्रिया है, जो हमें खुद के ऊपर शासन करना सिखाती है। जब हम अपनी मन की इच्छाओं के विपरीत जाकर सही और गलत के आधार पर हमेशा फैसला लेते है और फिर उसका हमेशा पालन करते है।

यही चीज़ अनुशासन कहलाती है। जब हैं कोई लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तो उसके बाद उस लक्ष्य को हासिल करने का रूप रेखा तैयार करते हैं।

एक बार वह रूपरेखा तैयार हो जाए उसके बाद बारी आती है उस रूपरेखा के अनुसार एक लंबे वक्त तक चलना। लेकिन यह तब तक नही हो पाएगा, जब तक आप अपने मन के अधीन रहेंगे।

क्योंकि मन स्थिर नही रहता। उस वक़्त काम आता है अनुशासन। यदि आप अनुशाषित है तो आपका मन कम शोर करेगा जिससे कि आप अपना ध्यान केंद्रित कर पायेंगे।

अनुशासन क्यों जरूरी है (Importance Of Discipline)?

यदि आप अनुशाषित नही है तो शायद आप बहुत कुछ नही हासिल कर पायेंगे क्योंकि अनुशासन की वह कुंजी है, जिससे हर सफलता का ताला खुलता है।

किसी भी लक्ष्य को हम तब तक हासिल नही कर सकते जब तक कि निरंतर उसे पाने की कोशिश न कि गई हो। लेकिन यह कोशिश कोई तभी कर सकता है जब उसके जीवन मे अनुशासन नही है।

अनुशासन के अभाव में कोई भी कुछ दिन तो मेहनत कर पायेगा लेकिन जैसे ही लक्ष्य पाने की प्रेरणा कुछ कम होगी तो कोशिश में भी कमी आ जायेगी और फिर लक्ष्य पास आने के जगह दूर चला जाएगा।

विद्यार्थी के जीवन मे अनुशासन का महत्व (Importance of discipline in student life)

एक विद्यार्थी के जीवन मे अनुशासन होना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यदि कोई बाल अवस्था मे अपना समय पढ़ाई आदि की जगह फिजूल के कामों में बर्बाद करता है तो आगे का जीवन काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

एक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई नियमित रूप से करना चाहिए। मन हो या नही हो, एक निश्चित वक़्त के लिए रोज पढ़ाई करना चाहिए।

यदि हम मन की सुनेंगे तो कभी सफल नही हो पाएंगे क्योंकि मन चंचल है और इसे स्थिर होना पसंद नही है। इसलिए अनुशासन की डोरी से मन को बांधना पड़ता है।

यदि आप अपने जीवन मे अनुशासन ले आते हैं, और मन हो या न हो अपनी पढ़ाई रोज करते हैं, अपने सभी कामों को वक़्त पर पूरा करते हैं तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ आप किसी भी क्षेत्र में हों, सफल जरूर होंगे, क्योंकि अनुशासन है तो सफलता है।

अनुशासनहीनता के नुकसान (Disadvantages of Indiscipline among stundents)

जीवन मे तरक्की करने के लिए और कुछ हासिल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप कोई कार्य अनुशासित ढंग से करें। लेकिन आपके जीवन मे अनुशासन नही है तो उसकी भी काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

अनुशासन की कमी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपका वक़्त बहुत अधिक बर्बाद होता है। जैसे कोई मन के मुताबिक काम करने की सोचे तो किसी दिन मन पड़ेगा तो काम करेगा और जिस दिन मन नही हुआ तो काम नही करेगा।

पर एक अनुशासित व्यक्ति मन न होने की स्थिति में भी काम करेगा क्योंकि वह जानता है कि यह काम जरूरी है।

अनुशासनहीनता से व्यक्ति के अंदर कामचोरी भी आती है। उसके काम करने का कोई एक खास तरीका नही होता है। अनुशासन की कमी के कारण कोई भी काम वक़्त रहते पूरा नही हो सकता है।

अनुशासन कैसे लाए?

यदि सफलता हासिल करनी है और किसी लक्ष्य को पाना है तो अनुशासित जीवन जीना बहुत जरूरी है। जीवन मे अनुशासन लाने के कुछ तरीके निम्नलिखित है:-

  • अपना काम समय पर करें.

यदि आपको कुछ काम मिलता है तो हमेशा उसे तय वक़्त के अंदर करने की आदत डालें। किसी काम को करने में देरी करने की आदत को छोड़ना बहुत जरूरी है.

  • आलास को त्यागे.

आलसी स्वभाव अनुशासित जीवन के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए अपने शरीर और मन के आलस को जितना जल्दी हो सकें तो दूर करें। आलस दूर करने के लिये प्राणायाम, व्यायाम कर सकते हैं।

  • मन तो स्थिर रखें.

अनुशासन का संबंध मन से है। यह जितना शांत और स्थिर रहेगा, हमारे जीवन में अनुशासन उतने ही ज्यादा वक्त के लिए रहेगा। इसलिए जरूरी है कि मन को अपने बस में रखें। ज्यादा विचलित होने पर उसे काबू करने की कोशिश करें, नही तो यह आपको अपने साथ बहा ले जाएगा।

  • एक दिन का अवकाश.

आप लगातार खुद को बांध करके भी न रखिए। सप्ताह में कोई एक दिन चुनना चाहिये, और उस दिन अनुशाषित जीवन न जीकर बल्कि मन के हिसाब से काम करें। इससे मन मे पैदा हो रहा तनाव भी कम होगा और फिर अगले दिन से दोबारा वही अनुशाषित जीवन जीना शुरू कर दें।

  • खुद का मूल्यांकन करें.

किसी भी नियम का पालन हम तभी कर सकते हैं, जब उसका फायदा मिलता दिख रहा हो। यह जानने के लिए की कोई नियम हमें फायदा पहुंचा रहा है या नही, खुद का मूल्यांकन करना चाहिए।

इसके लिए आप एक कागज में वो सभी नियम लिख लीजिए जिनका पालन करना है। इसके बाद 1 सप्ताह के लिये एक शीट बना लें जिसमे हर दिन के लिए एक अलग बॉक्स हो।

पहले दिन आपने जिन नियमों का पालन किया उसको सही का निशान लगा दें और जिन नियमों का पालन नही किया उन पर गलत का निशान लगा दें।

ठीक ऐसा ही दूसरे, तीसरे और बाकी के दिनों में भी करें। 7 दिन बाद जब आप उस शीट को देखेंगे तो पता चलेगा कि आपने किन किन नियमो का पालन किया है।

इससे मनोबल बढेगा और अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलेगी।

जीवन का असली आनंद उठाना है तो अनुशासन का पाठ सबको जरूर पढ़ना चाहिए। इसके बिना जीवन वैसा ही हो जाता है जैसे नमक के बिना भोजन. एक अनुशासित व्यक्ति न सिर्फ अपना भला करता है बल्कि समाज मे भी ऐसे व्यक्तियों का काफी योगदान रहता है।

कई लोग आपके काम को देखकर प्रेरित हो सकते हैं और अपने जीवन मे भी अनुशासन लाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए खुद के लिए, एक बेहतर समाज के निर्माण के जीवन के हर पहलू में अनुशासन होना बहुत आवश्यक है।

अनुशासन का महत्व पर निबंध (Essay on Discipline) – 300 शब्द (Words)

प्रस्तावना.

यदि आप अपने जीवन कर भाग्य विधाता बनना चाहते हैं और अपने जीवन को अपने अनुसार गढ़ना चाहते हैं तो इसका मात्र एक ही जरिया है, अनुशासन.

जिस व्यक्ति के जीवन में अनुशासन है वह कुछ भी हासिल कर सकता है, जबकि बिना अनुशासन के किसी का जीवन कही नही ठहरता है।

जीवन की दिशा और दशा तय करने में अनुशासन का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए जीवन मे अनुशासन को उतारने की कोशिश जरूर करना चाहिए।

अनुशासन क्या है?

जब हम खुद के लिए कुछ नियम बनाते हैं और उन नियमों का पालन करते हैं फिर चाहे आपकी इच्छा हो या नही, यही अनुशासन कहलाता है।

जीवन में अनुशासन को शामिल करने के मन का महत्व कम हो जाता है। जैसे कि अनुशासन न होने पर हम कोई काम करेंगे या नही, यह मन पर ज्यादा निर्भर करता है।

जबकि एक बार हमने यदि नियम बना लिया और अनुशासन से उनका पालन करते हैं तो फिर किसी दिन वह काम करने का मन न भी रहे तो भी वह काम हम कर लेते हैं, क्योंकि हमने खुद को इस तरह तैयार कर लिया है।

अनुशासन का महत्व.

अनुशासन के बिना कोई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा नही कर सकता है। कोई खिलाड़ी कभी भी बड़ा खिलाड़ी नही बन सकता यदि अभ्यास में अनुशासन नही है।

ऐसे ही एक संगीतकार के जीवन में अनुशासन नही है, और वह रोज रियाज नही करता तो उसकी आवाज अच्छी नही रहेगी।

एक फौजी अपनी ड्यूटी के वक़्त अनुशासित नही रहता और प्रतिदिन के नियम का पालन नही करता तो उसका शरीर फिट नही रहेगा।

इस तरह हर किसी के लिए अनुशासन जरूरी है। इसलिये यदि जीवन मे अनुशासन लाने का अभ्यास हम शुरू से ही करने लगे तो एक दिन यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन जाएगा।

किसी भी इंसान को सफल बनाने में प्रतिभा का सिर्फ 1%योगदान होता है, बाकी 99% इस बात पर निर्भर करता है कि आप मे कितना अनुशासन है। इसलिए अपने जीवन का मधुर संगीत सुनना चाहते हैं तो खुद को अनुशासन के सांचे में ढालिये.

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

 width=

Essay on rules of Cleanliness and Legal Matter in Hindi

Essay on need of cleanliness in hindi, भारत में स्वच्छता पर निबंध – भूमिका, महत्व, और उपाय, essay on e-commerce in india in hindi, essay on impact and scope of gst bill in india in hindi, essay on racial discrimination in india in hindi.

importance of discipline in students life essay in hindi

To reduce the increasing weight, running is the right thing to do or exercise....

Essay on advantages and disadvantages of online classes in hindi, essay on myself in hindi, essay on importance of family in hindi | family values for kids and friends.

  • Business Ideas
  • Success Stories
  • व्यक्तित्व विकास
  • सफलता के रहस्य
  • Book Summary
  • Health Tips
  • Share Market में नुकसान होने के बावजूद भी लोग पैसा क्यों लगाते हैं?
  • Share market से पैसे कैसे कमाए? Profit बुक करें, मुश्किल नहीं हैं
  • Probo Earning App से पैसे कैसे कमाएं
  • Gyan Kamao का इस्तेमाल करके Gyankamao से पैसे कैसे कमाएं?
  • Freelancing से पैसे कमाने के आसान तरीकें
  • Facebook Ads (FB Advertisements) से कैसे करें कमाई?
  • मोटरसाइकिल (Bike) से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं ?
  • आसान तरीकों से रोज 200 रूपए कैसे कमाए?

जीवन में अनुशासन का महत्व

Mahesh Yadav

Importance of Discipline in life in Hindi

अनुशासन कैसे लाएं? “जीवन में अनुशासन का महत्व”, How to build Self discipline in Hindi

जीवन में आगे बढ़ने और कुछ बेहतर करने के लिए हर व्यक्ति को अनुशासन की आवश्यकता होती हैं। बहुत से लोग अनुशासन को एक सजा के रूप में देखते हैं, लेकिन यह सोचना सही नही है। जब आप अपने कंफर्ट जोन (comfort zone) को छोड़कर एक अनुशासित जीवन में प्रवेश करते है, तो यह कुछ दिन तक आपको एक सजा के जैसा लग सकता है।

लेकिन लंबे समय के लिए यह आपके लिए अच्छा है। अनुशासन किसी क्लास या ऑफिस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसे अपनी लाइफ मे हर जगह लागू कर सकते हैं। अनुशासन नियमों का ऐसा ग्रुप है, जो आपको कोड और नैतिकता की याद दिलाता है।

टाइम मैनेजमेंट अनुशासन के अन्दर ही आता है। यह एक महत्वपूर्ण स्किल है, जिसे कोई भी डवलप कर सकता है और इसे लाइफ के लगभग हर क्षेत्र में लागू किया जा सकता है।

अनुशासन दो प्रकार का होता है, एक आपके अंदर यानि आपके मन का अनुशासन और दूसरा बाहरी अनुशासन। आपके अंदर का अनुशासन आपको सेल्फ-कंट्रोल और सही गलत में अंतर करने की क्षमता बताता है।

जबकि बाहरी अनुशासन सामाजिक नियमों को बताता है । इसलिए केवल अपने अंदर महान गुणों को बनाए रखना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनका सही इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

अनुशासन वो गुण है, जो आपको नियंत्रित तरीके से काम करना और व्यवहार करना सिखाता है। अनुशासन आपको वो चीज करने की शक्ति देता है, जिसे आप करना या पाना चाहते हैं। जो चीज आपका दिमाग सोच सकता है, वो चीज आप हासिल भी कर सकते हैं और इसके लिए सबसे जरूरी अनुशासन होता है।

अनुशासन आपके मूड को बदल सकता है और यह वास्तव में मुश्किल नहीं है। आपको बस अनुशासन के लिए अपने आप को ट्रेन (Train) करना है।

अपने सपनों को हर कोई पूरा करना चाहता है, लेकिन जब इन सपनो के लिए मेहनत , काम और हार्डवर्क की बात आती है, तो ज्यादातर लोग बहाने बनाने लगते हैं। हमारी ज़िंदगी मे ज्यादातर प्रॉब्लम्स का कारण हम खुद ही है, क्योंकि जो काम आसानी से हो सकता है, उसे हम Complicated बना देते हैं और फिर शिकायत करते हैं। जो चीज आपको चाहिए है, उसे पाने के लिए अनुशासन आपकी मदद करता है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि अनुशासन क्या होता है? और कैसे हम अपनी लाइफ में अनुशासन ला सकते हैं। तो चलिये शुरू करते हैं How to build Self-discipline in life in Hindi

अनुशासन क्या होता है? [What is discipline in Hindi]

Importance of Discipline in Students life

जीवन में कामयाबी पाने और इसे बेहतर बनाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। आप अपने आस-पास कामयाब लोगों को देख सकते हैं या फिर आप सफल लोगो की बायोग्राफी पढ़ सकते हैं, उन लोगो में एक चीज आपको कॉमन मिलेगी और वो है, आत्म-अनुशासन।

अनुशासन की मदद से हम अपने मन को कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते है। दुनिया में ऐसी बहुत-सी चीजे हैं, जो आपका ध्यान भटकाने के लिए काफी है। जैसे, सोशल मीडिया, मोबाइल और भी कई अन्य चीजे। अगर आप आत्म-अनुशासित हैं, तो आप इन चीज़ों से अपना ध्यान हटाकर कुछ बेहतर करने में लग जाते है।

कुछ लोग सोचते हैं, अनुशाशन व्यक्ति को बांधने का काम करता है, जो अनुशासित होते है, वे बहुत स्ट्रिक्ट होते है। लेकिन अगर आप अनुशासन को ध्यान से समझे, तो आप पाएंगे की अनुशासन आपको जीवन का असली मतलब समझाता है।

अनुशासन का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप खेलना छोड़ दे, बाहर घूमना छोड़ दें या मोबाइल से पूरी तरह दूर हो जाये । बल्कि अनुशासन का अर्थ है कि आप अपने जीवन में उन कामो को ज्यादा महत्व दे, जो आपके लिए सबसे जरूरी है।

इसके अलावा अनुशासन आपको आगे बढ़ने में मदद करता है, समय का महत्व सिखाता है और जीवन में कुछ बेहतर करने वाले काम को प्राथमिकता देता है। आज हम अपना ज्यादातर समय केवल फालतू की चीजो में बर्बाद करते हैं। हमें समय का महत्व समझना चाहिए। एक बार जब आप अनुशासन को जीवन मे लागू कर लेते है, तो आपको जीवन में मजा आने लगता है और आप अधिक प्रोडक्टिव बनते है ।

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व [Importance of discipline in student life in Hindi]

 discipline in students life in hindi

एक विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है। आज हर स्कूल में अनुशासन का पालन करना महत्वपूर्ण है और इसके लिए स्कूल ने कई नियम भी बनायें होते हैं। जैस, ड्रेस कोड, टाइम टेबल, इत्यादि। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को स्कूल में अनुशासन भी सीखना चाहिए, क्योंकि अनुशासन के बिना छात्र अच्छी तरह शिक्षित नहीं हो सकते।

अनुशासन का अर्थ अपने मन को नियंत्रण में रखना है, ताकि आप वो सब कर सकें, जो आप करना चाहते हैं। एक छात्र के जीवन में पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नही होता है।

अनुशासन छात्र के फोकस को बढ़ाने और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। हम सभी जानते हैं कि छात्र ही एक देश का भविष्य होता है। अनुशासन आपके जीवन में स्वतंत्रता, समय की वैल्यू, फोकस बढ़ाने और सही फैसले लेने की अच्छी नींव रखता है। अनुशासित छात्र पढ़ाई में अधिक रुचि लेता है । वह विषयों और अपने करियर को आसानी से और स्वतंत्र रूप से चुन सकता है।

किसी ने ठीक ही कहा है कि

“अनुशासन के बिना जीवन, बिना रडार की जहाज के समान है।”

इसलिए अगर आप एक विद्यार्थी है, तो आज ही अपने जीवन में अनुशासन लाए और जीवन को बेहतर दिशा दे। आपका यह एक सही कदम, आपको जीवन में काफी आगे ले जाएगा।

जीवन में आत्म-अनुशासन कैसे बनाए? [How to build self-discipline in life in Hindi]

अनुशासन का महत्व

आत्म-अनुशासन एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए हम खुद पर कंट्रोल कर सकते हैं । लेकिन खुद को अनुशासित बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और अपनी आदतों को बदलना होगा। आप कुछ तरीके अपनाकर खुद को अनुशासन में ला सकते है। तो आइए, जानते है कि “जीवन में आत्म-अनुशासन कैसे बनाए?” How to build self-discipline in life in Hindi

1. अपनी कमियों को पहचानों [Know your weakness in Hindi]

हर इंसान के अंदर कुछ खूबियां और कुछ कमीयां जरूर होती है। हमे उनके बारे में पता होना चाहिए। यदि आपको अपनी कमीयों के बारे में पता है, आप उन्हें दूर कर सकते हैं। लेकिन आपकी कमीयो का पता केवल आपको ही होना चाहिए, वरना दूसरे लोग आपका फायदा उठा सकते हैं।

अनुशासित बनने के लिए सबसे पहले अपनी वीकनेस (Weakness) को पहचाने और धीरे-धीरे उनमें सुधार करते रहे। आत्म-अनुशासन एक शक्तिशाली टूल है, जिसे बहुत से लोग अनदेखा कर देते है।

आपको पता होना चाहिए कि किस समय आपको अन्य लोगों मदद जरूरत पड़ती है? आप कौनसे प्वाइंट पर कमजोर है?, और आपके जीवन की सबसे बड़ी कमी क्या है?

कुछ इस तरह के सवाल अपने आप से करे। धीरे-धीरे आपको जवाब मिलने लगेंगे और अब आप उनमें सुधार कर सकते है। अपनी कमियों को जान लेने और उनमें सुधार करने से आप में आत्म-अनुशासन (Self-Discipline) का गुण आता है।

2. समय का महत्व समझे [Importance of time in Hindi]

समय हमारे जीवन में सबसे कीमती होता है। आत्म-अनुशासित बनने के लिए समय की वैल्यू को समझना काफी जरूरी है। हमारी लाइफ मे हर चीज का एक समय होता है और उसी समय अंतराल में हमें उन चीजों को करना चाहिए। लेकिन बहुत से लोग बेकार की चीजों मे अपना समय बर्बाद करते हैं और समय निकलने के बाद पछतावा करते हैं।

आपकी पढ़ाई का समय, आपके करियर का समय, शादी का समय, और भी कई जरूरी चीजों का समय निश्चित होता है। एक बार सही समय निकलने के बाद इन चीजों की कोई वैल्यू नही रहती हैं। इसलिए समय को वैल्यू दे, ताकि समय आपको कुछ बेहतर बना सके।

एक आत्म-अनुशासित व्यक्ति कभी समय को बर्बाद नहीं करता है। वह अपने हर दिन को खुद को बेहतर बनाने मे लगाता है। इसलिए आप भी समय के महत्व को समझे और रोज़ अपनी To do list बनाए।

3. अपने आप को लक्ष्य दे [Give yourself Target in Hindi]

अगर आपके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है, तो आपके जीवन में उत्साह और एनर्जी नहीं होगी। इसलिए जीवन को एक दिशा देने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है। अपने आप को एक गोल दे और आपका गोल ऐसा होना चाहिए, जिसमे आपकी रुचि भी हों।

बिना किसी इंटरेस्ट के आप कोई काम ज्यादा दिन तक नहीं कर पाओगे, एक सही लक्ष्य आप में एनर्जी बनाए रखता है, आपका उत्साह बढ़ाता है, आपका फोकस बढ़ाने और हर दिन मेहनत करने के लिए आपको प्रेरित करता है। अनुशासित जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।

4. इच्छाशक्ति में विश्वास करे [Believe in will power in Hindi]

इच्छाशक्ति (will power) के बारे में हम जो विश्वास रखते हैं, वह आत्म-अनुशासन की प्रैक्टिस करने के लिए हमारी क्षमता को प्रभावित कर सकता है। इच्छाशक्ति यानि विल पावर के जरिए हम जो चाहे, वो पा सकते हैं। यह हमारे अवचेतन मन से जुड़ा हुआ है। जब हम कोई बात पूरे विश्वास के साथ बार-बार अपने आप को कहते हैं, तो धीरे-धीरे हमारा दिमाग उसे सच मानने लगता है और हम उस पर काम करने लगते हैं।

इसे हम कही पर भी लागू कर सकता है, चाहे वह पढ़ाई हो, कैरियर हो या सुबह जल्दी उठना हो, एक्सरसाइज करनी हो , कोई बुरी आदत छोड़नी हो, या फिर कुछ भी करने की इच्छा। आत्म-अनुशासन का संबध हमारे मन से होता है। इसलिए इसका सीधा सम्बंध इच्छाशक्ति से भी हैं।

आपको हमेशा वही बाते अपने आप को कहनी हैं, जिन्हें आप करना चाहते है। हमारी इन्द्रियां अवचेतन मन तक सिग्नल पहुंचाती है और हम उस पर एक्शन लेते है। अगर आपको एक अनुशासित जीवन जीना है, तो अपनी इच्छाशक्ति पर काम करना होगा।

5. मोटिवेशन ढूंढे [Find your motivation in Hindi]

आत्म अनुशासन में मोटिवेशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब आप अपने जीवन में एक लक्ष्य चुन लेते हैं, तो उन कारणों को लिखे, जिनकी वजह से आप उसे हासिल करना चाहते है। इस कारणों को पॉजिटीव तरीके से एक्सप्रेस करने का प्रयास करे।

जैसे, “मैं वजन कम करने के लिए सप्ताह में तीन बार एक्सरसाइज करना चाहता हूँ” कहने के बजाय “मै एक्सरसाइज करना चाहता हूं, ताकि मैं फिट रह सकू और मुझमें काम करने की एनर्जी हो।”

ऐसे कई कारणों को आप लिख सकते हैं। जब आप किसी दुसरे व्यक्ति से प्रेरणा लेते हैं, तो वह ज्यादा देर तक काम नही करती है, यहां तक कि आप किसी बड़े और अच्छे मोटिवेशनल वक्ता को भी सुन ले, उसका असर भी कुछ घंटो या दिनों तक रहता है।

इसके बजाय अगर आप अपने कारणों को लिखे और बार बार उन्हें याद करे, तो ज्यादा संभावना है कि उसका असर आप पर लंबे समय के लिए रहेगा। इसलिए को का आप कोई उन कारणों को ढूंढे, जिनकी वजह से आप कोई काम कर रहे है। याद रखिए, जितनी बड़ी आपकी वज़ह होगी, आप उस काम को करने के लिए उतना ही अधिक प्रयास करेंगे ।

इस आर्टिकल जीवन में अनुशासन का महत्व [Importance of Discipline in life in Hindi] में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी? Comment करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को Social media के माध्यम को अपने दोस्तों के साथ Share करें।

importance of discipline in students life essay in hindi

Mahesh Yadav is a software developer by profession and likes to posts motivational and inspirational Hindi Posts, before that he had completed BE and MBA in Operations Research. He has vast experience in software programming & development.

बिना कोचिंग के NEET की तैयारी कैसे करें?

पढ़ाई में रुचि पैदा कैसे करें, life में क्या हैं सबसे ज्यादा जरूरी, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Hindi Yatra

विद्यार्थी जीवन पर निबंध – Essay on Student Life in Hindi

Essay on Student Life in Hindi : आज हम विद्यार्थी जीवन पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 & 10 के विद्यार्थियों के लिए है.

वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में विद्यार्थियों का जीवन कहीं भटक सा रहा है इसीलिए विद्यार्थियों को उनके जीवन के बारे में समझाने के लिए हमने यह निबंध लिखा है.

जो विद्यार्थी इस निबंध को पढता है वह भली-भांति समझ जाएगा कि उसका यह समय कितना महत्वपूर्ण है.

इस समय विद्यार्थियों का मस्तिष्क इतना चंचल होता है कि वह कुछ भी कर सकते है इसलिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों को समय देना चाहिए.

Essay on Student Life in Hindi

Get Some Essay on Student Life in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 10 Students.

Best Essay on Student Life in Hindi 100 Words

विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का अहम और प्रथम पड़ाव होता है इस समय बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है. इस समय विद्यार्थी एक कच्चे घड़े के समान होता है जिसको ठोक-पीटकर, सहलाकर किसी भी आकार में ढाला जा सकता है.

इस समय विद्यार्थी को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है वह उसे विद्यालय में शिक्षकों द्वारा प्राप्त होता है. यही वह समय होता है जब विद्यार्थी को अच्छा-बुरा, सम्मान-असम्मान, गुण-अवगुण इत्यादि का ज्ञान होना प्रारंभ होता है.

इस समय जो विद्यार्थी लगन और मेहनत करके अच्छी शिक्षा हासिल कर लेते है वही आगे आने वाले जीवन में खुशहाल रहते है और एक अच्छे व्यक्तित्व की मिसाल बनते है.

Vidyarthi Jeevan Essay in Hindi 300 Words

मनुष्य के लिए विद्यार्थी जीवन अति महत्वपूर्ण होता है विद्यार्थी जीवन बाल्यकाल से ही प्रारंभ हो जाता है. विद्यार्थी जीवन किसी मकान की नींव की तरह होता है.

अगर किसी मकान की नींव कमजोर होती है तो उस पर बनाई गई मंजिल ढह जाएगी उसी प्रकार मनुष्य अगर अपने विद्यार्थी जीवन का उपयोग सही से नहीं करता है तो उसका पूरा जीवन व्यर्थ हो जाता है.

जीवन के इस काल में विद्यार्थी को समय का सदुपयोग करना आना चाहिए, विद्यार्थी जीवन से ही व्यक्ति का चरित्र निर्माण होने लग जाता है, उसे अच्छे-बुरे का एहसास होने लगता है हालांकि विद्यार्थी जीवन में व्यक्ति का मन बहुत चंचल होता है इसलिए वह सब कुछ करना चाहता है.

इस समय उसके ज्ञान की पिपासा सबसे ऊंच स्तर पर होती है इस ज्ञान की पिपासा को शांत करने के लिए एक गुरु की आवश्यकता होती है वह गुरु जो उसे सही मार्गदर्शन देकर जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बताएं अपनों से बड़ों का सम्मान करना सिखाए, से सभी भाषाओं का ज्ञान दें.

वर्तमान में विद्यार्थियों की गुरु की तलाश विद्यालय में जाकर पूरी होती है वहां पर अलग-अलग विषयों पर पारंगत शिक्षक गण मिलते है जो कि उन्हें ज्ञान देते है. इस समय विद्यार्थियों को भी संपूर्ण ध्यान एकाग्र करके ज्ञान प्राप्त करना होता है अगर वह इसमें किसी भी प्रकार की चूक करते हैं तो इसका मूल्य उन्हें भविष्य में देना पड़ता है.

विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा अपने स्वास्थ्य के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तो वह पढ़ाई नहीं कर पाएंगे इसलिए हमेशा विद्यालय में होने वाले खेल कूद प्रतियोगिताओं में उन्हें भाग लेते रहना चाहिए.

विद्यार्थियों के सामने संपूर्ण भविष्य बाहें फैलाए खड़ा रहता है उन्हें प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी लेनी चाहिए और जिस क्षेत्र में उनकी रुचि अधिक हो उसमें ध्यान देना चाहिए.

यही उनके जीवन का सबसे उत्तम समय होता है जब वह अपने आप में हर प्रकार की क्षमता का विकास कर सकते है इसलिए विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को हमेशा सचेत और एकाग्र होकर व्यतीत करना चाहिए जिससे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों को आसानी से सुलझा सकें.

Latest Essay on Student Life in Hindi 800 Words

विद्यार्थी जीवन खुशहाल भविष्य की ओर पहला कदम होता है. यह वह स्वर्णिम अवसर होता है जो कि जीवन में दोबारा कभी नहीं मिलता है.

यह मनुष्य के लिए ईश्वर का दिया गया सबसे अनमोल उपहार है जिसको अगर कोई व्यर्थ कर देता है तो उसका पूरा जीवन नष्ट भ्रष्ट हो जाता है.

विद्यार्थी जीवन मनुष्य के बाल्यकाल से ही प्रारंभ हो जाता है . बाल्यावस्था में मनुष्य का मन बहुत चंचल होता है उसमें किसी प्रकार का विकार तो नहीं होता लेकिन समाज के अराजक के लोगों द्वारा भटकाया जा सकता है.

इसीलिए विद्यार्थी को इस समय उत्तम शिक्षा और श्रेष्ठ शिक्षक की आवश्यकता होती है. पुरातन काल में माता-पिता अपने बच्चों को गुरुकुल भेज दिया करते थे जहां पर गुरु द्वारा उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाती थी साथ ही बच्चों को अनुशासन में रहना और बड़ों का सम्मान करना भी सिखाया जाता था.

गुरु अपने आश्रम में कई सालों तक अपने शिष्यों की परीक्षा लेते थे और उन्हें विद्वानों और पराक्रमी बनाकर ही भेजते थे किंतु वर्तमान में गुरुकुल प्रथा खत्म हो गई है और उनकी जगह विद्यालय और कॉलेजों ने ले ली है यहां पर भी उसी प्रकार वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा दी जाती है.

विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की इस संसार में पहला कदम होता है. विद्यार्थी जीवन का यह कार्य ज्ञान अर्जित करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस समय विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती है साथ ही उनका मस्तिष्क पूरी तरह से ज्ञान अर्जित करने के लिए उत्सुक होता है.

मनुष्य का विद्यार्थी जीवन ही तय करता है कि भविष्य में वह कैसा इंसान बनेगा इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा अपने शिक्षक के सुझाए गए मार्ग पर चलना चाहिए.

यह वह समय है जब विद्यार्थी कठोर परिश्रम करके शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है इस समय जो विद्यार्थी मन लगाकर ज्ञान अर्जित नहीं करता वह धीरे-धीरे अपने साथियों से पिछड़ जाता है

और कुछ समय बाद वह इसी पिछड़ेपन के कारण कई गलत कामों का शिकार हो जाता है जिस कारण उसका पूरा भविष्य चौपट हो जाता है.

इस काल में विद्यार्थियों को भटकाने के लिए कई प्रकार की बाधाएं आती है वर्तमान में तो यह बताएं मनुष्य ने ही उत्पन्न की है जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीविजन और अन्य प्रकार की भ्रामक वस्तुएं जोकि विद्यार्थी को अपनी ओर खींचती है.

इनके कारण कई विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो चुका है लेकिन जो विद्यार्थी इन सब को चुनौती के रूप में लेकर आगे बढ़ता है उसी का भविष्य निखरता है.

इस स्वर्णिम काल में विद्यार्थी को अपने शिक्षक के दिशा निर्देश अनुसार पढ़ना चाहिए, माता-पिता द्वारा सुझाए गए सुझावो पर ध्यान देना चाहिए, अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए

साथ ही अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और कभी भी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि जो एक बार झूठ बोल देता है फिर वह जीवन भर झूठ बोलता रहता है इसके कारण उसका पूरा भविष्य संकट में पड़ सकता है.

जो विद्यार्थी इस समय केवल मौज मस्ती और व्यर्थ के कार्यों में अपना मन लगाता है तो उसका विद्यार्थी जीवन तो माता पिता की शरण में अच्छा बीत जाता है लेकिन जब उसका जीवन के यथार्थ से सामना होता है तो ऐसा विद्यार्थी स्वंय को अयोग्य मानता है.

मनुष्य को अगर जीवन में सफल होना है तो उसे किसी ना किसी क्षेत्र में पारंगत होना जरूरी होता है और मनुष्य पारंगत तभी हो सकता है जब वह विद्यार्थी जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त करें.

वर्तमान में तो योग्य व्यक्तियों को भी अपना जीवन चलाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए जो अयोग्य है वो इस प्रतियोगिता भरी दुनिया में कुछ नहीं कर सकता है.

कुछ विद्यार्थी इस समय मेहनत तो करते है लेकिन थोड़ी सी कठिनाई आने पर ही वह अभ्यास करना छोड़ देते है दो कि उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं होता है विद्यार्थी जीवन का तो मतलब यह होता है कि निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना और कठिनाइयों को चुनौतियां समझते हुए उनका निराकरण करना चाहिए.

इस समय उम्र में इतना जोश होता है कि वह मुश्किल से मुश्किल कार्य को चुटकियों में कर सकते हैं इस समय उनके पास गुरु होता है जो कि उन्हें सफलता के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को सुलझाने में मदद करता है.

विद्यार्थी जीवन के बाद तो कई प्रकार की घरेलू और सामाजिक समस्याओं का बोझ मनुष्य पर आ जाता है फिर वह चाहकर भी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता और अपना उत्तम भविष्य नहीं बना सकता है.

इसीलिए विद्यार्थी को मन को भटकाने वाली सभी वस्तुओं और जिज्ञासाओं से दूर रहना चाहिए जो विद्यार्थी इस समय मन लगाकर मेहनत कर लेता है वह अपना बाकी का जीवन सुख में और खुशहाली से ही व्यतीत करता है.

वास्तव में विद्यार्थी जीवन कठोर अनुशासन, मेहनत और शिष्टाचार का दूसरा नाम है जिस प्रकार सोना आग में तप कर अधिक मूल्यवान कुंदन बन जाता है उसी प्रकार विद्यार्थी जीवन में किया गया कठोर परिश्रम, अनुशासन ही विद्यार्थी को संसार में प्रतिष्ठा और सम्मान दिलाता है.

यही आगे के भविष्य का निर्माण करता है क्योंकि आज तक विद्यार्थी ने जो भी सीखा है उसी से वह धन अर्जित करता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है.

यह भी पढ़ें –

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi

शिक्षक दिवस पर भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

मेरा परिचय निबंध – Myself Essay in Hindi

Rahim ke Dohe Class 7 – रहीम के दोहे अर्थ सहित कक्षा 7

Anopcharik Patra in Hindi – अनौपचारिक पत्र लेखन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Student Life in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

13 thoughts on “विद्यार्थी जीवन पर निबंध – Essay on Student Life in Hindi”

Vidhyarthi jeevan

Amazing Bro keep it up 😎

thank you daksh

Nice paragraph 👌👌👌

Thank you Devansh for appreciation.

Great essay. Was able to write full 4 pages for my project and even then half of it was left.

Thank you for your appreciation.

This is amazing nibhandh I got full 5 marks in nibhandh

Thank you Kajal for appreciation.

खाने का रिफाईंड तेल पर निबंध लिखें

वसंत तुळशीराम कन्नाके जी हम जल्द ही रिफाईंड तेल पार भी निबंध लिखंगे, अपना सुझाव देने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

I love this site I got full 10 marks with clapping👏👏

Thank you Jiya Verma for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

Guide to Exam

100, 200, 300, 400 & 500 Word Essay on Discipline In English & Hindi

Photo of author

Table of Contents

Paragraph on Discipline

Introduction:.

Our lives are enriched by discipline. To be disciplined means to do work in an orderly manner according to rules and regulations, to be punctual, and to be regular. We can see the importance of discipline everywhere and everywhere in our lives. If we forget discipline, what would happen? Is it possible to move forward in this world without discipline? There is no doubt in my mind that the answer is ‘no’.

Discipline is a fundamental part of our lives, from on-time school attendance to completing our daily tasks. Maintaining and moving towards success is an essential part of our lives. 

Our normal lives are more disciplined than soldiers’ lives today because actions taken without discipline can ruin our entire life. As a result, we become disciplined and able to live in society according to its boundaries. For human beings to succeed in life, discipline is the only mantra.

Short Essay on Discipline In English

During our childhood, we are taught the importance of discipline. As kids, we wake up early in the morning, wash our faces, brush our teeth, and take a bath every day to learn discipline.

We learn the importance of discipline as soon as we start school. We learn how to be punctual, attend the daily assemblies, complete homework, maintain our hygiene, and so on. Practice leads to discipline. Therefore, students and adults should understand and practice discipline on a daily basis.

Our mother nature teaches us to value discipline. Every morning and evening, the sun rises and sets at the same time. There is a season for each flower. A bird’s chirp signals the departure of its search for food at dawn. Nature illustrates the universal value of discipline to us in this way.

Any failure can be attributed to indifference. The absence of punctuality, the lack of routine, and a lack of seriousness are all examples of indiscipline. A major reason for our downfall is rejecting the idea of discipline’s importance.

Conclusion:

A strict daily routine was followed by people like Newton, Einstein, and Martin Luther King. Hard work and discipline are two virtues that will keep you ahead of the competition if you wish to be successful.

Long Essay on Discipline in English

Each individual must maintain discipline in order to remain in control. A person is motivated to succeed and progress in life when they are motivated by it. Discipline is followed by everyone differently in their lives. Furthermore, discipline is viewed differently by everyone. It is a part of some people’s lives, while it is not a part of others’ lives. A person’s availability is the guide that directs them in the right direction.

Importance and types of discipline:

The life of a person will become dull and inactive without discipline. Disciplined individuals can also handle and control the situation of living more sophisticatedly than people who lack discipline.

It is also necessary to be disciplined if you intend to implement a plan in your life. In the end, it helps you succeed in your life and makes things easy for you to handle.

Discipline can generally be divided into two types. Firstly, there is induced discipline, and secondly, there is self-discipline.

Our induced discipline comes from what others teach us or what we observe in others. Self-discipline is learned on our own and comes from within. People need to motivate and support you to practice self-discipline.

Discipline is also about following your daily schedule without making any mistakes. 

The Need for Discipline :

In almost every aspect of our lives, we need discipline. In order to achieve discipline in our lives, it is best to begin practicing it at an early age. Different people define self-discipline differently. 

Discipline has many advantages:

In order to achieve success, a person must follow the disciple. Focusing on one’s life goals helps a person achieve them. Additionally, it prevents him/her from deviating from the goal.

Additionally, it helps a person become a perfect citizen by training and educating their minds and bodies to follow the rules and regulations.

A disciplined person gets more opportunities in the professional world than someone who is undisciplined. As well as adding an exceptional dimension to an individual’s personality. Additionally, wherever the person goes, he/she leaves a positive impression on people.

The key to a successful life is discipline. Success can only be achieved by living a healthy and disciplined lifestyle. Additionally, the discipline also motivates the people around us to be disciplined and helps us in many ways.

  • Essay on Education Importance and Its Need
  • Essay On My First Day At College in 150, 350, and 500 Words

500 Words Essay on Discipline in English

It is important to get disciplined in life first and foremost. When discipline starts during childhood, it is not difficult to learn, but if it starts later, it can be the most difficult lesson to learn. It takes hard discipline and dedication to develop perfect self-control. By maintaining good discipline, we will be able to bring out the best in ourselves and serve society as well as meet the expectations of the people around us. 

Discipline is the key to success in life. Our goals in life can only be achieved through discipline. Being disciplined means respecting humanity, understanding time, and being grateful to nature. Discipline is the key to success.

The importance of discipline in life cannot be overstated. In order to practice self-control and conduct ourselves in a manner that best serves society and those around us, we must devote our utmost effort and dedication. Success in life can only be achieved if a person is disciplined. In order to stay focused, discipline is essential. 

The necessity of Discipline:

People tend to become dull and directionless when they live without rules or discipline. He is lazy because he doesn’t understand the importance of discipline. He eventually becomes pessimistic as a result. 

It’s not only fulfilling to achieve your dreams when you’re disciplined, but it’s also uplifting to feel positive inside and out. People who are disciplined are more likely to change their course of life and become happier than those who are not disciplined. Furthermore, discipline makes a person calm and composed. In order to succeed, a person must possess this quality. Their influence also extends to others.

Forms of Discipline

Induced discipline, as well as self-discipline, are two primary types of discipline. As far as the former is concerned, it is the kind of discipline we learn from others or that we adapt by observing others. Alternatively, discipline that comes from within is the latter form. Because it requires patience, focus, and motivation from others, it is the toughest form of discipline. 

Discipline levels vary based on a person’s willpower and living conditions. In order to foster a positive relationship between children and parents, discipline must be incorporated into their lives. Finally, discipline helps individuals become a better version of themselves by enabling them to evolve. 

Long Essay on Discipline in Hindi

Order, regularity, and duty are the characteristics of discipline. To lead a smooth life, discipline means doing the right things at the right time and in the right way. There are several types of discipline, including rules and regulations, guidelines, customs, codes of conduct, traditions, and practices. People are also taught discipline when they are trained to obey rules or a code of behavior that specifies punishments for being unruly.

Importance of Discipline:

Every day, we follow a variety of disciplines – at home, at work, at the market, etc. It is imperative that discipline be maintained in any system or institution, whether it is a family, an education system, a workplace, or a society. An example of discipline in society would be the following of certain rules and regulations by all members.

In order to maintain discipline at the workplace, each employee must follow a defined code of conduct. We need discipline in many aspects of our lives, including how we speak, dress, walk, and act. Therefore, discipline should be practiced from an early age. For success, smoothness, and happiness, discipline is extremely important. Discipline is the key to preventing problems, disorder, and conflict.

Discipline in Early Life:

Training in discipline begins at an early age. Discipline is taught at both home and school children. Early childhood is a time when parents and teachers play a significant role. School is the beginning of a period of learning for students.

As students, we learn discipline – sincerity, dedication, confidence, punctuality, respect for elders, and following rules. Student life requires discipline to mold a person’s character and to shape their personality. Students learn discipline in the formative phase of their lives when habits and manners are shaped.

Healthy Life & Discipline:

Practicing strict discipline from an early age is essential for maintaining health and fitness throughout life. Healthy bodies and minds go hand in hand. Life is better for those who are disciplined. A disciplined life was the secret to Mahatma Gandhi’s success, the secret to Swami Rama Krishna’s success, and the secret to Albert Einstein’s success.

In summary, discipline is the art of influencing behavior. To enhance its effectiveness, discipline management must be regulated through principles. Managing discipline presents situational challenges that can be avoided. 

100, 200, 300, 400 & 500 Word Essay on My Daily Life In English And Hindi

100, 200, 300, 400 & 500 Word Essay on Holi Festival in English & Hindi

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essay On Importance Of Discipline for Students and Children

500+ words essay on importance of discipline.

Discipline refers to the practice of making people obey rules. Furthermore, it also means following certain acceptable standards of behavior. Discipline is certainly an essential thing in everyone’s life. A life without discipline is a life full of chaos and confusion. Most noteworthy, discipline makes a person into a better human being. Discipline is a trait of paramount importance.

Essay On Importance Of Discipline

Why is Discipline Important?

First of all, discipline helps an individual in becoming more focused. Furthermore, a person of discipline tends to have a much better focus on his work, activities or goals. Discipline, makes a person avoid distractions of various kinds. A feeling of sincerity and seriousness comes in due to discipline. Consequently, a high-quality focus is the result of discipline.

Discipline brings a lot of respect for an individual from others. A disciplined individual by his very nature would command respect from others. Bringing discipline in one’s life is a difficult task. Consequently, people admire such an individual who manages to fills his life with discipline.

Another notable impact of discipline is good health. A disciplined individual has a proper schedule of doing everything. Therefore, an individual of discipline has a fixed time for eating, sleeping, rising, exercising, working, etc. Furthermore, such an individual is very strict with regard to his diet as well. Consequently, all of these measures ensure good health and body fitness of the individual.

Self-control is a praiseworthy benefit of discipline. A person of discipline exercises better restraint and control over his actions. A disciplined person is very careful with the use of his words when talking with others. Furthermore, such an individual ensures that his behaviour is decent and appropriate at all times.

Having more time is a precious advantage of staying in the discipline. A disciplined individual will certainly have more time than an undisciplined individual. This is because a person of discipline will not waste time in useless or worthless activities. Furthermore, an individual of discipline will not donate excessive time on any one task. By following this approach, people would have a lot of free time with them. This free time would certainly not have been possible in case of indiscipline.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Techniques of Discipline

Time management is a very popular technique of discipline. Time management utilizes time as a regulator. Furthermore, time management utilizes the observer of time as the governor. Most noteworthy, time management ensures that the usage of time takes place in an efficient manner. Moreover, time management marks each activity within a boundary of time. Consequently, each activity and task must begin and end at a specific fixed time.

Responsibility based discipline is another technique. Furthermore, this technique co-opts members of an organization to understand remedies for a problem. Responsibility-based discipline involves laying out instructions for modifying future behavior. Also, this takes place by following good respectful role-models.

Another important technique of discipline is corporal punishment . This technique involves scolding, spanking, or hitting people. Most noteworthy, this technique is useful for school students. This is because; many school students are very rude and naughty. Hence, merely mild talking or instructions may not work with them.

In conclusion, discipline is a significantly important quality to have in every walk of life. Discipline is certainly the ladder towards success. Furthermore, discipline brings out the best in us. Most noteworthy, discipline keeps our body, mind, and soul under control.

FAQs on  Importance Of Discipline

Q1 Give any one reason why discipline is important?

A1 One reason why discipline is important is that discipline helps an individual in becoming more focused.

Q2 Name any two techniques of Discipline?

A2 Two techniques of discipline are time management and responsibility based discipline.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

IMAGES

  1. Unique Essay On Discipline In Student Life Hindi ~ Thatsnotus

    importance of discipline in students life essay in hindi

  2. विभिन्न विषयों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

    importance of discipline in students life essay in hindi

  3. Unique Essay On Discipline In Student Life Hindi ~ Thatsnotus

    importance of discipline in students life essay in hindi

  4. Importance Of Discipline In Student Life Essay Hindi

    importance of discipline in students life essay in hindi

  5. Hindi Essay on 'Importance of Discipline'

    importance of discipline in students life essay in hindi

  6. अनुशासन पर निबंध हिंदी में

    importance of discipline in students life essay in hindi

VIDEO

  1. The students life essay #easyway

  2. Self Discipline Essay in English || Essay on Self Discipline in English || Essay on Discipline

  3. Essay on Students Life in Hindi

  4. अनुशासन पर निबंध/10 lines on discipline in hindi/essay on discipline in hindi/discipline par nibandh

  5. अनुशासन पर निबंध l Essay on discipline in hindi l#Shorts

  6. अनुशासन का महत्व पर निबंध। importance of discipline essay। anushasan ka mahatva hindi nibandh

COMMENTS

  1. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध

    Essay on Importance of Discipline in Students life in Hindi: हम यहां पर विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व (Chatra Jeevan Mein ...

  2. विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध

    Essay On Discipline In Student Life In Hindi अनुशासन शब्द अनु और शासन दो शब्दों से मिलकर बना हैं, जिसका अर्थ होता हैं नियमों रहना. आज का यह हिंदी निबंध अनुशासन पर ...

  3. विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध Essay on Student and Discipline in Hindi

    विद्यार्थी और अनुशासन का अर्थ Definition of Student and Discipline in Hindi. अनुशासन शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है अनु+शासन। इसका अर्थ होता है कि किसी भी नियम के ...

  4. Essay on Discipline in Hindi

    अनुशासन पर 10 लाइन 10 lines on Discipline in Hindi. अनुशासन एक क्रिया है जो हमारे शरीर, दिमाग और आत्मा को नियंत्रित करके नियमों का पालन करना सिखाता है ...

  5. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व पर निबंध

    nice essay I read only one time and remember whole essay and in Hindi viva I got 10/10😊😊👍👍 Deshna फ़रवरी 5, 2018 Discipline is very important in students life 👍👍

  6. अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay in Hindi)

    अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023. हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है। बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल ...

  7. अनुशासन पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे

    अनुशासन निबंध 10 पंक्तियाँ (Discipline Essay 10 lines in Hindi) 1) अनुशासन का अर्थ है उचित नियमों और विनियमों के साथ जीवन जीना।. 2) इसमें नियम, विनियम ...

  8. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध Importance Of

    आज हम विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध पढ़ेंगे। आप Importance Of Discipline In Students Life Essay in Hindi को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध ...

  9. Essay on importance of discipline in hindi, paragraph, article: अनुशासन

    अनुशासन का महत्व पर निबंध, essay on importance of discipline in hindi (100 शब्द) अनुशासन एक मूल्यवान गुण है। यदि आप अनुशासित हैं तो आप अपने स्कूल के असाइनमेंट को पूरा कर सकते हैं और ...

  10. अनुशासन पर निबंध Essay on Discipline in Hindi (1000W)

    अनुशासन पर 10 लाइन Few Lines about Discipline in Hindi. अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है।. अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है अनु+शासन, 'अनु' का अर्थ है ...

  11. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध

    विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व निबंध Importance of Discipline in Students Life ... 1,17,Class 9 Hindi Sparsh,15,English Grammar in Hindi,3,formal-letter-in-hindi-format,143,Godan by Premchand,6,hindi ebooks,5,Hindi Ekanki,18,hindi essay,336,hindi grammar,52,Hindi ...

  12. Essay on Discipline in Hindi अनुशासन का महत्व पर निबंध

    Today we are going to discuss discipline meaning in Hindi and essay on Discipline in Hindi. You may get questions like student and discipline essay in Hindi, essay on discipline in student life in Hindi or importance of discipline in Hindi, Anushasan ka mahatva (अनुशासन का महत्व), anushasan essay in hindi.

  13. Essay on discipline

    By. Saurabh. -. Essay on discipline: जीवन मे खुशहाली लाने के लिए और अपने बनाए गए लक्ष्य को हासिल करने की यदि कोई एक आचरण सबसे ज्यादा जरूरी है तो वह अनुशासन ...

  14. अनुशासन का महत्व ~ Importance of Discipline in life

    विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व [Importance of discipline in student life in Hindi] एक विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है। आज हर स्कूल में ...

  15. Essay on Importance of Discipline for Students in 500 + Words

    This is a brief summary of the essay on the importance of discipline in students' lives. Reading these points will help students to learn about discipline quicker and form their own essays. One of the most crucial aspects of existence is the value of discipline in a student's life. Discipline is the art of getting other people to follow the rules.

  16. Importance of Discipline Essay In Hindi

    अनुशासन का महत्व पर निबंध | Essay on Importance of Discipline In Hindi. अनु + शासन-इन दो शब्दों के योग से अनुशासन शब्द की रचना होती है। इसका अर्थ है शासन के पीछे ...

  17. विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध हिंदी में

    विधार्थी जीवन में अनुशासना का महत्व पर निबंध | importance of discipline in Student Life Essay#विधार्थी ...

  18. विद्यार्थी जीवन पर निबंध

    Latest Essay on Student Life in Hindi 800 Words. विद्यार्थी जीवन खुशहाल भविष्य की ओर पहला कदम होता है. यह वह स्वर्णिम अवसर होता है जो कि जीवन में दोबारा कभी नहीं ...

  19. 100, 200, 300, 400 & 500 Word Essay on Discipline In English & Hindi

    As students, we learn discipline - sincerity, dedication, confidence, punctuality, respect for elders, and following rules. Student life requires discipline to mold a person's character and to shape their personality. Students learn discipline in the formative phase of their lives when habits and manners are shaped.

  20. Short Essay On Importance Of Discipline In Students Life In Hindi

    Short Essay On Importance Of Discipline In Students Life In Hindi - Download as a PDF or view online for free

  21. Essay On Importance Of Discipline for Students

    Discipline refers to the practice of making people obey rules. Furthermore, it also means following certain acceptable standards of behavior. Discipline is certainly an essential thing in everyone's life. A life without discipline is a life full of chaos and confusion. Most noteworthy, discipline makes a person into a better human being.

  22. Importance Of Discipline In Student Life Essay In Hindi

    1. The Challenge of Essay Writing: Overcoming the Struggle Essay writing can be a daunting task for many individuals, requiring a unique combination of skills, creativity, and time. Whether you are a student facing an assignment deadline or a professional in need of a compelling piece, the difficulty of crafting an essay is a common challenge.

  23. Hindi Essay On Importance Of Discipline In Student Life

    Hindi Essay On Importance Of Discipline In Student Life 1. Step To get started, you must first create an account on site HelpWriting.net. The registration process is quick and simple, taking just a few moments. During this process, you will need to provide a password and a valid email address. 2.