WHATS KNOWLEDGE

भारत के महान नेताओ की कहानिया indian great leaders stories in hindi.

आज हम आपके साथ भारत के कुछ great leaders के जीवन के कुछ किस्सो के बारे में बतायेंगे  जिन्हें पढ़कर आप समझ जाएंगे की आखिर उनका व्यक्तित्व इतना प्रसिद्ध किस वजह से था. यह उन व्यक्तियों में से एक हैं जिनकी आज के समय में भारत को बहुत जरुरत हैं.

indian great leaders Story 1 – बाल गंगाधर तिलक

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एक बार अपने दफ्तर में बैठे एक राष्ट्रीय महत्व के प्रश्न पर विचार विमर्श कर रहे थे। वह प्रश्न बडा ही पेचीदा और देश के भविष्य से जुडा हुआ था। अचानक तिलक के पास एक व्यक्ति हांफता हुआ आया और उनसे बोला- आपके पुत्र की तबीयत बहुत खराब हो गई है, आपको तुरन्त घर बुलाया है।

तिलक ने हां की मुद्रा में सिर हिला दिया और फिर सहयोगियों से उसी प्रश्न पर विचार करने लगे कुछ देर बाद एक सहयोगी को याद आया कि तिलक-जी को घर जाना था यह सोच उसने तिलक जी को कहा आप इस समय घर पहूंचिए, हम लोग कल दोबारा इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर लेंगे।

तिलक ने कहा- मैंने डाक्टर को खबर भिजवाई है जो भी होना होगा वह होकर ही रहेगा। मैं उसे रोक नही पाउंगा। जबकि यह प्रश्न उस मामले से कई अधिक आवश्यक है। क्योंकि यह सारे देश से जुडा हुआ प्रश्न है। यह कहकर वह फिर उसी समस्या पर विचार करने लगे। विचार-विमर्श बहुत देर तक चलता रहा, कईं ऐसे मुद्दे थे जिन पर बहुत विचार करने की आवश्यकता थी।

ऐसे में लोकमान्य तिलक जी को वहां बहुत अधिक समय लग गया। अन्ततः उस समस्या का सही हल खोज निकाला गया,  शाम   को   जब   थके   हारे   घर   पहूं चे   तो   उनका पुत्र   इस   संसार   से   वि दा   हो   चुका   था । ऐसे थे लोकमान्या बालगंगाधर तिलक उनमें राष्ट्रीयता की भावना कुट कुट कर भरी हुई.

indian great leaders Story 2  – स्पष्टवादी   तिलक

बाल्यावस्था से ही बालगंगाधर तिलक निडर व सत्यवादी थे |

एक दिन उनकी कक्षा के छात्रों ने मूंगफली खाकर छिलके फर्श पर ही डाल दिए | शिक्षक ने जब कक्षा में प्रवेश किया तो फर्श पर बिखरे छिलकों को देख कर छात्रों से पूछा, ‘मूंगफली के छिलके किसने डाले हैं ?’

सब छात्र चुप रहे | कोई कुछ नहीं बोला, तब शिक्षक ने सबको खड़ा कर दिया और क्रोधित होकर सबके हाथों पर दो-दो डंडे मारे | जब तिलक का नंबर आया तो वह दो टूक शब्दों में बोले, ‘सर, मैंने मूंगफली खाई ही नहीं तब मेरे द्वारा छिलके फेंकने का सवाल ही कहाँ उठता है, इसलिए न मै दोषी हूँ और न ही मार खाऊंगा |’

‘तब मूंगफली खाकर यह छिलके किसने फेंके… बताओ ?’ ‘सर, में किसी की चुगलखोरी भी नहीं करता, यह मुझे पसंद नहीं है | इसलिए किसी अन्य छात्र का नाम भी नहीं बताऊंगा और मार तो में बिलकुल भी नहीं खाऊंगा |’

इस स्पष्टवादिता से उनका स्कुल अवश्य छूट गया | लेकिन इसी के बल पर भविष्य में वह भारत माँ के महान सपूत अवश्य बन गए |

indian great leaders Story 3 -सरदार पटेल

सरदार वल्ल्भभाई पटेल फौजीदारी के सुप्रसिध्द वकील थे | वह एक केस की पेशी कर रहे थे | मसला काफी संगीन था, जरा भी असावधानी बरती जाती तो संभव था की अभियुक्त को फांसी की सजा हो जाती | इसलिए वह गंभीर होकर जिरह किए जा रहे थे |

उसी समय किसी व्यक्ति ने उनके नाम का एक तार हाथ में था दिया | उन्होंने तार को पढ़ा और जेब में रख कर पून: पेशी करने लगे |

अदालत उठी तो वह जल्दी-जल्दी अहाते से बाहर निकले | उनको हड़बड़ाया देख उनके साथी वकील ने पुछा, ‘ क्या बात है ? तार किस का था ?’

वह बोले, ‘मेरी पत्नी का स्वर्गवास हो गया है ? तार उसी के बारे में था |’ साथी वकील बोला, ‘कमाल है | इतना बड़ा हादसा हो गया और तुम बहस करते रहे | ‘ सरदार पटेल बोले, ‘ करता भी क्या ? वह तो जा ही चुकी थी | क्या इसके पीछे उस अभियुक्त को भी चले जाने देता ?

indian great leaders Story 4  – बालक   राजेंद्र   की   निर्भीकता

उस किशोर को किसी कार्यवश गाँव से शहर की और जाना था | उसकी माँ ने उसे पांच सौ रुपये दिए और विदा करते हुए कहा, ‘बेटा, यह संसार सत्य पर ही टिका है, अत: सत्य को कभी मत छोड़ना |’

उस किशोर ने माँ के चरणो का स्पर्श किया और आशीर्वाद ले शहर की और चल पड़ा | मार्ग में कुछ लूटेरों ने उसे घेरकर कहा, ‘तेरे पास जो कुछ भी है, वह सब निकाल |’

किशोर ने बिना किसी हिचकिचाहट के पांच सौ रुपये निकाल कर दिखा दिए | लूटेरों ने उसकी तब भी तलाशी ली | लेकिन उन्हें कुछ और न मिला | तब वह उसे अपने सरदार के पास ले गए |

सारा वाकया सुनकर लूटेरों के सरदार को भी हैरानी हुई | उसने उस किशोर को गले लगते हूए कहा, धन्य है वह माँ जिसने तुम जैसे सच्चे व ईमानदार बालक को जन्म दिया |’

उस दिन के बाद से उन लूटेरों ने लूटपाट करना छोड़ दिया और सामान्य जीवन जीने की प्रतिज्ञा की | वह किशोर आगे चलकर स्वतंत्रता सेनानी व इस देश का प्रथम राष्ट्रपति बना जिसका नाम था – राजेंद्र प्रसाद |

prithviraj kapoor story-मिटटी   का   मोल  – The value of Mud

प्रसिध्द फिल्म अभिनेता प्राविराज कपूर का पृथ्वी थिएटर्स/theaters उन दिनों घाटी में चल रहा था | पृथ्वीराज कपूर ने क्षतिपूर्ति का एक नायाब तरीका निकाला | जब शो खत्म होता तो वह थिएटर के द्वार पर झोला फैलाकर बैठ जाते थे |

इस तरह जिसकी जैसी श्रद्धा होती, उस झोले में दानस्वरूप कुछ-न-कुछ डाल देता था | एक दिन एक युवक ने मुठ्ठी भर मिटटी उठाई और झोली में डालने लगा | तभी पृथ्वीराज ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा. ‘मित्र! भारत की इस मिटटी के मूल्य से तुम वाकिफ नहीं हो |

हम सब इसी मिटटी में पैदा हुए हैं | मेहरबानी करके इसे इस झोले में न डालकर मेरे सिर पर डाल दो | और वह मिटटी उन्होंने अपने सिर पर ही डलवाई | उनकी इस भावना को देख वह युवक पानी-पानी हो गया | उसकी जेब में जितने भी रुपये थे वह भी उसने दान कर दिए |

यह story हमारे साथ Sheenu Sharma ने शेयर की है. हम इस स्टोरी के लिए  उनका आभार प्रकट करते है

Name : Sheenu Sharma

Blog : hindimind.in

Interest – i likes to read and write inspirational stories and many other things.

यदि आप कोई पोस्ट हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो हम आपका स्वागत करते है, पसंद आने पर हम आपका पोस्ट आपकी फोटो और प्रोफाइल के साथ अपने ब्लॉग पर जरूर छापेंगे. 

कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर कीजिये, हमारा फेसबुक पेज लाइक करे और अपने सुझाव कमेंट्स के माध्यम से दे 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Related Posts

TRP in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on great leaders of india in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on great leaders of india in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on great leaders of india in hindi

  • Bharat ka Itihaas (Indian History in Hindi) /

महान भारतीय स्वतंत्रता सैनानी

' src=

  • Updated on  
  • अगस्त 5, 2023

Indian Freedom Fighters

लगभग 76 साल पहले, 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक तारीख को, भारत ब्रिटिश प्रभुत्व से मुक्त हो गया। यहां कई आंदोलनों और संघर्षों की परिणति थी जो 1857 के ऐतिहासिक विद्रोह सहित ब्रिटिश शासन के समय में व्याप्त थे। यह स्वतंत्रता कई क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के माध्यम से हासिल की गई थी, जिन्होंने इस संघर्ष को आयोजित करने का बीड़ा उठाया जिसके कारण भारत की स्वतंत्रता हुईं। हालांकि वे सभी विभिन्न विचारधाराओं के थे, लेकिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को हर भारतीय के दिल में अमर कर दिया। Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

The Blog Includes:

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और उनके योगदान, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, दादा भाई नौरोजी, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय, राजा राम मोहन रॉय, तात्या टोपे, बाल गंगाधर तिलक, अशफाकउल्ला खान , सी. राजगोपालाचारी, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हज़रत महल, सरोजिनी नायडू, सावित्रिभाई फुले, विजयलक्ष्मी पंडित, भारतीय स्वतंत्रता सैनानीयों द्वारा कोट्स.

भारत से अंग्रेजों को बाहर करने के संघर्ष में देश के हर कोने के लोगों ने भाग लिया। उनमें से कई क्रांतिकारियों ने भारत को अंग्रेजों के अत्याचारी शासन से मुक्त करने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आइए जानते हैं कुछ महान हस्तियों के बारे में विस्तार से।

  • दादाभाई नौरोजी
  • टांटिया टोपे
  • के. एम. मुंशी
  • अशफाकला खान
  • रानी लक्ष्मी बाई
  • चितरंजन दास
  • बेगम हजरत महल
  • चंद्र शेखर आज़ाद
  • अब्दुल हाफिज मोहम्मद बाराकतुल्लाह

ये भी पढ़ें : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

Indian Freedom Fighters in Hindi पर आधारित इस ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों के नाम और उनके योगदान निम्नलिखित हैं-

ये भी पढ़ें : 1857 की क्रांति

भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों के बारे में

आइए नीचे Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी था। मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था जो करमचंद गांधी जी की चौथी पत्नी थीं। मोहनदास अपने पिता की चौथी पत्नी की अंतिम संतान थे। महात्मा गांधी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेता और ‘राष्ट्रपिता’ माना जाता है। महात्मा गांधी Indian Freedom Fighters in Hindi मे से एक महान व्यक्ति थे।

महात्मा गांधी के बारे में 10 रोचक तथ्य 

  • गांधी जी की मातृभाषा गुजराती थी।
  • गांधी जी ने अल्फ्रेड हाई स्कूल, राजकोट से पढ़ाई की थी
  • गांधी जी का जन्मदिन 2 अक्टूबर ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस ‘ के रूप में विश्वभर में मनाया जाता है।
  • महात्मा गांधी जी अपने माता-पिता के सबसे छोटी संतान थे उनके दो भाई और एक बहन थी।
  • उनके  पिता धार्मिक रूप से हिंदू तथा जाति से मोध बनिया थे।
  • माधव देसाई, गांधी जी के निजी सचिव थे।
  • उनकी हत्या बिरला भवन के बगीचे में हुई थी।
  • गांधी जी और प्रसिद्ध लेखक लियो टोलस्टोय के बीच लगातार पत्र व्यवहार होता था।
  • गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह संघर्ष के दौरान , जोहांसबर्ग से 21 मील दूर एक 1100 एकड़ की छोटी सी कालोनी, टॉलस्टॉय फार्म स्थापित की थी।  
  • 1930 में, उन्होंने दांडी साल्ट मार्च का नेतृत्व किया और 1942 में, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चलाया।

हमारे देश के एक महान Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था, उनके पिताजी कटक शहर के मशहूर वकील थे। सुभाष चंद्र बोस कुल 14 भाई बहन थे। सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा’ उन्होंने ही यह प्रसिद्ध नारा भारत को दिया। जिससे भारत के कई युवा वर्ग भारत से अंग्रेजों को बाहर निकालने की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित हुए। नेताजी ने चितरंजन दास के साथ काम किया जो बंगाल के एक राजनीतिक नेता, शिक्षक और बंगलार कथा नाम के बंगाल सप्ताहिक में पत्रकार थे। बाद में वो बंगाल कांग्रेस के वालंटियर कमांडेंट, नेशनल कॉलेज के प्रिंसीपल, कलकत्ता के मेयर और उसके बाद निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में नियुक्त किये गये।

ये भी पढ़ें : इंडियन आर्मी भर्ती

सुभाष चंद्र बोस द्वारा बोले गए अनमोल वचन

  • “तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा !”
  • “ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी,  हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए”
  • “आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके”
  • “मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी !”
  • “राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है “
  • “भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर से सुसुप्त पड़ी थी”
  • “मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं   वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है”
  • “यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना !”
  • “समझोतापरस्ती बड़ी अपवित्र वस्तु है !”
  • “मध्या भावे गुडं दद्यात — अर्थात जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए !”

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नादिद ग्राम में हुआ था, जिन्होंने Indian Freedom Fighters in Hindi बनके अंग्रेजों को देश से भगाया था। उनके पिता झवेरभाई पटेल एक साधारण किसान और माता लाड बाई एक साधारण महिला थी। बचपन से ही पटेल कड़ी महेनत करते आए थे, बचपन से ही वे परिश्रमी थे। उन्होंने 1896 में अपनी हाई-स्कूल परीक्षा पास की। स्कूल के दिनों से ही वे होशियार थे। भारत माता की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था इसी वजह से उन्हें भारत का ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने जीवन में महात्मा गाँधी जी से प्रेरणा ली थी और स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेकर अपना योगदान दिया था। हमारे भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। भारत हमेशा इस महान, साहसी, निडर, निर्भयी, दबंग, अनुशासित, अटल महान पुरुष को याद रखेगा।

प्रमुख विचार

  • जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती
  • कठिन समय में कायर बहाना ढूंढ़ते हैं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं
  • उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये
  • हमें अपमान सहना सीखना चाहिए
  • बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है
  • शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाये, पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है
  • आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखें को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये

जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को ब्रिटिश भारत में इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता, मोतीलाल नेहरू (1861–1931), एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पण्डित समुदाय से थे, स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए। उनकी माता स्वरूपरानी (1868–1938), जो लाहौर में बसे एक सुपरिचित कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से थी, मोतीलाल की दूसरी पत्नी थी व पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। जवाहरलाल तीन बच्चों में से सबसे बड़े थे, जिनमें बाकी दो लड़कियाँ थी। बड़ी बहन, विजया लक्ष्मी, बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी। सबसे छोटी बहन, कृष्णा हठीसिंग, एक उल्लेखनीय लेखिका बनी और उन्होंने अपने भाई पर कई पुस्तकें लिखी। जवाहरलाल नेहरु जी को 1955 में ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू जी को पंडित नेहरू और चाचा नेहरू भी कहा जाता है, साथ ही में उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार भी कहा जाता है। जवाहरलाल नेहरु जी को सभी बच्चे चाचा नेहरू कहा करते थे, इस वजह से जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन 14 नवंबर को हर वर्ष ‘बाल दिवस’ मनाया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तरप्रदेश में ‘मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव’ के यहां हुआ था। उनकी माता का नाम ‘रामदुलारी’ था। उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। ऐसे में सब उन्हें ‘मुंशी जी’ ही कहते थे। लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। शास्त्री जी ने ‘ जय जवान ,जय किसान’ का नारा दिया था। 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध शास्त्रीजी के कार्यकाल में लड़ा और जीता गया था। 11 जनवरी 1966 की रात को ताशकंत में शास्त्री जी की संदिग्ध मृत्यु हो गई थी। शास्त्री जी के समाधि स्थल का नाम ‘विजय घाट’ है।

लाल बहादुर शास्त्री जी के अनमोल विचार

  • हम शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं, न केवल अपने लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए।
  • शासन का मूल विचार, जैसा कि मैं इसे देखता हूं, समाज को एक साथ रखना है ताकि यह निश्चित लक्ष्यों की ओर विकसित हो सके और मार्च कर सके।
  • भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा, अगर एक भी ऐसा व्यक्ति बचा हो जिसे अछूत कहा जाए।
  • हम दुनिया में सम्मान तभी जीत सकते हैं जब हम आंतरिक रूप से मजबूत होंगे और अपने देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।
  • हमारे देश की अनोखी बात यह है कि हमारे पास हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, पारसी और अन्य सभी धर्मों के लोग हैं। हमारे पास मंदिर और मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च हैं। लेकिन हम यह सब राजनीति में नहीं लाते … भारत और पाकिस्तान के बीच यही अंतर है।
  • हमारा देश अक्सर आम खतरे के सामने एक ठोस चट्टान की तरह खड़ा हो गया है, और एक गहरी अंतर्निहित एकता है जो हमारी सभी प्रतीत होती विविधता के माध्यम से एक सुनहरे धागे की तरह चलती है।
  • हमें शांति से लड़ना चाहिए क्योंकि हम युद्ध में लड़े थे।
  • हमारा रास्ता सीधा और स्पष्ट है – घर में एक समाजवादी लोकतंत्र का निर्माण, सभी के लिए स्वतंत्रता और समृद्धि, और विश्व शांति और विदेश में सभी देशों के साथ मित्रता का रखरखाव।
  • हम शांति के माध्यम से सभी विवादों के निपटारे में, युद्ध के उन्मूलन में, और, विशेष रूप से, परमाणु युद्ध में शांति में विश्वास करते हैं।
  • हम एक व्यक्ति के रूप में मनुष्य की गरिमा में विश्वास करते हैं, जो भी उसकी जाति, रंग या पंथ और बेहतर, पूर्ण, और समृद्ध जीवन के लिए उसका अधिकार है।

भगत सिंह जी का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पाकिस्तान के बंगा में हुआ था। भगत सिंह जी के पिता का नाम सरदार किशन सिंह संधू था और माता का नाम विद्यावती कौर था। भगत सिंह जी एक सिक्ख थे। भगत सिंह जी की दादी ने इनका नाम भागाँवाला रखा था क्योंकि उनकी दादी जी का कहना था कि यह बच्चा बड़ा भाग्यशाली होगा। भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त थे। न केवल उन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि इस घटना में अपनी जान तक दे दी। उनकी मृत्यु ने पूरे देश में उच्च देशभक्ति की भावनाएं पैदा कीं। आज भी Indian Freedom Fighters in Hindi में सबसे प्रसिद्ध भगत सिंह जी का नाम बड़े अदब और इज़्ज़त से लिया जाता है।

भगत सिंह के अनमोल विचार

  • मेरी गर्मी के कारण राख का एक एक कण चलायमान हैं में ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी स्वतंत्र हूँ।
  • क्रांति में सदैव संघर्ष हो यह जरुरी नहीं, यह बम और पिस्तौल की राह नहीं है।
  • जो व्यक्ति उन्नति के लिए राह में खड़ा होता है उसे परम्परागत चलन की आलोचना एवम विरोध करना होगा साथ ही उसे चुनौती देनी होगी।
  • मैं यह मानता हूँ की मह्त्वकांक्षी, आशावादी एवम जीवन के प्रति उत्साही हूँ लेकिन आवश्यकता अनुसार मैं इस सबका परित्याग कर सकता हूँ यही सच्चा त्याग होगा।
  • कोई भी व्यक्ति तब ही कुछ करता है जब वह अपने कार्य के परिणाम को लेकर आश्व्स्त (औचित्य) होता है जैसे हम असेम्बली में बम फेकने पर थे।
  • कठोरता एवं आजाद सोच ये दो क्रांतिकारी होने के गुण है।
  • मैं एक इन्सान हूँ और जो भी चीजे इंसानियत पर प्रभाव डालती है मुझे उनसे फर्क पड़ता है।

essay on great leaders of india in hindi

दादाभाई नौरोजी का जन्म 4 सितंबर, 1825 को मुम्बई के एक ग़रीब पारसी परिवार में हुआ। जब दादाभाई 4 वर्ष के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी माँ ने निर्धनता में भी बेटे को उच्च शिक्षा दिलाई। उच्च शिक्षा प्राप्त करके दादाभाई लंदन की यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ाने लगे थे। 1885 में दादाभाई नौरोजी ने एओ ह्यूम द्वारा स्थापित ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह तीन बार (1886, 1893, 1906) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। Indian Freedom Fighters in Hindi में से एक दादाभाई नौरोजी का हमारी आज़ादी में बहुत बड़ा हाथ है।

दादाभाई नौरोजी की प्रमुख पुस्तकें

  • पावर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया
  • स्पीच एंड राइटिंग
  • ग्रांट ऑफ इंडिया
  • पावर्टी इन इंडिया

कांग्रेस की अध्यक्षता

यह कांग्रेस की तीन बार अध्यक्ष रहे जिनकी डिटेल निम्नलिखित है :-

  • 1886 ( कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन जो कोलकाता में हुआ)
  • 1893 ( कांग्रेस का 9 वां अधिवेशन जो लाहौर में हुआ)
  • 1906 ( कांग्रेस का 22वां अधिवेशन जो कोलकाता में हुआ इसी अधिवेशन में नौरोजी ने सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग किया था)

दादाभाई नौरोजी के प्रमुख विचार

दादाभाई नौरोजी के प्रमुख विचार कुछ इस प्रकार हैं :-

  • नौरोजी गोखले की भाति उदारवादी राष्ट्रवादी थे और अंग्रेजी में न्यायप्रियता में विश्वास रखते ।
  • भारत के लिए ब्रिटिश शासन को वरदान मानते थे ।
  • स्वदेशी और बहिष्कार का सांकेतिक रूप से प्रयोग करने पर बल देते थे ।
  • उन्होंने सर्वप्रथम भारत का आर्थिक आधार पर अध्ययन किया।

essay on great leaders of india in hindi

बिपिन चंद्र पाल का जन्म 7 नवंबर 1858 को वर्तमान बांग्लादेश के सिलहट जिले के पोइला गाँव में हुआ था। उनका जन्म एक धनी हिंदू वैष्णव परिवार में हुआ था। उनके पिता रामचंद्र पाल एक फारसी विद्वान और एक छोटे जमींदार थे। बिपिन चंद्र पाल तीन उग्रवादी देशभक्तों में से एक के रूप में प्रसिद्ध थे। जिन्हें ‘लाल-बाल-पाल’ के नाम से जाना जाता था। उन्हें श्री अरबिंदो द्वारा ‘राष्ट्रवाद का सबसे शक्तिशाली पैगंबर’ कहा गया। बिपिन चन्द्र पाल एक प्रख्यात पत्रकार भी थे जिनकी ख्याति पूरे विश्व में फैली हुई थी। उन्होंने अपनी पत्रकारिता का इस्तेमाल देशभक्ति की भावना और सामाजिक जागरूकता  के प्रसारण में किया। उनकी प्रमुख पुस्तकों में स्वराज और वर्तमान स्थिति, हिंदुत्व का नूतन तात्पर्य, भारतीय राष्ट्रवाद, भारत की आत्मा, राष्ट्रीयता और साम्राज्य, सामाजिक सुधार के आधार और अध्ययन शामिल है। वे डेमोक्रेटिक, इंडिपेंडेंट और कई अन्य पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के संपादक रहे, इसके साथ ही परिदर्शक, न्यू इंडिया जैसी पत्रिकाएं शुरू की।

बिपिन चंद्र पाल 1858 में ब्रिटिश सेना के खिलाफ सबसे बड़ी क्रांति के दौरान पैदा हुए क्रांतिकारी थे। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और उन्होंने विदेशी वस्तुओं के परित्याग को प्रोत्साहित किया। उन्होंने लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक के साथ एक तिकड़ी बनाई, जिसे लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता है, जहां उन्होंने कई क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया।

  • जन्म: 7 नवंबर 1858, हबीगंज जिला, बांग्लादेश
  • मृत्यु: 20 मई 1932, कोलकाता
  • शिक्षा: सेंट पॉल कैथेड्रल मिशन कॉलेज, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय
  • प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है: क्रांतिकारी विचारों के पिता

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को दुधिके गॉव में हुआ था जो वर्तमान में पंजाब के मोगा जिले में स्थित है। वह मुंशी राधा किशन आज़ाद और गुलाब देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनके पिता बनिया जाति के अग्रवाल थे। बचपन से ही उनकी माँ ने उनको उच्च नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी थी। लाला लाजपत राय यह एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ एक लेखक भी थे। उन्होंने अपने कार्य और विचारों के साथ लेखन कार्य से भी लोगों का मार्गदर्शन किया। उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तके – हिस्ट्री ऑफ़ आर्य समाज, शिवाजी का चरित्र चित्रण, दयानंद सरस्वती, भगवत गीता का संदेश, युगपुरुष भगवान श्रीकृष्ण आदि हैं ।

लाला लाजपत राय पर कविता

लाला लाजपत राय उनका नाम था, भारत की आजादी के लिए उनका हर काम था, अंग्रेजी हुकूमत को मिलता करारा जवाब था, भारत की आजादी का उनके आखों में ख्वाब था. गरम उनका स्वभाव था, गरीबों के लिए प्रेम भाव था, अंग्रेज भी उनसे डरते थे, क्योंकि झुकना उनका स्वभाव न था. देश के खातिर प्राणों का बलिदान दिया, स्कूल और कॉलेज खोलकर सबको ज्ञान दिया, देश पर तन-मन-धन न्यौछावर कर डाला देशभक्तों के लहू में चिंगारी लगाकर स्वतंत्रता का वरदान दिया.

Ram Mohan Roy

राम मोहन का जन्म 22 मई 1772 को बंगाल के हूगली जिले के में राधानगर गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामकंतो रॉय और माता का नाम तैरिनी था। राम मोहन का परिवार वैष्णव था, जो कि धर्म संबंधित मामलो में बहुत कट्टर था। उनकी शादी 9 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई। लेकिन उनकी प्रथम पत्नी का जल्द ही देहांत हो गया। इसके बाद 10 वर्ष की उम्र में उनकी दूसरी शादी की गयी जिसे उनके 2 पुत्र हुए लेकिन 1826 में उस पत्नी का भी देहांत हो गया और इसके बाद उसकी तीसरी पत्नी भी ज्यादा समय जीवित नहीं रह सकी। 1803 में रॉय ने हिन्दू धर्म और इसमें शामिल विभिन्न मतों में अंध-विश्वासों पर अपनी राय रखी। राजा राम मोहन रॉय को मुगल सम्राट अकबर द्वितीय ने राजा की उपाधि दी थी। राजा राम मोहन रॉय को अनेक भाषा जैसे कि अरबी, फारसी, अंग्रेजी और हिब्रू भाषाओं का ज्ञान था। राजा राम मोहन रॉय का प्रभाव लोक प्रशासन, राजनीति, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में स्पष्ट था।राजा राम मोहन रॉय को सती और बाल विवाह की प्रथाओं को खत्म करने के लिए जाना जाता है। राजा राम मोहन राय को कई इतिहासकारों द्वारा “बंगाल पुनर्जागरण का पिता” भी माना जाता है। महज 15 साल की उम्र में राजा राम मोहन राय ने बंगाल में पुस्‍तक लिखकर मूर्तिपूता का विरोध शुरू किया था। राजा राम मोहन राय ने अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त कर मैथ्‍स, फिजिक्‍स, बॉटनी और फिलॉसफी जैसे विषयों को पढ़ने के साथ साथ वेदों और उपनिषदों को भी जीवन के लिए अनिवार्य बताया था।

तांतिया टोपे 1857 के विद्रोह के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। 1814 में उनका जन्म हुआ, उन्होंने अपने सैनिकों को ब्रिटिश शासन के प्रभुत्व के खिलाफ लड़ने के लिए नेतृत्व किया। उन्होंने ब्रिटिश जनरल विन्धम को कानपुर छोड़ देने के लिए मजबूर कर दिया और रानी लक्ष्मीबाई को ग्वालियर बहाल करने में मदद की।

  • जन्म: 1814, येओला
  • मृत्यु: 18 अप्रैल 1859, शिवपुरी
  • पूरा नाम: रामचंद्र पांडुरंग टोपे

essay on great leaders of india in hindi

बाल गंगाधर तिलक 1856 में पैदा हुए एक उल्लेखनीय स्वतंत्रता सेनानी थे। अपने उद्धरण के लिए प्रसिद्ध, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है ‘। उन्होंने कई विद्रोही समाचार पत्र प्रकाशित किए और ब्रिटिश शासन की अवहेलना करने के लिए स्कूलों का निर्माण किया। वह लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल के साथ लाल-बाल-पाल के तीसरे सदस्य थे।

  • जन्म: 23  जुलाई 1856, चिखलीक
  • मृत्यु: 1 अगस्त 1920, मुंबई
  • लोकमान्य तिलक के नाम से प्रसिद्ध

Indian Freedom Fighter in HIndi

22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जन्मे अशफाकउल्ला खान महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘असहयोग आंदोलन’ के साथ बड़े हुए। जब वह एक युवा सज्जन थे, तभी अशफाकउल्ला खान राम प्रसाद बिस्मिल से परिचित हो गए। वह गोरखपुर में हुई ‘चौरी-चौरा कांड’ के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे। वह स्वतंत्रता के प्रबल समर्थक थे और चाहते थे कि अंग्रेज किसी भी कीमत पर भारत छोड़ दें। अशफाकउल्ला खान एक लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें बिस्मिल के साथ सच्ची दोस्ती के लिए जाना जाता था, उन्हें काकोरी ट्रेन डकैती के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। इसे 1925 के काकोरी षडयंत्र के नाम से जाना जाता था।

  • जन्म: 22 अक्टूबर 1900, शाहजहांपुर
  • मृत्यु: 19 दिसंबर 1927, फैजाबाद
  • संगठन: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
  • प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है: अशफाक उल्ला खान

essay on great leaders of india in hindi

बालाजीराव भट, जिन्हें आमतौर पर ‘नाना साहिब’ के नाम से जाना जाता है, का जन्म मई 1824 में बिठूर (कानपुर जिला), उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह भारत के मराठा साम्राज्य के आठवें पेशवा थे। शिवाजी के शासनकाल के बाद, वह सबसे शक्तिशाली राजाओं में से एक थे और इतिहास में सबसे साहसी भारतीय स्वतंत्रता योद्धाओं में से एक थे। उनका दूसरा नाम बालाजी बाजीराव था। 1749 में जब छत्रपति शाहू की मृत्यु हुई, तो उन्होंने मराठा साम्राज्य को पेशवाओं के पास छोड़ दिया। उनके राज्य का कोई उत्तराधिकारी नहीं था, इसलिए उन्होंने वीर पेशवाओं को अपना उत्तराधिकारी नामित किया। मराठा साम्राज्य के राजा के रूप में नाना साहिब ने पुणे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके शासन काल में पूना एक छोटे से गांव से महानगर में तब्दील हो गया था। उन्होंने नए जिलों, मंदिरों और पुलों का निर्माण करके शहर को नया रूप दिया। यह कहते हुए कि, 1857 के विद्रोह में साहिब का महत्वपूर्ण योगदान था, उत्साही विद्रोहियों के एक समूह का नेतृत्व करके उन्होंने कानपुर में ब्रिटिश सैनिकों को पछाड़ दिया। हालाँकि, नाना साहब और उनके आदमियों को हराने के बाद, अंग्रेज कानपुर को वापस लेने में सक्षम थे।

  • जन्म : 19 मई 1824, बिठूर
  • पूरा नाम: धोंडू पंतो
  • मृत्यु: 1859, नैमिशा वन
  • गायब: जुलाई 1857 को कानपुर (अब कानपुर), ब्रिटिश भारत में
  • नाना साहब के नाम से मशहूर

essay on great leaders of india in hindi

सुखदेव, जिनका जन्म 1907 में हुआ था, एक बहादुर क्रांतिकारी और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य थे। बिना किसी संदेह के, वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक थे। उन्होंने अपने सहयोगियों भगत सिंह और शिवराम राजगुरु के साथ मिलकर काम किया। उन पर ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। दुर्भाग्य से, 24 साल की उम्र में, उन्हें 23 मार्च, 1931 को पंजाब के हुसैनवाला (अब पाकिस्तान में) में भगत सिंह और शिवराम राजगुरु के साथ पकड़ा गया और फांसी पर लटका दिया गया।

  • जन्म: 15 मई 1907, लुधियाना
  • मृत्यु: 23 मार्च 1931, लाहौर, पाकिस्तान
  • शिक्षा: नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नेशनल कॉलेज, लाहौर
  • सदस्य: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)

essay on great leaders of india in hindi

कुंवर सिंह का जन्म अप्रैल 1777 में जगदीशपुर के महाराजा और महारानी (अब भोजपुर जिले, बिहार में) के महाराजा और जगदीसपुर की महारानी के यहाँ हुआ था। विद्रोह के अन्य प्रसिद्ध नामों के बीच उनका नाम अक्सर खो जाता है। बहरहाल, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान बहुत बड़ा था। बिहार में विद्रोह का नेतृत्व कुंवर सिंह ने किया था। 25 जुलाई, 1857 को, उन्होंने लगभग 80 वर्ष की आयु में दानापुर में तैनात सिपाहियों की कमान प्राप्त की। कुंवर सिंह ने मार्च 1858 में आजमगढ़ पर अधिकार कर लिया। (अब यूपी में)। 23 जुलाई को जगदीशपुर के पास एक सफल लड़ाई की कमान संभाली।

  • जन्म: नवंबर 1777, जगदीशपुर
  • मृत्यु: 26 अप्रैल 1858, जगदीशपुर
  • पूरा नाम: बाबू वीर कुंवर सिंह
  • वीर कुंवर सिंह के नाम से मशहूर

essay on great leaders of india in hindi

एक प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को आमतौर पर अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह के अग्रदूत के रूप में पहचाना जाता है, जिसे भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई माना जाता है। ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री (बीएनआई) रेजिमेंट में एक सैनिक के रूप में, उन्होंने सिपाही विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके कारण अंततः 1857 का विद्रोह हुआ। 1850 के दशक के मध्य में जब भारत में एक नई एनफील्ड राइफल लॉन्च की गई, तो व्यापार के साथ उनका सबसे बड़ा विवाद शुरू हुआ। राइफल के कारतूसों में जानवरों की चर्बी, विशेष रूप से गाय और सुअर की चर्बी के साथ चिकनाई होने की अफवाह थी। कारतूसों के उपयोग के परिणामस्वरूप, भारतीय सैनिकों ने निगम के खिलाफ विद्रोह कर दिया क्योंकि इसने उनकी धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन किया था। पांडे और उनके साथी सिपाहियों ने 29 मार्च, 1857 को ब्रिटिश कमांडरों के खिलाफ विद्रोह किया और उन्हें मारने का भी प्रयास किया।

  • जन्म: 19 जुलाई 1827, नागवा
  • मृत्यु: 8 अप्रैल 1857, बैरकपुर
  • व्यवसाय: सिपाही (सैनिक)
  • मौत का कारण : फाँसी लगाकर दी गई मृत्यु
  • के लिए जाना जाता है: भारतीय स्वतंत्रता सेनानी

essay on great leaders of india in hindi

सी राजगोपालाचारी, 1878 में पैदा हुए, 1906 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने से पहले पेशे से एक वकील थे। राजगोपालाचारी समकालीन भारतीय राजनीति में एक महान व्यक्ति थे। वह स्वतंत्रता पूर्व युग के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और महात्मा गांधी के कट्टर समर्थक थे। उन्होंने लाला लाजपत राय के असहयोग आंदोलन में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था।

  • जन्म: 10 दिसंबर 1878,थोरापल्ली
  • मृत्यु:  25 दिसंबर 1972, चेन्नई
  • शिक्षा: प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोर केंद्रीय विश्वविद्यालय (1894), बैंगलोर विश्वविद्यालय
  • सीआर के रूप में प्रसिद्ध, कृष्णागिरी के आम, राजाजी
  • पुरस्कार: भारत रत्न

essay on great leaders of india in hindi

“देश हित पैदा हुये हैं देश पर मर जायेंगे मरते मरते देश को जिन्दा मगर कर जायेंगे”

“हमको पीसेगा फलक चक्की में अपनी कब तलक खाक बनकर आंख में उसकी बसर हो जायेंगे”

  • जन्म: 11 जून 1897, शाहजहांपुर
  • मृत्यु: 19 दिसंबर 1927, गोरखपुर जेल, गोरखपुर
  • मौत का कारण : फाँसी लगाकर दी गई फांसी
  • संगठन – हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन

राम प्रसाद बिस्मिल सबसे उल्लेखनीय भारतीय क्रांतिकारियों में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटिश उपनिवेशवाद से लड़ाई लड़ी और देश के लिए स्वतंत्रता की हवा में सांस लेना संभव बनाया, शाही ताकतों के खिलाफ संघर्ष के बाद, स्वतंत्रता की इच्छा और क्रांतिकारी भावना हर इंच में गूंजती रही। उनका शरीर और कविता। बिस्मिल, जिनका जन्म 1897 में हुआ था, सुखदेव के साथ हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के एक सम्मानित सदस्य थे। वह कुख्यात काकोरी ट्रेन डकैती में भी भागीदार थे, जिसके लिए ब्रिटिश सरकार ने इन्हें मौत की सजा दी थी।

essay on great leaders of india in hindi

1906 में पैदा हुए चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह के करीबी साथी थे। वह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य भी थे और ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ सबसे बहादुर और साहसी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे। ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध के दौरान कई विरोधियों की हत्या करने के बाद, उसने अपनी कोल्ट पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने वादा किया था कि वह कभी भी अंग्रेजों द्वारा जिंदा नहीं पकड़ा जाएंगे।

  • जन्म: 23 जुलाई 1906, भावरस
  • मृत्यु: 27 फरवरी 1931, चंद्रशेखर आजाद पार्क
  • पूरा नाम: चंद्रशेखर तिवारी
  • शिक्षा: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

महिला भारतीय स्वतंत्रता सैनानी

essay on great leaders of india in hindi

कई महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चाहे वह स्थानीय स्तर पर देश के लिए लड़कर हो या पुरुषों के साथ मिलकर। भारत की स्वतंत्रता में महिला स्वतंत्रता सैनानियों ने भी भाग लिया जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
  • मैडम भीकाजी कामा
  • कस्तूरबा गांधी
  • अरुणा आसफ अली
  • विजया लक्ष्मी पंडित
  • सावित्री बाई फुले
  • अम्मू स्वामीनाथनी
  • किट्टू रानी चेन्नम्मा
  • दुर्गा देवी

essay on great leaders of india in hindi

झांसी की रानी का जन्म मणिकर्णिका 19 नवंबर 1828 वाराणसी भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथी सप्रे था। इनके पति का नाम नरेश महाराज गंगाधर राव नायलयर और बच्चे का नाम दामोदर राव और आनंद राव था। रानी जी ने बहुत बहादुरी से युद्ध में अपना परिचय दिया था। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने दत्तक पुत्र को पीठ पर कसकर बाँधकर अंग्रेजों से युद्ध किया था।

रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

  • शौर्य और वीरता झलकती है लक्ष्मीबाई के नाम में,प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की डोरी थी जिसके हाथ में।
  • दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी,चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी
  • बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
  • मैं झांसी की रानी हूं, और इस धरती मां की बेटी मेरे होते हुए कोई भी फिरंगी झांसी को हाथ नहीं लगा सकता, मैं अपनी झांसी कभी नहीं दूंगी चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान भी क्यों न देनी पड़े झांसी मेरी आन है.. शान है.. ईमान है..।
  • मुर्दों में भी जान डाल दे, उनकी ऐसी कहानी है वो कोई और नहीं झांसी की रानी हैं
  • हम लडे़ंगे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां अपनी आज़ादी का उत्सव मना सके।
  • अपने हौसले की एक कहानी बनाना,हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना।
  • हर औरत के अंदर है झाँसी की रानी  कुछ विचित्र थी उनकी कहा मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने को  ठानी,अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी।
  • रानी लक्ष्मी बाई लड़ी तो, उम्र तेईस में स्वर्ग सिधारी तन मन धन सब कुछ दे डाला, अंतरमन से कभी ना हारी।
  • मातृभूमि के लिए झांसी की रानी ने जान गवाई थी, अरि दल कांप गया रण में, जब  लक्ष्मीबाई आई थी

अंग्रेजों को देश से भगाने में बेगम हज़रत महल ने अहम भूमिका निभाई थी, जिनका जन्म अवध प्रांत के फैजाबाद जिले में सन 1820 में हुआ था। उनके बचपन का नाम मुहम्मदी खातून था। बेगम हजरत महल के बचपन का नाम मुहम्मदी खातून था। वह नवाब वाजिद अली शाह के अनुबंध के तहत पत्नियों में से एक थी। स्वतंत्रता संघर्ष में उनका सबसे बड़ा योगदान हिंदुओं और मुसलमानों को अंग्रेजों से लड़ने के लिए एक बल के रूप में एकजुट करना था। यहां तक कि उन्होंने महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकलने और स्वतंत्रता के संघर्ष में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका मानना था कि महिलाएं दुनिया में कुछ भी कर सकती हैं, किसी भी लड़ाई को लड़ सकती हैं और विजेता के रूप में सामने आ सकती हैं।

निश्चित रूप से सरोजिनी नायडू आज की महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। जिस जमाने में महिलाओं को घर से बाहर निकलने तक की आजादी नहीं थी, सरोजिनी नायडू घर से बाहर देश को आजाद करने के लक्ष्‍य के साथ दिन रात महिलाओं को जागरूक कर रही थीं। सरोजिनी नायडू उन चुनिंदा महिलाओं में से थीं जो बाद में INC की पहली प्रेज़िडेंट बनीं और उत्तर प्रदेश की गवर्नर के पद पर भी रहीं। वह एक कवयित्री भी थीं।

महिलाओं को शिक्षित करने के महत्‍व को उन्‍होंने जन जन में फैलाने का ज़िम्मा उठाया था। उन्‍होंने ही कहा था कि अगर आप किसी लड़के को शिक्षित करते हैं तो आप अकेले एक शख्स को शिक्षित कर रहे हैं, लेकिन अगर आप एक लड़की को शिक्षा देते हैं तो पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने समय में महिला उत्पीड़न के कई पहलू देखे थे और लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित होते देखा था। ऐसे में तमाम विरोध झेलने और अपमानित होने के बावजूद उन्‍होंने लड़कियों को मुख्‍य धारा में लाने के लिए उन्हें आधारभूत शिक्षा प्रदान करने की जिम्‍मेदारी उठाई थी।

essay on great leaders of india in hindi

जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी भी देश के विकास के लिए तमाम गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लेती थीं। उन्होंने कई सालों तक देश की सेवा की और बाद में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंब्ली की पहली महिला प्रेज़िडेंट भी बनीं। वे डिप्लोमेट, राजनेता के अलावा लेखिका भी थीं।

  • एक सच्चे और वीर सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की जरूरत होती है।- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
  • आराम, हराम है।-  जवाहर लाल नेहरू
  • सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा।- मोहम्मद इकबाल
  • दुश्मनों की गोलियों का हम डटकर सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे।- चन्द्रशेखर आज़ाद
  • भारतीय एकता का मुख्य आधार इसकी संस्कृति ही है, इसका उत्साह कभी भी नहीं टूटा और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है, क्योंकि भारतीय संस्कृति की धारा निरंतर बहती रहती है, और हमेशा बहती रहेगी। – मदन मोहन मालवीय
  • अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है…जो ना आए देश के काम वो बेकार जवानी है।- चन्द्रशेखर आज़ाद
  • हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान। – भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • मेरा रंग दे बसंती चोला,माय रंग दे बसंती चोला।- सुखदेव
  • मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश सम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी। – लाला लाजपत राय
  • अगर लोगों को स्वराज और सच्चा लोकतंत्र हासिल करना है , तो वे इसे कभी असत्य और हिंसा के द्धारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।-   लाल बहादुर शास्त्री
  • “आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान कभी अवतार नहीं लेते, वे हमेशा मेहनती व्यक्ति के लिए ही अवतरित होते हैं , इसलिए काम करना शुरु करें।” – बाल गंगाधर तिलक
  • पहले तो वो आप पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे, और फिर वो आप पर जमकर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और फिर आप जीत जाएंगे। – राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी
  • विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। – श्याम लाल गुप्ता
  • आज़ादी मिलती नहीं है बल्कि इसे छीनना पड़ता है।- सुभाष चंद्र बोस

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 7 महानायक जिन्होंने आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई 1. मंगल पांडे 2. भगत सिंह 3. महात्मा गांधी 4. पंडित जवाहरलाल नेहरू 5. चंद्रशेखर आजाद 6. सुभाष चंद्र बोस 7. बाल गंगाधर तिलक

देश की आजादी का बीज बोने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। मंगल पांडे द्वारा 1857 में जुलाई की आजादी की मशाल से 90 साल बाद पूरा भारत रोशन हुआ और आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे महान सपूत के बारे में..

अपनी वीरता व निडरता के कारण वे वीरबाला के नाम से जानी गईं। आज सबसे कम उम्र की बलिदानी कनकलता का नाम भी इतिहास के पन्नों से गायब है। बीनादास : बीनादास का जन्म 24 अगस्त 1911 को बंगाल प्रांत के कृष्णानगर गांव में हुआ था।

पारसी परिवार में आज ही के दिन जन्मीं भीकाजी भारत की आजादी से जुड़ी पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं. आज भीकाजी कामा का आज 157वां जन्मदिन है. जर्मनी के स्टुटगार्ट में हुई दूसरी ‘इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस’ में 46 साल की पारसी महिला भीकाजी कामा ने भारत का झंडा फहराया था।

1857 -59′ के दौरान हुये भारतीय विद्रोह के प्रमुख केन्द्रों: मेरठ, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, झाँसी और ग्वालियर को दर्शाता सन 1912 का नक्शा। विद्रोह का दमन, ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत, नियंत्रण ब्रिटिश ताज के हाथ में।

इन महान स्वतंत्रता सेनानियों में  भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, डॉ.   राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री और बाल गंगाधर तिलक  शामिल हैं। इनके साथ ही कई और देशभक्त हैं जिन्होंने ब्रिटिश आधिपत्य से मुक्ति के लिए योगदान दिया।

‘ भारत छोड़ो ‘ आंदोलन को आज़ादी से पहले भारत का सबसे बड़ा आंदोलन माना जाता है। देश भर में लाखों भारतीय इस आंदोलन में कूद पड़े थे।

आशा है आपको Indian Freedom Fighters in Hindi पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के जीवन परिचय के बारे पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

It’s so help full thank you

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिये।

My Father was Freedom Fighter,

ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी साइट पर बने रहें।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on great leaders of india in hindi

Resend OTP in

essay on great leaders of india in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on great leaders of india in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

ScrollDroll

15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

'  data-src=

  • Share On Facebook
  • Share On Twitter
  • Share On WhatsApp
  •   shares

India is an extremely diverse country which houses different communities and a rich history, and we have had some incredible leaders who have inspired us through the decades. They all have contributed to the foundation of the nation through their different roles, and continue to be sources of inspiration for many. Here are 15 of the great leaders of India we think you should always remember.

1. Dr B.R. Ambedkar

Bhimrao Ramji Ambedkar was an Indian jurist, economist, social reformer, and political figure who served as the chairman of the committee that drafted the Constitution of India from the discussions in the Constituent Assembly. He also held the position of Law and Justice Minister in Jawaharlal Nehru’s first cabinet and, after renunciating Hinduism, served as an inspiration for the Dalit Buddhist movement. Ambedkar received the Bharat Ratna, the highest civilian honour in India, posthumously in 1990. Followers honour him with the salutation Jai Bhim. Additionally, he goes by the title Babasaheb. He is an unforgettable name when it comes to mentioning the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

2. APJ Abdul Kalam

Scientist in aerospace and statesman Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam led India as its 11th president from 2002 to 2007. He studied physics and aeronautical engineering and was nurtured in Rameswaram, Tamil Nadu. He worked as a scientist and science administrator for the following four decades, primarily at the Indian Space Research Organization (ISRO) and the Defence Research and Development Organization (DRDO). He was heavily involved in both India’s efforts to develop military missiles and its civilian space programme. As a result of his contributions to the advancement of ballistic missile and launch vehicle technology, he earned the moniker “Missile Man of India.” He also had a significant organisational, technical, and political involvement in India’s 1998 Pokhran-II nuclear tests, which were the country’s first since its initial test in 1974.

essay on great leaders of india in hindi

3. Mahatma Gandhi

The victorious struggle for India’s independence from British control was led by Indian lawyer, anti-colonial nationalist, and political ethicist Mohandas Karamchand Gandhi, who later served as an inspiration for movements for civil rights and freedom around the globe. In 1914, in South Africa, the title Mahtm (Sanskrit: “great-souled,” “venerable”) was first used to refer to him. Gandhi’s birthday, 2 October, is observed as an international day of nonviolence and as Gandhi Jayanti, a national holiday in India. Gandhi was known as Bapu and is regarded as the Father of the Nation in India, though not formally. It would be remiss to not mention Gandhi when compiling a list of the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

4. C. Rajagopalachari

Chakravarti Rajagopalachari was a statesman, author, lawyer, and champion for Indian independence. Rajagopalachari served as India’s final governor general before it became a republic in 1950. Additionally, he was the first governor-general who was born in India; all previous occupants of the position were British nationals. Aside from leading the Indian National Congress, he also held the positions of premier of the Madras Presidency, governor of West Bengal, minister of home affairs for the Indian Union, and chief minister of the state of Madras. Rajagopalachari was one of the first individuals to receive the Bharat Ratna, India’s highest civilian honour. He also created the Swatantra Party. He was a strong supporter of world peace and disarmament and fiercely opposed the use of nuclear weapons. Throughout his life, he also picked up the moniker “Mango of Salem.”

essay on great leaders of india in hindi

5. Sardar Vallabhai Patel

The first Deputy Prime Minister of India and the country’s first Home Minister, Vallabhbhai Jhaverbhai Patel, also known as Sardar, was an Indian lawyer, prominent political figure, lawyer, and statesman who served from 1947 to 1950. He is sometimes referred to as “Unifying India.” At a cost of USD 420 million, the Indian government built the Statue of Unity, the tallest statue in the world, which was dedicated to him on October 31, 2018. Its height is roughly 182 metres (597 feet). He was a lawyer and a prominent member of the Indian National Congress who led the country’s independence movement and oversaw its fusion into a single, sovereign state.

essay on great leaders of india in hindi

6. Jawaharlal Nehru

A major personality in India throughout the middle of the 20th century, Jawaharlal Nehru was an anti-colonial patriot, secular humanist, social democrat, and author. In the 1930s and 1940s, Nehru was a key figure in the Indian nationalist movement. He presided over India for 16 years after the country gained its independence in 1947. Nehru greatly influenced India’s development into a modern nation in the 1950s by promoting parliamentary democracy, secularism, science, and technology. He kept India out of the Cold War’s two blocs in foreign affairs. He was a respected novelist who wrote several works while incarcerated, including The Discovery of India (1946), An Autobiography, and Letters from a Father to His Daughter (1929).

essay on great leaders of india in hindi

7. Mother Teresa

Mother Teresa, commonly referred to as Saint Teresa of Calcutta, and a foremost name among the great leaders of India, was an Albanian-Indian Roman Catholic nun who founded the Missionaries of Charity in 1950 and was a prominent member of the order. Despite having the name Mary Teresa Bojaxhiu on her passport, she was actually born Anjez Gonxhe Bojaxhiu in the North Macedonian city of Üsküb (now Skopje). She migrated to Ireland and subsequently India after spending eighteen years there in Skopje, where she spent the majority of her life.

essay on great leaders of india in hindi

8. Atal Bihari Vajpayee

As India’s 10th prime minister, Atal Bihari Vajpayee was an Indian politician and diplomat who held office for three terms: for 13 days in 1996, for 13 months from 1998 to 1999, and then for a full term from 1999 to 2004. One of the Bharat Janata Party’s co-founders and a prominent figure, Vajpayee (BJP). He belonged to the Rashtriya Swayamsevak Sangh, a group of volunteers with Hindu nationalist views. He was the first Indian prime minister to hold office for the whole duration who was not a member of the Indian National Congress. He was also a well-known writer and poet.

essay on great leaders of india in hindi

9. R.K. Laxman

Indian cartoonist, artist, and humorist Rasipuram Krishnaswami Laxman created these works. His best-known works are The Common Man, which he created, and You Said It, a daily cartoon that he began publishing in The Times of India in 1951. R. K. Laxman began his career as a part-time cartoonist, primarily for regional publications and newspapers. He drew his older brother R. K. Narayan’s stories for The Hindu while still a college student. Political cartoonist for The Free Press Journal in Mumbai, that was his first full-time position. Later, he joined The Times of India, where he rose to fame as the fictional character known as The Common Man. This proved to be the turning point in Laxman’s life.

essay on great leaders of india in hindi

10. Baba Amte

Indian social worker and activist Murlidhar Devidas Amte, better known by his stage name Baba Amte, is well renowned for his work in the rehabilitation and empowerment of leprosy patients. He has won various honours and accolades, including the Padma Vibhushan, the Templeton Prize, the Ramon Magsaysay Award, the Gandhi Peace Prize, the Dr. Ambedkar International Award, and the Jamnalal Bajaj Award. He is frequently referred to be India’s contemporary Gandhi, and an unforgettable mention among the great leaders of India.

essay on great leaders of india in hindi

11. Homi J Bhabha

Homi Jehangir Bhabha, FRS, was an Indian nuclear physicist who founded the Tata Institute of Fundamental Research and served as its founding director and professor of physics (TIFR). Bhabha was the founding director of the Atomic Energy Establishment, Trombay (AEET), which is now known as the Bhabha Atomic Research Centre in his honour. He is also known colloquially as the “Father of the Indian Nuclear Program.” The cornerstones of Indian nuclear weapon development, which Bhabha also oversaw as director, were TIFR and AEET. The Adams Prize (1942) and the Padma Bhushan were given to Homi Bhabha (1954). In 1951 and 1953–1956, he was again a candidate for the Nobel Prize in Physics.

essay on great leaders of india in hindi

12. Aruna Asaf Ali

Aruna Asaf Ali was a publisher, political activist, and educator from India. She was an ardent member of the fight for Indian independence, and she is well known for raising the Indian National flag at the Gowalia Tank Maidan in Bombay in 1942, during the Quit India Movement. She continued involved in politics after independence and was elected as Delhi’s first Mayor.

essay on great leaders of india in hindi

13. Asima Chatterjee

Asima Chatterjee was an Indian organic chemist known for her contributions to phytomedicine and organic chemistry. Her study on vinca alkaloids, invention of anti-epileptic medications, and creation of anti-malarial medications are some of her most well-known accomplishments. She also wrote a sizable amount of material about Indian subcontinental medicinal plants. She was the first female to be awarded a doctorate in science by a university in India.

essay on great leaders of india in hindi

14. Mahashweta Devi

An activist and Bengali writer from India, Mahasweta Devi. Rudali, Aranyer Adhikar, and Hajar Churashir Maa are some of her best-known literary works. She was a socialist who fought for the liberation and empowerment of the Lodha and Shabar tribespeople in the Indian states of West Bengal, Bihar, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh. She received numerous literary honours, including the Padma Shri and Padma Vibhushan, India’s civilian honours, the Jnanpith Award, and the Sahitya Akademi Award (in Bengali). She has been hailed among the great leaders of India for decades.

essay on great leaders of india in hindi

15. Ela Bhatt

Ela Ramesh Bhatt founded the Self-Employed Women’s Association of India (SEWA) in 1972 and held the position of general secretary for the organisation from 1972 until 1996. She is an Indian cooperative organiser, activist, and supporter of Gandhi. She is the Gujarat Vidyapith’s current chancellor. Bhatt, a lawyer by profession, has received numerous national and international honours, including the Padma Bhushan, the Right Livelihood Award, the Ramon Magsaysay Award, and the Right Livelihood Award for “assisting home-based producers to organise for their welfare and self-respect” (1986).

essay on great leaders of india in hindi

We hope we reminded you of these great names who have led our nation’s progress through their own journeys. They will continue to be extremely inspiring for all of us throughout the decades that have gone by and the decades to come.

'  data-src=

Saptaparna likes movies and cats, and is socially awkward. She also likes giving random recommendations to uninterested people.

15 Mesmerizing Krishna Temples In India

All You Need To Know About Aditya L1: India’s First Mission To The Sun

8-year-old Boy From Shivamogga Becomes Inspector For One Day

15 Lesser Known Freedom Fighters Of India Who Died For The Nation

Gauri Sawant- The Transgender Activist on Whom Sushmita Sen’s Latest Web Series…

India Rising: Stories From The Last Month That’ll Inspire You (July 2023)

10 Famous People, Hollywood Stars & Celebs Who Follow Hinduism and Hindu…

India Rising: Stories From The Last Month That’ll Inspire You (June 2023)

14 Kargil War Heroes Whose Stories Will Make Your Heart Swell in Pride!

The 1992 Ajmer Rape Case: The True Story Behind the Movie Ajmer 92

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

UPSC Coaching, Study Materials, and Mock Exams

Enroll in ClearIAS UPSC Coaching Join Now Log In

Call us: +91-9605741000

Mahatma Gandhi: The Father of the Nation

Last updated on October 2, 2022 by ClearIAS Team

mahatma gandhi

Mohandas Karamchand Gandhi is popularly known as Mahatma Gandhi.

Gandhi was a lawyer, nationalist, and anti-colonial activist. He led a non-violent mass movement against the British rule of India which ultimately resulted in Indian independence .

Mahatma Gandhi is revered in India as the Father of the Nation.

Table of Contents

The early life of Mahatma Gandhi: Birth and Family

Mohandas Karamchand Gandhi was born on 2 nd October 1869, in Porbandar in the princely state of Kathiawar in Gujarat.

His father was Karamchand Uttamchand Gandhi who served as a dewan of Porbandar state. His mother was Putlibai who came from Junagadh. Mohandas was the youngest of four children. He had two brothers and a sister.

At age of 13, Mohandas was married to 14-year-old Kastubai Makhanji Kapadia as was the custom at that time.

ClearIAS UPSC Coaching

His father passed away in 1885, and the same year he and his wife lost their first child. The Gandhi couple later had four sons over the years.

Education of Mahatma Gandhi

Gandhi Ji received his primary education in Rajkot where his father had relocated as dewan to the ruler Thakur Sahib. He went to Alfred high school in Rajkot at the age of 11.

In 1887, at the age of 18, Gandhi Ji graduated from a high school in Ahmedabad. He later enrolled at a college in Bhavnagar but dropped out later. He had also joined and eventually dropped out of a college in Bombay.

He then went to London in 1888 to pursue law at the university college. After completing his studies, he was invited to be enrolled at Inner temple to become a barrister.

He returned to India in 1891 at the age of 22 after his mother passed away.

He failed to establish a successful law career both in Rajkot and Bombay.

In 1893, he moved to Durban, South Africa, on a one-year contract to sort out the legal problems of Abdullah, a Gujarati merchant.

ClearIAS UPSC Prelims Test Series

South Africa during the 1800s

The British had colonized and settled in the Natal and Cape provinces of South Africa during the 1840s and 50s. Transvaal and Orange Free State were independent Boer (British and Dutch settlers) ruled states. Boer means farmer settler in Dutch and Afrikaans. The governance of colonial regions (Natal and Cape) was controlled by the minority white population which enforced segregation between government-defined races in all spheres.

This created three societies- whites (British and Dutch or Boer ancestry), Blacks and Coloureds (mixed race) which included ethnic Asians (Indians, Malayans, Filipinos, and Chinese).

Indian immigration to South Africa began in the 1860s, when whites recruited indentured Indian labour (Girmityas), especially from south India, to work on sugar plantations. Later many Indian merchants, mostly meman Muslims also migrated. By the 1890s, the children of the ex-indentured labourers had settled down in South Africa making up the third group.

Mahatma Gandhi in South Africa

1893 : Mohandas Gandhi witnessed extreme apartheid or racial discrimination against Asians in South Africa. His journey from Durban to Pretoria witnessed the famous incident when he was thrown out of a first-class compartment by a white man at Pietermaritzburg station. Upon arriving at Johanessburg, he was refused rooms in the hotels.

These experiences motivated him to stay in South Africa for a longer period to organize the Indian workers to enable them to fight for their rights. He started teaching English to the Asian population there and tried to organize them to protest against the oppression.

1894: After the culmination of his Abdullah case in 1894, he stayed on there and planned to assist Indians in opposing a bill to deny them the right to vote. He founded the Natal Indian Congress and moulded the Indian community into a unified political force.

1899-1902: The Boer War

The Boer War extended Britain’s control from Natal and Cape Province to include Transvaal and Orange Free State.

During this time, Gandhi volunteered to form a group of stretcher-bearers as the Natal Indian ambulance corps. It consisted of indentured labourers and was funded by the Indian community and helped treatment and evacuation of wounded British soldiers.

Gandhi Ji thought that helping the British war efforts would win over the British imperial government and earn sympathy for the plight of Indians there. He was also awarded the Queen’s South Africa Medal for serving the British empire.

Till 1906, it was the moderate phase of the struggle for the Indians in South Africa. During this time, Gandhi concentrated on petitioning and sending memorials to the legislatures, the colonial secretary in London, and the British parliament.

1906: The Civil Disobedience in South Africa

The failure of moderate methods led to the second phase of the struggle, civil disobedience or the Satyagraha.

He started two settlements- the Phoenix settlement in Durban and the Tolstoy farm in Johanessburg for helping the needy and initiate a communal living tradition.

His first notable resistance was against the law passed by the government, making it compulsory for Indians to take out certifications of registrations that held their fingerprints and was compulsory to carry it on the person at all times. Gandhi formed a Passive Resistance Association against this.

Gandhi and his followers were jailed. Later the government agreed to withdraw the law if Indians voluntarily registered. They were tricked into the registrations and they protested again by publicly burning their certificates.

1908: The existing campaign expanded to protest against the new law to restrict migrations of Indians between provinces. Gandhi and others were jailed and sentenced to hard physical labour.

1910: Gandhi Ji set up the Tolstoy farm in Johannesburg to ready the satyagrahis to the harsh conditions of the prison hence helping to keep the resistance moving forward.

1911: Gopal Krishna Gokhale visited South Africa as a state guest on the occasion of the coronation of King George V. Gokhale and Gandhi met at Durban and established a good relationship.

1913: The satyagraha continued against varied oppressive laws brought by the government. The movement against the law invalidating marriages not conducted according to Christian rites brought out many Indian women onto the movement.

Gandhi launched a final mass movement of over 2000 men, women, and children. They were jailed and forced into miserable conditions and hard labour. This caused the whole Indian community in South Africa to rise on strike.

In India, Gokhale worked to make the public aware of the situation in South Africa which led the then Viceroy Hardinge to call for an inquiry into the atrocities.

A series of negotiations took place between Gandhiji, Viceroy Hardinge, CR Andrews (Christian missionary and Indian Independence activist), and General Smuts of South Africa. This led to the government conceding to most of the Indians’ demands.

Gandhiji’s return to India: 1915

1915: On the request of Gokhale, conveyed by CF Andrews (Deenbandhu), Gandhi Ji returned to India to help with the Indian struggle for independence .

The last phase of the Indian National movement is known as the Gandhian era.

Mahatma Gandhi became the undisputed leader of the National Movement. His principles of nonviolence and Satyagraha were employed against the British government. Gandhi made the nationalist movement a mass movement.

On returning to India in 1915, Gandhi toured the country for one year on Gokhale’s insistence. He then established an ashram in Ahmedabad to settle his phoenix family.

He first took up the cause of indentured labour in India thus continuing his fight in South Africa to abolish it.

Gandhiji joined the Indian National Congress and was introduced to Indian issues and politics and Gokhale became his political Guru.

1917: At this point, World war I was going on, and Britain and France were in a difficult position. Germany had inflicted a crushing defeat on both the British and French troops in France.

Russia’s war effort had broken down and the revolution was threatening its government.

America had entered the war but no American troops had yet reached the war front.

The British army required reinforcements urgently and they looked to India for participation. Viceroy Chelmsford had invited various Indian leaders to attend a war conference. Gandhi was also invited and he went to Delhi to attend the conference.

After attending the viceroy’s war conference Gandhiji agreed to support the recruitment of Indians in the British war effort. He undertook a recruitment campaign in Kaira district, Gujarat.

He again believed that support from Indians will make the British government look at their plight sympathetically after the war.

Early movements by Gandhiji

Champaran Satyagraha, Kheda Satyagraha, and Ahmedabad Mill Strike were the early movements of Gandhi before he was elevated into the role of a national mass leader.

1917: Champaran Satyagraha

Champaran Satyagraha of 1917 was the first civil disobedience movement organized by Gandhiji. Rajkumar Shukla asked Gandhi to look into the problems of the Indigo planters.

The European planters had been forcing passengers to grow Indigo on a 3/20 of the total land called the tinkatiya system.

Gandhi organized passive resistance or civil disobedience against the tinkatiya system. Finally, the authorities relented and permitted Gandhi to make inquiries among the peasants. The government appointed a committee to look into the matter and nominated Gandhi as a member.

Rajendra Prasad, Anugrah Narayan Sinha, and other eminent lawyers became inspired by Gandhi and volunteered to fight for the Indigo farmers in court for free.

Gandhi was able to convince the authorities to abolish the system and the peasants were compensated for the illegal dues extracted from them.

1918: Kheda satyagraha

The Kheda Satyagraha was the first noncooperation movement organized by Gandhi.

Because of the drought in 1918 crops failed in the Kheda district of Gujarat. According to the revenue code if the yield was less than one-fourth of the normal produced the farmers for entitled to remission. Gujarat sabha sent a petition requesting revenue assessment for the year 1919 but the authorities refused to grant permission.

Gandhi supported the peasants’ cause and asked them to withhold revenue. During the Satyagraha, many young nationalists such as Sardar Vallabhbhai Patel and Indulal Yagnik became Gandhi’s followers.

Sardar Patel led a group of eminent people who went around villages and gave them political advisors and instructions.

The government finally agreed to form an agreement with the farmers and hence the taxes were suspended for the years 1919 and 1920 and all confiscated properties were returned.

1918: Ahmedabad mill strike

This was Gandhi’s first hunger strike. He intervened in a dispute between Mill owners of Ahmedabad and the workers over the issue of discontinuation of the plague bonus.

The workers were demanding a rise of 50% in their wages while the employees were willing to concede only a 20% bonus.

The striking workers turned to Anusuiya Sarabai in quest of justice and she contacted Gandhi for help. He asked the workers to go on a strike and to remain non-violent and undertook a fast unto death to strengthen the workers’ resolve.

The mill owners finally agreed to submit the issue to a tribunal and the strike was withdrawn in the end the workers receive a 35% increase in their wages.

Gandhiji’s active involvement in the Indian National Movement

Gandhi’s active involvement in the Indian Freedom Struggle was marked by many mass movements like the Khilafat Movement, Non-Cooperation Movement, Civil Disobedience Movement, and Quit India Movement.

1919: Khilafat movement

During World War I Gandhi sought cooperation from the Muslims in his fight against the British by supporting the Ottoman Empire that had been defeated in the world war.

The British passed the Rowlatt act to block the movement. Gandhi called for a nationwide Satyagraha against the act.

It was Rowlatt Satyagraha that elevated Gandhi into a national leader. Rowlatt Satyagraha was against the unjust Rowlatt Act passed by the British.

On April 13th, 1919 the Jallianwala Bagh incident took place. Seeing the violence spread Mahatma Gandhi called off the civil disobedience movement on the 18th of April.

1920: Non-Cooperation Movement

Gandhi convinced the congress leaders to start a Non-Cooperation Movement in support of Khilafat as well as Swaraj. At the congress session of Nagpur in 1920, the non-cooperation program was adopted.

1922 : Chauri chaura incident took place, which caused Gandhi to withdraw from the non-cooperation movement.

After the non-cooperation movement ended, Gandhi withdrew from the political platform and focused on his social reform work.

1930:  The Salt March and The Civil Disobedience Movement

Gandhi declared that he would lead a march to break the salt law as the law gave the state the Monopoly on the manufacturer and the sale of salt.

Gandhi along with his followers marched from his ashram in Sabarmati to the coastal town of Dandi in Gujarat where they broke the government law by gathering natural salt and boiling seawater to produce salt.

This also marked the beginning of the civil disobedience movement.

1931 : The Gandhi Irwin pact

Gandhi accepted the truce offered by Irwin and called off the civil disobedience movement and agreed to attend the second round table conference in London as the representative of the Indian National Congress.

But when he returned from London he relaunched the civil disobedience movement but by 1934 it had lost its momentum.

1932 : Poona pact

This was a pact reached between B.R Ambedkar and Gandhi concerning the communal awards but in the end, strived to achieve a common goal for the upliftment of the marginalized communities of the Indian society.

1934 : Gandhi resigned from the Congress party membership as he did not agree with the party’s position on varied issues.

Gandhi returned to active politics in 1936 with the Lucknow session of Congress where Jawaharlal Nehru was the president.

1938 : Gandhi and Subhash Chandra Bose’s principles clashed during the Tripuri session which led to the Tripuri crisis in the Indian National Congress.

1942: Quit India movement

The outbreak of World war II and the last and crucial phase of national struggle in India came together.

The failure of the Cripps mission in 1942 gave rise to the Quit India movement.

Gandhi was arrested and held at Aga Khan Palace in Pune. During this time his wife Kasturba died after 18 months of imprisonment and in 1944 Gandhi suffered a severe malaria attack.

He was released before the end of the war on 6th May 1944. World war II was nearing an end and the British gave clear indications that power would be transferred to Indians hence Gandhi called off the struggle and all the political prisoners were released including the leaders of Congress.

Partition and independence

Gandhiji opposed the partition of India along religious lines.

While he and Congress demanded the British quit India the Muslim league demanded to divide and quit India.

All of Gandhi’s efforts to help Congress and the Muslim league reach an agreement to corporate and attain independence failed.

Gandhiji did not celebrate the independence and end of British rule but appealed for peace among his countrymen. He was never in agreement for the country to be partitioned.

His demeanour played a key role in pacifying the people and avoiding a Hindu-Muslim riot during the partition of the rest of India.

Death of Mahatma Gandhi

30th January 1948

Gandhiji was on his way to address a prayer meeting in the Birla House in New Delhi when Nathuram Godse fired three bullets into his chest from close range killing him instantly.

Mahatma Gandhi’s legacy

Throughout his life, in his principles practices, and beliefs, he always held on to non-violence and simple living. He influenced many great leaders and the nation respectfully addresses him as the father of the nation or Bapu.

He worked for the upliftment of untouchables and called them Harijan meaning the children of God.

Rabindranath Tagore is said to have accorded the title of Mahatma to Gandhi.

It was Netaji Subhash Chandra Bose who first addressed him as the Father of the Nation.

Gandhian Philosophy inspired millions of people across the world.

Many great world leaders like Nelson Mandela followed Gandhiji’s teachings and way of life. Hence, his impact on the global stage is still very profound.

Literary works of Mahatma Gandhi

Gandhiji was a prolific writer and he has written many articles throughout his life. He edited several newspapers including Harijan in Gujarati, Indian opinion in South Africa, and Young India in English.

He also wrote several books including his autobiography “The Story Of My Experiments with Truth”.

Print Friendly, PDF & Email

Aim IAS, IPS, or IFS?

ClearIAS UPSC Coaching

About ClearIAS Team

ClearIAS is one of the most trusted learning platforms in India for UPSC preparation. Around 1 million aspirants learn from the ClearIAS every month.

Our courses and training methods are different from traditional coaching. We give special emphasis on smart work and personal mentorship. Many UPSC toppers thank ClearIAS for our role in their success.

Download the ClearIAS mobile apps now to supplement your self-study efforts with ClearIAS smart-study training.

Reader Interactions

essay on great leaders of india in hindi

January 31, 2022 at 6:36 pm

Gandhi the greatest freedom fighter? It is an irony that Gandhi was a British stooge, he partitioned India and was responsible for death of millions of Hindus and Sikhs during partition. How he and Nehru got Bose eliminated is another story. He slept with many women by his own confession. He never went to kala Pani and enjoyed luxury of British even in jails in India.

essay on great leaders of india in hindi

January 31, 2022 at 7:14 pm

How is he ‘Father of nation’ ?? He is not even close to be a father of post-1947 India(It would be Bose anyday).And he is the one who did all kinds of absurd fantasies(mentioned in his own autobiography).His role in independence was MINIMAL ! His non-violence theory was hypocritic and foolish(teaching oppressed instead of oppressor!) And as AMBEDKAR rightly said ‘sometimes good cometh out of evil'(on jan 30th 1948)

March 26, 2024 at 11:47 am

So true …

Bro I literally agree with all of this…

essay on great leaders of india in hindi

May 20, 2022 at 1:37 pm

It is Bose who first gave the title of “Father of the Nation” to Gandhi.

Please try to look at things with an open mind.

essay on great leaders of india in hindi

May 26, 2022 at 11:15 am

Ck is wrong I think Mahatma Gandhi Is a TRUE LEADER.

essay on great leaders of india in hindi

November 26, 2023 at 8:36 pm

Gandhi the greatest freedom fighter

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t lose out without playing the right game!

Follow the ClearIAS Prelims cum Mains (PCM) Integrated Approach.

Join ClearIAS PCM Course Now

UPSC Online Preparation

  • Union Public Service Commission (UPSC)
  • Indian Administrative Service (IAS)
  • Indian Police Service (IPS)
  • IAS Exam Eligibility
  • UPSC Free Study Materials
  • UPSC Exam Guidance
  • UPSC Prelims Test Series
  • UPSC Syllabus
  • UPSC Online
  • UPSC Prelims
  • UPSC Interview
  • UPSC Toppers
  • UPSC Previous Year Qns
  • UPSC Age Calculator
  • UPSC Calendar 2024
  • About ClearIAS
  • ClearIAS Programs
  • ClearIAS Fee Structure
  • IAS Coaching
  • UPSC Coaching
  • UPSC Online Coaching
  • ClearIAS Blog
  • Important Updates
  • Announcements
  • Book Review
  • ClearIAS App
  • Work with us
  • Advertise with us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Talk to Your Mentor

Featured on

ClearIAS Featured in The Hindu

and many more...

Reading Comprehension: Online Workshop

Thank You 🙌

essay on great leaders of india in hindi

Learn the short-cut tips nobody knows about solving passages.

Take clearias mock exams: analyse your progress.

ClearIAS Course Image

Analyse Your Performance and Track Your All-India Ranking

Ias/ips/ifs online coaching: target cse 2025.

ClearIAS Course Image

Are you struggling to finish the UPSC CSE syllabus without proper guidance?

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Leadership Essay In Hindi – लीडरशिप पर निबंध

September 22, 2017 by essaykiduniya

सभी कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में लीडरशिप पर निबंध। Short and Long Leadership Essay in Hindi Language for Students of all Classes in 450 and 1500 Words.

Leadership Essay In Hindi – लीडरशिप पर निबंध (450 Words) : दुनिया को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है – नेताओं और अनुयायियों। नेतृत्व एक रिश्तेदार शब्द है – जहां नेताओं हैं, हम अनुयायी पाते हैं। नेतृत्व वंशानुगत गुणवत्ता नहीं है; यह एक अधिग्रहित एक है इससे दुनिया आगे बढ़ जाती है यह व्यक्तियों की गति, प्रेरणा और लोगों के लोगों को जुटाने के लिए व्यक्तियों की क्षमता के लिए खड़ा है नेतृत्व की बुनियादी अवधारणा का मतलब है कि व्यक्ति एक अंतर कर सकते हैं। नेताओं ने रास्ता दिखाया, पैटर्न जो सामान्य लोगों का पालन करें सेट करें एक नेता न सिर्फ वर्तमान के बल्कि भविष्य के बारे में भी सोचता है नेता आम तौर पर भविष्य के होते हैं नेता ऐसे लोग हैं जो विचारों और विचारों को क्रियान्वित करते हैं।

Leadership Essay In Hindi – लीडरशिप पर निबंध

essay on great leaders of india in hindi

नेतृत्व की इतनी सारी चीज़ें आवश्यक हैं सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण गुणवत्ता के लिए साहसी होना है स्थिति का सामना करने के लिए एक नेता सबसे पहले है| नेता नहीं हो सकता नेता अपने समय, आशा, भय, कुंठाओं और अपने समय की समस्याओं को देखते हैं। वे सफल होते हैं जब वे वें स्वाद में बाधाओं को बदल देते हैं। इतिहास के चेहरे को बदलने के लिए नेताओं जिम्मेदार हैं उन्होंने हमें मानव अधिकारों के लिए न्याय, स्वतंत्रता और सम्मान प्रदान किया है। एक महान नेता को भीड़ से अलग रहने की क्षमता है। यदि अधिकांश लोगों ने उनका विरोध किया और उनकी आवाज़ को चुप्पी करने की कोशिश की, तो वे अधिक आक्रामक और मुखर बन जाते हैं ताकि समाज की बुरी ताकतें उजागर हो सकें- वे आईकंडालॉट उनके पीछे चलते हैं।

वे जनता को उचित दिशा देते हैं महात्मा गांधी का सामान्य जनता पर गहरा असर हुआ था। उन्होंने उन्हें प्यार, दिशा और उद्देश्य-के लिए संघर्ष दिया। लेकिन जब भी जनता गलत हो जाती है तो उन्होंने अपनी ऊर्जा को तंग किया। इमरसन कहते हैं, “एक महान नेता,” सभी मानवता के लिए नई संभावनाओं का प्रदर्शन करता है “। नेतृत्व गुणों को आसानी से सीखा जा सकता है लेकिन उन्हें अभ्यास में डालना मुश्किल है। एक नेता को महान धैर्य, तथ्यों का ज्ञान, आंकड़े और मानव मनोविज्ञान होना चाहिए।

वे मानव मनोविज्ञान का काम जानते हैं अगर हम दुनिया के महान नेताओं के जीवन का अध्ययन करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि उनके पास कई गुण हैं जो आम में हैं। उनके पास धैर्य, दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता, दूरदर्शिता, वक्ता और कई और अधिक थे। यदि कोई व्यक्ति नेतृत्व के गुणों के विकास में रुचि रखता है, तो वह आसानी से ऐसा कर सकता है लेकिन भक्ति की आवश्यकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुयायी होना सुरक्षित है लेकिन यह उसके लिए कोई मान्यता नहीं जानता है। नेता आम और साधारण लोगों के आगे खड़े हैं।

Leadership Essay In Hindi – लीडरशिप पर निबंध ( 1500 Words )  

लीडरशिप एक गुणवत्ता है जिसे किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे किसी व्यक्ति के आत्म-निर्धारण द्वारा हासिल किया जा सकता है। लीडरशिप को सबसे ज्यादा उच्चतम क्षमता का व्यक्तित्व कहा जा सकता है – चाहे वह सत्तारूढ़, सोच, कल्पना, नवाचार, युद्धरत, या धार्मिक प्रभावित हो।

लीडरशिप एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में छिपी गुणवत्ता है। मानव व्यक्तित्व बहुत जटिल है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के अनुसार ग्रेड व्यक्तियों के लिए बहुत मुश्किल है। दूसरी तरफ लीडरशिप, व्यक्तित्व की जैविक संरचना पर निर्भर करता है जिसमें अनुभव, कौशल, जिम्मेदारी, बुद्धि, लोगों के आयोजन की शक्ति और सामाजिक संपर्क शामिल हैं। लीडरशिप एक अनिवार्य गतिविधि है, जो हर नेता ने लोगों के निर्देशन के लिए नल करते हैं, उनके अधीन काम करते हैं। यह नेता की आत्मविश्वास और उत्साह के साथ काम करने के लिए अधीनस्थों को प्रेरित करने की क्षमता है। दूसरे शब्दों में “लीडरशिप एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक नेता कल्पनाशील रूप से दूसरों के काम को निर्देशित करता है, मार्गदर्शन करता है और दूसरों के काम को प्रभावित करता है और ऐसे व्यक्तियों और संगठनों के बीच मध्यस्थता करके ऐसे लक्ष्यों को प्राप्त करने और प्राप्त करने में सक्षम होता है, जो दोनों अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करेंगे।

मानसिक शक्ति

कुछ लोगों को गलत धारणा है कि केवल वे लोग जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं अच्छे अच्छे नेता बन सकते हैं, लेकिन यह तथ्य नहीं है। एक नेता शारीरिक रूप से मजबूत नहीं हो सकता है लेकिन निर्णय लेने में उसे मानसिक रूप से मजबूत और दृढ़ होना चाहिए। उदाहरण के लिए, महात्मा गांधी, राष्ट्र के पिता सबसे महान नेता थे, लेकिन वह सक्रिय थे और राष्ट्र की सेवा करने की दृढ़ इच्छा थी। उनके पास उनके भाषणों के आयोजन और लोगों को एकजुट करने और उनके प्रति लोगों की ओर आकर्षित करने की शक्ति थी। यह उस नेता की सबसे अच्छी गुणवत्ता है जिसे उसमें था। हम यह भी कह सकते हैं कि जो व्यक्ति अपने अनुयायियों की बुनियादी मानसिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है, वह भी एक प्रभावी नेता बन सकता है।

लीडरशिप वर्गीकरण

नेता को अपने काम के अनुसार वर्गीकृत किया जा सकता है उदाहरण के लिए, जो लोग राजनीति से संबंधित हैं वे राजनीतिक नेता हैं, जो अधिकारी या सेना के पेशे से संबंधित हैं, वे अपने संबंधित क्षेत्रों के नेता हैं। वास्तव में नेतृत्व एक राजनीतिक नेता और समान रूप से सेना और पुलिस अधिकारियों में आवश्यक महत्वपूर्ण गुणवत्ता है क्योंकि काउंटी की भविष्य और सुरक्षा उनके हाथों में है, इसलिए उन्हें अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल करना चाहिए और हमेशा ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी दुश्मन के भीतर हो या देश के बाहर से कोई भी नुकसान या राष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

बुद्धिमान और मुस्तैदी

सबसे महत्वपूर्ण गुण जो एक नेता के पास होना चाहिए, वह बुद्धि और सतर्कता है। एक नेता को अपना मस्तिष्क हर बार उपयोग करना पड़ता है और आंखों और कानों के साथ सावधान रहना पड़ता है अन्यथा वह आसानी से किसी भी धोखाधड़ी या दुश्मन द्वारा उठाया जा सकता है। कई बार हम ऐसे परिस्थितियों को अपने आस-पास देखते हैं, जहां किसी व्यक्ति को परेशानी या समस्या में खुद को बचाने के लिए अपने सबसे करीबी मित्र को दोषी मानने और शर्मिंदा करने में संकोच नहीं होता है, और अपने दोस्तों के बारे में चिंता भी नहीं करता है क्योंकि उस व्यक्ति को छुटकारा पाना होता है उनकी समस्याओं की किसी भी तरह तो, वह सिर्फ अपने और अपने जीवन के बारे में सोचता है, दूसरे के जीवन में उससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता लगभग हम सभी एक या अधिक करीबी दोस्त हैं, इसलिए नेता को हमेशा याद रखना चाहिए कि उन्हें अपने करीबी दोस्तों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

युद्ध के समय, एक सेना अधिकारी जो अपने सैनिकों को हर दूसरे दिन अपने मस्तिष्क को लागू करने के लिए ले जाता है और आगे बढ़ने के दौरान चौकस रहना पड़ता है। एक पुलिस अधिकारी को हमेशा सजग होना चाहिए, जब वह काम कर रहे हों क्योंकि उसका कर्तव्य अपराध को नियंत्रित करना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। किसी काउंटी के राजनीतिक नेता को केवल कुछ लोगों की सुरक्षा के रूप में सबसे बुद्धिमान होना चाहिए, लेकिन संपूर्ण राष्ट्र के उस पर एक तरह से या अन्य पर निर्भर करता है। इसलिए, हम कह सकते हैं कि बुद्धि और सतर्कता एक नेता के अपरिहार्य गुण हैं। उदाहरण के लिए, उनके समय के महानतम नेता विंस्टन चर्चिल अपने मस्तिष्क और सतर्कता को लागू करने से द्वितीय विश्व युद्ध को जीत सकता है।

कार्रवाई उन्मुख दृष्टिकोण

एक नेता के अन्य गुणों में निष्पक्षता, क्रिया-उन्मुख दृष्टिकोण और सकारात्मक दृष्टिकोण शामिल हैं। एक अच्छे नेता को अपने सभी अनुयायियों के प्रति हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए, क्योंकि वह आंशिक हो जाता है, अब वह एक नेता नहीं रह जाता क्योंकि वह दूसरों का विश्वास खो देते हैं। एक नेता का कर्तव्य है कि उनके सभी अनुयायियों के मानक को प्रोत्साहित करना और बढ़ा देना, न कि उनमें से कुछ, और उन्हें अपने कर्तव्य को हमेशा याद रखना चाहिए।

इसके अलावा, एक नेता को क्रिया-उन्मुख होना चाहिए। एक नेता खुद से हर काम नहीं कर सकता है, इसलिए उन्हें अपने सभी रचनात्मक कार्यों के लिए दूसरों की सहायता की जरूरत है एक नेता को खुद के लिए पर्याप्त प्रभावी होना चाहिए और अपने शब्दों के माध्यम से हर किसी को सही रास्ते पर चलने के दौरान रचनात्मक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे कि इस देश में सभी लोग अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के बारे में जागरूक हो सकें और उनकी सहायता प्रदान कर सकें देश के विकास हमारे देश में, संविधान ने हमें लोकतंत्र का अधिकार दिया है जिसके माध्यम से हर किसी को भी भिकारी या राष्ट्रपति को नेता चुनने का अधिकार दिया गया है।

हर कोई चाहता है कि उनके नेता प्रभावी, बुद्धिमान, सक्रिय और क्रिया-उन्मुख हों जो जनता को प्रोत्साहित कर सकते हैं और अपने लोगों और क्षेत्र के लिए जरूरी काम कर सकते हैं। कुछ महान क्रिया-उन्मुख नेताओं विंस्टन चर्चिल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, अब्राहम लिंकन थे, जिन्होंने जनता को अपने भाषणों के माध्यम से आकर्षित करने और लोगों को अपनी काउंटी के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस प्रकार वे सफल हुए। इतिहास में उनके नाम को हमेशा के लिए दर्ज करने में बेशक, वे अब मर चुके हैं लेकिन अपने देशों के लोगों के दिल और दिमाग में मौजूद हैं और अब भी उन्हें सम्मान के साथ याद किया जाता है।

आशावादी परिप्रेक्ष्य

एक नेता को आशावादी भी होना चाहिए, जिसमें सकारात्मक दृष्टिकोण होना चाहिए। उसे नकारार्थक विचार नहीं करना चाहिए या किसी नकारार्थी रवैया दिखाते हुए योजना बनाना चाहिए। एक व्यक्ति जो सोचता है या योजना करता है कि उसकी नकारात्मक रवैया दिख रही है, कभी नेता नहीं। एक नेता को हमेशा साहसी होना चाहिए उन्हें मुसीबतों या समस्याओं का सामना करने और दूसरों को दोष देने और शर्मिंदगी के स्थान पर समस्याओं का समाधान करने के लिए साहस होना चाहिए। अपने जीवन में समस्याओं या परेशानियों का सामना करने के समय कायर, दूसरों को दोष देने और शर्मिंदा करने की कोशिश करते हैं, जो उनके जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते। ऐसा व्यक्ति उसी स्थान पर रहेगा जहां वे शुरुआत में खड़े थे। ऊंचाई हासिल करने और कुछ हासिल करने के लिए, एक कोयरता, ईर्ष्या से बाहर होना चाहिए और वह अभिनव, साहसी, क्रिया-उन्मुख और आशावादी बनना चाहिए। एक अच्छे नेता में उसके सभी गुण हैं।

आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छे नेता के गुण नेतृत्व के तीन सिद्धांत हैं और ये हैं (ए) विशेषता सिद्धांत (बी) व्यवहार सिद्धांत और (सी) स्थिति सिद्धांत पहला दृष्टिकोण (विशेषता सिद्धांत) व्यक्तित्व गुणों के एक समूह के संयोजन के रूप में नेतृत्व को देखता है नेतृत्व के इन अध्ययनों की पुरानी परंपरा, लक्षणों, विशेषताओं या अन्य प्रकार के व्यक्तिगत अंतर के समूह के लिए खोज रही है, जो अपने अनुयायियों के अलावा नेताओं को देखती हैं या जो प्रभावी नेताओं से अप्रभावी लोगों से भेद करते हैं। एक अच्छा नेता, जैसा कि अधिक बार पाया, एक अच्छा शिक्षक है अपने अनुयायियों या समूह के सदस्यों के मालिक होने के बजाय – एक अच्छा नेता हमेशा उन अनुभवों के माध्यम से मदद करता है जो एक दिमाग और मकसद लाता है।

निष्कर्ष

अंत में, एक अच्छा नेता अपने समूह के सदस्यों और गतिविधियों के लिए वफादार होना चाहिए। इसके बदले में, अनुयायियों के बीच आश्वासन का माहौल बन जाएगा। स्वयं की क्षमताओं और उसके चारों ओर की दुनिया में विश्वास रखने वाले / उसके नेता को प्रेरणा मिलती है और इस प्रक्रिया में दूसरों को प्रेरित करती है।

हम उम्मीद करेंगे कि आपको यह निबंध (  Leadership Essay In Hindi – लीडरशिप पर निबंध  ) पसंद आएगा।

| types of leadership in hindi| leadership in hindi pdf |

More Articles : 

Essay on Importance of Education in Hindi – शिक्षा का महत्व पर निबंध

Essay on Importance of Time in Hindi – समय के मूल्य पर निबंध

Short Essay on Importance of Exams in Hindi – परीक्षा के महत्व पर अनुच्छेद

Essay on Importance of Book in Life in Hindi – जीवन में पुस्तकों का महत्त्व पर निबंध

eHindiStudy

Computer Notes in Hindi

leadership क्या है तथा इसके प्रकार क्या है?

इस पोस्ट में हम leadership (नेतृत्व) के बारें में विस्तार से पढेंगे.

  • 1 what is Leadership in hindi (नेतृत्व का अर्थ एवम् परिभाषा)
  • 2 types of leadership in hindi नेतृत्व के प्रकार
  • 3 नेतृत्व की शैलियां (styles of leadership in hindi)

what is Leadership in hindi (नेतृत्व का अर्थ एवम् परिभाषा)

कोई सामाजिक समूह कितना भी छोटा बड़ा क्यों न हो, उसका संगठन कुछ उद्देश्यों को सामने रखकर किया जाता है. इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संगठन को एक विशेष प्रकार से कार्य करना होता है. किसी संगठन को विशेष प्रकार से कार्य करने की ओर ले जाना, उसके कार्यों को सही दिशा देने और संगठन पर नियंत्रण रखने वाले व्यक्ति को नेता (leader) और संगठन में उसकी भूमिका (कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया) को नेतृत्व (leadership) कहते है.

भिन्न भिन्न विद्वानों ने इसे भिन्न भिन्न रूप से परिभाषित किया है.

  • कुंटज और ओ डोनेल की परिभाषा

“नेतृत्व किसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु, संदेश द्वारा व्यक्तियों को प्रभावित करने की योग्यता है,” (leadership is the ability to exert inter-personal influence by means of communication towards the achievement of the goal.)

  • काटज और काहं की परिभाषा

नेतृत्व एक प्रभाव है, जिसमें जो व्यक्ति नेता के पद पर विराजमान होता है वह अन्य व्यक्तियों को प्रभावित करता है.” (leadership is a influence in which the person who occupies the position of leader, influences the other individuals.)

  • लापिअर और फार्नसवर्थ ने स्पष्ट किया है कि नेतृत्व में दो पक्ष होते है- एक नेता जो नेतृत्व करता है और दूसरा समूह के सदस्य जो नेतृत्व स्वीकार करते है. इनमें समूह के सदस्य नेता के व्यवहार से प्रभावित होते है और नेता समूह के सदस्यों से प्रभावित होता है. परन्तु समूह के सदस्य नेता के व्यवहार से बहुत अधिक प्रभावित होते है जबकि नेता समूह के सदस्यों से कम प्रभावित होता है. उन्होंने इसी आधार पर leadership की परिभाषा दी है:-

“नेतृत्व वह व्यवहार है जो दूसरे व्यक्तियों के व्यवहार को उससे कही अधिक प्रभावित करता है जितना कि उनका व्यवहार नेता को प्रभावित करता है.” (leadership is a behavior that affects the behavior of other people more than their behavior affect that of the leader.)

यदि आप ध्यान से सोचें तो आपको पता चलेगा कि-

“ नेतृत्व किसी समूह में निरंतर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा समूह का नेता समूह का मार्ग-दर्शन करता है. समूह के सदस्यों को उद्देश्य या उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर करता है और साथ ही समूह को बांधें रखता है और उस पर नियन्त्रण रखता है.”

>> अच्छे नेता की विशेषतायें क्या है?

types of leadership in hindi नेतृत्व के प्रकार

नेतृत्व के अनेक प्रकार होते है मेरी पार्कर फोलेट (M.P Follet)  के नेतृत्व को तीन भागो में विभाजित किया है –

1> पद पर आधारित नेतृत्व :- जब किसी किसी समूह में किसी व्यक्ति को समूह के सदस्यों से कार्य लेने का उतरदायित्व सौंपा जाता है और वह समूह सदस्यों को कार्य करने की ओर प्रवृत करता है , उनके कार्यों को सही दिशा देता है और उनके कार्यों से सम्पादन सही ढंग से करता है तो इसे नेतृत्व को पद आधारित नेतृत्व कहते है इस नेतृत्व में पद पर आसीन व्यक्ति नेता होता है और वह अपने अधीन कार्यरत व्यक्तियों को आदेश देता है ,उनका निर्देशन करता है और साथ ही उन पर नियन्त्रण रखता है!

2> व्यक्तित्व पर आधारित नेतृत्व :- जब किसी समूह में कोई व्यक्ति अपने व्यक्तित्व और कार्यों के आधार पर नेतृत्व करता है और वह समूह के सदस्यों को उदेश्यों की प्राप्ति के लिये क्रियाशील करता है , उनका मार्गदर्शन करता है, तो ऐसे नेतृत्व को व्यक्तिगत आधारित नेतृत्व कहते है इस प्रकार के नेतृत्व  में नेता समूह के सदस्यों को उदेश्यों की प्राप्ति के क्रियाशील करता है और उनका मार्गदर्शन करता है इस नेतृत्व में सदस्य अपनी इच्छा से कार्य करते है और लगन के साथ करते हैं!

3> कार्य एवं योग्यता पर आधारित नेतृत्व :- जब कोई व्यक्ति किसी क्षेत्र विशेष में विशिष्ट ज्ञान होने के आधार पर उस क्षेत्र विशेष में कार्यरत व्यक्तियों का दिशा निर्देशन करता है ,तो इसे ज्ञान एवं कार्य के आधार पर आधारित नेतृत्व कहते है

इस प्रकार के नेतृत्व में क्षेत्र विशेष ज्ञान के साथ चिन्तन एवं तर्क का बड़ा महत्व होता है इसमे नेता और समूह के सदस्यों के बीच सहयोगपूर्ण सम्बन्ध होते है

इसे भी पढ़ें:- entrepreneur in hindi उद्यमी क्या है?

नेतृत्व की शैलियां (styles of leadership in hindi)

किसी समूह में उदेश्य की प्राप्ति के लिए नेता किसी रूप में कार्य करता है और समूह के सदस्य किस रूप में कार्य करते है, कार्य करने के इन तरीकों को नेतृत्व की शैली कहते है, नेतृत्व की अनेक शैलियाँ है –

( white lippitt and Livin ) ने समूह में नेता के निर्णय लेने और कार्य करने के आधार पर नेतृत्व की शैलियों को तीन भागों में विभाजित किया है-

  • सत्ताधारी नेतृत्व ( authoritarian leadership)  :-  इस शैली में समूह के नेता को निर्णय लेने और निर्णय के अनुसार कार्य के संचालन करने का पूर्ण अधिकार होता है वह स्वयं निर्णय लेता है और अपने इच्छानुसार कार्य का संचालन करता है इस प्रकार इसमें अधिकारों का केन्द्रीकरण (centralization) होता है यह नेतृत्व कार्य उन्मुखी (task oriented) होता है इस में उदेश्य की प्राप्ति किस प्रकार की जा सकती है ,इस पर अधिक ध्यान दिया जाता है इसमें समूह के सभी सदस्य नेता के आदेशों के अनुसार कार्य करते है.

इस शैली की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसमें समूह में व्यवस्था एवं अनुशासन रहता है , समूह के सभी सदस्य अपना अपना कार्य सही ढंग से करते है और समूह के उदेश्यों की प्राप्ति करते है!

दूसरी ओर इसकी सबसे बड़ी कमी यह है की यदि समूह में नेता का निर्णय गलत हुआ तो उदेश्य की प्राप्ति के स्थान पर असफलता ही प्राप्त होता है ,

इसकी दूसरी कमी यह है की इसमें समूह के सदस्य अधीनता का अनुभव करते है और उनका मनोबल गिर जाता है

तीसरी कमी यह है की इसमें नेता की अनुपस्थिति में शिथिलता आ जाती है और नेता की मृत्यु के बाद तो समूह  बिखर जाता है !

  • लोकतन्त्रीय शैली (democratic style) :- इस शैली में नेता समूह के राय से निर्णय लेता है समूह के सदस्यों की राय से योजना बनता है और समूह के सदस्यों के सहयोग से उदेश्यों की प्राप्ति की जाती है यह नेतृत्व सदस्य उन्मुखी (members oriented) होता है ,इस शैली में अधिकारों का विकेंद्रीकरण (decentralization) होता है, बड़े आकार के समूह के साथ नेता के साथ उपनेता होते है और वरिष्ठ कार्यकर्ता होते है जिन सब के सहयोग से समूह के सदस्य आगे बढ़ते है

इस शैली की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि समूह के सभी सदस्य किसी भी प्रकार के दबाव से मुक्त होते है उनका मनोबल ऊँचा होता है, वह अपने उतरदायित्व को समझते है, स्वेच्छा से कार्य करते है, और उदेश्य की प्राप्ति करते है

इस शैली में कुछ कमियां भी है बड़े समूह में ना तो सभी सदस्यों की राय ली जाती है और ना सभी की राय मानी जा सकती है राय की भिन्नता के कारण सभी सदस्य एकजुट नही हो पते और कभी कभी  उदेश्य की प्राप्ति में बाधा पड़ती है

  • अनहस्तक्षेपी शैली ( laissez-fair style) :- नेतृत्व की इस शैली में नेता समूह के सदस्यों के कार्यों में हस्तक्षेप नही करता, समूह के सभी सदस्य उदेश्यों की प्राप्ति के लिए समूह की परिपाटी के अनुसार के कार्य करते है उन पर नेता का न्यूनतम नियन्त्रण होता है.

प्रबुद्ध व्यक्तियों के छोटे समूह में यह शैली कारगर होती है प्रथमत: इसलिए कि प्रबुद्ध व्यक्तियों के आत्मसम्मान की रक्षा होती है दूसरा इसलिए कि उन पर विश्वास किया जाता है उनकी निष्ठां पर विश्वास किया जाता है और उनकी योग्यता पर विश्वास किया जाता है परिणामत: वह अपने उतरदायित्व का निर्वाह ईमानदारी से करते है और पूरी लगन से करते है

परन्तु यह शैली सामान्य व्यक्तियों के छोटे बड़े किसी भी समूह में कारगर नही होती. नेता का हस्तक्षेप ना होने अथवा न्यूनतम हस्तक्षेप होने से समूह में ना व्यवस्था होती है और ना ही अनुशासन और कार्य अनियंत्रित और अनिश्चित रूप से चलता है परिणामस्वरूप उदेश्य की प्राप्ति नही हो पाती !

नेतृत्व (leadership) की तीन शैलियों सताधारी ,लोकतन्त्रीय,एवं अनहस्तक्षेपी के अपने गुण दोष है किस समूह में नेतृत्वता की किस शैली को अपनाया जाये यह समूह के स्वरूप, उदेश्यों और सदस्यों तीनों पर निर्भर करता है इसके साथ साथ इस बात पर भी निर्भर करता है की नेता किन परस्थितियों में किस शैली को अपनाता है और किस रूप में अपनाता है.

सामान्यत: रक्षा (defence) के क्षेत्र में अधिनायकवादी  शैली अधिक उपयुक्त मानी जाती है और परिवार एवं समुदाय के क्षेत्र में लोकतन्त्रीय शैली अधिक उपयुक्त मानी जाती है. चूँकि अनहस्तक्षेप शैली अपने में उपयुक्त शैली नही है परन्तु फिर भी प्रबुद्ध व्यक्तियों के समूह में यह अधिक कारगर होती है!

2 thoughts on “leadership क्या है तथा इसके प्रकार क्या है?”

Market survey and opportunities identification

Sir plz is chapter k notes upload kro hindi m

Netrutv ke karya kya kya hai

Leave a Comment Cancel reply

नेतृत्व: कार्य, योग्यता और सिद्धांत | Leadership: Functions, Qualities and Theories in Hindi

essay on great leaders of india in hindi

नेतृत्व: कार्य, योग्यता और सिद्धांत | Read this article in Hindi to learn about:- 1. नेतृत्व के कार्य (Functions of Leadership) 2. नेतृत्व के गुण (Qualities of Leadership) 3. सिद्धांत या उपागम (Theories or Approaches).

नेतृत्व के कार्य (Functions of Leadership):

किसी प्रशासनिक संगठन में नेतृत्व के कार्यों का निम्न चिंतकों और विद्वानों ने विश्लेषण किया है:

फिलिप सेल्जनिक – उनके अनुसार सांगठनिक नेतृत्व के कामों में निम्न कार्य शामिल हैं:

(i) संस्थागत अभियान व भूमिका को परिभाषित करना । सांगठनिक लक्ष्य तय करना और नीतियाँ निर्धारित करना ।

ADVERTISEMENTS:

(ii) उद्देश्य का संस्थागत समावेश अर्थात नीति के अर्थ को संगठन के निम्नतर स्तरों तक रिसकर जाने में मदद करना ।

(iii) संस्थागत अखंडता की रक्षा अर्थात संगठन के मूल अर्थों और अलग पहचान को कायम रखना ।

(iv) आंतरिक विवादों की व्यवस्था अर्थात संगठन में प्रतियोगी हितों के बीच संतुलन कायम करना ।

हिक्स व गुलेट- उन्होंने नेता के निम्न आठ कार्यों की पहचान की:

(i) सदस्यों को सांगठनिक उद्देश्य देना ।

(ii) सांगठनिक सदस्यों के बीच विवाद में निर्णायक भूमिका निभाना ।

(iii) अधीनस्थों को सक्रिय करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाना ।

(iv) अधीनस्थों को विचार सुझाना ।

(v) अधीनस्थों को सांगठनिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रभावी ढंग से काम करने के लिए प्रेरित करना ।

(vi) उनकी पहचान और सम्मान-संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधीनस्थों की प्रशंसा करना ।

(vii) अनुसरणकर्ताओं को समस्याओं को सामना करने की स्थिति में सुरक्षा देना ।

(viii) संगठन के प्रतीक के रूप में कार्य करना और दूसरों के सामने संगठन का प्रतिनिधित्व करना ।

चेस्टर बर्नार्ड- बर्नार्ड कहते हैं कि नेता निम्न चार कार्य करता है:

(i) उद्देश्यों का निर्धारण,

(ii) साधनों का कुशल प्रयोग,

(iii) कार्यवाही के साधनों का नियंत्रण और

(iv) समन्वित कार्यवाही की प्रेरणा ।

फॉलेट- उनके अनुसार एक नेता को निम्न तीन कार्य करने चाहिए:

(i) तालमेल,

(ii) उद्देश्य की परिभाषा,

(iii) पूर्वानुमान ।

एफ.ई . फीडलर- उन्होंने नेतृत्व के निम्नलिखित कार्यों का उल्लेख किया:

(i) समूह गतिविधियों को निर्देशित करना ।

(ii) समूह गतिविधियों को समन्वित करना ।

फिकनर और शेरवुड- उन्होंने एक नेता को संगठन के व्यवहार को संशोधित करने वाले व्यक्ति की संज्ञा दी है । उनके अनुसार- “यदि आपके नेतृत्व कार्य के लिए सही व्यक्ति मिल जाता है, तो आपकी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी ।”

नेतृत्व के गुण (Qualities of Leadership):

नेतृत्व के गुणों की विभिन्न चिंतकों द्वारा निर्मित सूची निम्नलिखित है:

चेस्टर बर्नार्ड- वे कहते हैं कि एक नेता में निम्न चार गुण होने चाहिए (महत्व के क्रम में) :

(i) जीवक्षमता और सहन शक्ति,

(ii) निर्णायकता,

(iii) अनुकरणीयता,

(iv) जिम्मेदारी और बौद्धिक क्षमता ।

बर्नार्ड ने बौद्धिकता को महत्व के क्रम में चौथा नेतृत्व गुण माना क्योंकि वे मानते थे कि यह नेता की जिम्मेदारी और निर्णायकता में बाधा पैदा करता है ।

पॉल. एच. एपलबी- उनके अनुसार:

(i) एक अच्छे प्रशासक में जिम्मेदारियाँ लेने की इच्छा होनी चाहिए ।

(ii) एक अच्छे प्रशासक को निरंतर व्यक्तिगत विकास का प्रदर्शन करना चाहिए ।

(iii) एक अच्छे प्रशासक का कार्यवाही के प्रति नियमनिष्ठ होना आवश्यक है ।

(iv) वह एक अच्छा श्रोता होता है जो मुख्य सवाल पूछता है ।

(v) वह हर तरह के लोगों के साथ अच्छी तरह काम करता है ।

(vi) वह सबसे उपयुक्त अधीनस्थ प्राप्त करने का प्रयास करता है ।

(vii) संस्थागत स्रोतों का प्रयोग करता है- खुद ही सब कुछ कर और जान लेने की कोशिश नहीं करता ।

(viii) शक्ति की परवाह इसलिए करता है क्योंकि यह प्रभाविता बढ़ाती है मुख्य रूप से एक संरक्षित संपदा के रूप में ।

(ix) वह आत्मविश्वास वाला होता है और अपनी सीमाओं और गलतियों को स्वीकारने में तत्पर होता है ।

(x) बुरी और अच्छी दोनों खबरों का स्वागत करता है ।

(xi) अधीनस्थों की श्रेष्ठों जितनी ही इज्जत करता है ।

(xii) लगातार संस्थागत प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करता है और

(xiii) जनतांत्रिक सरकारों में राजनीतिक प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों का सम्मान करता है ।

इसके अलावा, एक प्रशासक (नेता) के पास ‘सरकारी बोध’ और ‘राजनीतिक बोध’ भी होना चाहिए । मिलेट- नेतृत्व के गुणों में “अच्छा स्वास्थ्य, मिशन का बोध, दूसरे लोगों में दिलचस्पी, बौद्धिकता, अखंडता, प्रेरकता, निर्णय और निष्ठा” शामिल हैं । टेरी- नेतृत्व के गुण हैं- ”ऊर्जा, भावनात्मक स्थिरता, मानव संबंधों का ज्ञान, निजी प्रेरणा, संचार कौशल, शैक्षिक क्षमता, सामाजिक कौशल और तकनीकी योग्यता ।”

नेतृत्व के सिद्धांत या उपागम (Theories or Approaches to Leadership):

नेतृत्व के तीन उपागम हैं:

a. विशेषता उपागम,

b. व्यवहारवादी उपागम और

c. स्थितिगत उपागम ।

a. विशेषता उपागम:

यह उपागम कहता है कि कोई व्यक्ति अपनी विशेषताओं की वजह से नेता बनता है । इसका सरोकार नेताओं के व्यक्तित्व की विशेषताओं की पहचान से है । शुरुआत में विशेषता सिद्धांत मानता था कि नेता पैदाइशी होते हैं, वे बनते नहीं ।

यह नेतृत्व के ‘महामानव सिद्धांत’ के रूप में लोकप्रिय हुआ । बाद में, व्यवहारवादी अध्ययनों ने खोजा कि नेतृत्व की विशेषताएँ पूरी तरह जन्मागत नहीं होतीं बल्कि शिक्षण और अनुभव से हासिल भी की जा सकती हैं । इस सिद्धांत के महत्त्वपूर्ण समर्थक हैं- चेस्टर बर्नार्ड, आर्डवे टीड, मिलेट, टेरी, एपलबी और शेल । हालाँकि यह उपागम 1900-1940 के दौरान लोकप्रिय रहा ।

किंतु इसकी निम्न कारणों से आलोचना हुई है:

(i) यह नेतृत्व की विशेषताओं की एक सामान्य (सार्वभौमिक) सूची दे पाने में असफल रहा । विभिन्न विद्वानों द्वारा पहचानी गई विशेषताओं में काफी विविधता है ।

(ii) यह विभिन्न विशेषताओं के तुलनात्मक (संबंधी) महत्व को नही दर्शाता ।

(iii) यह इस तथ्य पर विचार कर पाने में असफल हो जाते हैं कि अधिकतर ऐसी विशेषताएँ जो नेतृत्व के गुण बताए जाते हैं, ऐसे व्यक्तियों में भी होती हैं जो नेता नहीं होते ।

(iv) यह नेतृत्व हासिल करने के लिए आवश्यक विशेषताओं और उसे कायम रखने के लिए आवश्यक विशेषताओं के बीच फर्क नहीं कर पाता ।

(v) यह अधीनस्थों (अनुसरणकर्ताओं) की आवश्यकताओं की उपेक्षा करता है ।

(vi) यह स्थितिगत कारकों के नेतृत्व पर प्रभाव को नहीं पहचानता ।

b. व्यवहारवादी उपागम:

विशेषता उपागम की तरह इस पर ध्यानकेंद्रित करने की बजाय कि नेता ‘क्या’ है; व्यवहारवादी उपागम इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि नेता ‘क्या करते हैं’ । व्यवहारवादी अनुसंधानकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश की, कि नेता क्या करते हैं, वे कैसे नेतृत्व करते हैं; वे कैसा व्यवहार करते हैं; वे अधीनस्थों को कैसे प्रेरित करते हैं, वे कैसे संचार स्थापित करते हैं; इत्यादि । उन्होंने नेतृत्व के कार्यों और शैलियों पर ध्यान दिया ।

c. स्थितिगत उपागम:

विशेषता और व्यवहारवादी दोनों ही उपागम नेतृत्व की एक संपूर्ण और संतोषजनक सिद्धांत दे पाने में असफल रहे क्योंकि उन्होंने नेतृत्व की प्रभाविता के निर्धारण में स्थितिगत कारणों की उपेक्षा की । इसलिए अनुसंधानकर्ताओं ने अपना ध्यान नेतृत्व के स्थितिगत आयाम की तरफ मोड़ा । उन्होंने बल देकर कहा कि नेतृत्व की प्रभाविता नेता की विशेषताओं और व्यवहार के अतिरिक्त विभिन्न स्थितिगत कारकों द्वारा निर्धारित होती है ।

यह उपागम मानता है कि नेतृत्व विभिन्न स्थितिगत परिवर्ती कारकों से प्रभावित होता है इसलिए एक स्थिति से दूसरी स्थिति में भिन्न होता है । यह नेतृत्व को नेता, अनुसरणकर्ता, कार्यस्थिति, परिवेश इत्यादि जैसे तमाम स्थितिगत परिवर्ती कारकों के गतिमान रूप से घुलने-मिलने के अर्थों में समझती है । इस तरह इस उपागम के अनुसार, नेतृत्व बहुआयामी होता है । निम्न तालिका नेतृत्व की स्थितिगत सिद्धांतों के विकास के विभिन्न विद्वानों के योगदान के बारे में बताती है ।

Related Articles:

  • नेतृत्व पर निबंध | Essay on Leadership in Hindi
  • संगठनात्मक नेतृत्व: प्रकृति और शैलियों | प्रबंध | Organizational Leadership: Nature and Styles | Management
  • बजट: अर्थ, कार्य और सिद्धांत | Budget: Meaning, Functions and Principles in Hindi
  • जनसंख्या वृद्धि के सिद्धांत: शीर्ष 4 सिद्धांत | Theories of Population Growth: Top 4 Theories | Hindi

HindiKiDuniyacom

मेरे पसंदीदा नेता पर निबंध (My Favourite Leader Essay in Hindi)

इस दुनिया में सभी एक समान होते है, पर वो अपनी खूबियों या अपनी विशेषताओं के साथ इस जहाँ में अपनी अलग पहचान बनाते है। ऐसे व्यक्ति कुछ विशेष और अद्वितीय गुणों को साथ में लेकर पैदा होते है। सबकी अपनी एक अलग पसंद होती है, हर किसी के रहने, खाने, सोचने इत्यादि भिन्न होते है। मुझे कुछ और तो आपको कुछ और पसंद होगा। मगर हम एक नेता के पसंद की बात करें तो हर किसी के दिमाग में अपने पसंदीदा नेता की तस्वीर बन गयी होगी। वो ऐसा नेता होगा जो आपके दिल, मन और दिमाग को बहुत ही प्रभावित करता होगा। बात अपने सबसे पसंदीदा नेता की करें तो मेरे सबसे प्रिय नेता है “श्री लाल बहादुर शास्त्री”।

मेरे पसंदीदा नेता पर दीर्घ निबंध (Long Essay on My Favourite Leader in Hindi, Mere Pasandida Neta par Nibandh Hindi mein)

Long essay – 1700 words.

कोई भी नेता विशेष व्यक्तित्व के साथ पैदा होता है। उनके अंदर कुछ ऐसे गुण निहित होते है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाते है। एक नेता अपने विशेष गुणों और व्यक्तित्व के साथ ही हमें प्रेरित करता है। वे हमें हर क्षेत्र में दूसरों से अलग और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

हम सब उनके व्यक्तित्व, उनके बोलने के तरीके, काम करने के तरीके इत्यादि से प्रभावित होते हैं। उनके शब्दों में हमें एक अलग ही जोश दिखाई देता है। इस कारण से हम उनका अनुसरण करते है और हम उन्हें अपना नेता मानते है। भारत दुनिया में एक ऐसा महान देश है जहां कई ऐसे नेता हुए है जिन्होंने अपने काम के द्वारा दुनिया भर में भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है। ऐसे नेता न केवल भारत के लोगों बल्कि पूरी दुनिया को अपने कार्यों से हमेशा प्रेरणा देते है।

श्री लाल बहादुर शास्त्री – एक महान भारतीय नेता

लाल बहादुर शास्त्री ने दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में भारत की सेवा की है। प. जवाहर लाल नेहरू की अकस्मात मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था। लाल बहादुर शास्त्री बहुत ही महान और देशभक्त नेता थे। सन् 1964 में प्रधानमंत्री की शपथ के साथ ही, अपनी छोटे से कद की पहचान एक ऐसे महान नेता के रूप में की जिसे लोग ‘भारत के लाल’ के नाम से भी पुकारते थे। इससे पहले शास्त्री जी ने पुलिस मंत्री, परिवहन मंत्री और रेल मंत्री बनकर देश की सेवा की थी। इन्होने गृहमंत्री पद की शोभा को भी गौरवांगीत किया।

इनके दृढ़ निश्चय, धैर्य, ईमानदारी, कर्मठता और अपने कुशल नेतृत्व गुणों के कारण ही पूरे विश्व भर में उन्हें पहचान मिली। वे बड़े ही सादगी पसंद व्यक्तित्व वाले इंसान थे, अपनी सादगी के साथ किसी मुद्दे का समाधान वो बहुत ही चतुराई से करते थे। एक छोटे से परिवार में पैदा हुए लाल बहादुर शास्त्री जी गरीबों और उनके दुखों को बहुत ही अच्छे से समझते थे और उसका हल जनता के हित में होता था।

एक सक्रिय राजनेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने पूरे राष्ट्र से गरीबी और गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा ही प्रयत्नशील रहे थे। लाल बहादुर शस्त्री जी एक छोटे परिवार में पैदा हुए थे। गरीबी क्या होती है, इसको उन्होंने बहुत करीब से महसूस किया था। बचपन में ही अपने पिता की मृत्यु के बाद उनको और उनके परिवार को इस गरीबी से जूझना पड़ा था।

राष्ट्रवाद की भावना लाल बहादुर शास्त्री में बचपन में ही आ गई थी। वह कम उम्र से ही आंदोलनों में हिस्सा लेने लगे थे और भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में उन्होंने अपना योगदान दिया। वह महात्मा गाँधी, एनीबेसेन्ट, और स्वामी विवेकानंद के विचारों से बहुत प्रभावित थे। शास्त्री जी वैसे तो बहुत ही सामान्य और शांत विचारों वाले व्यक्ति थे पर देश की जनता पर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने महात्मा गाँधी के नारे “करो या मरो” को बदलकर “मरो नहीं मारो” का नारा दिया था। सन् 1965 में पाकिस्तान द्वारा किये गए अकस्मात हमले के दौरान उन्होंने किसानों और जवानों की निस्वार्थ सेवा के लिए “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। 11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद से उनकी मृत्यु खबर आई थी। उनकी मृत्यु के बाद उन्हें “भारत रत्न” की उपाधि भी प्रदान की गयी।

लाल बहादुर शास्त्री का प्रारंभिक जीवन

हर महान नेता हम सभी के बीच से ही आता है और ऐसे लोग एक आम परिवार में ही जन्म लेते है। उनके गुण और कार्य-क्षमता ही उन्हें लोकप्रिय और महान बनाती हैं। जहां तक लाल बहादुर शास्त्री की बात है, उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से सात मील दूर मुगलसराय नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता का नाम रामदुलारी देवी था। जब शास्त्री जी अट्ठारह माह के थे, तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। इस घटना के बाद इनकी माता इन्हें लेकर अपने पिता के घर मिर्जापुर चली गई और उनकी प्रारंभिक शिक्षा वही उनके मामा की देख-रेख में हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए इन्हें वाराणसी के रामनगर इनके चाचा के यहां भेज दिया गया।

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने हरिश्चंद्र हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में प्रवेश लिया, और इसी दौरान वो स्वतंत्रता सेनानियों के महान नेताओं से वो बहुत प्रभावित हुए। बाद में इन्होंने वाराणसी के काशी विद्यापीठ से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और उन्होंने ‘शास्त्री’ की उपाधि प्रदान की। विद्यापीठ में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने आंदोलनों में भाग लेना आरम्भ कर दिया था। 23 वर्ष की उम्र में 16 फरवरी 1928 को मिर्जापुर की ललिता देवी के साथ इनका विवाह हुआ। विवाह के उपरांत इनके चार बेटे और दो बेटियां हुई।

देशभक्ति भावना का उदय

लाल बहादुर शास्त्री में देशभक्ति की भावना का उदय स्कूली शिक्षा के दौरान 16 वर्ष की छोटी सी आयु में आ गई थी। उन्ही दिनों स्वतंत्रता सेनानियों के कई महान नेताओं से ये इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आंदोलनों में भी भाग लेना शुरू कर दिया था। स्वामी विवेकानंद और महात्मा गाँधी के विचारों और कार्यों से वो बहुत प्रभावित थे और उनके ही विचारों और छवि पर चलने की कोशिश करते रहते थे।

उनके अंदर स्वतंत्रता की भावना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता आंदोलनों के संघर्षों में अपना योगदान और स्वयं सेवा के लिए इन्होंने अपना स्कूल तक छोड़ दिया था। उस दौरान कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा पर उन्होंने स्वतंत्रता के प्रति अपने समर्पण को कभी नहीं छोड़ा। वे लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित लोक समाज के सदस्य के रूप में और महात्मा गाँधी के नेतृत्व में मुजफ्फर के हरिजनों के उत्थान के लिए काम किया।

लाल बहादुर शास्त्री का राष्ट्र के प्रति योगदान

लाल बहादुर शास्त्री जी अपने समय के महानतम नेताओं में से एक थे। देश के लिए उनके योगदान और बलिदान का व्याख्यान करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने अपना सारा जीवन देश और उसकी सेवा के लिए बलिदान कर दिया और देश को हर कठिन परिस्थितियों से उभरने में मदद की। वो बहुत ही साधारण और गरीब परिवार से आते थे, इसलिए उन्हें लोगों के दुःख और दर्द का एहसास था। वो आम लोगों के नेता थे और उन्हीं की बेहतरी के लिए सारी उम्र काम किया। मैं यहां उनके दृढ़ व्यक्तित्व और किये गए महान कार्यों के बारे में बताऊंगा जिसके कारण देश में बड़ा बदलाव सम्भव हो पाया है।

  • खेती को आत्मनिर्भर बनाया

जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उस समय देश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। देश में गरीबी और भुखमरी से लोग मर रहे थे। देश में पार्यप्त खद्यान पदार्थ नहीं थे जो सबका पेट भर सकें। इसके लिए भारत अन्य देशों पर आश्रित था क्योंकि उस समय भारत की उत्पादकता बहुत ही कम थी। सन् 1965 में उन्होंने देश में हरित क्रांति लाने को देश से आह्वाहन किया, और साथ ही साथ राष्ट्र को खद्यान उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बनने को कहा और लोगों में साहस पैदा किया। उन्होंने देश के किसानों के मेहनत पर अपना भरोसा और उनमें आत्मविश्वाश पैदा कर देश ने अन्न उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा। उनके इस दृढ़ विश्वास, निति और भरोसे ने अच्छा काम किया और धीरे-धीरे देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की।

  • देश की स्वतंत्रता में योगदान

उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उस समय के कई आंदोलनों में उन्होंने हिस्सा लिया और जेल भी गए। गाँधी जी को वो अपना गुरु मानते थे, और इसलिए उन्होंने स्वतंत्रता के लिए गाँधी जी का अनुसरण किया। भारत की स्वतंत्रता एक महान नेतृत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही संभव हो पाया। इस नेतृत्व ने लोगों में न केवल देशभक्ति की भावना को जगाया बल्कि उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना भी सिखाया।

  • हरिजनों की बेहतरी के लिए काम किया

महात्मा गाँधी के नेतृत्व में वो मुजफ्फरपुर के हरिजनों की भलाई के लिए संघर्ष किया और उनके लिए हमेशा सक्रीय रहें। उपनाम (सरनेम) को लेकर कोई जाती विवाद न हो इसलिए उन्होंने स्नातक में मिली शास्त्री की उपाधि को अपने नाम के आगे धारण किया था।

  • 1965 युद्ध के दौरान नैतिक कुशलता

लाल बहादुर शास्त्री जब प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत थे, तब पाकिस्तान ने सन् 1965 में भारत पर अघोषित युद्ध कर दिया। तब उन्होंने अपनी सेनाओं को खुली छूट देकर उन्हें लड़ने को कहा था, और इस युद्ध का नतीजा भारत के पक्ष में रहा। इसी बीच उन्होंने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया था। यह हमारे देश के किसानों, सैनिकों के लिए सर्वोच्च सम्मान और देश की जनता को एक शानदार सन्देश था। इस नारे ने देश के सैनिकों को पाकिस्तान से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और परिणाम स्वरुप हमें जीत मिली। यह सब लाल बहादुर शास्त्री के बुद्धि क्षमता, कौशल, निति और कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ था।

लाल बहादुर शास्त्री क्यों सभी के लिए अनुकरणीय है ?

शास्त्री जी बड़े ही ईमानदार, धैर्य, दृढ़ निश्चय और महान गुणों की प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। पिता की मृत्यु ने शास्त्री जी को परिस्थितियों से लड़ना सीखा दिया। उनके दृढ़ निश्चय ने उन्हें नेता से लेकर देश का प्रधानमंत्री बना दिया। शास्त्री जी बहुत ही साधारण विचारों वाले व्यक्ति थे, वो दिखाने में नहीं कर्म करने में विश्वास रखते थे। जमीं से जुड़े रहते हुए मृत्यु आने तक देश की सेवा की।

शास्त्री जी ने बहुत ही चुनौतीपूर्ण और गंभीर परिस्थिति में प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। इन सबके बाद भी उन्होंने बहुत ही साहस, समझदारी और बहादुरी से देश को उन गंभीर परिस्थितियों से बाहर निकाला। उन्होंने लोगों से सीधे तौर पर बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया, ये बात उन हरिजन को बेहतर बनाने में देखने को मिली। उन्होंने अपने विशेष नेतृत्व गुणों से देश को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला। शास्त्री जी ने देश को बहादुरी और आत्मनिर्भरता सिखाई, जिसके कारण वे सभी के दिल में बसते है और उनसे प्रेरणा लेते है।

आने वाली पीढ़ियों के लिए शास्त्री जी का जीवन एक प्रेरणा के रूप में होगा। मुश्किल परिस्थितियों में चतुराई से लड़ना, निति, कौशल और बौद्धिक उपयोग कैसे किया जाये ये सब सिखाती है। मुश्किल घड़ी में बाधाओं को पार कर आगे बढ़ना और सफल होना ऐसे महान कार्यों और विचारों को लेकर आज तक वो हमारे अंदर जीवित है।

Essay on My Favourite Leader

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

  • SUGGESTED TOPICS
  • The Magazine
  • Newsletters
  • Managing Yourself
  • Managing Teams
  • Work-life Balance
  • The Big Idea
  • Data & Visuals
  • Reading Lists
  • Case Selections
  • HBR Learning
  • Topic Feeds
  • Account Settings
  • Email Preferences

Leadership Lessons from India

  • Peter Cappelli,
  • Harbir Singh,
  • Jitendra V. Singh,
  • Michael Useem

essay on great leaders of india in hindi

How the best Indian companies drive performance by investing in people.

The Idea in Brief

The leaders of India’s biggest and fastest-growing companies take an internally focused, long-term view and put motivating and developing employees higher on the priority list than short-term shareholder interests.

To engage employees, these leaders create a sense of social mission that is central to company culture, encourage openness by developing and personally modeling systems that provide transparency, empower employees by enabling communication and pushing decision making down through the ranks, and invest heavily in training.

These individual practices aren’t new, but Indian leaders combine them in a coherent package and give them consistent emphasis. The authors advise that Western leaders adapt this managerial approach to their own circumstances, pursuing in particular two readily achievable goals: investing in training, and strengthening social mission.

Vineet Nayar, CEO of the Indian IT services giant HCL, likes to rock the boat. Asked what he wished his greatest legacy to be in five years, Nayar responded without missing a beat: “That I have destroyed the office of the CEO.” He led the charge that gave rise to the company’s bracing motto, “Employee first, customer second”—an idea that would give many managers hives. And he invited employees to evaluate their bosses and their bosses’ bosses; then he posted his own review on the firm’s intranet for all to see, and urged others to follow his lead.

essay on great leaders of india in hindi

  • Peter Cappelli is the George W. Taylor Professor of Management at the Wharton School and the director of its Center for Human Resources. He is the author of several books, including Our Least Important Asset: Why the Relentless Focus on Finance and Accounting Is Bad for Business and Employees (Oxford University Press, 2023).
  • HS Harbir Singh ( [email protected] ) is the William and Phyllis Mack Professor of Management and a codirector of the Mack Center for Technological Innovation at Wharton.
  • JS Jitendra V. Singh ( [email protected] ) is the Saul P. Steinberg Professor of Management at Wharton.
  • Michael Useem is faculty director of the Wharton Leadership Center and McNulty Leadership Program at the University of Pennsylvania. He is the co-author of Boards That Lead: When to Take Charge, When to Partner, and When to Stay Out of the Way .

Partner Center

143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader

essay on great leaders of india in hindi

Mahatma Gandhi is my favourite leader. He is called the Father of the Nation. He raised his voice against the British rulers. India got freedom under his leadership.

He was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. His father was the Diwan of Rajkot. His mother’s name was Putlibai. He got his early education at Rajkot. After passing his matriculation, he went to England for higher studies.

He returned from England as a lawyer. He then went to South Africa. In South Africa he worked to improve the condition of Indians living there. He returned to India and took part in the Indian Freedom Movement.

Truth and non-violence were his great weapons. He worked to remove poverty, economic inequality and untouchability. After Independence, he worked for Hindu- Muslim unity. On 30th January 1948, he was shot dead by Nathu Ram Godse.

Related Articles:

  • Short Paragraph for kids on my Favourite Leader
  • 206 Words Short Essay on My Favourite Leader
  • 142 Words Short Paragraph for kids on Mahatma Gandhi
  • 224 Words Essay for Kids on Mahatma Gandhi

English Summary

10 Lines Essay On Great Leaders Of India In English For Students

  • India is a land of great political leaders who ruled the country for years.
  • They played a great role in changing the perspective of the world towards India.
  • They framed the Constitution of India by including the best possible clauses of the world.
  • Their selfless contribution towards the nation deserves a great honor and respect.
  • Bhagat singh, Tilak, Pandit Jawaharlal Nehru, Subhash chander bose, Lal Bahadur Shastri, Mahatma Gandhi and Indira Gandhi are some of the important leaders.
  • They devoted their life for the pride and honor of the country.
  • We are living in democratic and Independent country due to these great leaders.
  • They sacrificed their whole life for the betterment and sake of the country.
  • We should respect their contribution and should remember them with dignity.
  • Its our duty to not let their names fade in darkness.

Related Posts:

  • Short Essay on Freedom Fighters in English
  • Future of Democracy in India Essay
  • Howl Poem By Allen Ginsberg Summary, Notes and Line by Line Explanation in English
  • A Grammarian's Funeral by Robert Browning Summary
  • 2 Minute Speech On Jawaharlal Nehru In English
  • 3 Minute Speech On Bhagat Singh In English

essay on great leaders of india in hindi

  • International
  • 🗳️ History of Elections
  • Premium Stories
  • 🇮🇳 Elections 2024
  • Express Shorts
  • Brand Solutions

South Africa’s ex-leader Zuma back in the spotlight for election

Zuma was sentenced to 15 months in jail in 2021 for failing to appear at an inquiry into corruption during his time in power, although he only served two months before being released on medical parole..

South Africa’s ex-leader Zuma back in the spotlight for election

Six years after South Africa's scandal-plagued former president Jacob Zuma was pushed out of office, he is backing a new party against his longtime political home the African National Congress in this week's election.

Zuma's political return as the leader of uMkhonto we Sizwe (MK), a party named after the ANC's former armed wing, is significant since the ANC appeared set to lose its majority amid declining popularity.

MK's share of the vote in Wednesday's election stood at 8%, trailing the ANC which was on 42.5%, early data from the electoral commission showed on Thursday. Although 82-year-old Zuma is legally barred from standing for parliament due to a jail sentence, MK's emergence has disrupted the political landscape, testifying to his enduring influence particularly in his home province KwaZulu-Natal.

The MK was performing strongly in the populous eastern province where the major city of Durban is located, with 43.2% of the vote versus 21.7% for the ANC, the electoral commission data showed.

An anti-apartheid veteran and Zulu traditionalist, Zuma has a strong following especially in rural areas due to his populist style and modest upbringing.

He rose through the ANC to serve as deputy president of South Africa from 1999 to 2005 under former President Thabo Mbeki, but was dismissed when he was implicated in a graft trial relating to a $2 billion arms deal. Corruption charges against him were dropped and reinstated multiple times amid claims of political interference, and the case is only scheduled to go to trial next year. Zuma's nine years as president from 2009 were defined by what South Africans call "state capture" after an inquiry pointed to systemic corruption in which well-connected business people plundered state resources.

Also Read | South Africa’s ex-president Jacob Zuma barred from running in elections

When the ANC eventually pressured him to quit in 2018, Zuma ranted to the state broadcaster for an hour about his treatment by the party he had served since he was a teenager, saying his comrades had not followed proper party procedure.

South Africa experienced economic stagnation during Zuma's presidency, which some critics characterise as a period of national embarrassment and accuse him of ignoring the greater good of Nelson Mandela's "Rainbow Nation".

Zuma was sentenced to 15 months in jail in 2021 for failing to appear at an inquiry into corruption during his time in power, although he only served two months before being released on medical parole. More than 300 people were killed in the riots and looting spree that followed his arrest.

The great survivor

Commentators wrote off Zuma's political career several times, but he proved them wrong consistently, earning himself the nickname of the "great survivor".

Soon after becoming president, it emerged that millions of dollars of public money had been spent on upgrades to Zuma's sprawling country estate, including a swimming pool that one minister justified as a fire-fighting resource.

Zuma weathered a no-confidence vote in parliament over the upgrades and paid back more than $500,000 after unsuccessfully trying to argue his case in the constitutional court.

Among a litany of other scandals, Zuma was charged with raping the HIV-positive daughter of a friend. He denied the accusation of rape and was acquitted, but he was ridiculed after saying he had showered after sex to reduce the risk of contracting HIV.

Ronnie Kasrils, a former intelligence minister who spent years in the ANC underground, has said Zuma is not the simple man he portrays himself to be.

"Astute and engaging from earlier days, along the way Zuma has become driven by a lust for wealth and power," Kasrils wrote in his biography of Zuma.

Using skills honed as the ANC's intelligence chief during apartheid, during his presidency Zuma silenced dissenting voices by promoting little-known officials to powerful positions in the security and intelligence portfolios.

He also ensured the top leadership of the ANC was controlled by loyalists.

Zuma's fortunes changed in December 2017, when his then-deputy Cyril Ramaphosa won an ANC leadership contest, defeating his ex-wife Nkosazana Dlamini-Zuma to succeed him as party leader.

Within months corruption charges relating to the 1990s arms deal were reinstated and a judicial inquiry started hearings into corruption during his presidency. Zuma announced in December 2023 that he would not campaign for the ANC in the May 29 election and was instead backing MK. Although the country's highest court ruled this month that he was not eligible to run for parliament, Zuma's photograph will still be on the ballot papers as he is MK's registered leader. His response to the ruling, which cannot be overruled, was typically combative, and the potential for unrest from his supporters remains a risk around the vote.

  • More Stories on
  • African President Jacob Zuma
  • South Africa

Express Short

Deepak Tijori on not asking Shah Rukh Khan, Aamir Khan for help

Deepak Tijori, a veteran actor and filmmaker, spoke about his 30-year journey in the industry and the challenges faced by independent producers. He discusses the impact of the star system on film distribution and his preference for unconventional stories. Despite having superstar connections, he prioritised charting his own path.

  • Delhi News Live Updates: National Capital continues to swelter as temperatures hit 49 degrees Celsius 407 mins ago
  • Lok Sabha Election Live Updates: Campaigning for final phase ends 472 mins ago
  • RBSE 5th 8th Result 2024 (Out) Live Updates: Result link active, steps to check results at rajpsp.nic.in, rajshaldarpan.nic.in 476 mins ago
  • NEET UG Answer Key 2024 Live Updates: Answer key out, last date, fee, how to challenge at exams.nta.ac.in/NEET/ 512 mins ago
  • WBJEE Result 2024 Live Updates: WBJEE results soon at wbjeeb.nic.in 512 mins ago

May 31 : Latest News

  • 0 1 Modi talks about Muslim rapport one day, Ram Mandir the next day: Nana Patole
  • 0 2 IPL 2024 points table update: RR remain 2nd after PBKS defeat, but could be overtaken by SRH soon
  • 0 3 Athletics: Animesh Kujur, with build of an international runner and swagger to boot, makes confident mark at Fed Cup
  • 0 4 From a no-contest to a close fight, BJP and Congress to battle it out in Dhule
  • 0 5 Watch | Slovak PM’s bodyguards spring into action after ‘assassination attempt’

Facebook Pixel code

  • Elections 2024
  • Political Pulse
  • Entertainment
  • Movie Review
  • Newsletters
  • Gold Rate Today
  • Silver Rate Today
  • Petrol Rate Today
  • Diesel Rate Today
  • Web Stories

IMAGES

  1. 15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

    essay on great leaders of india in hindi

  2. 15 GREAT LEADERS OF INDIA NAMES AND PICTURES/INDIAN LEADERS NAME

    essay on great leaders of india in hindi

  3. Female Indian Freedom Fighters In Hindi / Explore the profiles of

    essay on great leaders of india in hindi

  4. Essay on great leaders of india in hindi

    essay on great leaders of india in hindi

  5. Best 30+ Inspirational Leaders Quotes in Hindi

    essay on great leaders of india in hindi

  6. 💄 Great leaders of india essay. A Great Leader. Essay. 2022-11-10

    essay on great leaders of india in hindi

VIDEO

  1. 8 Styles of Leadership for BBA / MBA in Hindi !

  2. Essay on Mahatma Gandhi in Hindi Essay Writing/महात्मा गांधी पर निबंध

  3. Essay on Mahatma Gandhi in hindi

  4. सफलता पर हिंदी में निबंध

  5. Great Indian Leaders Nicknames and his full name ||

  6. 10 lines hindi essay on Dr. Rajendra prasad // निबंध: डॉ राजेंद्र प्रसाद

COMMENTS

  1. भारत के महान नेताओ की कहानिया Indian Great Leaders Stories in Hindi

    भारत के महान नेताओ की कहानिया Indian Great Leaders Stories in Hindi. whats knowledge 23/02/2017 BLOGING, STORIES No Comments. आज हम आपके साथ भारत के कुछ great leaders के जीवन के कुछ किस्सो के बारे में ...

  2. Indian Freedom Fighters in Hindi

    सुभाष चंद्र बोस. Source: Wikipedia. हमारे देश के एक महान Indian Freedom Fighters in Hindi (स्वतंत्रता सेनानी) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के ...

  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध। Essay Narendra Modi

    अपने माता-पिता की कुल छ: संतानों में तीसरे पुत्र नरेन्द्र ने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता का हाथ बंटाया। वडनगर के ही एक स्कूल मास्टर ...

  4. भारत के प्रेरणा देने वाले टॉप दस व्यक्तियों की कहानी

    Inspirational Stories Of Great Indian Personalities In Hindi. 3 Motivational Persons: - अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha) हमारे देश की यदि इतिहास को खंगाला जाए तो एक तरफ महिलाओ का जहा अबला कहा जाता ...

  5. लीडरशिप पर निबंध (Leadership Essay in Hindi)

    लीडरशिप पर निबंध (Leadership Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / May 18, 2017. लीडरशिप एक गुण है जिससे आप दूसरों पर बढ़त प्राप्त कर सकते हैं। नेता सार्वजनिक जीवन ...

  6. Famous Leaders of India

    Gokhale was a senior leader of the Indian National Congress. He was one of the most learned men in the country, a leader of social and political reformists and one of the earliest and founding leaders of the Indian Independence Movement. Indira Gandhi. Indira Gandhi was, undoubtedly, one of the greatest political leaders of India.

  7. Jawaharlal Nehru

    Jawaharlal Nehru (born November 14, 1889, Allahabad, India—died May 27, 1964, New Delhi) was the first prime minister of independent India (1947-64), who established parliamentary government and became noted for his neutralist (nonaligned) policies in foreign affairs. He was also one of the principal leaders of India's independence ...

  8. Mahatma Gandhi

    Indian workers on strike in support of Gandhi in 1930. Indian Congress in the 1920s appealed to Andhra Pradesh peasants by creating Telugu language plays that combined Indian mythology and legends, linked them to Gandhi's ideas, and portrayed Gandhi as a messiah, a reincarnation of ancient and medieval Indian nationalist leaders and saints. The ...

  9. Mahatma Gandhi

    Mahatma Gandhi (born October 2, 1869, Porbandar, India—died January 30, 1948, Delhi) was an Indian lawyer, politician, social activist, and writer who became the leader of the nationalist movement against the British rule of India. As such, he came to be considered the father of his country.

  10. 15 Great Leaders of Modern India Who Changed History

    Here are 15 of the great leaders of India we think you should always remember. 1. Dr B.R. Ambedkar. Bhimrao Ramji Ambedkar was an Indian jurist, economist, social reformer, and political figure who served as the chairman of the committee that drafted the Constitution of India from the discussions in the Constituent Assembly.

  11. Mahatma Gandhi: The Father of the Nation

    Mohandas Karamchand Gandhi is popularly known as Mahatma Gandhi. Gandhi was a lawyer, nationalist, and anti-colonial activist. He led a non-violent mass movement against the British rule of India which ultimately resulted in Indian independence. Mahatma Gandhi is revered in India as the Father of the Nation.

  12. Leadership Essay In Hindi

    Leadership Essay In Hindi - लीडरशिप पर निबंध - सभी कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में लीडरशिप पर निबंध। लीडरशिप एक गुणवत्ता है जिसे किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा ...

  13. Essay On Leaders Of India In Hindi

    3. Papers On Posnette Ponette is a 1996 French film directed by Jacques Doillon and translted to many others languages like english, hindi, and with their respected subtitle. .etc The film centers on four year old Ponette (Victoire Thivisol), United Nations agency is returning to terms with the death of her mother. The filmreceived approval for Thivisol s performance, and was solely four at ...

  14. what is leadership in hindi नेतृत्व क्या है?

    what is Leadership in hindi (नेतृत्व का अर्थ एवम् परिभाषा) कोई सामाजिक समूह कितना भी छोटा बड़ा क्यों न हो, उसका संगठन कुछ उद्देश्यों को सामने रखकर किया जाता है.

  15. नेतृत्व: कार्य, योग्यता और सिद्धांत

    नेतृत्व: कार्य, योग्यता और सिद्धांत | Read this article in Hindi to learn about:- 1. नेतृत्व के कार्य (Functions of Leadership) 2. नेतृत्व के गुण (Qualities of Leadership) 3. सिद्धांत या उपागम (Theories or Approaches). नेतृत्व के ...

  16. मेरे पसंदीदा नेता पर निबंध (My Favourite Leader Essay in Hindi)

    मेरे पसंदीदा नेता पर निबंध (My Favourite Leader Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / May 9, 2021. इस दुनिया में सभी एक समान होते है, पर वो अपनी खूबियों या अपनी विशेषताओं ...

  17. Great Indian Leaders

    They have demonstrated selflessness, courage, accountability, and a strong sense of ethics in their leadership styles. Some of the notable Indian leaders include Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel, Indira Gandhi, and APJ Abdul Kalam. Their contributions have had a lasting impact on India and continue to inspire future ...

  18. Leadership Lessons from India

    Michael Useem. From the Magazine (March 2010) Vineet Nayar, CEO of the Indian IT services giant HCL, likes to rock the boat. Asked what he wished his greatest legacy to be in five years, Nayar ...

  19. Essay on Great Leader for Students & Children

    The first essay is a long essay on the Great Leader of 400-500 words. This long essay about Great Leader is suitable for students of class 7, 8, 9 and 10, and also for competitive exam aspirants. The second essay is a short essay on Great Leader of 150-200 words. These are suitable for students and children in class 6 and below.

  20. 143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader

    143 Words Essay on my Favorite Leader or a Great Indian Leader. Mahatma Gandhi is my favourite leader. He is called the Father of the Nation. He raised his voice against the British rulers. India got freedom under his leadership. He was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. His father was the Diwan of Rajkot.

  21. Essay On Great Leaders Of India In Hindi

    Essay On Great Leaders Of India In Hindi: Search. Menu. Success Stories. OFF ON. Read Mode. Success Stories. The purpose of education is to spread knowledge to the younger generation. Without education, tradition is lost, as well as the potential of youth. For centuries, the old have taught.

  22. 10 Lines Essay On Great Leaders Of India In English For Students

    Bhagat singh, Tilak, Pandit Jawaharlal Nehru, Subhash chander bose, Lal Bahadur Shastri, Mahatma Gandhi and Indira Gandhi are some of the important leaders. They devoted their life for the pride and honor of the country. We are living in democratic and Independent country due to these great leaders. They sacrificed their whole life for the ...

  23. South Africa's ex-leader Zuma back in the spotlight for election

    Six years after South Africa's scandal-plagued former president Jacob Zuma was pushed out of office, he is backing a new party against his longtime political home the African National Congress in this week's election. Zuma's political returnas the leader of uMkhonto we Sizwe (MK), a party named after the ANC's former armed wing, is significant ...